आशीष कुमार गुप्ता बने बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति सोनभद्र के जिलाध्यक्ष
प्रभा पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र।सर्व शिक्षा एवं शिक्षा का अधिकार को बढ़ावा देते हुए बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति समाज हित हेतु अनेकों कार्य करती है।
सोनभद्र जिला से संस्था ने जिलाध्यक्ष के पद आशीष कुमार गुप्ता की नियुक्ति की है। वही संस्था ने 2 और पदों पर अधिकारियों को मनोनित किया है। जिसमें जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र चन्द्रवंशी तथा जिला महासचिव कालीचरन को नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त बहुआयामी शिक्षा तकनीकी और अनुसंधान समिति के सोनभद्र जिलाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोनभद्र जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांवो से अधिकतर बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना हमारा प्रथम दायित्व है, संस्था के द्वारा चलाये जा रहे उपक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बढते कोरोना संक्रमण के वजह से विद्यालयी सेमिनार नही हो पाएंगे परन्तु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से काफी सारे एजुकेशनल अवेयरनेस कार्य किये जायेंगे। वहीं नवनियुक्त अपने साथी पदाधिकारियों जितेंद्र चन्द्रवंशी जिला मीडिया प्रभारी, और जिला महासचिव कालीचरन का उन्होंने स्वागत करते हुए उनसे सहयोगात्मक कार्य की अपेक्षा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें