वन प्रशासन डाल डाल तो खनन माफिया पात पात
- ग्रामीणों ने अवैध खनन कारोबारी का भंडाफोड़ किया
- बालू लोड ट्रैक्टर को रंगे हाथों पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले
राकेश दूबे
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बखरिहवा,सोनभद्र।स्थानीय थाना बीजपुर के वन क्षेत्र जरहा के अंतर्गत लीलाडेवा गांव के ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा छापामारी गयी जिसमें बालू लोड ट्रैक्टर रंगे हाथों पकड़ा गया। वन विभाग की टीम को देखते ही चालक फरार हो गया। राजस्व एवं पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को समझते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया था ।
जिसमें वन विभाग के डिप्टी रेंजर, वन दरोगा, एवं वनरक्षक मौके पर पहुंच ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर वन क्षेत्र कार्यालय पर खड़ा कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक वन अधिनियम के तहत मामले की जाँच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें