सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक राज्य हिमाचल प्रदेश निरमण्ड खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखन स्कूल में जातिवाद की कहानी।

 


लोकेन्द्र सिंह वैदिक/गब्बर सिंह वैदिक

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया

जाति प्रथा समाज की एक विकट समस्या है। इसके कारण समाज में असमानता,एकाधिकार,विद्वेष आदि दोष उत्पन्न हो जाते हैं।जाति प्रथा की सबसे बड़ा दोष छुआछूत की भावना है। इसके कारण संकीर्णता की भावना का प्रसार होता है। और सामाजिक राष्ट्रीय एकता में बाधा आती है।


जाति प्रथा का अर्थ वर्ण व्यवस्था का प्रारंभिक आधार कर्म था किन्तु कालान्तर में वर्ण कठोर होकर विभिन्न जातियों में परिणत हो गये। तथा जाति का आधार विशुद्ध रूप से जन्म हो गया।वैदिक साहित्य में जाति प्रथा का कोई उल्लेख नहीं मिलता।

जातिवाद के चलते व्यक्ति की निष्ठा अपनी जाति तक सीमित हो जाती है। वह जातीय हित को सामाजिक हित से श्रेष्ठ समझता है जिसकी वजह से वह उसकी पूर्ति मे जायज या नाजायज ढंग से लगा रहता है। इससे समाज मे सामुदायिक भावना का ह्रास होता है। सामुदायिक भावना के ह्रास से सामाजिक एकता कमजोर होती है।


दुनिया चांद को छोड़कर आज मंगल ग्रह पर बसने की तैयारी में है।लेकिन भारतवर्ष आज भी जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव की जड़ों में जकड़ा है।पूरे संसार मे सनातन धर्म(हिंदू धर्म)सबसे पुराना धर्म है।लेकिन रुढ़िवादिता,अंधविश्वास,जातिवाद और भेदभाव की वजह से आज अल्पसंख्यक के कगार पर है।ब्लड बैंक में रक्त लेते हुए,ना तो जाति पूछी जाती है।और ना ही धर्म पूछा जाता है।जब अपनी हवस मिटानी हो तो तब भी जाति और धर्म का कोई लेना देना नही होत।लेकिन जब बात शादी विवाह की आती है,तो तब धर्म,गोत्र और जाति का विशेष महत्व रहता है।


जहाँ एक ओर राष्टपति के पद पर दलित व्यक्ति को बैठाया गया।तथा हाल ही में आदिवासी 

महिला को राष्ट्रपति पद पर बैठाया गया।बड़े स्तर पर जातिवाद को खत्म करने की कोशिश कागजों में की जा रही है।लेकिन निचले स्तर पर न कागजों में कुछ हो रहा है।और न ही धरातल पर।कुछ एक ज्ञानियों का मानना है,कि आरक्षण खत्म होना चाहिए।जो ग़रीबी के आधार पर मिलना चाहिए।जातिवाद,भेदभाव और छुआछूत हजारों वर्ष पुराना कैंसर है।जातिवाद की वजह से आरक्षण की जरूरत पड़ी।आज जातिवाद को खत्म करने की मांग कोई नही करता है।


किसी भी राजनीतिक दल ने इसको मिटाने के लिए आजतक कोई भी ठोस कदम नही उठाये हैं।क्योंकि उन्होने अपने वोट बैंक के लिए ब्राह्मण समाज,क्षत्रिय समाज,अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदि जाती के नाम पर कई संघठन चलाये हैं।इतिहास गवाह है,कि इन्ही व्याधियों की वजह से आज तक हिन्दू धर्म के लोगों ने धर्म परिवर्तन किए हैं।वो दिन दूर नही अगर इन कुरीतियों को ना मिटाया जाए।आने वाले समय मे हिंदू सिर्फ नाम मात्र रहेगा।


निरमंड खण्ड के अंतर्गत राहनु पंचायत के राजकिय प्राथमिक पाठशाला बखन में मिड डे मील कार्यकर्ता के साथ जातिय भेदभाव आया था।जिसमे मिड डे वर्कर तिला देवी ने आरोप लगाया था,कि उनको जातिसूचक शब्द से पुकारा जाता है।दस बच्चे स्कूल का खाना नही खाते थे।वह घर से लाया हुआ खाना नही खाते हैं।जिसकी जांच 23/07/2022 को डिप्टी डायरेक्टर कुल्लु व एस डी एम निरमण्ड ने की।निरमण्ड खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखन में एस डी एम आनी,डिप्टी डारेक्टर कुल्लु,एस एम सी,युवक मण्डल,महिला मंडल और गांव वालों के सामने खिलाया खाना।जो दस बच्चे खाना नही खाते थे।उस में से तीन बच्चे स्कूल आये थे।एक बच्चे ने आज भी घर से खाना लाया था।बाकी बच्चों को अभिभावकों ने घर से नही भेजा था।डिप्टी डारेक्टर ने जिला कुल्लु के सभी स्कूलों को जातीय भेदभाव न करने के आदेश दिए हैं।अगर भविष्य में इस कोई मामला आता है,तो उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।यह थी शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर एक हिमाचल प्रदेश के बखन स्कूल की दासतान जहाँ पर पढ़ाई के साथ साथ एस एम सी के द्वारा जातिवाद,भेदभाव व छुआछूत भी परोसा जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे