सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भागीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी से जनमानस परेशान: सुनील सेठी

 



शिवम गोयल 

लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया



हरिद्वार: उतरी हरिद्वार में पेयजल संकट, दाहसंस्कार वाले हो रहे परेशान, मछलियां विलुप्त, घाटों पर कार्य करने वाले बेरोजगार मौके पर उपस्तिथ। सिचाई विभाग जे०ई एवं सुपरवाइजर ने 1 हफ्ते में कार्य पूर्ण करने का दिया आश्वासन। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भगीरथ बिंदु पर हो रहे कार्य की लेटलतीफी के कारण आमजनमानस को हो रही परेशानियों को लेकर जे०ई सुपरवाइजर से मोके पर पोहचकर वार्ता की एवं सिचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कार्य में तेजी लाने की मांग की। सेठी ने बताया कि पिछले लगभग तीन माह से ये कार्य हो रहा है पहले सिचाई विभाग के अधिकारियों ने जल्दी कार्य पूरा करने एवं जनमानस को कोई परेशानी न हो इसके लिए आश्वाशन दिया था लेकिन लगातार कार्य में हो रही देरी की वजह से अब पानी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है पिछले 3 दिन से उतरी हरिद्वार एवं कई इलाकों में पानी की कमी का कारण जलसंस्थान के अधिकारी कार्य की लेटलतीफी को बता रहे है वही दूसरी तरफ श्मशान घाट पर जल न होने की वजह से दाहसंस्कार करने वाले लोगो को भी परेशानी उठानी पड़ रही है सिचाई विभाग की लेटलतीफी ओर बिना जल निकासी की व्यवस्था के कारण लाखो मछलियां भी मर गई एवं उतरी हरिद्वार के घाटों पर व्यापार कर अपनी आजीविका चलाने वाले भी सीजन शुरू होने पर भी खाली बैठे है इन सभी समस्याओं को लेकर आज उच्च अधिकारियों से भी वार्ता हुई है जिसमे उन्होंने एक सप्ताह का समय कार्य पूर्ण करने का दिया है अगर समय से कार्य विलंब होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जितेंद्र चौरसिया, विनोद गिरी, श्याम कुमार, एस एन तिवारी, राजेश सुखीजा व नाथीराम उपस्तिथ रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...

दुनिया के सबसे ऊँचे गाँव कौमिक में लेट्स कलर पहल हुआ पूरा

इसके तहत 300000 वर्गफीट क्षेत्रफल में 100 घर,तीन स्कूल,तीन मठ,8 कैफे और 12 होमस्टे निःशुल्क पेंट किये गए राज अग्रवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया मनाली अक्ज़ोनोबल इंडिया कंपनी द्वारा आज हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के स्पीति उपमंडल के कौमिक गांव में आज में लेट्स कलर पहल के पूरा होने के अवसर पर समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा राहुल जैन ने अक्ज़ोनोबल इंडिया कंपनी द्वारा आयोजित इस समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बुद्ध भगवान के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कौमिक व लांग्ज़ा गोंपाओं के लामाओं सहित कौमिक,हिक्किम व लांग्ज़ा तीनों गांव के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने कहा कि इस जनजातीय एवं दूरदराज़ के क्षेत्र में लेट्स कलर परियोजना के क्रियान्वयन को पूर्ण करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने एक्ज़ोनोबल इंडिया कंपनी द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे गांव कौमिक,हिक्किम व लांग्ज़ा तीनों गांव के लोगों के सभी घरों सहित इन गांवों के गोंपाओं में निःशुल्...