सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

किसानो ने मंडी परिसर रावर्टसगंज मे धान लदे ट्रैक्टरों के सामने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश ।कलेक्ट्रेट का घेराव करने की बनी रणनीति




कन्हैयालाल यादव 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

सोनभद्र। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किसानों नें मंडी परिसर रावर्टसगंज मे बैठक कर पूर्व घोषित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के घेराव की रणनीति बनाई। किसानों ने मंडी परिसर मे प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे ने किसानो की हो रही दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों का धान खरीद सुनिश्चित नही करती है तो सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र किसानों की न्यायिक लड़ाई लड़ेगा। 

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीराम पटेल तथा भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द भूषण पाण्डेय ने किसानों की हो रही दुर्दशा के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि टोकन सिस्टम प्रभावित करते हुए सरकारी लोगों ने भरपूर किसानों का दोहन किया है । नेता द्वय ने कहा पिछले दस पन्द्रह साल मे किसानों की ऐसी दुर्दशा देखने को नही मिली । नेता द्वय ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच द्वारा 18 फरवरी को  आयोजित  कलेक्ट्रेट घेराव का समर्थन करते हुए अपने संगठन के किसानों के साथ साथ जनपद के सभी किसानों से अपने धान लदे ट्रैक्टरों तथा अन्य साधन संसाधन से  सुबह  10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील की। मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय तथा जिलाध्यक्ष शनि मिश्रा ने किसानों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए किसान पुत्रों से सुबह कलेक्ट्रेट भवन सोनभद्र के घेराव के लिए निर्धारित समय दस बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील की। नेता द्वय ने कहा कि जनपद के नौजवान साथियों को राजनीतिक दलों की नुराकुस्ती से हटकर किसानों की आवाज बनना चाहिए । बैठक मे आये सभी किसानों को संबोधित करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा  कि यह किसानों के आत्म सम्मान की लड़ाई है सरकारी उपेक्षा के कारण आज जनपद के किसान केन्द्रों पर जलील हो रहे हैं। जिसके लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हमारे जनपद के निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही हैं । कहा यदि प्रतिनिधि संवेदनशील होते जनपद के तो आज जनपद के किसानों का धान बिक्री हो गया होता। श्री त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों तथा किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट भवन सोनभद्र आने का आह्वान किया । बैठक मे  - अखिलेश कुमार सिंह, लवकुश पटेल, रिंकू, रघुनाथ, बेचू सिंह, दीपक गिरी, मुन्ना मालिक, पवन सिंह, मोलन सिंह, शंकर सिंह, कमलेश सिंह, रामू, राजेश कुमार, कमलेश सिंह, नन्द लाल, धीरज पाल, कैलाश पटेल, कन्हैया पटेल, ओमप्रकाश, नवीन कुमार, बसन्त देव, रामदेव, प्रमोद कुमार,  कृष्ण कुमार सहित पचासों किसान उपस्थित थे ,मंडी परिसर रावर्टसगंज मे  ।

उधर नगवां हाट शाखा, तेलंग हाट शाखा तथा गुरौटी तथा सलैया केन्द्र पर भी किसानों ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले बैठक कर कलेक्ट्रेट घेराव करने की रणनीति पर चर्चा की ।

किसानों ने कहा यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानूनन होती तो आज किसानों का ऐसा दोहन ना होता ।

किसानों तथा किसान नेताओं ने सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे जी को पत्र देकर कल न्यायिक कार्य से विरत रहकर किसान हित मे कलेक्ट्रेट घेराव तथा धरना प्रदर्शन के लिए समर्थन मांगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे