सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

 दस दिवसीय मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत वेविनार का आयोजन।



छात्राओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा, हेल्पलाइन नम्बर व कानून की दी गयी जानकारी।


ओबरा(सोनभद्र)।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए संचालित 26 फरवरी से 8 मार्च तक  मिशन शक्ति के 10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में शनिवार को वेविनार का आयोजन किया गया।जिसमे पुलिस अधिकारियों के सहयोग से छात्राओं को लैंगिक समानता,घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा,पाक्सो एक्ट,महिला हेल्पलाइन 1090, 108, 102,112 एवं अन्य प्रचलित कानून के बारे में जानकारी दिया गया।वेविनार में मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया और कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें और प्राइवेसी के साथ कोई भी तस्वीर डालें और उसे पब्लिकली ना करें।



क्योंकि उसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है अनजान लोगों को फेसबुक पर ना जोड़े ना ही उनके साथ जुड़े अन्त में कहा कि छात्राए अब डरे नही,बल्कि कठिन परिस्थिति का मुकाबला करें और किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर महिला हेल्प नम्बर 1090 व 181 पर समस्या दर्ज कराए हर हाल में निस्तारण किया जायेगा।वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने साइबर बुलिंग व साइबर स्टाकिंग के बारे में बताते हुए कहा कि अगर कोई आपको परेशान कर रहा है गन्दी बाते या धमकी देते हुए संदेश भेज रहा है तो तुरन्त पुलिस को जानकारी दे या वीमेन पावर लाइन 1090 या महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 पर इसकी सूचना दे एवं अपना मोबाइल नम्बर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें।वही डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने छात्राओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा के बारे मे विस्तार से बताया।वेविनार में स्वागत भाषण प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी ने किया एवं सफल संचालन प्रो उपेन्द्र कुमार ने किया।वही डॉ विभा पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया।वेविनार में महाविद्यालय की सैकड़ो छात्राए उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे