सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

साहिबाबाद के पार्षद हिमांशु चौधरी और लिंक रोड थाना प्रभारी रण सिंह ने किया वृक्षरोपण

  मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  साहिबाबाद। वार्ड 40 के माननीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लिंक रोड  थाना प्रभारी रण सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए।  वार्ड 40 के अंतर्गत आने वाले छठ घाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड19 को देखते हुए सभी लोगो ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पार्षद और थाना प्रभारी द्वारा पीपल, आम, नीम और जामुन के 11 वृक्ष रोपण किए।  पार्षद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। हमे अधिक से अधिक से वृक्षारोपण करना चाहिए, जरूरी नही की रोजाना करे या सिर्फ पर्यावरण दिवस के मौके पर। हम चाहे तो हर हफ्ते है हर माह में एक दिन निश्चित करके वृक्षरोपण कर सकते है, क्योंकि वृक्ष है तो कल है। वही इस मौके स्थानीय निवासी लोकेंद्र चौधरी, विशाल झा, विनय राणा, सचिन राघव, राहुल भाई व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

विश्व पर्यावरण दिवस:प्रेस क्लब, विकास प्राधिकरण का संयुक्त पौधारोपण कार्यक्रम

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । विश्व पर्यावरण दिवस का अवसर पर आज हरिद्वार प्रेस क्लब ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की है। नहर पटरी पर करीब 2 किलोमीटर की ऑक्सीजन लेन की शुरुआत की है। सिंहद्वार से गुरुकुल नहर पटरी पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत के साथ प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महामंत्री सहित कई सदस्यों ने ऑक्सीजन देने वाले पेड़ांे का रोपण किया। इन पेड़ों में मुख्यत पीपल, बरगद, नीम और आंवले के पेड़ों का रोपण किया गया। इसी के साथ प्राधिकरण ने आज एक शहरी पोषण वाटिका नाम से एक कार्यक्रम की भी शुरुआत करते हुए घरों में और गमलों में उगाए जा सकने वाले सब्जियों के पौधों के बीज का वितरण भी शुरू किया । शहरी क्षेत्रों में लगातार बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए हरिद्वार प्रेस क्लब ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर शहर के पर्यावरण को बचाने के लिए नई शुरुआत की है।प्राधिकरण ने आज शहरी पोषण वाटिका के नाम से एक योजना की शुरुआत की। प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा में बताया कि शहरी पोषण वाटिका का मुख्य उद्देश्य लोगो को पोषण युक्त सब्जियां घर

नेपाली फार्म पर बनाए जाने वाला टोल प्लाजा,अब नहीं बनेगा

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबी वार्ता के बाद यह फैसला हुआ है कि ऋषिकेश के नेपाली फार्म में टोल प्लाजा नहीं बनेगा। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश नेपाली फार्म के पास धरना दे रहे ग्राम प्रधानों और स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि अब वह अपना धरना खत्म कर दें। टोल प्लाजा के लिए जो जगह चिह्नित की गई थी, उस जगह अब टोल प्लाजा का निर्माण नहीं किया जाएगा। ऋषिकेश में एक ही प्रोजेक्ट पर दो अलग-अलग जगह टोल प्लाजा लगाए जाने को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के नेपाली फार्म में टोल प्लाजा बनाए जाने के विरोध में ग्राम प्रधानों समेत स्थानीय लोग धरना दे रहे हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए ऋषिकेश विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत अधिकारियों से पिछले कुछ दिनों से लगातार बातचीत कर रहे थे। जिसके बाद अब निर्णय लिया गया है कि उस जगह पर टोल प्लाजा नहीं लगाया जाएगा।

टोल प्लाजा का विरोध:सर्वदलीय संघर्ष समिति का क्षेत्रीय विधायक की बुद्धि शुद्धि हेतु हवन

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश । हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने शनिवार 5जून को टोल प्लाजा के विरोध में धरना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल की बुद्धि शुद्धि हेतु हवन किया। समिति के सदस्यों का कहना है कि टोल प्लाज़ा के विरोध हेतु क्षेत्रीय विधायक की सुस्ती निंदनीय है, उनका आमजन के मुद्दों व समस्याओं से कोई सरोकार नही है, यदि वास्तव में इतनी बड़ी प्रतिष्ठा प्राप्त होने के बावजूद उनके हाथ में कुछ नहीं है तो उन्हें इस मंच पर आकर आंदोलन को समर्थन देना चाहिए था, बावजूद इसके वह अभी केवल आपत्ति ही जता रहे हैं।क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जनता में व्यापक रोष व्याप्त है। विभिन्न पार्टीयों के कार्यकर्ताओं एवम प्रतिनिधियों ने हवन में भाग लिया, मुख्य तौर पर जयेंद्र रमोला, गोकुल रमोला, विजयपाल रावत, सतीश रावत, भगवती सेमवाल, लालमणि रतूड़ी, विजय सिंह बिष्ट,तेजपाल सिंह कलूडा,अंकित तिवारी,संजय पोखरियाल,अनिल कुमार,कनक धनाई आदि उपस्थित रहे।

अधिक वृक्षारोपण से ही हम भावी पीढ़ी को प्रदूषण रहित उत्तराखंड दे पाएंगे :प्रेमचंद अग्रवाल

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर फलदार पौधों का रोपण किया l इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऑक्सिजन एवं पर्यावरण को संरक्षित रखने और उत्तराखंड को हरा-भरा बनाये रखना हम सब लोगों का परम कर्तव्य है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा है, जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से मिलता है। उन्होंने पौधारोपण कर कहा है कि यह दिवस हमें मानव और प्रकृति के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा देता है । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से आज जल, वायु, भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने कहा है कि घर में होने वाले किसी भी शुभ पर्व पर हम पौधारोपण से उस कार्य की शुरुआत करें ताकि हमारे व्यवहार में पर्यावरण संरक्षण जुड़ सकें l उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक सामाजिक वानिकी-कृषि वानिकी को अपनाना होगा। हम अपने आस-पास वृक्ष

डॉपलर रडार ; मौसम के साथ साथ महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दे रहा

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों व होने वाली प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान मे रखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,आपदा विभाग द्वारा मौसम विभाग भारत सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर के राज्य के सुरकंडा,टिहरी,पौड़ी गढ़वाल व लैंसडाउन मे डॉपलर रडार स्थापित कर रहा है।पूर्व मे मुकतेश्वर,नैनीतल मे डॉपलर स्थापित हो गया है और इससे लगातार  मौसम संबंधित डाटा प्राप्त हो रहा है।जो की राज्य एवं जनपद प्रशासन द्वारा आपदा पूर्व सफल निर्णय लेने मे कारागार साबित होगा। एस ए मुरूगेशन,सचिव आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल से डॉपलर रडार सुरकंडा,टिहरी साइट की कार्य प्रगती के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए एयर लिफ्टिंग के माध्यम से रडार के उपकरणो को सुरकंडा साइट पर जल्द से जल्द पहुंचाने के कार्य को गति देने पर बल दिया जिससे की जल्द से जल्द निर्माण कार्य को गती मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिलाया की आपदा विभाग मौसम विभाग को पूरा सहयोग देगा साथ ही साथ सचिव,आपदा प्रबंधन ने डॉपलर रडार लैंसडाउन साइट के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,

ज्वालापुर विधायक ने रखी मुख्यमंत्री के आगे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की समस्याएं

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल से भेंट कर लाॅकडाउन में व्यापारियों को हुए नुकसान एवं अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ता की। प्रांतीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व महामंत्री संजीव नैय्यर ने बताया कि वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड काल में सहयोग के लिए व्यापारियों को धन्यवाद दिया तथा व्यापारियों की समस्याओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए जल्द ही हरिद्वार जिले को विशेष छूट के साथ दुकानें खोलने एवं समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सुरेश गुलाटी व संजीव नैय्यर ने कहा कि कोरोना की शुरूआत होने पर पिछले वर्ष से ही व्यापारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हरिद्वार का पूरा व्यापार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। लेकिन कोविड के चलते पिछले वर्ष चारधाम यात्रा व कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गयी। जिससे व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब कोरोना की दूसरी लहर में लगातार दूसरे वर्ष लाॅकडाउन और