सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कटनी-चोपन पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस ट्रेन में होगी तब्दील

कटनी-चोपन पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस ट्रेन में होगी तब्दील मोहित मणि शुक्ला लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (रेलवे बोर्ड) उ0म0 रेलवे एस.के.गौतम ने “उर्जांचल टाईगर” को बताया कि रेलवे बोर्ड ने 200 किमी से अधिक दूरी तक यात्रा करने वाली पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाये जाने का फ़ैसला लिया है, जिसमें कटनी-चोपन पैसेंजर एवँ चोपन-कटनी फ़ास्ट पैसेंजर भी शामिल हैं।उम्मीद है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में इनका संचालन प्रारम्भ हो जाएगा।इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी।जिससे गंतव्य तक पहुँचने में कम समय लगेगा।रेल किराये में बढ़ोत्तरी की संभावना है। इसके अतिरिक्त श्री गौतम ने इस रेल मार्ग पर कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बन्द कर दी गईं रेलगाड़ियों त्रिवेणी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस,सिंगरौली-निज़ामुद्दीन आदि सभी का संचालन शीघ्र किये जाने हेतु रेलवे बोर्ड को मांग पत्र भेजा है। ज्ञात हो अभी रेल मार्ग पर कोई रेलगाड़ी नहीं चल रही है, जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को वाराणसी जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है, जो जर्जर सड़क मार

शातिर अपराधी गिरफ्तार, अपराधी पर था इनाम 

शातिर अपराधी गिरफ्तार, अपराधी पर था इनाम  मोहित मणि शुक्ला  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र ।कोन थाना छेत्र के अंतर्गत लगभग पांच माह पूर्व एक साथ कई दुकानों में हाथ साफ कर चूका शातिर इनामी अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुमताज़ पुत्र हातिम अली निवासी गिधिया थाना छेत्र में कई दुकानो में चोरी किया था।वही पहले भी झारखंड में बैंक व तेलगुड़वा, सोनभद्र में पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल था।यही नहीं इस अपराधी के ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है व न्यायालय से भी वांछित है।वही पुलिस अधीछक द्वारा उक्त अपराधी पर 15 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था।आज बुधवार की सुबह मुखबिर द्वारा सुचना मिली की अपराधी घर आया है और कहि जाने की फ़िराक में है।प्राप्त सुचना के आधार पर थाना कोन निरीछक द्वारा टीम बनाकर फोर्स के साथ गिधिया मोड़ पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सोनभद्र पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट मे एक और दो अभियुक्त को गांजे के साथ किया गिरफ्तार 

सोनभद्र पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट मे एक और दो अभियुक्त को गांजे के साथ किया गिरफ्तार  मोहित मणि शुक्ला  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। आज सोनभद्र पुलिस ने पन्नूगँज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गैंगस्टर को तो ओबरा पुलिस ने गांजे के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।   गैंगेस्टर एक्ट में अभियुक्त गिरफ्तार पन्नूगंज थाना छेत्र के अंतर्गत आज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट पन्नूगंज थाना से संबंधित वांछित अभियुक्त गफूर पुत्र तय्यब निवासी रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया गया।स्थानीय थाना में पजीकृत मुकदमा संख्या 50/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था।   गाजे के साथ दो गिरफ्तार  पुलिस अधीछक के निर्देश पर मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर रोकथाम के संदर्भ में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज ओबरा थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त राजू गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता निवासी डाला वैष्णो मंदिर के पास थाना चोपन के पास 1850 गाजा एव अभियुक्त टिंकू पुत्र छोटू निवासी सेक्टर 8 ओबरा कालोनी थाना ओबरा के पास 1650 गाजा बरामद कर अभियोग पंजीकृत करते हुवे जेल भेजा गया।

बारिश से गिरा घर, बाल बाल बचे लोग

बारिश से गिरा घर, बाल बाल बचे लोग रामराज लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  डीबर, सोनभद्र ।घोरावल सोनभद्र के गाँव डीबर निवासी हीरालाल पुत्र स्व जवाहिर का घर लगातार वर्षा होने से गिर पड़ा । इस हादसे मे घर के सदस्य बाल बाल बच गये। पर पूरा घर तबाह हो गया। मिट्टी के घरो का बारिश मे इस तरह गिरना इस कोरोना महामारी के समय ग्रामीणो के लिये बड़ा दुखदाई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के पुलिस लाइन व समस्त थानों पर बनाई गई कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के पुलिस लाइन व समस्त थानों पर बनाई गई कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क मोहित मणि शुक्ला  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए।आज पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद के पुलिस लाइन मुख्य गेट व समस्त थानों पर कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया।जिससे थानों पर आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी देने के साथ-साथ ड्यूटीरत कर्मियों को सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क, ग्लव्स आदि उपलब्ध कराना हैं तथा जनपद में तैनात पुलिसकर्मी आवश्यकतानुसार कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क से ज़रूरी सामान ले सकेगें व कोरोना संदेह एवं संक्रमण की स्थिति में प्रारंभिक जांच भी करा सकेंगें। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन में आने वाले फरियादियों के लिए भी थर्मल स्केनिंग, सैनेटाईजर, हेंडवास, मास्क आदि की व्यवस्था कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क पर उपलब्ध करायी गयी हैं। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना ओबरा पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क को जायजा लेते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर

सोनभद्र के चोपन ब्लाक के बसकटवा मोड अभी अभी ट्रक ने पीछे से मारा धक्का, महिला की मौत

सोनभद्र के चोपन ब्लाक के बसकटवा मोड अभी अभी ट्रक ने पीछे से मारा धक्का, महिला की मौत अरविंद लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सरईगढ़,सोनभद्र। अभी अभी दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है जिसमे ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया जिससे महिला की मौत हो गई।महिला और और उसके पति दोनों साथ में जा रहे थे और उसी दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई।पति का नाम लालचंद है जो बुरी तरह घायल हैं और उनकी उम्र 42 वर्ष है जो चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा में पड़ता है और इसका वहां के निवासी सुनील कुमार के द्वारा इस व्यक्ति की पहचान लालचंद के रूप मे की गई।

खुलेगा प्राइमरी स्कूल पर नही होगी पढ़ाई

खुलेगा प्राइमरी स्कूल पर नही होगी पढ़ाई व्योमेंद्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  लखनऊ। योगी सरकार का फैसला अब सरकारी प्राइमरी स्कूलो को खोलने का आ गया है ।सरकारी प्राइमरी स्कूल एक जुलाई से खुल जाएंगे लेकिन अभी केवल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूल में आना होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रहकर जरूरी काम पूरे करें।     इसमें सबसे पहले शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करना है। दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण भी पूरा करना है। वहीं राज्य सरकार द्वारा विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है। इसका प्रशिक्षण 20 जुलाई से खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बना कर देंगे।वहीं शिक्षकों को इस बीच बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है। यह फरमान स्कूल मे सभी अध्यापको को आने पर मजबूर भी करेगा और शायद इसकी वजह से प्राइमरी शिक्षा का क्रिया-कलाप तेज हो।