सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कानपुर ब्रेकिंग़... जांच कमेटी मे ही झोल, आईजी  मोहित अग्रवाल के मौसा ही करेगे जांच

कानपुर ब्रेकिंग़... जांच कमेटी मे ही झोल, आईजी  मोहित अग्रवाल के मौसा ही करेगे जांच   कृष्णा राजपूत लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  कानपुर । बिकरू गाँव मे पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान उठने पर जो जांच कमेटी इसकी जांच करने के लिये बनायी गई है उसमे सवालो के घेरे मे आये आईजी मोहित अग्रवाल के मौसा है।कानपुर विकास दुबे प्रकरण में गठित किए गए जांच आयोग से जुड़ी यह खबर चर्चा मे है। जांच टीम में शामिल किए गए पूर्व डीजीपी तो निकले जांच के दायरे में आए आईजी कानपुर के रिश्तेदार पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल के करीबी रिश्तेदार (मौसा) विकास दुबे को मिली पैरोल और कार्रवाई नहीं होने की जांच के दायरे में आईजी रेंज कानपुर भी हैं बीते डेढ़ साल से मोहित अग्रवाल आईजी रेंज कानपुर के पद पर तैनात आईजी की तैनाती के दौरान भी विकास दुबे पर नहीं कसा जा शिकंजा आईजी की मॉनिटरिंग पर भी उठे थे सवाल अब जांच कमेटी में आईजी के करीबी रिश्तेदार केएल गुप्ता शामिल

ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना पाँजिटिव मिलने से हुआ घर सील

ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना पाँजिटिव मिलने से हुआ घर सील अंगद दीवाना लोकल न्यूज आफ इंडिया सोनभद्र ।नगवाँ ब्लॉक के वैनी ग्राम पंचायत मे  हीरा जायसवाल पुत्र  कमलेश जायसवाल को कोरोना पाँजिटिव मिलने से घर को  सील किया गया। वहा मौजूद वैनी ग्राम के प्रधान मुरारी पटेल जी ने खड़ा होकर  सील करवाया।

बिग ब्रेकिंग आज हमारे साथी पत्रकार मनोज सिंह राणा असल मे करोना योद्धा साबित होते हुये कर रहे घर वापसी

बिग ब्रेकिंग आज हमारे साथी पत्रकार मनोज सिंह राणा असल मे करोना योद्धा साबित होते हुये कर रहे घर वापसी प्रेम प्रकाश गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र ।विगत 17 जुलाई को कोरोना पाजटीव रिपोर्ट आने के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी में क्वॉरेंटाइन किए गए थे। जिससे कि आज 7 दिन बीतने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और इस बीच उन्होंने वहां से कई वीडियो वायरल करके सोनभद्र के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी थी जिससे इस 7 दिनों के अंदर उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं बदल दी अब जब वह निकल कर आ रहे हैं।  तो वहां के मरीजों के पास अब डॉक्टर आ रहे हैं चेकअप हो रहा है साफ सफाई है और उन्हें अच्छा भोजन भी मिल रहा है। जिसके लिए मैं राणा भाई को दिल से सैल्यूट करता हूं। कि वह दोबारा रेणुकूट में आकर इसी तरह से चौथे खंभे को मजबूत करते करते हुए सरकार की नाकामियों को एक्सपोज करते रहें।

आज जिले में मिले कोरोना संक्रमण के मिले 9 नए मामले

आज जिले में मिले कोरोना संक्रमण के मिले 9 नए मामले प्रेम प्रकाश गुप्ता लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र ब्रह्म नगर निवासी 31 वर्षीय बिजली विभाग कर्मी  कोरोना पॉजिटिव मिला है। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। दुद्धी में दो व्यक्ति कोरोना पाजिटीव मिले है और अब इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की भी  कोविड जाँच होगी। स्वास्थ्य विभाग दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन या एल-1 हॉस्पिटल भेजने की कवायद में जुटा है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में भय का माहौल है।

पांडूचट्टान पोखरे में मिली एक शव का कोन पुलिस ने किया खुलासा,5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पांडूचट्टान पोखरे में मिली एक शव का कोन पुलिस ने किया खुलासा,5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में  सूर्यमणि कनौजिया लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  कोन,कुडवा,सोनभद्र । तारीख 22.07.2020 को थाना कोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 37/2020 धारा-302,201 भादवि का सफल अनावरण करते हुये 05 अभियुक्तों को मय आला कत्ल नुकीला खूंटा के गिरफ्तार किया गया है । घटना क्रम के अनुसार थाना कोन में दिनांक 16.07.2020 को ग्राम कुड़वा टोला पाण्डुचट्टान के बंधी में एक लाश की जानकारी में प्राप्त हुई थी, जो गांव के ही श्रवण चेरो पुत्र लाला चेरों की थी, जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता लाला चेरो द्वारा 04 व्यक्तियों के विरूद्ध शंका के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था । विवेचना के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक का गांव की ही शिव कुमारी पुत्री सीताराम से प्रेम सम्बंध था, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 13.07.2020 को दोनों के घरवालों में कुछ कहा-सुनी हुई थी, जिस बात को लेकर सीताराम से अपने रिश्ते के समधी प्रयाग पुत्र हीरा के साथ मिलकर दिनांक 14.07.2020 की रात्रि लगभग 11.00 बजे सुदर्शन के घर किर्तन के लिये जाते समय रास्ते में सुदर्शन के खेत के पास

कानपुर ब्रेकिंग : विधायक का पास वो भी जय बाजपेयी की कार मे, आखिर किसका था विकास के सर पर हाथ, पुलिस खामोश

कानपुर ब्रेकिंग : विधायक का पास वो भी जय बाजपेयी की कार मे, आखिर किसका था विकास के सर पर हाथ, पुलिस खामोश कृष्णा राजपूत कानपुर ।विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी की पकड़ी गयी 1 गाड़ी में विधायक का पास लगा होने को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है। पकड़ी गई फार्च्यूनर कार यूपी 78 ई डब्ल्यू 7070 में लगा है विधायक और विधानसभा सचिवालय का पास और जय बाजपेयी इसी गाड़ी को प्रयोग मे लाता था। विधायक के आवंटित पास से विकास का गुर्गा जय सचिवालय तक करता था एंट्री! अब सवाल यह है कि किस विधायक का पास लगाकर चलता था जय बाजपेयी? पुलिस ने इस बात का  खुलासा नही किया है । यह माना जा रहा है कि अगर पास असली है तो मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बहुत बड़ी सेंध है। और यह जांच का विषय है।

पानीपत आगमन पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत

पानीपत आगमन पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत गौरी लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली ।आज राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय व राष्ट्रीय मंत्री अनिल शर्मा ने पानीपत पहुंचने पर  पानीपत  जिलाध्यक्ष शुभम कौशिक ने  भव्य स्वागत किया राष्ट्रीय मंत्री अनिल शर्मा ने संगठन की नीतियो पर आगे बढ़ते हुए जिला व प्रदेश मे ब्राह्मणो की प्रखर आवाज उठाने व मजबूत बनाने का राष्ट्रीय  अध्यक्ष को भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष  भृगुवंशी अशुतोष पाण्डेय ने कोरोना मे दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करने की गुजारिश के साथ ब्राह्मणो के हित मे कार्य करने का संकल्प दुहराया और  जिलाध्यक्ष को संगठन को मजबूत करने का निर्देश भी दिया। सभी  पदाधिकारी को संगठन का विस्तार व ब्राह्मण सशक्तता पर पुरजोर प्रयास का निर्देश देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने संगठन के सभी सदस्यों को हर ब्राह्मण चौखट राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की दस्तक का मूल मंत्र दिया है। संगठन देश व्यापी अभियान के तहत समस्त ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के साथ उत्पीड़न और अत्य