सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

किन्नर अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की बिगड़ी तबीयत

  शाही स्नान कर लौट रही थी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। शाही स्नान के तुरंत बाद हरकी पैड़ी पर किन्नर अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की तबीयत खराब हो गई। ये देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में हरकी पैड़ी से एंबुलेंस में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अस्पताल ले जाया गया। लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी गंगा स्नान के बाद जैसे ही वह गंगा सभा कार्यालय से आगे निकलीं वैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह लड़खड़ाने लगीं। जिसके बाद सर पर हाथ रखते हुए वह कुछ कदम आगे बढ़ीं। लेकिन अचानक उनके भक्तों ने उन्हें संभाला। बाद में प्रशासन ने एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेज दिया। ज्ञात रहे कि हरिद्वार कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा भी शाही स्नान में शामिल हुए है वह जूना व अग्नि अखाड़ों के साथ क्रम से स्नान में शामिल हो रहा है ।

AVPL अनपरा वॉलीबॉल तृतीय संस्करण प्रतियोगिता में टीम टाइगर ने पैंथर को 3 -1 से पराजित कर ट्राफी पर किया कब्जा

सुष्मा  देवी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  अनपरा। AVPL  अनपरा वॉलीबॉल तृतीय संस्करण प्रतियोगिता कल अनपरा ऑपरेटिंग क्लब के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।इस प्रतियोगिता में4 टीमों ( लीपोर्ड ,लायन,पैंथर और टीम टाइगर )ने प्रतिभाग किया । जिसमें टीम टाइगर ने पैंथर को 3 -1 से पराजित कर ट्राफी पे अपना कब्जा जमाया।प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अध्यक्ष जेई अजय प्रताप सिंह, संरक्षक सुशील  सिंह का अहम योगदान रहा।

सोनभद्र में आज से नाइट कर्फ्यू

प्रेम प्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।डीएम सोनभद्र ने लगातार  बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर रखते हुये रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक  नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी किया हैं.  आपको बता दें कि आज रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक शख्ति से से नाइट कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा यदि कोई अनावश्यक बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 

सीएम की सक्रियता से तेज हुआ कोविड टीकाकरण

सूबे में 85 लाख से अधिक लोगों ने करवाया टीकाकरण  टीकाकरण पर रखी जा रही निगाह, अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए   सीएम से प्रयास से केंद्र से और मिली मिलीं 20 लाख कोरोना वैक्सीन प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। कोरोना से लोगों के बचाव को लेकर सूबे की सरकार अलर्ट मोड़ पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों की रोज समीक्षा कर रहें हैं। सूबे में रोज कितने लोगो कोरोना की चपेट में आ रहें हैं और उनके इलाज के लिए जिलों में क्या क्या कदम उठाये जा रहें है? और कोविड टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में रोज कितने लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया ? इसकी भी समीक्षा मुख्यमंत्री रोज कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस सक्रियता के चलते जहां राज्य में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था बेहतर हुई हैं वहीं दूसरी तरफ 85 लाख से अधिक लोगों ने कोविड टीकाकरण करा लिया है। सूबे में कोविड टीकाकरण अभियान में कोई रूकावट ना आने पाए, इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रयास से केंद्र सरकार ने  प्रदेश को और 20 लाख कोरोना वैक्सीन दी हैं।  यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्र

एफपीओ खोलेगा आगरा में प्रदेश की पहली निजी मंडी

शासन को भेजा प्रस्ताव, जल्द मुहर लगने की उम्मीद, आजादपुर मंडी और बिग बास्केट सहित आईटीसी को होगी सब्जियों की सप्लाई मल्टीनेशनल कंपनियों की तर्ज पर खेत से लेकर घर तक सब्जी पहुंचा रही एफपीओ किसानों ने आपदा में अवसर तलाशा, खेत से लेकर घर तक की सब्जी की आपूर्ति प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहिम रंग ला रही है। आगरा के एक फार्मर्स प्रोड्यूसर आर्गनाईजेशन (एफपीओ) ने प्रदेश की पहली निजी मंडी खोलने की तैयारी कर ली है। अपने आप में अनूठी इस मंडी में किसान की फसल किसान ही खरीदेंगे और उसे आजादपुर मंडी के आढ़तियों और बिग बास्केट सहित मल्टीनेशनल कंपनी आईटीसी को बेचेंगे। इसके लिए एफपीओ ने मंडी परिषद के माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा है। उम्मीद है कि शासन की ओर से जल्द लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। दिव्यभूमि एग्रीक्राप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में आगरा के आसपास के 20 से अधिक गांवों के 500 से अधिक किसान जुड़े हैं। इस एफपीओ ने ब्लॉक सैंयां छितापुरा नंगला बिरई में तीन बीघे जमीन में निजी मंडी खोलने की तैयारी की है। फिलहाल, दिव

क्राइम ब्रांच व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने किया अन्तरप्रान्तीय अफीम तस्कर गिरफ्तार

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  क्राइम ब्रांच व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 10 KG नाजायज अफीम कीमती लगभग-25 लाख (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़)  व 01 होण्डा सिटी कार (कीमती लगभग 10 लाख), 02 मोबाइल एवं 8000/रू0 नगदी के साथ 02 नफर अन्तरप्रान्तीय अफीम तस्करों को  गिरफ्तार किया गया

कुंभ मेला पुलिस का संत समाज के साथ शाही स्नान को लेकर विचार विमर्श

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । भल्ला कालेज स्टेडियम में बने कुंभ मेला पुलिस लाइन मे शनिवार को विभिन्न अखाड़़े के संत महात्माओं की मौजूदगी में आगामी शाही स्नान को लेकर विचार विमर्श किया गया। मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने अखिल भारतीय अखाड़़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरिगिरि जी महाराज, श्री महंत सत्यगिरि जी, श्री पंचायती अखाड़़ा श्री निरंजनी के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़़ा महानिर्वाण कनखल के श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अणि अखाड़़े के श्री महंत धर्मदास, श्री महंत रामदास सहित अन्य अखाड़़े के पूज्य संतों का माल्यार्पण कर शाल और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया । आईं जी संजय गुंज्याल ने अखाड़़े के संतों को शाही स्नान के रूट, समय और व्यवस्था की जानकारी दी। चर्चा के दौरान आईजी ने आगामी शाही स्नान की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने अखाड़़े के संतजनों से इस पर सुझाव और आशीर्वाद मांगा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा आपसी सौहार्द और समन्वय से शाही स्ना