सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

चारों शाही स्नान के साथ ही कुंभ तय अवधि तक चलेगा : महंत नारायण गिरी

प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। महाकुंभ में निरंजनी अखाड़ा द्वारा कुंभ समाप्त किए जाने के निर्णय के बाद लगातार विवाद गरमाया गया हुआ है आज बैरागी अखाड़ों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुंभ को लगातार चलाने के फैसले के बाद अब जूना अखाड़े ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में जूना अखाड़ा चारों शाही स्नान करेगा और कुंभ तय समय के अनुसार अवधि पर समाप्त करेगा। जूना अखाड़े के श्री महंत नारायण गिरी का कहना है हरिद्वार महाकुंभ में अभी चार स्नान बाकी है, लिहाजा जूना अखाड़ा २६ मई तक कुंभ मनाएगा कुंभ की अपनी परंपरा है, जिसका पालन संतो को करना चाहिए कुंभ किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है बल्कि हजारों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का एक उत्सव है। इस बयान से साफ हो गया है की जूना अखाड़ा कुंभ अवधि पूरी होने के बाद ही हरिद्वार छोड़ेगा। साथ ही नारायणगिरी ने कहा कि हमारे द्वारा कल कोरोना की जांच कराई गई है जिसका हमें इंतजार है हम कोरोना की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक हमारे सभी संत जिन्होंने जां

कुंभ मेला किसी संस्था का नहीं बल्कि सारे सनातन धर्म का है : स्वामी अविुक्तेश्वरानंद

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ मेले की कुछ अखाड़ों द्वारा समापन कि खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ज्योति शारदा पीठ के जगतगुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के परम शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने कहा कि कुंभ पर किसी अखाड़े का अधिकार नहीं वह सभी के लिए है ऐसे में इसके समापन की घोषणा कोई अखाड़ा कैसे कर सकता है । उन्होंने कहा कि कुंभ विशेष गृह नक्षत्रप्रारम्भ में होता है तो समापन की भी तिथि निश्चित होती है और उसी पर ही होना चाहिए। शंकराचार्य शिविर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान स्वामी अविमक्तेश्वरानंद जी ने कहा कि कुंभ किसी अखाड़े या संस्था का नहीं बल्कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन (स्नान पर्व) है ,और यह चैत्र पूर्णिमा तक जारी रहेगा किन्तु कोरोना संकट को देखते हुए उनके पंडाल से सार्वजनिक रूप से प्रवचन तो बंद हो जाएंगे किन्तु सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से धर्म का प्रचार प्रसार जारी रहेगा । उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि शंकराचार्य शिविर में चल रहे आयुद्द चंडी यज्ञ कोविड नियमो के पालन के साथ चलता रहेगा । उन्होंने फिर से दोहराया कि कुंभ जैसा आयोजन ब

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लि. ने चलाया"हर घर में गंगा"अभियान

  हर की पौड़ी सहित 5 गंगा घाटों पर गंगाजल की टंकियों का हो रहा वितरण गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लि. महाकुंभ के अवसर पर "हर घर में गंगा" अभियान चलाकर गंगाजल की टंकियों का वितरण कर रही है । कुंभ क्षेत्र के हर की पौड़ी सहित 5 प्रमुख गंगा घाटों एवं प्रमुख पार्किंग स्थलों पर कुंभ में आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओ को गंगा जल वाली टंकियों का पूर्णतः निशुल्क वितरण किया जा रहा है । प्रेस क्लब (हरिद्वार) में प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लि. के संयुक्त प्रबंध निदेशक पराग छेड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुंभ एक बहुप्रतीक्षित धार्मिक आस्था का पर्व हैजो लाखो श्रृद्धालुओ के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए हर घर गंगा अभियान चलाकर पवित्र गंगा जल निशुल्क वितरित कर रहे है । गंगा जल के साथ हमारे स्टोराफिट पानी की टंकियों को पांच जगहों पर कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा कियोस्क पर वितरित किया जाएगा । पराग छेड़ा ने बताया कि यह उन आगंतुओ के लिए अद्वीतीय है,जो बारह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद इस शुभ अवसर का इंतजार करते हुए यह आते है।उन्होंने बताया कि हमने ईस

हरिद्वार कुंभ में कोरोना से किस संत की हुए मौत ; जानिए

  प विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। महाकुंभ में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।अखाड़ों में फैले कोरोना संक्रमण से महाकुंभ में एमपी से आए महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत हो गयी है। वे मध्य प्रदेश से महाकुंभ में आए थे। महानिर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वे चित्रकूट से हरिद्वार कुंभ में शामिल हुए थे। संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में हुए थे। महामंडलेश्वर का 13 अप्रैल को निधन हो गया। कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर पवन शर्मा ने पुष्टि की है। गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण अखाड़ों की छावनियों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अखाड़ों में संक्रमित संतों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। सभी 13 अखाड़ों की छावनियों में हजारों की संख्या में देशभर से आए संत कल्पवास कर रहे हैं। वहीं अखाड़ों की छावनियों में संतों के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कुंभनगरी में बड़े पैमाने पर संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। महाकुंभ के शाही स्नानों के बाद कुंभनगरी में नए कोरोना संक्रमितों के दैनिक आंकड़े पिछले तमाम रिकार

नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ ; मौके से एक गिरफ्तार

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । नकली दवाइयां बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को मौकेे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि फैक्ट्री मालिक फरार है जिसकी तलाश मेें छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री में नकली दवाईयां बनाने का कारोबार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भटृ मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा मानवेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक रूड़की को मौके पर पहुंचने की सूचना दी। जिसके बाद मानवेन्द्र सिंह औषधि निरीक्षक मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ लकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री को चैक किया। मौके पर जावेद पुत्र मौ. इरशाद निवासी गागलहेडी मौजूद मिला। जावेद ने पूछने पर बताया कि इस फैक्ट्री का मालिक डा. खालिद हुसैन पुत्र इकबाल निवासी सहारनपुर है, जो फैक्ट्री में नही आया है। औषधि निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह राणा व पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली स्पूरियस औषधि टेबलेट इनमोक्स 625, मोरसोन सोलन हिमाचल क

प्रदेश में कोरोना के 2220 नए मामलों सहित आंकड़ा 11500 के पार

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2220 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार पार हो गई है। आज प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हुई, जबकि 397 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 116244 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 99777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 36391 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 613, नैनीताल में 156, ऊधमसिंह नगर में 131 , पौड़ी में 105, टिहरी में 79, रुद्रप्रयाग में 49,  पिथौरागढ़ में 29, उत्तरकाशी में 23 , अल्मोड़ा में 55, चमोली में 25, बागेश्वर में 15 और चंपावत में 26 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 67 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1802 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय म

प्राचीन परंपरा को मेला प्रशासन ने किया ध्वस्त : श्रीकांत वशिष्ठ

  सन्यासियों के साथ गृहस्थियों के स्नान करने की रही है परम्परा प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार में संपन्न हुए कुंभ महापर्व के तीसरे शाही स्नान में जहां एक और मेला अधिकारी एवं मेला आईजी एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे थे तो वहीं दूसरी और हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालु तीर्थयात्रियों को हर की पौड़ी नहीं पहुंचने देने पर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने अपना रोष व्यक्त किया । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ ने कहा कि जहा एक ओर कुंभ मेला प्रशासन ने एन.टी.पी.सी.आर टेस्टिंग के बहाने तीर्थ श्रृद्धालुओ को हरिद्वार आने से रोका तो वहीं अखाड़ों को खुली छूट दी गई क्या उनके लिए कोरोना नहीं था । उन्होंने कहा सभी जानते हैं कि भारतवर्ष के कोने-कोने से श्रद्धालु तीर्थयात्री हरकी पौड़ी पर स्नान एवं अस्थि विसर्जन करने आते हैं क्योंकि उक्त स्थल का प्राचीन धर्म ग्रंथों में महात्म है कि हरकी पौड़ी पर अमृत कुंड है इस अमृत कुंड में प्रति 12 वर्ष बाद अमृत की बूंद छलकती है इसीलिए इस अमृत की बूंद के बाद पहला स्नान करने का अधिकार साधू सन्य