सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल- विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा

  *खनन को लेकर मंत्रियों की मनमानी से अधिकारियों में विद्रोह जैसी स्थिति: नरेश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,हरिद्वार ग्रामीण* *भ्रष्टाचार और अवैध खनन हीं इस सरकार की उपलब्धि*  *उत्तराखंड को कलंकित कर रहा सरकार का कार्यकाल:नरेश शर्मा* शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार:  आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सरकार में बैठे लोग अपने राजनैतिक और निजी हित साधने के लिए अधिकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो अधिकारी मंत्रियों और भाजपाइयों के मन मुताबिक गलत काम करने से मना कर देते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मंत्रियों की मनमानी के चलते प्रदेश में सरकारी मशीनरी में विद्रोह जैसी स्थिति है जो कि राज्य में पहली बार देखने को मिल रहा है। एक बयान में सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि लैंसडौन प्रभाग के डीएफओ को पिछले दिनों हटाए जाने का मामला प्रदेश की सरकार को अपने आप ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भ

जनता पर प्रतिबंध लगाने से पहले राजनीतिक रैलियों कार्यक्रमो पर रोक लगाए सरकारें - सुनील सेठी राष्ट्रपति को लिखा पत्र

शिवम गोयल लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया हरिद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बढ़ते कोरोना के दृष्टिकोण राजनीतिक कार्यक्रमो रैलियों पर रोक लगाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में लिखा कि राज्यो में रात्रि कर्फ्यू लगाए जा रहे है भविष्य में ओर पाबंदियों पर भी सरकारें निर्णय ले सकती है लेकिन उससे पहले कोरोना का विस्फोट होने की जगह राजनीतिक रैलियों पर कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए। सिर्फ आम जनता को व्यापार को प्रतिनबन्ध कर सरकारें दोहरी मानसिकता का परिचय दे रही है जो कि सरासर गलत है पूर्व लोकडाउन में भी व्यापार आमजनमानस पर रोक के बावजूद राजनीतिक कार्यकम चलते रहे रैलियां चलती रही बिना मास्क मंत्री सांसद बेकोफ घूमते रहे । सभी नियम आमजनमानस व्यापारियों के लिए ही लागू होते है जैसे कोरोना वही से फैलता है। रात्रि को कोरोना को रोकने की जगह रैलियों में रोका जा सकता है इसलिए पहले राजनीतिक कार्यक्रमो पर रोक लगनी चाहिए जिसके लिए हम राष्ट्रपति से गुहार लगाते है पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया उत्तराखंड:  श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 27 -12- 2021 को  अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र श्री परमानंद निवासी ग्राम मैखुरा कोतवाली कर्णप्रयाग जनपद चमोली को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसका थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 47/ 21 धारा 60 EX act पंजीकृत किया गया   पुलिस टीम 1- उप निरीक्षक गगन मैठाणी 2-कांस्टेबल मुकेश राणा पुलिस स्टेशन जनपद चमोली

सुशासन दिवस पर अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती मनाई

गीतिका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को मनाया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष कृष्ण स्वामी जी व मंडल महामंत्री सुभाष कुमार प्रजापति नवीन मंडल ओबीसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी बूथ नंबर 292 पर  कृष्ण सैनी श्री दिलीप जी श्री रिछपाल जी श्री कैलाश शर्मा श्री सुबे प्रजापत श्री राम प्रजापत श्री बलवान प्रजापत और बहुत से गणमान्य लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया।

बाल बाल बची राहगीरों की जान

   अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज सुबह-सुबह तड़क के समय हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक जिसका नंबर  HR 38 V 0934 है रानीपुर झाल के पुल पर पहुंचकर अचानक ट्रक के आगे वाले दोनों पहिए कमानी सहित टूटकर पीछे जाने के कारण ट्रक हाईवे पर पलट गया । जिस कारण ट्रक के आसपास से निकलती हुई गाड़ी बाल बाल ट्रक की चपेट में आने से बची ।

नेपाल में सचिन पांचाल ने टूर्नामेंट में जीता 1गोल्ड व 4 सिल्वर

  गीतीका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम: आप सभी हरियाणा वासियों को जानकर अति प्रसन्नता होगी कि सचिन पांचाल पुत्र सुनील कुमार गांव रूखी सोनीपत निवासी है, जो गुड़गांव सामान्य हॉस्पिटल सेक्टर 10 में रहते हैं, उनका बेटा इसी महीने कबड्डी में नेपाल के पोखरा में एयर ब्रिज स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट में एक गोल्ड वा  4 सिल्वर मेडल जीत कर आया है, सचिन पांचाल ने बताया कि वहां पर इंडिया की तरफ से 52 बच्चे थे जिसमें इंडिया के किस बाईस वी पोजीशन आई है और उन्होंने बताया कि वे आगे भी और मेहनत करेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे और सचिन पांचाल मैच कबड्डी खेलने वाले बच्चों को भी साथ में यह संदेश दिया कि उनको भी खेलना चाहिए और मेहनत करके अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए इसी ऐतिहासिक दिन पर इनके बेटे को आज पांचाल समाज की तरफ से मान सम्मान व गुरुग्राम में फूलों से जोर शोर से स्वागत किया गया जिस में उपस्थित लक्ष्मण पांचाल,हरीकृष्ण पांचाल,श्री कृष्ण पांचाल, गोपीचंद पांचाल, बिजेंद्र पांचाल,ओमप्रकाश पांचाल (पटवारी), दीपक पांचाल,अनुज पांचाल समस्त पांचाल समाज के लोगों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया सचिन पांचा

मेयर अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर AAP ने उठाया सवाल

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय धनपुरा में एक प्रेस वार्ता कर हाल में ही मेयर पति अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे शर्मसार बताते हुए इसकी निंदा की । हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा में कहा कि मेयर की शह पर मेयर पति ने फूलो का काम करने वाले एक आदमी से फूलो का टेंडर दिलवाने के नाम से 1 लाख रुपये की रिश्वत ली, जब टेंडर किसी और को मिल गया तो अंबाला वाले आदमी को धमका कर पैसे देने से मना कर रहे है। ऐसा पहला मामला नही है इससे पूर्व भी मेयर पति पर निगम के कार्यो में दखल के आरोप लगते रहे है । नगर आयुक्त द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है । मेयर पति का दखल इस कदर है कि कोई भी काम उनकी स्वीकृति के बिना मेयर हस्ताक्षर नही करती । विवादों से मेयर पति का पुराना नाता रहा है।जिस तरह मेयर पति का ऑडियो वायरल हुआ है । इसकी जांच होनी चाहिए निच्छित तौर पर कई और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे पूरे शहर को दलाली का अड्डा बनाने वाले मेयर प्रतिनिधि व म