सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

  रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र। आज दिनांक 14 मई दिन शनिवार को हुनमान मंदिल चौराहे पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरी के नेतृत्व में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ के पोनमूडी का पुतला फूंका गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी भारथिअर विश्वविद्यालय कोयंबटूर में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते समय भाषा के रूप में हिंदी की तुलना में अंग्रेजी अधिक मूल्यवान है उन्‍होंने हिंदी भाषा का मजाक बनाने की कोशिश करते हुए कहा कि हिंदी बोलने वाले तो पानीपुरी बेच रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने बताया कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री ने हिंदी भाषित प्रान्तों को अपमानित करने लिए ऐसा बयान दिया हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राजभाषा आयोग को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे साथ ही तमिलनाडु के राज्यपाल को पत्र लिख कर डॉ एके पोनमूडी के विधानसभा की सदस्यता को समाप्त करने को मांग करेंगे इस दौरान ओबरा नगर मंत्री शिखर सोनी,नगर सह मंत्री अनिकेत सिंह,प्रियांशु

महुली गाँव में चक्रवाती बवंडर से मकान जमींदोज लाखों की क्षति

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र ।प्राकृतिक प्रकोप का ऐसा कहर कभी नहीं देखा ग्रामीण स्तब्ध और आश्चर्य में हैं। गुरुवार शाम धरती और आसमान के बीच अचानक तूफान की तरह उठे बवंडर ने महुली गाँव के टोला लखार में अंजनी प्रजापति पुत्र नागेश्वर प्रजापति के घर को तवाह कर के जमींदोज कर दिया।  बताया जाता है कि घटना के समय परिवार और बच्चे पुराने वाले घर मे थे कि लगभग पाँच बजे उठा तेज बवंडर ने एक महीने पहले बने नए कच्चे घर पर गोल गोल घूमने लगा और थोड़ी देर में ही घर की दीवार, खपरैल , कंडी, सिउरन , गोल सब कुछ बना बनाया घर भरभरा कर जमीन पर बैठ गया।मजेदार और सोचनीय बात तो यह है कि बवंडर का प्रकोप जहाँ था वहाँ केवल अंजनी प्रजापति का ही घर था जिसके कारण उनका लाखों रुपये लगा कर बनाया गया यह नया कच्चा घर तवाह हो गया। गौरतलब हो कि उर्जान्चल के इस पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में अधिकांश लोग अपना घर अपने अपने खेत मे बना कर रहते हैं जिसके कारण बस्ती और घरो की दूरी काफी हद तक दूर दूर है। टोले के रामशकल, धरमूलाल, रासजीवन, देवनारायण, जयलाल सहित अनेक ने बताया कि ऐसा तूफान का बवंडर हमलोगों ने कभी नही

जहां बज रही थी शहनाई, उठी अर्थी

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर  स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के टोला बियाडाड़ निवासी दीनदयाल पुत्र रामप्रीत अपनी दो बेटियों की शादी मध्य प्रदेश के भलछेरा व राय किए थे। मंगलवार को सुबह हल्दी मण्डप के कार्यक्रम के बाद पास ही प्लास के पत्ते तोड़ने के लिए चले गए कि विषैले सर्प ने काट लिया।हालत गंभीर होने पर घर वाले NTPC के धनवंतरी चिकितशालय रिहंद नगर ले गए। काफी उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं देख डॉक्टर के द्वारा अन्यत्र रेफर कर दिया गया। अन्यत्र हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही दीनदयाल ने दम  तोड़ दिया। परिजनों ने शव को थाने ले आए। बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा का अग्रिम कारवाई हेतु दुद्धी भेज दिया।     अगले दिन बेटियों की शादी के लिए बारात आने वाली है, तो दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद शव भी परिजनों को सौंप दिया।  को भी नहीं दे। इस घटना ने क्षेत्र वासियों को झकझोर कर रख दिया है।ऐसी स्थिति ईश्वर किसी को भी नहीं दें। घर वाले शादी की खुशी मनाएं कि पिता का साया छीन जाने का गम।

शहीद अमर नाथ की याद में मेले का आयोजन

पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने की शिरकत , यूथ क्लब के प्रयासो को सराहा 30 साल पहले शुरू हुआ कुश्ती दंगल तबदील हो गया मेले में- गुरप्रीत धुन्ना विवेक  अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना । दून हल्के के पहाड़ी गांव पट्टा बाडिय़ां में शहीद अमर नाथ को समर्पित मेले में कुश्ती प्रतियोगिता, कबड्डी व खेलकूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पिछले 30 वर्षों से शहीद अमर नाथ की याद में कुश्ती दंगल आयोजित किया जाता था जो आज मेले में तबदील हो चुका है। भगत सिंह यूथ क्लब और स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित विशेष मेले में दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राम कुमार चौधरी ने जहां खिलाडिय़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया वहीं ऐच्छिक निधी से मेला कमेटी को 11 हजार रूपये नकद भेंट किए। राम कुमार चौधरी ने कहा कि वर्षों पहले शहीद अमर नाथ की याद में आयोजित कुश्ती दंगल आज इतने बड़े मेले में तबदील हो चुका है। जिसमें कुश्ती व कबड्डी खिलाडिय़ों समेत अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपने जौहर दिखाते हैं जो कि गर्व की बात है। राम

90 लाख से बनने वाले विश्राम गृह व पंचवटी पार्क का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया भूमिपूजन

  अग्रवाल  ऊना।  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री कंवर ने आज ग्राम पंचायत बरनोह में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के पानी की गुणवत्ता तथा निगरानी प्रशिक्षण केंद्र तथा 34.5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचवटी पार्क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बरनोह पंचवटी पार्क में ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरनोह में खेल का मैदान निर्माण के लिए 20 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है। जैसे ही भूमि विभाग के नाम स्थानांतरित कर दी जाएगी, वैसे ही धन का प्रावधान कर मैदान का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में पूरे कुटलैहड़ का एक समान का विकास किया गया है। अप्पर कुटलैहड़ के साथ-साथ निचले कुटलैहड़ में भी अनेकों विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही है। समूर में 17.50 करोड़ रुपए से लता मंगेशकर कला केंद्र का आधुनिक भवन बनाकर तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त समूर स्कूल में साइंस ब्लॉक के लिए 70 लाख रुपए द

लारजी मेले में आयोजित की वॉलीबॉल प्रतियोगिता

आप नेता राकेश बैद्य (भोलू)ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ  निखिल कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  कुल्लू। विकास खंड बंजार के तीन दिवसीय लारजी मेले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता राकेश बैध्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बंजार उपमंडल की एक दर्जन टीमें हिस्सा ले रही है।  जनसमूह को संबोधित करते हुए आम्  आदमी पार्टी के नेता राकेश बैद्य ने कहां कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है और युवा वर्ग को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।  इस अवसर पर महेश्वर, पंकज महंत, यश महंत, सचिन  सहित  लारजी के तमाम सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से मिला आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । आल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधि मण्डल राज्य प्रधान निर्मल ढांडा की अध्यक्षता में महनिदेशक स्वास्थ सेवाए हरियाणा से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए मिला जो इस प्रकार से है:   परमोशन लिस्ट को तुरन्त जारी किया जाए, मेवात में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए अलग से ट्रांसफर, पॉलिसी बनाई जाए,  नर्सिंग अमले को केन्द्र की तर्ज पर ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए केंद्र की तर्ज पर 7200 रूपये नर्सिंग अलाउंस दिया जाए चीफ़ नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए उच्च शिक्षा प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को डी एम ई आर में अध्यापन कार्य के लिए विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत कोटा के तहत मर्ज किया जाए प्रतिनिधिमंडल में प्रधान के साथ, चेयर पर्सन सुनीता, महासचिव संतोष अहलावत,सह सचिव आशीष राठी,प्रेस सचिव कमल चोपड़ा, कैशियर नरेश,शारदाव अन्य पधाधिकारी मौजूद थे।