सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

11/06/2022 को पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर छबील एवं प्रसाद वितरण

  गीतिका  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम ।पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा 11-06-2022 (शनिवार) को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्री बोधराज सीकरी, प्रधान, श्री ओम प्रकाश कथूरिया, वरिष्ठ उप-प्रधान और रामलाल ग्रोवर, महासचिव एवं संगठन के अन्य सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा गुरुग्राम शहर के विभिन्न स्थानो पर, जिनकी सूची इस प्रकार है, पर छबील और भण्डारे का आयोजन किया गया : (1) कृष्ण मंदिर, 4/8, मरला (2) कृष्ण मंदिर, अर्जुन नगर (3) गीता भवन, न्यू कॉलोनी (4) श्याम मंदिर, न्यू कॉलोनी (5) सुशांत लोक, सी-ब्लाक, मेन गेट (6) पंचमुखी मंदिर, सेक्टर-7, एक्सटेंशन (7) चिंतपूर्णी मंदिर, ओल्ड रेलवे रोड (8) हनुमान मंदिर, मदनपुरी (9) राम मंदिर, प्रताप नगर (10) उदयभान देवी मंदिर, भीम नगर (11) ज्योति पार्क रोड (श्री राजकुमार कथूरिया जी का ऑफिस) (12) गंगा गिरी कुटिया, बसई रोड (13) सेक्टर-38 (आयोजक – श्री लोकेश आहूजा) (14) सेक्टर-23 (आयोजक-श्री यशवंत चुघ) (15) मंदिर श्री बाला जी (हनुमानजी) महाराज, शिवाजी नगर  और 16) वाटिका सोसाययटी सेक्टर 49  में संगठन द्वारा शर्बत एवं भै-आलू प्रसाद का वितरण किया गय

अवैध खनन पर शासन -प्रशासन द्वारा नहीं लगाया जा रहा रोक

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र/जरहा/लीलाडेवा। स्थानीय रेंज जरहा और थाना जरिया बीजपुर द्वारा प्रशासन द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन कराया जा रहा है।रेंज कार्यालय से महज 01 किलोमीटर व थाना बीजपुर से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लीलाडेवा में अवैध खनन बालू,बोल्डर का ढुलान खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।ग्राम पंचायत लीलाडेवा में जिला पंचायत कोटे से हो रहे निर्माण कार्य में अजिर नदी के लोकल बालू,बोल्डर का प्रयोग हो रहा है।हाल ही में ग्राम पंचायत अंजानी निवासी एक व्यक्ति का DFO रेनुकूट द्वारा  ट्रेक्टर सीज करने की कार्यवाही के बावजूद भी ग्राम पंचायत लीलाडेवा के खनन माफिया अपने ट्रेक्टर चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू -बोल्डर का ट्रेक्टर से ढुलान अब बेखौफ दिन में भी किया जा रहा है।रेंज कार्यालय व थाने के नाक के नीचे चलता यह अवैध कारोबार इनके लापरवाही को सिद्ध करता है।यदि ऐसे ही अवैध खनन चलता रहा तो नदियों के प्राकृतिक सुन्दरता पर विराम लग सकता है।खनन माफियाओं की ऐसे कृत्य से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा उच्च स्तरीय जांच कराकर खनन

मुक्तिबोध:स्वदेश की खोज़... पुस्तक विमोचन के दौरान देश के नामचीन लेखकों को सुनने उमड़े लोग.

  अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर . ऐसा बहुत कम होता है जब साहित्य के किसी आयोजन में लोगों की अच्छी-खासी मौजूदगी देखने को मिलती है. सामान्य तौर पर साहित्यिक आयोजन में वे ही लोग उपस्थित रहते हैं जिनका कार्यक्रम से जुड़ाव रहता है या फिर बतौर वक्ता उन्हें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होती है. पहली बार इससे उलट था. अभी इसी महीने 4 जून को जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई द्वारा देश के प्रसिद्ध मार्क्सवादी विचारक राम जी राय की पुस्तक मुक्तिबोध:स्वदेश की खोज का विमोचन हुआ तो जितने लोग वृंदावन हाल के भीतर थे उतने ही लोग हाल के बाहर इस प्रतीक्षा में थे किसी तरह से एक गंभीर आयोजन का हिस्सा बन सकें. जन समुदाय की यह मौजूदगी सभी वर्ग और क्षेत्रों से थीं. इस मौके पर नवारुण प्रकाशन और जन संस्कृति मंच की तरफ से पुस्तक व पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई थीं. हिंदी पट्टी के किसी आयोजन में पुस्तकों की अच्छी-खासी बिक्री भी देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत अजुल्का सक्सेना और वसु गंधर्व के गायन से हुई. दोनों ने मुक्तिबोध की कविता पर अपनी शास्त्रीय प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. अपने स्वागत वक्तव्य म

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने लगायी फांसी

  जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र/बीजपर/धरतीडॉड ।स्थानीय थाना बीजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेंदुर के धरतीडॉड में जीतन सिंह पुत्र दिल्लू गोड़ उम्र लगभग 35 वर्ष ने रात में संदिग्ध परिस्थितियों  में फांसी लगा लिया।सुबह जब परिजनों ने देखा तो परिवार में कोलाहल मच गया।फांसी को लेकर गांव में तरह-तरह का चर्चा का माहौल है।उक्त जीतन सिंह के परिवार में पांच बच्चे व पत्नी है  परिवार के भरण -पोषण का जिम्मेदार व्यक्ति जीतन सिंह ही था।जो कि बेसहारा हो गये।परिवार में बच्चों में लड़की 12 वर्ष की सबसे बड़ी है तथा बाकी सभी बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं। तत्काल ग्राम प्रधानपति श्री प्यारेमोहन ने थाना जरिया बीजपुर को सूचना दिया।सूचना के आधार पर बीजपर पुलिस ने लाश को अन्त्यपरीक्षण हेतु दुद्धी भिजवा दिया और जांच में जुट गई।समाचार लिखे जाने तक फांसी लगाने का कारण का पता नहीं चल पाया था।

मां सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबन्धक समिति रजि. द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर मन्दिर प्रांगण में वरक्षारोपन

  प्रकृति के प्रति जागरूकता जरूरी- श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। 5 जून में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय  वशिष्ट ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। अनियोजित विकास के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक हो  उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के प्रति सजग होंगे तभी आने वाला कल सुरक्षित हो सकेगा। लगातार बढ़ता प्रदूषण मानव जीवन के लिए हानिकारक है। प्रदूषण से बचाव का एक मात्र उपाय प्रकृति का संरक्षण ही है। यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है। आशीष मारवाड़ी महामंत्री  ने कहा कि इस वर्ष की थीम ऑन्ली वन अर्थ पर सबको कार्य करना है। विश्व पर्यावरण दिवस हमारे समय की पर्यावरणीय चुनौतियों पर वैश्विक प्रकाश डालता है।संयुक्त राष्ट्र का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा वैश्विक मंच बन गया है, जिसमें दुनिया भर के लाखों लोग ग्रह की रक्षा के लिए संलग्न हैं। पिछले 2 वर्षों ने हमें बहुत कुछ सीखा दिया है। कोरोना काल में जब हर दू

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया एवं चलाया सफाई अभियान

  अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । हरिद्वार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर विकास भवन में पौधारोपण किया एवं विकास भवन में सफाई अभियान चलाया गया । सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने विकास भवन में तरह-तरह के पौधे लगाए और विकास भवन में सफाई की ।जिससे विकास भवन की सुंदरता को बढ़ाया गया ।

हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा ने रुद्राभिषेक एवँ हनुमान चालीसा का पाठ एवँ गरीब असहाय लोगो को फल एवँ मिठाई वितरण करके मनाया हिन्दू ह्दय सम्राट माननीय श्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन :- मोहित नवानी

   शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार । में सिद्धपीठ बिल्वकेश्वर महादेव मन्दिर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के द्वारा रुद्राभिषेक एवँ हनुमान चालीसा का पाठ एवँ गरीब असहाय लोगो को फल एवँ मिठाई वितरण की गई परम पूज्य हिन्दू ह्दय सम्राट एवँ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की लम्बी आयु के लिये भगवान से कामना की गई कार्यक्रम मे परम् पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री ललितानंद गिरी जी महाराज एवँ महन्त भारत माता मन्दिर जी के पावन सानिध्य में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और बिल्केश्वर महादेव का फलों से सिंगार किया गया और राजनीति में योगी जी के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के संयोजक श्री मोहित नवानी जी ने कहा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा हिंदुत्व एवं सनातन संस्कृति की रक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए बना है और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा परम पूज्य माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए कार्य करेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा जी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री राकेश पावा जी एवं प्रदेश अध्