सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

PANJAB UNIVERSITY SHOULD BE GIVEN THE STATUS OF CENTRAL UNIVERSITY

  LOCAL NEWS OF INDIA  PUNJAB . ABVP firmly supports and feels that the only long-term solution to the current PU crisis would be its up gradation to a Central University .  "The recurring financial crisis of (PU) is in the public realm. We feel that it is time that we press for the change of PU's status for compelling reasons. By being a central university there shall be more benefits to students belonging to deprived group of society like OBC. Most importantly, there would be financial stability and fee-structure would be determined as per the Central government relatively 'subsidized' norms.  The mobility of students and faculty would increase, as there are provisions in place for movement from one Central University to another through migration/ transfer or deputation which will further improve teacher-student ratio. Fellowship to research scholars will be available once it's becomes central University." Said Aditya Takiar State Secretary ABVP Punjab. PANJ

हाल ही में सम्पन्न हुई अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक

  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पंजाब ।आज पंजाब प्रेस क्लब, जालंधर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एबीवीपी पंजाब के प्रदेश मंत्री आदित्य तकियार  ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 27,28 मई 29 को शिमला में हुई  । बैठक में भाग लेने वाले देश भर के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों में किए गए कार्यों की समीक्षा की और आगामी वर्ष की योजना का प्रस्ताव रखा। बैठक के दौरान चर्चा के बाद सभी प्रतिनिधियों ने चर्चा की और अगले वर्ष के लिए नई कार्य योजनाओं और लक्ष्यों को तय किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में चार प्रस्ताव पारित हुए   शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार के अनैतिक हस्तक्षेप को रोकें, वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य, छात्र केंद्रित और भविष्य की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इन प्रस्तावों को पारित करने से पहले प्रतिनिधियों ने इस पर विस्तार से चर्चा की। शिमला में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में एबीवीपी द्वारा पारित पहले प्रस्ताव के तहत छत्तीसगढ़, तमिलनाड

11/06/2022 को पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर छबील एवं प्रसाद वितरण

  गीतिका  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुरुग्राम ।पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा 11-06-2022 (शनिवार) को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्री बोधराज सीकरी, प्रधान, श्री ओम प्रकाश कथूरिया, वरिष्ठ उप-प्रधान और रामलाल ग्रोवर, महासचिव एवं संगठन के अन्य सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा गुरुग्राम शहर के विभिन्न स्थानो पर, जिनकी सूची इस प्रकार है, पर छबील और भण्डारे का आयोजन किया गया : (1) कृष्ण मंदिर, 4/8, मरला (2) कृष्ण मंदिर, अर्जुन नगर (3) गीता भवन, न्यू कॉलोनी (4) श्याम मंदिर, न्यू कॉलोनी (5) सुशांत लोक, सी-ब्लाक, मेन गेट (6) पंचमुखी मंदिर, सेक्टर-7, एक्सटेंशन (7) चिंतपूर्णी मंदिर, ओल्ड रेलवे रोड (8) हनुमान मंदिर, मदनपुरी (9) राम मंदिर, प्रताप नगर (10) उदयभान देवी मंदिर, भीम नगर (11) ज्योति पार्क रोड (श्री राजकुमार कथूरिया जी का ऑफिस) (12) गंगा गिरी कुटिया, बसई रोड (13) सेक्टर-38 (आयोजक – श्री लोकेश आहूजा) (14) सेक्टर-23 (आयोजक-श्री यशवंत चुघ) (15) मंदिर श्री बाला जी (हनुमानजी) महाराज, शिवाजी नगर  और 16) वाटिका सोसाययटी सेक्टर 49  में संगठन द्वारा शर्बत एवं भै-आलू प्रसाद का वितरण किया गय

अवैध खनन पर शासन -प्रशासन द्वारा नहीं लगाया जा रहा रोक

जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र/जरहा/लीलाडेवा। स्थानीय रेंज जरहा और थाना जरिया बीजपुर द्वारा प्रशासन द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन कराया जा रहा है।रेंज कार्यालय से महज 01 किलोमीटर व थाना बीजपुर से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लीलाडेवा में अवैध खनन बालू,बोल्डर का ढुलान खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है।ग्राम पंचायत लीलाडेवा में जिला पंचायत कोटे से हो रहे निर्माण कार्य में अजिर नदी के लोकल बालू,बोल्डर का प्रयोग हो रहा है।हाल ही में ग्राम पंचायत अंजानी निवासी एक व्यक्ति का DFO रेनुकूट द्वारा  ट्रेक्टर सीज करने की कार्यवाही के बावजूद भी ग्राम पंचायत लीलाडेवा के खनन माफिया अपने ट्रेक्टर चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू -बोल्डर का ट्रेक्टर से ढुलान अब बेखौफ दिन में भी किया जा रहा है।रेंज कार्यालय व थाने के नाक के नीचे चलता यह अवैध कारोबार इनके लापरवाही को सिद्ध करता है।यदि ऐसे ही अवैध खनन चलता रहा तो नदियों के प्राकृतिक सुन्दरता पर विराम लग सकता है।खनन माफियाओं की ऐसे कृत्य से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा उच्च स्तरीय जांच कराकर खनन

मुक्तिबोध:स्वदेश की खोज़... पुस्तक विमोचन के दौरान देश के नामचीन लेखकों को सुनने उमड़े लोग.

  अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर . ऐसा बहुत कम होता है जब साहित्य के किसी आयोजन में लोगों की अच्छी-खासी मौजूदगी देखने को मिलती है. सामान्य तौर पर साहित्यिक आयोजन में वे ही लोग उपस्थित रहते हैं जिनका कार्यक्रम से जुड़ाव रहता है या फिर बतौर वक्ता उन्हें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होती है. पहली बार इससे उलट था. अभी इसी महीने 4 जून को जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई द्वारा देश के प्रसिद्ध मार्क्सवादी विचारक राम जी राय की पुस्तक मुक्तिबोध:स्वदेश की खोज का विमोचन हुआ तो जितने लोग वृंदावन हाल के भीतर थे उतने ही लोग हाल के बाहर इस प्रतीक्षा में थे किसी तरह से एक गंभीर आयोजन का हिस्सा बन सकें. जन समुदाय की यह मौजूदगी सभी वर्ग और क्षेत्रों से थीं. इस मौके पर नवारुण प्रकाशन और जन संस्कृति मंच की तरफ से पुस्तक व पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई थीं. हिंदी पट्टी के किसी आयोजन में पुस्तकों की अच्छी-खासी बिक्री भी देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत अजुल्का सक्सेना और वसु गंधर्व के गायन से हुई. दोनों ने मुक्तिबोध की कविता पर अपनी शास्त्रीय प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. अपने स्वागत वक्तव्य म

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने लगायी फांसी

  जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र/बीजपर/धरतीडॉड ।स्थानीय थाना बीजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेंदुर के धरतीडॉड में जीतन सिंह पुत्र दिल्लू गोड़ उम्र लगभग 35 वर्ष ने रात में संदिग्ध परिस्थितियों  में फांसी लगा लिया।सुबह जब परिजनों ने देखा तो परिवार में कोलाहल मच गया।फांसी को लेकर गांव में तरह-तरह का चर्चा का माहौल है।उक्त जीतन सिंह के परिवार में पांच बच्चे व पत्नी है  परिवार के भरण -पोषण का जिम्मेदार व्यक्ति जीतन सिंह ही था।जो कि बेसहारा हो गये।परिवार में बच्चों में लड़की 12 वर्ष की सबसे बड़ी है तथा बाकी सभी बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं। तत्काल ग्राम प्रधानपति श्री प्यारेमोहन ने थाना जरिया बीजपुर को सूचना दिया।सूचना के आधार पर बीजपर पुलिस ने लाश को अन्त्यपरीक्षण हेतु दुद्धी भिजवा दिया और जांच में जुट गई।समाचार लिखे जाने तक फांसी लगाने का कारण का पता नहीं चल पाया था।

मां सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबन्धक समिति रजि. द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर मन्दिर प्रांगण में वरक्षारोपन

  प्रकृति के प्रति जागरूकता जरूरी- श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ  शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  हरिद्वार। 5 जून में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय  वशिष्ट ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। अनियोजित विकास के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक हो  उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के प्रति सजग होंगे तभी आने वाला कल सुरक्षित हो सकेगा। लगातार बढ़ता प्रदूषण मानव जीवन के लिए हानिकारक है। प्रदूषण से बचाव का एक मात्र उपाय प्रकृति का संरक्षण ही है। यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है। आशीष मारवाड़ी महामंत्री  ने कहा कि इस वर्ष की थीम ऑन्ली वन अर्थ पर सबको कार्य करना है। विश्व पर्यावरण दिवस हमारे समय की पर्यावरणीय चुनौतियों पर वैश्विक प्रकाश डालता है।संयुक्त राष्ट्र का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा वैश्विक मंच बन गया है, जिसमें दुनिया भर के लाखों लोग ग्रह की रक्षा के लिए संलग्न हैं। पिछले 2 वर्षों ने हमें बहुत कुछ सीखा दिया है। कोरोना काल में जब हर दू