सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कागजों में बिज़ली दौड़ा रहा अवर अभियंता महेश प्रसाद,  जमीन पर तो खंभे भी नहीं तार तो दूर की बात, विधायक हरिराम चेरों का तो उसको कोई डर ही नहीं 

कागजों में बिज़ली दौड़ा रहा अवर अभियंता महेश प्रसाद,  जमीन पर तो खंभे भी नहीं तार तो दूर की बात, विधायक हरिराम चेरों का तो उसको कोई डर ही नहीं 



  • नधिरा विद्युत सबस्टेशन पर तैनात अवर अभियंता विधायक की भी नहीं सुनता

  • मुख्यमंत्री पोर्टल, आईजीआर, या फिर तहसील दिवस की शिकायतों की जांच घर बैठे करता है अवर अभियंता ।

  • विभाग,विधायक सांसद के अलावा किसी का भी फोन रिसीव करता जेई।



प्रदीप जायसवाल 


लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 


सोनभद्र।गत दिनों क्षेत्रिय भ्रमण पर निकले राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने नधिरा,शिशवा झापर,धरतीडांड़,सेंदूर, लीलाडेवा,अंजानी,चेतवा, जरहा महुली राजमिलान नक्टू एवं सिरसोती सहित डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामपंचायतों में जा-जाकर ग्रामप्रधानों,रोजगार सेवकों,शिक्षकों,आदिवासी किसानों,महिलाओं व युवाओं से उनके हाल चाल जानने की कोशिश किया।



जिसमे तमाम शिकायतें मसलन बकाया मनरेगा मजदूरी, पीने के शुद्ध पानी,वन विभाग द्वारा पैसे लेकर अवैध खनन एवं अतिक्रमण, ग्रामीणों को बाहर जाने के लिए नदी पर ध्वस्त पुल सहित तमाम समस्याओं से रूबरू होते हुए ग्रामीणों से शिकायती पत्र लिया गया ।



अंत में बीजपुर प्रेस क्लब पहुंच कर एक प्रेस वार्ता करते हुए लिखित विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि सबसे ज्यादा गुस्सा एवं शिकायतें विद्युत सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता महेश प्रसाद की कार्यप्रणाली से है ।
श्री मिश्रा जी ने कहा कि धरतीडांड़ निवासी रिटायर्ड डिप्टी रेंजर ब्यासमुनि दुबे ने बताया कि छः माह पूर्व मेरे घर पर रात में हाई-टेंशन तार गिरने से आग लगने पर इस अभियंता को सारी रात फोन करते रहे लेकिन फोन नहीं उठाया गया।



नेमना ग्राम प्रधान सीताराम सहित लगभग पचास ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाया कि नेमना गांव के तीन टोले में दो साल से पोल तार मीटर लगाया गया लाखों रुपए के विजली के बिल भी लगातार आते हैं लेकिन आज तक वल्व नहीं जला विजली नहीं आई।दो टोले ऐसे हैं जहां पेपर में संत्रिप्त दिखाया गया है लेकिन पोल तार कुछ भी आज तक नहीं लगा तहसील दिवस जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता को बार-बार शिकायत किया गया लेकिन अवर अभियंता आज तक मौके पर नहीं आया सिर्फ फर्जी रिपोर्ट लगातार अपडेट करता रहता है।
जरहा ग्राम पंचायत के बरडाड़ टोले के बीस से पच्चीस आदिवासियों ने मुझे बेहद मार्मिक पीड़ादायक ह्रदयविदारक आश्चर्यजनक स्थितियों से अवगत करते हुए अपने-अपने पत्रजात दिखाते हुए बताया कि हम सभी आदिवासी लोग पिछले पांच-छह साल से लगभग पांच सौ पत्रक तहसील दिवस,अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता, विधायक सांसद जिलाधिकारी कमिश्नर सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रेषित करते हुए यह मांग किया था कि जरहा ग्राम पंचायत में सिर्फ बीस से पच्चीस आदिवासियों को विजली जैसी सुविधा आज तक नसीब नहीं हुई।



दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय हरीराम चैरो जी ने भी की बार फोन एवं पत्रक भेजकर विद्युत संयोजन करने के लिए लिख चुके हैं लेकिन जेई महेश प्रसाद सभी शिकायतों की झूंठी रिपोर्ट प्रेषित करता रहा लेकिन मौके पर हम आदिवासियों के बीच एक बार भी अपना दर्शन नहीं दिया और ना ही एक बार भी हम आदिवासियों का फोन ही रिसीव किया ।
जरहा न्याय पंचायत के लगभग सभी ग्रामीणों ने माननीय वीके मिश्रा जी को यह भी बताया कि जेई महेश प्रसाद हर गांव में समरसेबल पंपं और मोटर के लिए अवैध लाइन देकर लाखों रुपए महिने कमाते हुए सफारी गाड़ी का प्रयोग करते हुए ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा है ग्रामीण मरे या जिएं कोई मतलब नहीं है।



इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि अधिशासी अभियंता शुभेंद्र शाह फोन उठाते हैं और कहते हैं कि जेई भेज रहा हूं आपसे मिलेगा लेकिन लगता है जेई महेश संभवतः अधिशासी अभियंता की भी नहीं सुनता यदि सुनता होता तो इग्नोर कभी नहीं करता।


अंततः राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र उतर प्रदेश के जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने बताया है कि यह बहुत ही गंभीर प्रकरंण खासतौर पर नेमना और जरहा बरडाड़ के आदिवासियों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से लेकर अधिशासी अभियंता को सूचित करते हुए बहुत ही जल्द निर्णायक लड़ाई नधिरा विद्युत सबस्टेशन पर आयोजित की जाएगी । ताकि उच्च अधिकारी नधिरा विद्युत सबस्टेशन पर आकर जरहा न्याय पंचायत के डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्यायों को खुद सुनें देखें समझें और निदान हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे