सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घरों तक नहीं पहुचा तार व पोल फिर भी आ गया बिल

लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सन्तोष दयाल म्योरपुर ।म्योरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़री के कमरीडाड़ के छत्रधारी पुत्र गंगा प्रसाद व चपरा टोला के सविता पत्नी सियाराम समेत कई लोगों के घरों तक बिजली की पोल तार नहीं पहुंचा है पर बिजली बिल विभाग के लापरवाही से आ गई है ऐसी समस्या  क्षेत्र के अन्य गाँवों में भी है उनके घरों तक पोल तार नहीं पहुंचा है बल्व नहीं जला पर बिल आ चुका है। छत्रधारी का 4268₹ तथा सविता का 3863₹ की बिल आ चुकी है विजली विभाग के ठेकेदारो द्वारा आधार कार्ड लेकर नि:शुल्क कनेक्शन देकर घरों में सिर्फ मिटर लगा दिया गया पर घरों तक विद्युतीकरण हुआ न बल्व जला पर बिल आ गई ग्रामीण आज काफी परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को गाँव में कैम्प लगाकर व मौके पर जाकर समस्या का निराकरण करना चाहिए।

राष्ट्रपति कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ हुए घायल

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज  ऑफ इंडिया  सोनभद्र। किरबिल देवरी गांव के पास स्कार्पियो तथा ट्रक के टकराने से जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ बुरी तरह घायल हो गए।सी एच सी म्योरपुर में भर्ती कराया गया। गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें हिंडाल्को के लिए रिफर किया गया।

ट्रक और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मृत्यु

सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  बीजपुर सोनभद्र। आज शनिवार अपराह्न नेमना पुल के पास ट्रक और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर होने से मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।  बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार छत्तीसगढ़ का निवासी हैं।

अखिलेश वत्स ने एडी बेसिक के समक्ष रखी शिक्षकों की समस्या

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मिर्जापुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश मण्डल मीरजापुर के पदाधिकारियों ने मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर  से शिक्षकों की समस्याओं के सम्बंध में मिलकर ज्ञापन सौंपा। अखिलेश वत्स ने बताया एडी बेसिक जी से लंबे अवधि से रुकी शिक्षकों की पदोन्नति, नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के द्वारा मण्डल के जनपदों में आये अध्यापकों की सेवा पुस्तिका व एल०पी०सी० मंगाकर शिक्षकों को शीघ्र वेतन भुगतान  तथा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे परिषदीय शिक्षकों के अवशेष एरियर व सेवानिवृत्तिक देयकों का भुगतान  ससमय कराया जाए आदि बिंदुओं पर वार्ता हुई । प्रतिनिधि मण्डल ने महासंघ कि मुख पत्रिका 'शैक्षिक संकल्प" व स्मृति चिह्न भेंट की तथा मांग किया गया शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हों। प्रतिनिधि मण्डल में मण्डल संयोजक अखिलेश 'वत्स' व महासंघ जनपद मीरजापुर के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह,  संयोजक दीपक सिंह,  सहसंयोजक अविनाश चौधरी, अजय सिंह, नागेंद्र विश्वकर्मा जी आदि रहें।

लोक निर्माण विभाग द्वारा नियमों को ताक पर रखकर जबरन ग्राम वासियों की भूमि में ठेकेदार की दबंगई से हो रहा सड़क निर्माण कार्य

नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा,सोनभद्र ।बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत कोठा टोला, सोनभद्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा काश्तकारों की भूमि में ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती सरहंगई से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका काश्तकारों ने अपने अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से उक्त विभाग एवं अन्य अन्य उच्चाधिकारियों को घोर विरोध दर्ज करवा चुके हैं। संवैधानिक भूमि अध्यापन नियमावली का भी पालन नहीं किया गया है। सड़क में काश्तकारों  आदि की ली जाने वाली अराजियों व रकबा का प्रकाशन (गजट) नहीं कराया गया है।  सड़क में संभवतया रेलवे की भूमि सुरक्षित वन की भूमि का संबंधित विभागों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं प्राप्त किया गया है। किसानों को ना तो किसी तरह की सूचना दी गई ना ही किसी तरह का मुआवजा ही दिया गया है क्योंकि सड़क काश्तकारों की संक्रमणीय भूमि में बनाई जा रही है।  संबंधित विभाग द्वारा सत्ता पक्ष के माननीय मंत्रियों का नाम लेकर काश्तकारों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। काश्तकार जिलाधिकारी महोदय से इस पूरे प्रकरण और सड़क निर्माण के कार्य की जांच किसी स्वतंत्र संस्था से कराने की मांग क

बीआरसी म्योरपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

  सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  बीजपुर । बीआरसी देवरी म्योरपुर पर दो दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अध्यापकों को प्रशिक्षण की प्रगति समीक्षा सीमैट प्रयागराज से आनलाइन की जा रही है। कार्यशाला में कितने शिक्षक शामिल हैं उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।इस दौरान प्रशिक्षक ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में मिशन प्रेरणा के तहत  प्राप्त संदर्शिकाओं, पोस्टर, गणित किट इत्यादि का प्रयोग, विद्यालय में कालांश का विभाजन, बच्चों का आकलन इत्यादि प्रकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी।   ए आर पी  अखिलेश देव पाण्डेय ने गणित किट का सही व प्रभावी प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की। ए आर पी  राममूर्ति के द्वारा प्रिंट रिच मटेरियल, समृद्ध हस्तपुस्तिका इत्यादि विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर  खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय में  पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षक द्वारा सरल  व प्रभावी विधि से पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित करना है। इस मौके पर ए आर पी विनोद

सोनभद्र कंपोजिट विद्यालय कोटा पुनर्वास में सहायक अध्यापिका नेहा सिंह दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से होगी सम्मानित

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 15 में दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 मार्च को सुबह 10:00 बजे प्रयागराज फाफामऊ के मुख्य परिसर में होना सुनिश्चित है इस बार विश्व विद्यालय स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में विद्या शाखाओं के पांच टॉपर को भी दिए जाएंगे जिसमें शिक्षा शास्त्र की छात्रा नेहा सिंह को भी यह पदक दिया जाना है नेहा सिंह कंपोजिट विद्यालय कोटा पुनर्वास ब्लॉक म्योरपुर जिला सोनभद्र में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है।

डॉ रागिणी प्रेम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन

पूर्व विधायिका रूबी प्रसाद ने रिबन काट कर किया मैच का उद्घाटन  अभय क्रिकेट क्लब भैसानाला ने जीता उद्घाटन मैच संतोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर, सोनभद्र।  म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित सामाजिक संस्था बनवासी सेवा आश्रम के खेल मैदान में आज डॉ रागिणी प्रेम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के 7 वें संस्करण का मुख्य अतिथि रही पूर्व विधायिका रूबी प्रसाद ने रिबन काट कर उद्घाटन किया और पिच पर बैटिंग किया।तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की समय समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जानी चाहिए।जिस से शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है साथ ही साथ बच्चो का सर्वांगीण विकास भी होता है।इसके बाद पिच पर सिक्का उछाला गया। एमसीडी रेनुकूट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और12 ओवर के मैच में बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाये वही पूरी टीम एक गेंद शेष रहते ही आल आउट हो गई।रेनुकूट की तरफ से अच्छा खेल दिखाते हुए विक्की ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए।वही भैसानाला टीम की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए रवि ने 22 रन खर्च कर 3 विकेट लिए।बाद में बैटिंग करने

सावित्री मिश्रा के अथक प्रयासों से बरसो बाद दुबारा मिला गरीब परिवार को राशन का सहारा

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जरहा,बीजपुर। पूरा मामला बीजपुर थाना के ग्राम सभा महुली का है , जहां अंजनी नाउ पुत्र काशी राम नाउ का अंत्योदय राशन कार्ड 2005 से ही था लेकिन उसे 2019 में काट दिया गया था। जब इसकी पूरी जानकारी अंजनी नाउ को हुई तो वह कोटेदार से लेकर प्रधान व विधायक से भी खूब गिड़गिड़ाया लेकिन नही हुआ कुछ भी नहीं ना ही हुई कोई भी सुनवाई जिससे इस ब्यक्ति ने  पूरी उम्मीद ही छोड़ दी । और अपना व अपने पूरे सात बच्चों का भरण पोषण पूरे कोरोना काल में गरीबी से जूझते हुए किसी तरीके से काट कर ब्यतीत किया व अंत्योदय राशन कार्ड मिलने की पूरी उम्मीद खो दिया था, लेकिन किसी ने ठीक ही कहा है ऊपर वाले के घर में देर है अंधेर नहीं, और इसी दौरान अंजनी नाउ की बातचीत महिला जन सेवा ट्रस्ट के सावित्री मिश्रा से हुई जो चोपन की रहने वाली है और उन्होंने पूरी उम्मीद दिलाने के साथ साथ यह बोली कि आप परेशान मत हो आप का हक आप को जरूर मिलेगा। यह मामला सावित्री मिश्रा को दिसम्बर माह 2020 में पता चला और फरवरी 2021 में मामले का निस्तारण करा कर पुनः इस गरीब ब्यक्ति को रोटी दिलाने का काम महिला जन सेवा ट्रस

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ

  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सोमवार को महाविद्यालय परिसर में माँ सरस्वती वन्दना,राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, स्वागत गीत के साथ किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार  राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह सेवा की पहली सीढ़ी है इसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है।इसके अंतर्गत किये गए कार्यों से समाज मे जागरूकता आती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी सेवा भाव से कार्य करें व अनुशासन का पालन करें।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोविंद यादव सहायक श्रम आयुक्त श्रम विभाग पिपरी ने शिविरार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया व सरकारी योजनाओं को जन जन में पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। वही प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार सैनी ने मिशन शक्ति के बारे में छात्राओं को सुरक्षा व बचाव के बारें में विस्तार से बताया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्र

ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले होगें सलाखों के पीछे :- देवतानन्द सिंह

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र। स्थानीय थाने का पदभार सम्हालने के बाद पत्रकारों सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों और ग्राम प्रधानों से एक शिष्टाचार मुलाकात में रविवार को  प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने क्षेत्र के लोगों से स्थानीय समस्याओं का हाल जानने के बाद आगामी त्रिस्तरीय पंचायत  चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र के अमन चैन में खलन डालने वाले तथा ला एण्ड आर्डर बिगाड़ने वाले हमारे कार्यकाल में सलाखों के पीछे होगें। उन्हों ने कहा कि हमारे कार्यकाल में महुआ की कच्ची शराब , गाजा , चरस आदि जैसे मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले अपना धंधा बन्द कर शांति का माहौल कायम करें अन्यथा अभियान चलाकर करवाई की जाएगी। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने डोडहर गाँव के बस्ती से गुजर रही बालू तथा राखड़ की ट्रकों को बन्द करने के सवाल पर कहा कि एनटीपीसी प्रबन्धन से वार्ता कर रूट बदलकर वाहनों का संचालन कराया जाएगा।  बताते चले कि नए प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मूल रूप से बलिया जिले के द्वाबा के रहने वाले हैं । श्री सिंह यहाँ से पहले गोरखपुर, इलाहाबाद, फतेपुर, कुशीनगर, जौनपुर, के बिभ

कांग्रेसियों ने किया बढ़ती महंगाई व सरकार के गलत नीतियों का विरोध

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया   म्योरपुर,सोनभद्र  ।म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से हास्पिटल तक कांग्रेसियों ने सरकार के बढ़ती महंगाई  पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ते दाम के खिलाफ नारेबाजी की।और कहा कि आम आदमी की हालत बदतर होती जा रही है। सरकार काला कानून लाकर किसानों के अधिकार को छिनना चाहती है । इस मौके पर उ० प्र० कांग्रेस के पूर्व पी सी सी सदस्य वरिष्ठ नेता वी के मिश्रा, राम रक्षा दुबे, राम सेवक, मो० अजीम, शिवकुमारी समेत ढेरों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

19वें सोनाचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

राम शंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा सोनभद्र । स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में रविवार को 19वें सोनाचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आर पी सक्सेना ने खिलाड़ियों से परिचय कर व फीता काटकर खेल का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच प्रशासन एकादश तथा व्यवसायी एकादश के बीच खेला गया। टॉस व्यवसायी  एकादश ने जीता और क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया । प्रशासन एकादश की टीम ने  बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर कप्तान रमेश कुमार उप जिला अधिकारी घोरावल के नेतृत्व में कुल 168 रन बनाया।  सर्वाधिक अरविंद यादव ने 53 तथा मनोज ने 33 रन बनाया। व्यवसाई एकादश के महेश ने 1 तथा रमेश सिंह ने 1 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी व्यवसाई टीम के कप्तान रमेश सिंह के नेतृत्व में टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 16 ओवर में महज 1 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर एक रन से मैच की उप विजेता बनी। व्यवसाई टीम के विपिन ने सर्वाधिक 80 तथा पंकज ने 50 रन बनाए। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को विशिष्

विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई संपन्न

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी, बीजपुर, सोनभद्र ।न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे विश्वकर्मा समाज कि बैठक संपन्न हुई।  इस बैठक में विश्वकर्मा भगवान का माल्यार्पण करके विश्वकर्मा समाज  के बारे मे चर्चा हुआ समाज को मजबूती से संगठन पर जोर करके समाज को जगाने का काम करना है ताकि समाज को इक्का एकता करके सफल बनाना है।   बैठक में उपस्थित आज के मुख्य अतिथि जे पी विश्वकर्मा जी का कहना है कि विश्वकर्मा समाज का एक विघालय सुचारू रूप से खोल कर समाज का कल्याण करना जो असहाय लोग हैं हमारे समाज का मान सम्मान प्रतिष्ठा बढता रहे ताकि हमारा समाज जागरूप हो सके विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य केदार नाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र जायसवाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य भीमसेन जायसवाल,विरेन्द्रर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, दीनदयाल विश्वकर्मा, कन्हैया लाल, धनलाल, जगदेव, गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ज्ञान चन्द यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, बुलेचन्द विश्वकर्मा, परशुराम ,सहदेव विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य , कमला दास

छात्रसंघ निर्वाचन : 7 पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । नगर स्थित  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आगामी होने वाले छात्रसंघ निर्वाचन में 7 पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामाँकन पत्र जमा किया। अध्यक्ष पद के लिये कुल 3 प्रत्याशी जिसमें राजेश कुमार यादव,राहुल कुमार पाण्डेय,कुँवर चतुर्वेदी ने नामांकन पत्र जमा किया। वही उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी जिसमें आकाश कनौजिया,आकाश चौरसिया,किशन मोदनवाल, मनमोहन,आकाश कुमार,प्रेम सागर ने एवं महामंत्री के पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी जिसमे रोहित कुमार सिंह,धीरज कुमार यादव,रोहित,पवित्र कुमार जायसवाल ने एवं पुस्तकालय मंत्री के लिए कुल 4 प्रत्याशी जिसमे बबलू,प्रभाकर,सौरभ कुमार गुप्ता,अमन महमूद खान ने   एवं संकाय प्रतिनिधि कला में कुल 2 प्रत्याशी शेरू लाल,सुनीता कुमारी,संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य के लिए कुल 3 प्रत्याशी जिसमे सत्यांशु यादव,हर्ष कुमार गुप्ता,विकास पाठक ने वही संकाय प्रतिनिधि विज्ञान के लिए कुल 3 प्रत्याशी दीपक कुमार,मु तालिब,प्रदीप कुमार यादव ने नामाँकन पत्र जमा किया।उक्त आशय की जानकारी छात्र संघ मुख्य निर्वाचन अधिकारी

शौचालय पर लूट से बदला प्रधान तो टंका के नाम पर मनोनीत प्रधान ने लूटा, स्वच्छता से खुलेआम घोटाला करते प्रधान

साथी प्रदीप जायसवाल की ग्राउंड रपट के आधार पर  यह जो राजस्थान मॉडल का टंका हैं बस देखने के लिए बना हैं , ना तो इसमें काम किये हुए लोगो को पैसा मिला हैं ना इसमें पानी का संचय हुआ हैं और  बहुत तेज बारिश में हो सकता हैं दस बीस बाल्टी इकठ्ठा हो जाय पर छतो वाला पानी तो नहीं ही जायेगा इसमें। बहरहाल यह खबर सुधार के लिहाज से दुबारा लिखी गयी हैं क्योकि लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया के अपने ही साथी ईश्वरी प्रसाद जी को इस खबर में लिखे गए कूप शब्द से ऐतराज था और इसको स्वतः संज्ञान में लेकर राजस्थान मोडल पर यूपी में चल रहे इस प्रयोग  के बारे में खुद उन्होंने लोकल न्यूज ऑफ इंडिया का मार्गदर्शन किया  तो हमने भी इसको कूप से बदलकर अब टंका लिख दिया हैं पर इससे गाँव वालो को वही मिला हैं जो मंदिर के बाहर टंगा  होता हैं. सरकारी योजनाओ को सत्यानाश करना हैं तो बस आप सोनभद्र के इस इलाके में एक बार घूम लीजिये।  इतनी योजनाए कागज़ पर खेल रही हैं और ऐसे जमीन पर खड़ी भी कर दी गयी हैं पर उसका किसी से कोई लेना देना नहीं।  जल संचय जरूरी हैं और उसकी सुविधा भी पर कहा कैसे और किस तरह से उपयोग में आएगी इसकी समझ होने की भी जरूरत हैं

किसानो ने मंडी परिसर रावर्टसगंज मे धान लदे ट्रैक्टरों के सामने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश ।कलेक्ट्रेट का घेराव करने की बनी रणनीति

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किसानों नें मंडी परिसर रावर्टसगंज मे बैठक कर पूर्व घोषित कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के घेराव की रणनीति बनाई। किसानों ने मंडी परिसर मे प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की । बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश दूबे ने किसानो की हो रही दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों का धान खरीद सुनिश्चित नही करती है तो सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र किसानों की न्यायिक लड़ाई लड़ेगा।  बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनीराम पटेल तथा भारतीय किसान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द भूषण पाण्डेय ने किसानों की हो रही दुर्दशा के लिए सरकार की दोषपूर्ण नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि टोकन सिस्टम प्रभावित करते हुए सरकारी लोगों ने भरपूर किसानों का दोहन किया है । नेता द्वय ने कहा पिछले दस पन्द्रह साल मे किसानों की ऐसी दुर्दशा देखने को नही मिली । नेता द्वय ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच द्वारा 18 फरवरी को  आयोजित  कलेक्ट्रेट

पड़री में पारम्परिक मेला हुआ सम्पन्न

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पडरी,म्योरपुर ।म्योरपुर ब्लॉक के पडरी (बराईडाड़) गाँव में बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले पारम्परिक मेले में आस पास क्षेत्र के हजारों लोग मेले का आनंद लेने पहुचते है यह मेला लगभग सात दशकों से शिवमंदिर के पास लगता आ रहा है बुजुर्गों ने बताया कि यह मेला रिहन्द बांध निर्माण से पहले पड़री (गहरवार) गाँव में लगता था जो अब रिहन्द डूब क्षेत्र का हिस्सा है  विस्थापन के बाद से पड़री ( बराईडाड़) गाँव में शिव मंदिर के पास लगता है जहाँ हजारों श्रद्धालु माथा टेक कर अर्ज लगाते हैं और एक दूसरे से मिलकर पारस्परिक प्रेम सौहार्द कायम करते हैं!  इस मेले की प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ जो यहाँ आता है राष्ट्रीय मिठाई जलेबी जरूर खाकर जाता है इस मेले में क्षेत्र में अपना खास महत्व है इस मेले में अनुशासन बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष अजय सिंह अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे मेले का जायजा लेने क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव जी ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि  है जो बसंत पंचमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगता हैं । इस मौके पर  प्रेमचन्द यादव,पंकज सिं

असनहर में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  असनहर ,बभनी, सोनभद्र । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असनहर में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अभय नारायण तिवारी प्रभारी निरीक्षक बभनी का आगमन हुआ । जिसमें सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक ने कार्यक्रम में फीता काटकर बॉलीवाल शुरुआत किया गया,वहीं दूसरी ओर  कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री ईशीका पांडेय  भाजपा नेत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया वही इस कार्यक्रम में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें अंतिम दौर में बखरीहवा और मूर्ता के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया जिसमें मुरता की टीम विजेता घोषित किया गया जिसमें मुरता टीम के खिलाड़ी रामलखन को पदक देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सूर्यकांत दुबे के देख-रेख में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता असनहर ग्राम प्रधान  प्रतिनिधि शफीक अहमद ने  निभाया  इस कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायिका रुबी प्रसाद ने विजेता टीम को पुरस्कृत  किया। इस दौरान लालकेश कुशवाहा,पवन दुबे एडवोकेट, सुखसागर य