सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनेश्वर मिश्र के जयंती पर समाजवादीयों ने निकाली साईकिल यात्रा

  सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर  । आज म्योरपुर हवाई पट्टी रोड स्थित आवास पर  स्व०जनेश्वर मिश्र जी के स्मृति पर समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया तथा दूसरे लोहिया के नाम से विख्यात मिश्र जी के समाजवादी आन्दोलनों व विचारों पर भी चर्चा किया गया इस इस मौके पर उपस्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने मिश्र जी को नमन करते हुए भाजपा के नाकामियों को भी बताया,प्रेमचंद यादव (अध्यक्ष प्रधान संघ) ने कहा कि वर्तमान सरकार में बढ़ती महगाँई से आम जनता का बजट बिल्कुल बिगड़ गया है सरकार रोजगार देने व किसानों व मजदूर विरोधी है । शरफुद्दीन सिद्दकी ने सबसे अपील भी की 22 में समाजवादी सरकार लाने के लिए सभी  लोगों को साथ आना होगा जयन्ती कार्यक्रम के पश्चात सुषमा सिंह (जिला पंचायत सदस्य)व प्रेमचंद यादव  (अध्यक्ष प्रधान संघ) ने संयुक्त रुप से हरी झंडी देखाकर  साईकिल यात्रा का शुभारम्भ किया जो म्योरपुर से प्रारंभ  होकर  नवाटोला , देवरी होते हुऐ लगभग 20 किमी० दूरी तय करके म्योरपुर आकर समाप्त हुआ बबई सिंह मरकाम( जिला उपाध्यक्ष) ने लोहिया व मिश्र के आन्दोलनों

ग्राम पंचायत उसरी खमरिया में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नि शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में विधायक राहुल प्रकाश कोल और एसडीएम अमित शुक्ला

  छवि श्याम त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  मिर्जापुर। आज दिनाक ५/८/२०२१ को ग्राम पंचायत उसरी खमरिया में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नि शुल्क राशन वितरण में लोक प्रिय विधायक राहुल प्रकाश कोल साथ में उप जिलाधिकारी श्री अमित शुक्ला खाद्य आपूर्ति अधिकारी लालगंज और थाना प्रभारी लालगंज चौकी प्रभारी तिलाव ग्राम प्रधान उर्मिला पूर्व प्रधान छवि शंकर त्रिपाठी कोटेदार संदीप मिश्र और छवि श्याम त्रिपाठी रोजगार सेवक सुरेश उपाध्याय और समस्त राशन कार्ड धारक और ग्राम वासी।।

छोटे लोहिया की जयंती मनाने को सड़क पर साईकिल सवार होकर उतरा समाजवाद

  पंडित जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर समाजवादी साइकिल यात्रा को समाजवादी युवजन सभा के जिलामहासचिव रमेश यादव  के नेतृत्व मे बिच्छी गाँव से यात्रा निकाली गई । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किये। कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  साईकिल यात्रा बिच्छी के मुख्य मार्गों से होती हुई ग्राम बुड़हर,ओरगाईं ,केवटी,परषोत्तमपुर,बबुरा, व हिन्दुआरी होते हुए वापसी में बिच्छी के राजू मौर्या के  आवास पर नेता मौर्या ,प्रदीप कन्नौजिया, लल्लू पटेल आदि लोगों ने साईकिल यात्रियों का स्वागत कर साईकिल यात्रा का समापन किया गया । साईकिल यात्रा में जिलामहासचिव रमेश यादव सयुस ने पण्डित जनेश्वर मिश्र जी के जीवन व उनके बताये हुए रास्ते पर चलने के लिए आम जन को प्रेरित किया और कहा कि भाजपा सरकार में सभी किसान,छात्र,नौजवान,दलित,पिछड़े,व अन्य सभी वर्गों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा । उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में इस तानाशाह सरकार को हटा कर समाजवादियों की सरकार बनाएंगे और प्रदेश को तरक्की की ओर ले

अंन्यतोदय कार्डधारको को गेहू और चावल निशुल्क गल्ला वितरण किया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पिण्डारी, सोनभद्र ।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज पिण्डारी मे निशुल्क गल्ला वितरण किया गया।  आज ही के दिन 5 अगस्त को भारत को दो निशान दो विधान में बांटने वाला 370 का कानून खत्म कर देश को एक धागे में पिरोने का काम मोदी सरकार ने किया जिससे पूरे देश में एक निशान और एक संविधान देश के कोने कोने में एक समान कार्यरत हुआ और आज ही के दिन प्रभु श्री राम का मंदिर जो विभिन्न मुद्दों की वजह से विवादित बना हुआ था आदरणीय सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से बनना प्रारंभ हुआ इसी उपलक्ष में देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने एक उत्सव के रूप में देश के गरीब जनता के लिए कि कोई एक भी आदमी बिना भोजन के ना सोने पाए इसलिए निशुल्क अन्ना वितरण कराया कार्यक्रम में पिण्डारी के ग्राम प्रधान रामसजीवन भारतीय, सतेश्वर जायसवाल ,मदन जायसवाल, अरविंद जायसवाल सुदेश राम जायसवाल कोटेदार रामशुभग, प्रभा सिंह ग्रामीण उपस्थित रहे।

अंत्योदय कार्ड धारकों को किया गया नि शुल्क चावल , गेहू का वितरण

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पडरी, सोनभद्र । आज ग्राम सभा पडरी में अन्न योजना का आयोजन किया गया जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को नि शुल्क चावल , गेहू का वितरण किया गया । सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ।कार्यो के जानकारी व  नि शुल्क चावल व गेहू हर गरीब के घर पर पहुच जाए ।  जिसमे आप 90 गरीब लोगों को झोला में चावल व गेहू दिया गया। जिसे लोग पा के बहुत ही खुश हुए और सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कर्यो के बारे में जानकारी लिए । जिसका उद्धघाटन ग्राम प्रधान बाबूलाल विशवकर्मा ने किए और एनुल हक अन्सारी राम जी जायसवाल शास्त्री गिरि अजय गुप्ता मोदी मुकेश बुल्लू व पार्बती देवी जैराम आदि लोग मौजूद रहे ।

भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष हीरेश द्विवेदी की निगरानी में किया गया निशुल्क गल्ला वितरण

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सरईगाढ़,सोनभद्र। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज सरईगाढ़ के सोनबरसा कोटा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हीरेश द्विवेदी की निगरानी में निशुल्क गल्ला वितरण किया गया। श्री द्विवेदी ने लोगों को बताया की आज ही के दिन 5 अगस्त को भारत को दो निशान दो विधान में बांटने वाला 370 का कानून खत्म कर देश को एक धागे में पिरोने का काम मोदी सरकार ने किया जिससे पूरे देश में एक निशान और एक संविधान देश के कोने कोने में एक समान कार्यरत हुआ और आज ही के दिन प्रभु श्री राम का मंदिर जो विभिन्न मुद्दों की वजह से विवादित बना हुआ था।  माननीय सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से बनना प्रारंभ हुआ इसी उपलक्ष में देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने एक उत्सव के रूप में देश के गरीब जनता के लिए कि कोई एक भी आदमी बिना भोजन के ना सोने पाए इसलिए निशुल्क अन्ना वितरण कराया कार्यक्रम में भाजपा नगवां मंडल के उपाध्यक्ष पन्नालाल पासवान ग्राम  प्रधान शंभू यादव, रवि यादव, कोटेदार सुशीला देवी आगनबाडी के प्रभारी श्याम प्रभादेवी बसंत केसरी आनंद दुबे परशुराम यादव और बहुत सारे ग्

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई के विरोध में सपाइयों ने निकाली साइकिल रैली

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा ।आज ओबरा नगर में सपाइयों ने भाजपा सरकार की नीतियों के कारण उत्पन्न हुई चारों तरफ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, महिला ,किसान शोषण पुलिस उत्पीड़न, आज़म खां के ऊपर बदले की भावना से किये जा रहे अत्याचार तथा शासन प्रशासन के द्वारा जबरिया लोगों का उत्पीड़न करने के विरोध में साइकिल रैली निकाली।  छोटे लोहिया कहे जाने वाले जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर सपाइयों ने पूरे नगर में भ्रमण करते हुए साइकिल रैली निकालते हुए भाजपा सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया तथा लोगों से आने वाले चुनाव में सपा सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए पुरजोर समर्थन देने के लिए प्रार्थना की। जिससे कि इस सरकार की दमनकारी नीतियों से लोगों को मुक्ति मिल सके तथा पूरे प्रदेश में व्याप्त अराजकता, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के शोषण और अन्य आदि से आम जनता को मुक्ति मिल सके तथा पूरे प्रदेश में विकास हो सके जो सिर्फ सपा सरकार में संभव है ऐसा सपाइयों ने लोगों से कहा तथा 2022 में सपा सरकार को वोट देने की अपील की। साइकिल रैली में सपा नगर अध्यक्ष विपिन सिंह कश्यप, छात्र नेता अजीत कनौजिया, मुकेश

चुप्पा चोरी के साथ किया गया जनकल्याकारी योजना का गठन

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।भारत सरकार की जनकल्याकारी योजना के अन्तर्गत हर घर जल हर घर जल योजना के (नमामि गंगे ) ब्लाक म्योपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के चुनाव बहुत ही गडबडी़ पाई गयी। यह चुनाव खुली बैठक में होना था।लेकिन निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के बगैर,अनुपस्थिति में, बिना किसी को बताए, जनता को पता भी नहीं चला  चुप्पा चोरी के साथ अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ,का चुनाव किया गया जबकि ग्राम पंचायत का कोई भी कार्य होता है तो पंचायत भवन पर एक निर्धारित समय बताया जाता है ।खुली बैठक होती है।सरकार अधिकारी कर्मचारियों पर और जन प्रतिनिधियों पर एक भरोसा देकर जनता का समस्या का निराकरण के लिए एक माध्यम मानकर गाँव का विकास करना चाहती है सरकार। लेकिन सरकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि अपने ही चक्कर में पड़ जाते हैं और हमेशा गोल माल मलाई खाते हैं । पिण्डारी के जनता का यह मानना है कि पंचायत भवन पर 23/7/2021 को एक बैठक हुआ। उसमे ब्लाक म्योरपुर के ब्लाक कॉर्डिनेटर जय प्रकाश तिवारी ने

स्वच्छता अभियान में जुटी नगवा नेहरू युवा मंडल टीम

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नगवा। नेहरू युवा मंडल केंद्र खलियारी नगमा सोनभद्र के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रायपुर पढ़नी वाहिनी में कार्यक्रम किया गया । जिसमें न्यू हर युवा मंडल के शास्त्री गिरी के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया उपस्थित सदानंद यादव आलोक,राम इकबाल धनंजय, प्रिया व सुभा शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे  इस कार्यक्रम में स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया वह लोगों को शपथ दिलाया गया कि अपने पास पड़ोस गांव विद्यालय को साफ रखेंगे।

पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष लालता यादव फिर बने नगवा ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष

कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नगवा। आज जनपद सोनभद्र ब्लॉक नगवा में प्रधान संघ की बैठक की गई जिसमें पुरानी कमेटी भांग की गई नई कमेटी का गठन हुआ गठन का कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नगवा के प्रधान कर प्रधान प्रतिनिधि आज बैठक में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष लालता यादव ग्राम पंचायत सूअर सोत को फिर से नगवा ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष नियुक्त किए गए।   जिसमें समस्त नगवा के प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुहर्रम के मद्देनजर थाना बीजपुर मे संपन्न हुआ पीस कमेटी की बैठक

  मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी देवतानन्द सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के मातम का पर्व मुहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई कोरोना महामारी के कारण ताजिया व जुलूस निकालने को लेकर शासन द्वारा जारी आदेशों को अवगत कराते हुए श्री देवतानन्द सिंह ने कहां कि इस वर्ष मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है, कर्बला से मिट्टी लाने व ले जाने व दफनाने के दौरान भी संख्या 5 से अधिक नहीं होनी चाहिए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रह कर मुहर्रम का पर्व मनाए। त्योहार की कुशलता हेतु उपस्थित लोगों से अन्य राय मशवरा भी किया बैठक में मुख्य रूप से प्रधान पति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम प्रधान खमरिया इजाजत सेख, पूर्व ग्राम प्रधान भागीरथी बैसवार, सदर मो०सलीम, ज्ञासुद्दीन खान, मोहम्मद इजहार, मुनीर खान, मोहम्मद मुस्तकीम, जाफर बेग, आशिक खान, हवास बेग, जलालुद्दीन खान आदि के साथ-साथ ग्राम सभा बीजपुर, जरहाँ, रजो, पोथीपाथर व लीलाडेवा के मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे

ग्राम सभा नेमना मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन सम्पन्न

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जरहा,बीजपुर ।नेमना गांव में उपजिलाधिकारी महोदय के आदेश पर सरकारी सस्ते गल्ले की  दुकान का चयन सहायक विकाश अधिकारी श्री रवि दत्त मिश्रा, ग्राम विकाश अधिकारी श्री दीपक सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती हीरामनी देवी , एन आर एल एम से रवि कुमार एवम सूचित कुमार जी के द्वारा उपस्थित समूहों  के बीच चयन किया गया। लक्ष्मी आजीविका समूह का चयन राशन दुकान के लिए किया गया। तथा देख रेख के लिए गीता बैस जी को नियुक्त किया गया।इस अवसर पर छः समूहों की दीदी,एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्नातक एम०एल०सी० का हुआ दुद्धी में भव्य स्वागत

म्योरपुर सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया सोनभद्र । दुद्धी समाजवादी पार्टी के विधानसभा कार्यालय पर स्नातक एम०एल०सी० आशुतोष सिन्हा जी का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद  दो -दो मंत्री व भाजपा का पूरा संगठन लगने के  बाद भी यहां के शिक्षित समुदाय समाजवादी पार्टी पर विस्वास जताते हुए  हमें एमएलसी जीताकर आठ जिले का नेता बनाया है जो दिखाने के लिए काफी है कि हमारा संगठन सब पर भारी है , बतौर जनप्रतिनिधि मैने विधान परिषद में यहां की बहुत सारी क्षेत्रीय मुद्दा उठाया है ,चाहे  वह स्थानीय कलकारखानों में 80 प्रतिशत क्षेत्रीय मजदूरों को रोजगार देने का मुद्दा  हो या क्षेत्र में तड़ित चालित लगवाए जाने की या दुद्धी को जिला बनाने की अब विधान सभा चुनाव नजदीक है आपको यह ध्यान रखना है कि आगे का विधान सभा चुनाव से पूर्व  हम सब को बीच मे लड़ाने की कूट रचना रची जाएगी ,ये बीजेपी वाले बहुत चालाक प्रवृति के लोग है आपको सतर्क रहना है|  आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अभी से ही एक एक कार्यकर्ता कमर कस ले और मतदाताओं को सपा की सरकार ने काफी विकास कार्य क

कक्षा दसवीं में भी डीएवी का बेहतरीन प्रदर्शन

  मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर ।डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की दसवीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता हासिल की है।  इससे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। अख्तर रजा ने 97•4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  हर्ष यादव--96%., रानू --94•4%, ममता जायसवाल --93•6%, रितिक कुमार सिंह एवं उत्सव कुमार सिन्हा  --93•4%, अंक प्राप्त कर टाप पांच में अपना नाम दर्ज कराया है।  विद्यालय के बारह छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हुए हैं।  विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस कोविड 19 के संकट काल में एन टी पी सी प्रबंधन के सहयोग एवं प्रोत्साहन की भी सराहना की है। श्री राजकुमार ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

दरवाजे पर खड़ी बोलेरो उठा ले गए चोर

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। कोन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौंधी के झारखंड बॉर्डर  से सटे बोदार गांव से हौसला बुलंद चोरों ने गत रात्रि को चार पहिया बोलरो वाहन उठा ले गए।       पीड़ित राजा पुत्र रामनाथ यादव के मुताबिक उन्होंने अपनी बोलेरो( वाहन नंबरCG11E0279)हमेशा की तरह गत रात्रि को भी घर के बाहर खड़ी किए थे परंतु रात में ही अज्ञात चोर उठा ले गए। सुबह अप्रत्याशित खबर की भनक लगते ही खलबली मच गई। मामले की जानकारी पीड़ित द्वारा कोन थाना में दे दी गई है।पुलिस के अनुसार खोजबीन जारी है।

बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भी डीएवी के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर  ।डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ सभी 60%से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विज्ञान वर्ग का छात्र मनीष कुमार--97•2 %, नवनीत गुप्ता--95•8% , वर्तिका सिंह-95•6% अंक एवं वाणिज्य वर्ग में आयुष गर्ग --97%, प्रार्थना तिवारी--96•6%, आकृति यादव --93•8%अंक  प्राप्त किया है। चौदह बच्चों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने इस कोविड काल में शिक्षकों के द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन एवं अभिभावकों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में एनटीपीसी मैनेजमेंट के द्वारा विद्यालय को   लगातार प्रोत्साहन मिलता रहा है, जिसके कारण विद्यालय बेहतरीन परिणाम देने में सफल हुआ है।   आज विद्यालय परिवार उमंग और उल्लास से सराबोर है।  प्राचार्य श्री राजकुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि

मुफ्त में दवाई न देना एक मेडिकल संचालक को महंगा पड़ गया

अमित कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम ।दरअसल  मनोज वर्मा सेक्टर 22 नॉबेल एन्क्लेव गुरुग्राम में संसार मेडिकल के नाम से एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे पीजी में किराये  पर रहने वाले एक युवक ने मुफ्त में बड़े रोब से मेडिकल स्टोर के मालिक से दवाई मांगी, जिस पर दवाई न देने पर मेडिकल स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं उक्त व्यक्ति मोहित कुमार के बीच में कहा सुनी हो गई। शोर सुनकर आस पास के दुकानदार और अन्य लोग जमा हो गए। बाद में दोनों पक्षों को शांत कराया गया।  स्टोर संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि उसी दिन देर रात्रि करीब 10 बजे मोहित ने अपने आधा दर्जन से भी अधिक अज्ञात दोस्तों और मकान मालिक के साथ मिलकर स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं पुत्र शुभम  वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके सिर पर सरिया, लाठी-डंडे, तेजधार हथियारों से हमलाकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों को लहूलुहान की  अवस्था में शहर के एक निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर थाना पालम विहार को मामले की जानकारी दी गई। इ

एयरपोर्ट का महाराजा अग्रसेन नाम करके किया गौरवान्वित: नवीन गोयल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नवीन गोयल ने जताया आभार पर्यावरण सुधार की दिशा में नई मुहिम शुरू करने का किया निवेदन अंजलि चौधरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम । भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख नवीन गोयल ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेकर सरकार ने अग्रवाल समाज को गौरवान्वित करने का काम किया है।  भाजपा पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया-एक ईंट की मुहिम शुरू करके समाजवाद का बड़ा उदाहरण पेश किया। उसी तर्ज पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सबका साथ सबका विकास नारे के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की स्थली अग्रोहा जिला हिसार का इतिहास में विशेष महत्व है। उस महत्व को सरकार ने और अधिक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस कार्य के लिए अग्रवाल समाज ह्दय से आभारी है।  इसके साथ ही नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पर्यावरण सुधार के लिए एक नई मुहिम शुरू करने की भी अनुमति मांगी है। इस मुहिम के

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को अजिरेशवर धाम मंदिर में भोलेनाथ के भक्तों ने अंतर आत्मा से मांगी मन की मुराद

  मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।श्रावण मास के पहले  सोमवार को सुबह से ही हर-हर महादेव के उद्घोषण से चारों तरफ  वातावरण गूंज उठा  । श्रद्धालु भक्त शिवलिंग पर जलाअभिषेक कर फल-फूल, बेलपत्र, भांग,धतूरा इत्यादि चढ़ा कर अपने मन की मुराद मांगी । इस दौरान जरहां स्थित अजिरेशवर धाम मंदिर में भोले नाथ के भक्तों की भारी भीड़ मंदिर समिति द्वरा माइक से लोगों को चेतावनी दी जारही थी कि भक्त एक दूसरे से दूरी बना कर जलाभिषेक और पूजा-पाठ करें। अजिरेशवर मंदिर समिति द्वरा पूरे दिन बाबा का महाप्रसाद, खिचड़ी श्रद्धालुओ को खिलाया जाता रहा । मंदिर परिसर की चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के लिए निर्माण समिति के अध्यक्ष  राजेन्द्रसिंह बघेल,राज कुमार सिंह, डॉ.ब्रमजीत सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह,गणेश शर्मा, श्याम सुन्दर जायसवाल, राहुल सिंह, सहित अनेक लोग चौकन्ना रहें शांतिब्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह मय हमराह जवानों तथा महिला फोर्स के साथ सुबह से ही मंदिर परिसर में डटे रहें। इस प्रकार सिरसोती शिवमंदिर एनटीपीसी कालोनी बेड़िया हनुमान मंदिर, दुधइयाँ माता, सेवकाडाड, बकरीहवां के मंदिरों मे महिलाओं,बच्च

अपना दल एस सोनभद्र के तत्वावधान में समीक्षा बैठक संपन्न हुआ

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया   लोढ़ी, सोनभद्र। अपना दल एस सोनभद्र के तत्वाधान में जिले की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष मा. सत्यनारायण पटेल जी की  अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राघवेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय सचिव प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि माननीय राम लखन पटेल जी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय राजेश पटेल राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश मा. राजेश पटेल बुलबुल जी सह प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश माननीय विजय चौरसिया जी सह प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश जी रहे।    समीक्षा बैठक में सभी अतिथि गण ने महापुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुरू कराएं तथा क्रमबद्ध सभी पदाधिकारियों से समीक्षा लिए एवं नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।     बैठक में अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच माननीय ज्यूत्त नारायण पटेल जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय दिनेश बियार जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच माननीय आनंद पटेल दयालु जी प्रदेश सचिव एससी/ एसटी मा. नागेश्वर गोड जी प्रदेश कार्यकारिण