सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेहनत और मैनेजमेंट के हुनर से नया आयाम बनाती प्रधानाध्यापिका मोना श्रीवास्तव

  यह तस्वीर बेसिक शिक्षा विभाग के कायाकल्प की परिकल्पना को साकार करने का एक आसान सा और सटीक रूप हैं।  मुखिया की सजगता और साथियो की  सहजता ने महामारी को भी मात दे दी।  जब पूरी कायनात कैद में थी, तब मोना श्रीवास्तव ने अपने साथी अध्यापको , अध्यापिकाओं , शिक्षा मित्रो और स्कूल के हर छोटे बड़े सहयोगियों को प्रेरणा साथियो के साथ एक सूत्र में  पिरोकर जिस मिशन पर काम किया वो काफी हैं यह बताने के लिए कि यहाँ आठ आठ महीने गायब रहने वाले गुरूजी लोगो के अलावा भी शिक्षा की अलख जगाने और समाज को शिक्षित पीढ़ी देने वाले ऐसे सच्चे शिक्षक सिपाही भी मौजूद हैं।  प्रधानाध्यापिका मोना श्रीवास्तव ने बदली विद्यालय की तस्वीर टीम वर्क और प्रोत्साहन से बन रही एक नयी मिसाल  कम्पोजिट स्कूल तारापुर ब्लॉक म्योरपुर में ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया, पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।कंपोजिट स्कूल तारापुर में प्रधानाध्यापिका मोना श्रीवास्तव ने जब से विद्यालय की कमान अपने हाथों में ली है तब से कोविड-19 भी बच्चों को शिक्षा से दू

अपना दल एस दक्षिणी जोन अध्यक्ष श्री जयचन्द प्रसाद ने अपना दल एस पार्टी को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

लोकल न्यूज आँफ इंडिया  प्रदीप कुमार जायसवाल   लीलाडेवा,बीजपुर,सोनभद्र। अपना  दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उघोग राज्यमंत्री भारत सरकार माननीय अनुप्रिया पटेल के निर्देश के तहत आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के विधान सभा क्षेत्र दुद्धी के विधान सभा अध्यक्ष श्री राम सुरेश कुशवाहा जी के नेतृत्व में माननीय मंत्री जी के लोक सभा चुनाव 2019 में पर्चा दाखिला में विधान सभा क्षेत्र  दुद्धी के दक्षिणी जोन के अध्यक्ष जय चन्द प्रसाद के बोलोरो में दक्षिणी जोन के समस्त सेक्टर अध्यक्ष गण व छात्र मंच के प्रदेश कार्य करणी सदस्य श्री प्रदीप कुमार जायसवाल जी व जिला सचिव डॉ राम प्रसाद गोड जी भी गये थे। दुर्भाग्य वश नामांकन के पश्चात वापसी में जोन अध्यक्ष जयचन्द प्रसाद के बोलोरो के चारो इंजेक्टर खराब हो गये। और हम सभी कार्य कर्ता पदाधिकारी गण भूखों वही मिर्जापुर ही फुटपाथ पर सो गये। सुबह हम लोग अपना दल एस पार्टी कार्यालय पहुँचे, वहा हम सभी को  माननीय जी के कार्यालय सचिव द्वारा भोजन हेतु टोकन दिया गया और अग्रवाल एजेंसी में बोलोरो ले जाकर चारो इंजेक्टर लगवाया गया जिसका कीमत लगभग बीस हजार रुपये प

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   नगवां । रायपुर पुलिस ने विगत शनिवार को हुए दलित महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बतादें कि बुल्लू यादव पुत्र बचाउ यादव निवासी सोनबरसा ने शनिवार दोपहर बाद गांव के ही एक दलित महिला को अकेली आंगन में पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। महिला की उम्र लगभग ६५ वर्ष है वहीं बुल्लू यादव की उम्र लगभग ३५ वर्ष है। महिला अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है स्थिति ठीक नहीं है। महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नम्बर ८०/२०२१ धारा ३७६,४५२, एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को पुलिस ने सर ईगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। आज आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  पिण्डारी,बीजपुर,सोनभद्र ।ग्राम पंचायत पिण्डारी मे उच्च माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विघालय पिण्डारी मे आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एव शुभकामनाएँ देने के लिए इच्छुक अध्यापक ने बच्चो को 15 अगस्त के बारे में बताया कि 1947 को मेरा भारत देश अंगरेजो से आजादी मिला है मेरा भारत देश अंग्रेजो का गुलाम था। इसी दिन 15 अगस्त को भारत के वीर जवानो ने अपना प्राण दाव पर लगा दिए कितने जवान सहिद हुए भारत देश के लिए अपना जीवन बलिदान दे दिए  इसी बीच गांव के सम्मानित व्यक्ति ग्राम पंचायत पिण्डारी के ग्राम प्रधान रामसजीवन भारतीय व दो वार्ड मेम्बर सदस्य ध्रुव प्रसाद जायसवाल  निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल उदय नारायन जायसवाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक साहा सर,प्राथमिक विघालय अध्यापक सतीश यादव ओंकार सर कलावती और आगंनवाडी केन्द्र की मैडम सिमिन्तरा जी , बासमती जी उपस्थित थे।

डी ए वी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर ने स्वतंत्रता दिवस भव्य और शानदार तरीके से मनाया

      तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे न रहें। मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर। डी ए वी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में स्वतंत्रता दिवस भव्य और शानदार तरीके से मनाया गया। आज के मुख्य अतिथि विद्यालय के नामित चेयरमैन श्री ए के पपनेजा (जी० एम०, टी एस) ने विद्यालय प्रांगण में स्थित गांधीजी की विशाल प्रतिमा पर सर्वप्रथम  पुष्पांजलि अर्पित किया। उसके तत्काल बाद श्री पपनेजा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पूर्व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने लयबद्ध तरीके से वंदेमातरम् का गायन किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने स्वागत संबोधन के दौरान सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए अपने क्रांतिकारियों को नमन किया। आज के मुख्य अतिथि श्री पपनेजा ने कहा कि आज पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है।  उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने डी ए वी के परीक्षा परिणाम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम के लिए

रिहंद जलाशय में डूबने से एक लड़के की मौत, दूसरे की तलाश जारी

  मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया बीजपुर ।बीजपुर सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरी गांव के पास रिहंद जलाशय में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजपुर बाजार निवासी वसी खान पुत्र सरताज मास्टर व सिनतेश पुत्र फिरोज अपने दोस्तों के साथ कल दोपहर को रिहंद जलाशय में नहाने गए थे कि दोनों गहरे पानी मे चले गए। जब लड़के डूबने लगे तो दोस्तो ने बचाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए ।   जब बाकी लड़को ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया तो आवाज सुन कर आये ग्रामीणों की मदद से वसी को तो निकाल कर धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ जांच के दरमियान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस, सीआईएसएफ की टीम दूसरे लड़के की तलाश कर रहे हैं । समाचार लिखे जाने तक सिनतेश की तलाश जारी थी। सिनतेश के मां-बाप का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।

शिक्षक के खाते को सैलरी खाते में परिवर्तन कराने का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र का अभियान चपकी (बभनी) में भी गतिमान हुआ

सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया सोनभद्र ।  विगत कई दिनों से शिक्षक साथियों द्वारा इण्डियन बैंक की शाखा चपकी सोनभद्र में आ रही समस्या को बताया जा रहा था। समस्या को समझने व निवारण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र 'वत्स' के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल शाखा प्रबंधक से भेंटकर विस्तृत वार्ता की। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं की गई - 1- शिक्षकों के बचत खाते को सैलरी खाते में परिवर्तन की बात हुई। शाखा प्रबंधक जी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्य किया तथा शिक्षक सुमित ओझा जी व चंदन यादव जी का खाता तत्काल सैलरी खाते में परिवर्तित करते ही इस अभियान का शाखा द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया। एक फार्मेट भी जारी किया गया। जिसे शिक्षकगण भरकर शाखा में जमा कर दें। जिससे उनका खाता सैलरी खाते में बदल जाये। 2- बैंक के धीमें गति और उचित सहयोग न मिलने की बात कही गई। जिसमें धीमें गति के काम के लिए सर्वर की धीमी गति का कारण बताया गया और शिक्षकों के साथ सहयोग के लिए बोलें है । 3- विद्यालयों के चले आ रहें एमडीएम खाते, एसएमसी खातों का संचालन और पास बुक प्रिंट

कुस्ती खेल खुद का प्रोग्राम शान्ति व्यवस्था से सम्पन्न हुआ

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बीजपुर पिण्डारी सोनभद्र ।।ग्राम पंचायत पिण्डारी मे आज दिनांक 13/8/2021को नागपंचमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी युवक मंगल दल पिण्डारी सभी गाँव के ग्राम प्रधान एव गाँव के सम्मानित जनता के द्धारा हाई जंप ,लाग जंप , कुस्ती ,कबड्डी इत्यादि खेल खुद का प्रोग्राम शान्ति पूर्वक कार्यक्रम सफल किया गया COVID -19 को मंदेनजर रखते हुए युवक मंगल दल के (अध्यक्ष) प्रमोद कुमार यादव (एड)उपाध्यक्ष,धर्म सिह ,महामंत्री ध्रुव प्रसाद जायसवाल, (मिडिया प्रभारी )प्रदीप कुमार जायसवाल रेफरी (इंपायर)बाबू राम, कुस्ती रेफरी, राजबली, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पिण्डारी के ग्राम प्रधान रामसजीवन भारतीय खेल मैदान मे नारियल तोड कर विराट कुस्ती ,हाई जंप, लाग जंप, कबड्डी का प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया  व सखी समुह के अध्यक्ष प्रभा सिंह ,दुद्धी विधान सभा 403 युवा प्रत्यार्शी भानू प्रताप सिंह ,गौड (समाजसेवी) सतेश्वर जायसवाल , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भीमसेन मजदूर (श्रमिक) व युवा नेता ज्ञानचन्द यादव ,विरेन्द्रर गुप्ता ,श्यामसुन्दर जायसवाल ,क्षेत

वन विभाग की भूमि पर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण पर वन विभाग द्वरा चलाया गया बुलडोजर,मचा हड़कंप

  मंसूर आलम लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर।  स्थानीय थाना व जरहां रेंज के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा बीजपुर के टोला पुनर्वास प्रथम परिक्षेत्र बीजपुर-बैढ़न बाई पास मार्ग के एक पटरी पर पिछले कई वर्षों से वन विभाग के भूमि पर अवैध कब्जा जमाने वालों के उक्त जमीन पर बुधवार को वन विभाग के नेतृत्व में बुल्डोजर चलाकर तहस नहस कर दिया गया। लगभग 50 से भी अधिक अवैध कब्जाधारियों द्वारा उक्त जमीनों पर कब्जा करके एक तरफ जहां उनके द्वारा लकड़ी व टट्टर द्वारा जमीन को घेरकर साग-सब्जी व खेती से सम्बंधित अन्य कृषि कार्य संपादित किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ कुछ कब्जाधारियों द्वारा अपने कब्जा किए गए जमीन पर झोपड़ी व शीट डालकर उसे अपना बताया जा रहा था।लेकिन बुधवार को पर्याप्त पुलिस, पीएसी व वन विभाग के अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में अवैध कब्जेधारियों की उक्त जमीन पर बुलडोजर चलाकर उनके द्वारा बोए गए साग, सब्जी, किए गए खेती, झोपड़ी, गोमती आदि को तहश-नहस कर दिया गया।साथ ही साथ ऐसा दुःसाहस दुबारा न करने की सख्त हिदायतें भी सम्बंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें दिया गया।वन कर्मियों द्वारा अवैध रूप से उक्त जमीन पर रखे गए

उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक म्योरपुर कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

  मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  म्योरपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान व जनपद कार्यकारिणी के निर्देश के क्रम में  दिनांक 10/08/2021 को  म्योरपुर के बिरला इण्टर कालेज प्रांगण में समय 3:00 PM से  में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक  शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण 21 सूत्री मांगों के समर्थन व अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक पदाधिकारी गणों व सदस्य गणों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।       इस अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में अपने ब्लॉक में उक्त 21 सूत्री मांगों के संबंध में एक बैठक कर  आपसी विचार विनिमय करते प्रदेश संगठन द्वारा शिक्षक हित मे इन सभी मांगों के साथ साथ जनपद सोनभद्र समेत समस्त नक्सल प्रभावित जिलों के अन्य राज्य कर्मचारियों की भाँति शिक्षक कर्मचारियों के लिए भी स्पेशल नक्सल अलाउंस की मांग की गई। साथ ही साथ कर्मा ब्लॉक के बटगांव में हुई घटना पर संघ द्वारा कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।साथ ही साथ ब्लॉक कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया।

धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, मुख्य अतिथि रहे विधायक हरि राम चेरो

गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले हुआ कर्यक्रम  बिना शिक्षित हुऐ हमारे आदिवासी समाज का विकास नहीं सम्भव है- हरि राम चेरो, विधायक,दुद्धी आदिवासी समाज के विकास में नशा बहुत बड़ा बाधक है-मानसिंह गोड़,ब्लॉक प्रमुख,म्योरपुर विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज को अपने हक अधिकार के लिए संगठित करते गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन के साथी  संतोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज को अपने हक अधिकार के लिए संगठित करने के लिए स्टूडेंट यूनियन ऐसा आयोजन करता आ रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरि राम चेरो व विशिष्ट अतिथि नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ रहे सर्वप्रथम बड़ा देव का पूजा- पाठ किया गया।  तत्पश्चात आदिवासी पारम्परिक लोकगीतों द्वारा स्वागत विधायक ने सम्बोधन में कहा कि बिना शिक्षित हुऐ हमारे आदिवासी समाज का विकास नहीं सम्भव है आज शिक्षा के बदौलत ही हमारे समाज के लोग हर क्षेत्र में पहुँच सके है इसलिए सभी को शिक्षित होने की जरूरत है तथा ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास में

दूसान कंपनी द्वारा भुगतान ना होने पर श्रमिकों द्वारा कई दिनों से हड़ताल जारी।

  अरशद हुसैन लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा । ओबरा में निर्माणाधीन ओबरा सी प्लांट  में कार्यरत श्रमिकों का दूसान कंपनी द्वारा भुगतान ना होने पर कई दिनों से श्रमिक अनशन पर बैठे हैं । बताते चलें की श्रमिकों द्वारा यह कहा जा रहा है की कंपनी उनका वेतन पिछले कई महीनों से भुगतान नहीं कर रही है। जिस से तंग आकर श्रमिक कई दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ना ही मौके पर कंपनी का कोई जिम्मेदार अधिकारी जा रहा है और ना ही उनके वेतन के भुगतान को लेकर कोई ठोस आश्वासन मिल पा रहा है। जिससे कि उन श्रमिकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। नाही उनके पास खाने के लिए कुछ है नाही अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए कोई अन्य आजीविका का स्रोत है।  आज ओबरा कोतवाल अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और अनशन कारी श्रमिकों को समझाने का प्रयास किया परंतु अभी कोई हल नहीं निकल पाया है।

यूथ बिग्रेड की समीक्षा बैठक यूथ बिग्रेड के प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न

  सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर। बि०वि० मंदिर हाल में 8 अगस्त को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें यूथ ब्रिगेड प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी मुख्य अतिथि  विपिन मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने दुद्धी विधानसभा की म्योरपुर व बभनी ब्लॉक में समीक्षा बैठक में भाग लिया  विपिन मिश्रा ने कहा ब्लॉक व विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता का पार्टी को अंतिम व्यक्ति से जोड़ने में काफी योगदान होता है तथा सबको एक जुट होकर अखिलेश यादव के विकास कार्यों व समाजवादी नितियों को बुथ तक बताने को कहा जिससे पुनः समाजवादी सरकार बन सके व सभी वर्गों के गरीबों पिछडों़ का विकास हो सके, सूरज मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार बढ़ती महगाँई,बेरोजगारी व नारी उत्पीड़न जैसे समस्याओं से निजात दिलाने में बिल्कुल असफल रही है जनता अब इस सरकार से उब चुकी है सरकार बदलने की मन बना ली है ।  इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के यूथ के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने  बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिया इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष फरहान, म्योरपुर ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन यादव ,बभनी

ब्रेकिंग न्यूज़ लोगों को पानी पीने में हुआ बहुत परेशानी

  नियाज अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र।  नगवा ब्लाक के वैनी ग्राम सभा टोला बरहुआ में बारिश होने से हैंड पंप पानी पीने योग्य नहीं रहता है जिसमें जो भी बारिश का पानी होता है। वह हैंडपंप के नीचे पाइप में चला जाता है।  जिससे बहुत ही गंदगी होता है और हैंडपंप का पानी साफ नहीं देता है। जिसके कारण लोग पानी लेने के लिए नहीं जाते हैं और वहां सब लोग पानी पीना छोड़ने के लिए मजबूर हैं।

गैस चूल्हे से लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक

  छवि श्याम त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  उसारी, खम्हरिया।   मिर्जापुर के लालगांव ब्लॉक के उसारी, खम्हरिया के निवासी नसरुद्दीन का घर आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गया.   ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया.  आग गैस चूल्हे की वजह से लगी जिससे सब कुछ तबाह हो गया.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बैल की मौत

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार को एक बैल की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सेंदुर के टोला तेनुडाड़ में अवध बिहारी पांडेय पुत्र कांशीराम पांडेय ने अपने बैल को साखू के पेड़ के पास बाँधा हुआ था और शनिवार की  शाम लागभग 5 बजे बरसात शुरू हुई और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बैल की मौत हो गई।

बिजली गिरने से हुई बैल की मौत

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। कोन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौंधी के डेमोखाड़ी गांव में देर शाम आकाशीय बिजली गिर जाने से एक बैल की मौत हो गई।        गोपीचंद यादव का बैल घर के पास पेड़ से बंधा हुआ था शाम को बारिश के दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई जिससे पेड़ से बंधा बैल तुरंत ही मर गया। घटना की जानकारी संबंधित अधिकारी व लेखपाल को दे दी गई है।

जनकल्याकारी योजना हर घर जल हर घर नल के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया

  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  प्रदीप कुमार जायसवाल  बखरीहवां लीलाडेवा सोनभद्र ।माननीय प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजना  हर घर नल हर घर जल मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड म्योरपुर के लीलाडेवा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान श्री मुन्नालाल,की अध्यक्षता में खुली बैठक किया गया गया जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अखिलेश दुबे तथा जल समिति के कोषाध्यक्ष श्री जयचन्द प्रसाद तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री हेमन्त मिश्रा तथा ग्राम पंचायत के सभी सदस्य गण,जल समिति के सभी सदस्य गण व ग्राम पंचायत की जनता गण उपस्थित थे।  बैठक में हर घर में पानी की व्यवस्था को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।सभी जनता गण को ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अखिलेश दुबे तथा ब्लॉक को ऑर्डिनेटर श्री हेमन्त मिश्रा जी ने विस्तार से चर्चा किया तथा गांव में सभी को  पानी की समस्या से पूर्ण रूप से निजात दिलाने पर गम्भीरता से चर्चा की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए जल समिति के कोषाध्यक्ष श्री जयचन्द प्रसाद ने ग्राम पंचायत में वर्तमान समय में जनता के लिए कौन कौन सी योजनाये है ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अखिलेश दुबे जी से जानकारी ली तथा हर

भाजपा म्योरपुर मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर। म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की म्योरपुर मण्डल की कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार की अध्यक्षा में सम्पन्न हुई कार्यशाला में बूथ,सेक्टर,मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।  मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में कार्य करने वाली एक मात्र पार्टी है जो देश के बारे में सोचती है यह पार्टी किसी दल विशेष की नही बल्कि कार्यकर्ताओ की पार्टी है भाजपा पार्टी में एक बूथ अध्यक्ष भी राष्टीय अध्यक्ष बन सकता है भाजपा पार्टी में  परिवारवाद की जगह राष्टवाद चलता है बढ़ती महंगाई पर उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकारे आयल बॉन्ड देकर तेल खरीदा करती थी जिनका कर्जा  आज भाजपा पार्टी चुका रही है वैश्वविक महामारी में जिस प्रकार आम आदमी की चिन्ता सरकार कर रही है तथा गांव गांव में टीकाकरण कराया जा रहा है भारत से दुनिया के देश सिख रहे है उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नही है जब भारत विश्व गुरु के नाम से जाना जाएगा कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के देशों का नेतृत्व करने वाले है पह

न्याय पंचायत जरहा के सभी गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण हुआ

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  जरहा। आज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो छपा झोले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न का वितरण किया गया । विकास खंड म्योरपुर के ग्राम जरहा ग्राम नेमना ग्राम महुली ग्राम राजमेलान मे भाजपा पदाधिकारी सेक्टर संयोजक संजय गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष श्याम कार्तिक दुबे मंडल मंत्री ईश्वरी प्रसाद ग्राम प्रधान सुशीला देवी सफाई कर्मी राम बिहारी रोजगार सेवक हरे राम प्रशासन से विजय यादव होमगार्ड एवं प्रेमलाल श्यामलाल और ग्रामीण जनता की उपस्थिति में राशन वितरण किया गया।