सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बकरिहवां में मित्र सेवा केंद्र का हुआ उद्घघाटन

  राहुल तिवारी लोकल न्यूज याफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र। बकरिहवां में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सुक्रवार के दोपहर में पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर मित्र सेवा केंद्र का किया गया सुभारम्भ, उदघाटन समारोह कार्यक्रम में गांव के सम्मानित ग्राम प्रधान व सम्मानित लोग रहे उपस्थित केंद्र के संचालक मनीष सिंह ने बताया कि पूरे भारत मे दस हजार से ज्यादा सेंटर चालू हो चुके है,केंद्र के माध्यम से एक लाख लोगों को रोजगार देना है जो बहुत ही सराहनीय है,महिला  सशक्तिकरण,मित्र बैंकिग सेवा, मित्र डीजी पोर्टल मित्र बीमा व बैंकिंग के माध्यम से किसी भी बैंक का आधार द्वारा पैसा निकासी किया जा सकता है। इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अंजानी रामअवध, राजेश्वर सिंह, श्यामनारायण सिंह प्यारेमोहन, सुरेंद्र तिवारी आदि लोग रहे उपस्थित ।।

18 वर्ष से ऊपर को कोविशिल्ड का प्रथम डोज़ का टीकाकरण, ग्राम पंचायत पोखरीटोला के जनमानस ने टीका लगवाने में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

जय चंद  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  पोखरीटोला,सरई,सिंगरौली। मध्यप्रदेश राज्य के जिला सिंगरौली के तहसील सरई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई  अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखरीटोला पंचायत भवन पर सरपंच इन्द्रावती के देखरेख में एनम उर्मिला देवी पनिका द्वारा आंगनबाड़ी अर्चना गुप्ता तथा आंगनबाडी उर्मिला द्विवेदी,आशा पुष्पा सिंह,तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण  के सहयोग से ग्रामीणों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है को कोविशिल्ड का प्रथम डोज़ का टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत पोखरीटोला के जनमानस ने टीका लगवाने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 222 को टीका लगा जबकि वैक्सीन के अभाव में कितनों को टीका नहीं लग सका और वापस चले गये। बाकी बचे लोगों को कोविशिल्ड प्रथम डोज़ का टीका शासन द्वारा दूसरे बार कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जायेगा।टीकाकरण कार्यक्रम में एनम,आशा,आंगनबाड़ी,सरपंच,शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण का योगदान अच्छा रहा।

गाँव के बैगा द्वारा नारियल फोड़कर यज्ञ मंडप निर्माण शुरू

  संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया   पड़री, म्योरपुर ।ग्राम पंचायत पड़री खन्ता टोले में सेना सागर शारदा माया शक्ति पीठ धाम पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक हरि कथा ज्ञान एवं शत चंडी महायज्ञ होना सुनिश्चित है आज गाँव के डीह के पू़जारी मौके पर   शिव भगत,  पंकज, अर्जुन, राम नंदन, मनोज,अमरनाथ,कपिल देव यादव, राहुल यादव व अन्य लोग उपस्थित रहें।

यूपी के पहली से आठवीं तक के ke स्कूलों को भारी बारिश और खराब मौसम के कारण दो दिन बंद रखने के आदेश

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र . शासकीय आदेश के अनुसार मौसम विभाग के अनुमान और हाल में हुई अतिवृष्टि और भारी बारिश के आसार को देखते हुए यूपी के सभी कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी स्कूल 17 और  18 सितम्बर को  बंद रहेगे. यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी मान्यता प्राप्त व अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

सरकारी सस्ते गल्ले की चोरी, समझौता और ग्रामीणों का हक मारने के इस खेल में शामिल हैं कोटेदार -पुलिस प्रशासन और प्रधान

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लीलाडेवा/बीजपुर/सोनभद्र ।आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के तहसील दुद्धी के  ब्लॉक म्योरपुर थाना बीजपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा में विगत 12 सिंतबर21 को हुए सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान में हुए चोरी का खुलासा सोमवार 13 सिंतबर को लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था।पत्रकार प्रदीप कुमार जायसवाल ने गहनता से ग्राम प्रधान मुन्नालाल,ग्रामीणों तथा कोटेदार की अनुपस्थिति में उसके भाई व पिता से गहनता से पूछताछ कर बयान लेते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी थी।सभी ने चोरी होने की पुष्टि की थी तथा चोरी की समस्त माल व चोर सुरेन्द्र कुमार पुत्र मनसाराम को सभी के समक्ष पेश किया गया था तथा स्थानीय पुलिस बीजपुर द्वारा भी उपस्थिति जताई गई। परन्तु पुलिस द्वारा चोर के पिता मनसाराम को थाने ले गये और ग्राम प्रधान व पुलिस द्वारा सुलह समझौता करा दिया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गयी। शासन द्वारा भेजी जा रही कोरोना काल की गल्ले को चोरी दिखाकर सुलह समझौता करा देने से शासन प्रशासन के ऐसे रवैये से गरीब आदिवासी राशन कार्ड धारकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।आम जनता भुखमरी के कगार पर खड़

शिक्षा क्षेत्र ब्लाक करमा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का हुआ गठन

  सुनीता चौधरी  लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सोनभद्र. प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के करमा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन का आयोजन किया गया।इस निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया  चुनाव पर्यवेक्षक  मोहित लाम्बा  जी द्वारा संपादित की गयी। योगेश कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी।योगेश पाण्डेय ने की शिक्षक हित के लिए हमारा संगठन सदैव तत्पर है। अधिकारियो द्वारा शिक्षकों का शोषण कत्तई बर्दाश नहीं किया जाएगा। पुरानी पेंशन और ब्लाक व जिला टन्सफर के लिए संगठन लगातार शिक्षा मंत्री से दबाव बना रहा है।  करमा ब्लॉक में सदस्यता प्राप्त किये हुये सभी शिक्षकों ने चुनाव में  प्रतिभाग किया ।इस चुनाव के उपरांत पवन कुमार सिंह  को ब्लॉक अध्यक्ष ,  सुशील सिंह यादव को ब्लॉक महामंत्री ,राधेश्याम उपाध्याय को ब्लॉक कोषाध्यक्ष, श्री योगेंद्र सिंह को संयुक्त मंत्री , धर्मेंद्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रीना सिंह को ब्लॉक महिला उपाध्यक्ष चुनी गयी।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि संगठन सदैव शिक्षक हित में खड़ा रहेगा क्योंकि शिक्षक हित व शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता

हिंदी पखवाड़ा 2021 में एनटीपीसी रिहंद नगर द्वारा आयोजित

  प्रदीप चंदर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।प्रतियोगिताओं में से पोस्टर प्रतियोगिता (कक्षा 1 से 5) पोस्टर प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 9), स्लोगन प्रतियोगिता (एनटीपीसी कर्मचारी और सहयोगी संस्था के कर्मचारी ),स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता (एनटीपीसी कर्मचारी /महिलाएं), स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 9),  गीत गायन प्रतियोगिता (महिलाएं/  एनटीपीसी कर्मचारी ),लघु नाटक (महिलाएं ), सुलेख (कर्मचारी) के लिए आज पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें की प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की श्रेणी रखी गई।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, करमा ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र द्वारा संगठन की नींव मजबूत करने हेतु जनपद के सभी विकास खण्डों में शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम एवं कार्यकारिणी का विस्तार अभियान चल रहा है।  इसी तत्क्रम में जिला कार्यकारिणी द्वारा नवसृजित विकास खण्ड करमा में न्यायपंचायत केंद्र एवं कंपोजिट विद्यालय पापी करमा के प्रांगण में शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम एवं कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र 'वत्स' एवं जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी तथा सहसंयोजक इन्दु प्रकाश सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम में सम्मिलित होने शिक्षकों की बड़ी संख्या संगठन में शिक्षकों के भरोसे की गवाही दे रही थी। जिसमें महिला शिक्षिकाओं की अच्छी-खासी उपस्थिति जनपद शैक्षिक संगठन में नए बदलाव के बयार का संकेत दे रही है। ब्लॉक कार्यकारिणी सर्वसम्मति से धनन्जय मिश्र (ब्लॉक अध्यक्ष),अनवर हुसैन ( ब्लॉक महामंत्री), कृष्णानंद व भैया लाल मौर्य ब्लॉक कार्यकारणी सदस्य तथा महिला

सीएससी एकेडमी नगवा सोनभद्र में किया गया प्रमाणपत्र एवम ड्रेस वितरण

बृजेंद्र जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सीएससी ई गवर्नेंस के तत्वाधान में आरपीएल योजना के अंतर्गत फील्ड सर्वेयर एनुमिनेटर के प्रशिक्षण के उपरांत आज सीएससी एकेडमी नगवा सोनभद्र में प्रमाणपत्र एवम ड्रेस वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएससी जिला प्रबंधक आशीष पांडेय ने कहा कि महिलाये इस प्रशिक्षण के द्वारा आत्मनिर्भर बनेगी। प्रशिक्षण में प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले युवक युवतिया अपने भविष्य को बेहतर दिशा देने में सफल होगी। केंद्र प्रबन्धक अरविंद कुमार ने कहा कि देश की प्रगति युवाओं पर निर्भर करती है क्योंकि देश की आबादी के बड़े हिस्से के रूप में जब युवा खुद का विकास करेगा तो देश का विकास भी होगा। PMKVY का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसरों का निर्माण करना है, ताकि इन अवसरों का इस्तेमाल कर वे अपना पसंदीदा जॉब या करियर चुन सके। पीएमकेवीवाई कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर चलाई जाती है। पीएमकेवीवाई (PMKVY) का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल

जिला पंचायत सदस्य -सुषमा सिंह ने किया सड़क का उद्घाटन

  सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर ।विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत कुंडाडीह में 600 मीटर पक्की सड़क का उद्धघाटन नव निर्वाचित म्योरपुर जिला पंचायत सदस्या सुषमा सिंह ने नारियल तोड़ किया। अपने संबोधन में सुषमा सिंह ने कहा कि मैंने जनता से वादा किया था आपके सब के बीच मे जीत कर आऊंगी तो क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी प्राथमिकता के आधार पर आज 600 मीटर पक्की सड़क का उद्धाटन किया गया है जल्द ही रोड़ बन कर तैयार हो जाएगी उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के तहत अपने जिला पंचायत क्षेत्र के घर घर तक पीने को शुद्ध पानी मुहैया कराना मेरी एजेंडा में शामिल है उन्होने कहा कि जो भी पुराने पगडंडी सड़क है ग्रामीण मुझे उसका लिखित मुझे सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन दे उस पगडन्डी रास्ते को मेन रोड से जोड़ा जाएगा इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र चन्द्रवंशी एवं विनेश भारती, राम लखन भारती, लहरू भाई, शहीद हुसैन,राजेश गोड़, अनिरुद्ध रौनियार,सूरज चन्द्रवंशी,वीरेन्द्र व अन्य  ग्रामीण उपस्थित रहें।

अपना दल एस की मासिक बैठक का किया आयोजन

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । अपना दल एस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में बूथ , सेक्टर,जोन,विधान सभा का समीक्षा बैठक पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सत्यनारायण पटेल जी ने सम्बोधित किया कि विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पार्टी मुखिया व केन्द्रीय उद्योग वाणिज्य मन्त्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार जनपद के सभी विधानसभाओं में विधानसभा, जोन,सेक्टर,बूथ कमेटी का पुनः गठन करना है। तथा कार्यकर्ता,पदाधिकारी गण अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाय और संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दिनेश बियार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण पटेल,विधान सभा अध्यक्ष दुद्धी श्री राम सुरेश कुशवाहा,जोन अध्यक्ष जयचन्द प्रसाद,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार जायसवाल, जोन अध्यक्ष लवकुश चन्द्रवंशी सहित सभी जिला कमेटी के पदाधिकारी गण, जनपद के सभी विधान सभा अध्यक्ष गण,जोन अध्यक्ष गण, सेक्टर अध्यक्ष गण सहित सैकड़ों की संख्या में अपना दल एस पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने आये हुए लोग व कार्यकर्ता,पदाधिकारी गण मौजूद रह

पूजन स्थल का निरीक्षण करते श्री स्वामी प्रदीपानन्द महाराज जी व समिति के सदस्य

लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर । ग्राम पंचायत पड़री खन्ता टोले में सेना सागर शारदा माया शक्ति पीठ धाम पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक हरि कथा ज्ञान एवं शत चंडी महायज्ञ होना सुनिश्चित है इस मौके पर   स्वामी प्रदीपानन्द महाराज, महेंद्र यादव, बृजेश राजा, पंकज, अर्जुन, विकास यादव , सन्तोष यादव व अन्य लोग उपस्थित रहें/

उच्च स्तरीय समिति मेे तीर्थ पुरोहितों की भी होगी भागीदारी

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। देवस्थानम बोर्ड को लेकर आंदोलनरत तीर्थ पुरोहितों ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई बैठक के बाद अपना आंदोलन आगामी 31अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम से जुड़े लोगों के हक-हकूक को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। देवस्थानम बोर्ड के तहत बनाई गई उच्च स्तरीय समिति द्वारा चारधाम से जुड़े तीर्थ पुरोहित की बात सुनकर सरकार के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमेटी में चारों धामों से दो-दो तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जायेगा। कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरकार को निर्णय लेना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यहित में जो होगा, वह कार्य किया जायेगा। बैठक के बाद गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष व चारधाम महापंचायत समिति के संयोजक सुरेश सेमवाल ने कहा कि आज बड़ा सौभाग्य है कि ऊर्जावान मुख्यमंत्री ने हमें आज आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट यह बात कही कि जो हाई पॉवर कमेटी बनाई गई है, उसमें आपकी ओर से आठ लोगों को मेंबर बनाया जायेगा । जो रिपोर्ट होगी, उसके आधार पर आगे उचित समाधान निकाला ज

एसएसपी हरिद्वार योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज दिनाँक 11/09/21 को  श्रीमान एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा देहात क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारियों के साथ कोतवाली रुड़की में बैठक आयोजित कर सभी चौकी प्रभारियों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया गया। कहा कि अपने-अपने चौकी क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए घटना होने पर रिस्पांस टाइम और बेहतर करें तथा घटना की सूचना तत्काल अपने से उच्च अधिकारियों को दें। चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण संभ्रांत व्यक्तियों के साथ-साथ अच्छे-बुरे व्यक्ति की भी जानकारी होनी चाहिए। मौजिज व्यक्तियों से आपसी समन्वय बेहतर होना चाहिए।  समस्त चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में निम्न अपराधो पर विशेष तौर पर सतर्क दृष्टि रखते हुए त्वरित कार्यवाई करें- साइबर अपराध महिला संबंधी अपराध नशा संबंधी अपराध एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था  इसका पर्यवेक्षण सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों द्वारा समय समय पर किया जाएगा साथ ही समस्त चौकी प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र नियमानुसार निस्तारण क

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखकर नगर पंचायत द्वारा दवा का छिड़काव कराया गया

  नित्यानंद  लोकल न्यूज आफ इंडिया। ओबरा ।प्रदेश में डेंगू के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखकर हर तरफ चिंता का माहौल है ।जिसके मद्देनजर ओबरा नगर पंचायत द्वारा पूरे नगर में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है ।इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह  के द्वारा लोगों से यह गुजारिश की जा रही है कि कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें अपने घरों में कूलर, नाली इत्यादि सभी की सफाई करते हुए उसमें दवा का छिड़काव करें ।जिससे कि डेंगू के मच्छर ना पनपने पाएं और की स्वयं को तथा दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।

प्राथमिक विद्यालय महुली शिक्षा मित्र के भरोसे क्या होगा बच्चों का भविष्य राम ही जाने

राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।आइये आप को म्योरपुर ब्लाक के  जरहा न्याय पंचायत से अवगत कराते है जहां,शिक्षा मित्र के भरोसे बच्चों का भविष्य है पूरा मामला ग्राम सभा महुली के कंपोजिट विद्यालय का है जहां ज्वाइन कर कई महीनों लापता है स्वाति त्यागी व अन्य लोग आखिर कहा है यहाँ के अध्यापक व अध्यापिका  इसका  जिम्मेदार कौन अधिकारी मौन,  कई महीनों से लापता शिक्षकों का कौन बना रहा हस्ताक्षर बात चीत के दौरान पता चला कि प्रधाना अध्यापक के मिली भगत से हो रहा हैं पूरा खेल विद्यायल के अध्यापक ने ले रखा है इनका ठेका असल मे योगी जी के राम राज का पूरा फायदा ऐसे ही अध्यापक ले रहे है जो घर बैठे उठा रहे है पगार किसी को भी नहीं है इनकी भनक लेकिन आज हमारी लोकल न्यूज आफ इंडिया की टीम  घूमते घूमते पहुची महुली के  कंपोजिट विद्यालय तो वहाँ के अध्यापक व अध्यापिका मिले लापता शिक्षा मित्र रामलखन व एक अध्यापिका संगीता मिली तैनात जो की  प्राथमिक विद्यालय की जिम्मेदारी अपने कंधे पे  लिए चल रहे है, जूनियर के अध्यापक  बलवंत सिंह भी मिले उपस्थित प्रभारी के बारे में पूछने पे पता चला कही काम से गए है ,

सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य मे हो रहा घटिया किस्म के बालू और सीमेंट का प्रयोग

  श्रवण कुमार  लोकल न्यूज आँफ इंडिया पिण्डारी सोनभद्र। न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे एनम सेन्टर का सामुदायिक शौचालय का काम चल रहा है इस शौचालय मे लिज का बालू न लगा कर नम्बर दो का घटिया किस्म का बालू और सीमेंट लगाया जा रहा है जिसमे पिण्डारी के नवनिर्वाचित निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, व स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद जायसवाल, जल समिति के अध्यक्ष सोहन लाल जायसवाल व वार्ड मेम्बर सदस्य गौरी शंकर पनिका ने आरोप लगाया है कि गलत तरीके से बालू और सीमेन्ट और सही ढंग से बुनियाद भी नहीं भरा गया है  समुदायिक शौचालय तैयार हो रहा है बालू ऐसा घटिया किस्म का है आप देखने के बाद हैरान हो जाएगे आधा मिट्टी और आधा बालू सोचिए कि किस तरह से शौचालय बन रहा है जबकि सरकार की मंशा पूरा नहीं हो पा रहा है आज भी सरकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी साहब चोरी कर रहे हैं समुदायिक शौचालय का पूरा फन्ड 2,05,000 दो लाख पांच हजार का फन्डीगं हैं सायद लगता है कि जिस हालत मे कि यह शौचालय बन रहा है उस कंन्डीशन मे समुदायिक सौचालय 50,000 या 60,000 हज़ार रू की लागत मे यह श

तीजा व्रत धारियों ने पति के दिर्घायु के लिए की पूजन अर्चन

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया पड़री म्योरपुर  ।पड़री शिवमंदिर प्रांगण में काफी संख्या में तीज व्रत धारियों ने अपने - अपने पतिदेव के लम्बी आयु की कामना भगवान शिव व माता पार्वती से की व्रत धारियों को पंडित जी द्वारा कथा भी सुनाया गया पूजा - पाठ के पश्चात श्रृंगार सज्जा के सामान भी दान करने की परम्परा है पंडित जी ने बताया कि यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है  स्त्रीयाँ अपने पति के पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए करती हैं माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था इस दिन संयुक्त रूप से भगवान शिव और पार्वती की उपासना  की जाती है यह त्यौहार भारत के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है इस मौके पर काफी संख्या में व्रतधारी  महिलाऐं  व राम अवध, विकास यादव, राम सनेही, सन्त कुमार यादव, कृष्ण गोविन्द सोनू,  वृजेश राजा व पंडित वृन्दावन दुबे जी उपस्थित रहें।

जल जीवन मिशन "हर घर नल से जल" के अंतर्गत ग्रामीण सहभागी आकलन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

मनोज कुमार गुप्ता  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  दुधी ब्लॉक के समाज कल्याण ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा जनपद सोनभद्र के ग्राम पंचायत डुमरडीहा मे ग्राम प्रधानपति सुभाष चंद व समिति के सदस्य वह ग्रामीणों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण सहभागी आकलन का कार्यक्रम किया गया  जिसमें जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया तथा गांव का नजरी नक्शा बनवाया गया। भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी के घर पर पाइप लाइन के द्वारा शुद्ध पानी दिया जाएगा जिसमें समाज कल्याण ग्राम उद्योग संस्था से कोऑर्डिनेटर मनोज गुप्ता वह फील्ड वर्कर सोनी व ग्राम प्रधान व समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर हिन्डाल्को रेनुसागर अनपरा ग्रामीण विकास के अन्तर्गत ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन

  सुषमा देवी  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इण्डिया  सोनभद्र।  अनपरा न्याय पंचायत कुलडोमरी के लोझरा गाँव में अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर हिंडाल्को रेनुसागर पावर डिविजन ग्रामीण विकास कार्यक्रम टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ परीक्षण कर दवा निशुल्क दिया गया   साथ ही सहायक प्रबंधक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव जी ने ग्राम वासियों व बच्चों को पेड़-पौधों से होने वाले लाभ को को बताते हुए कहा कि स्वच्छ वायु स्वच्छ जन,कूड़े को हटायें। स्वच्छ वायु पाये तथा LPG अपनाये,वायु को स्वच्छ बनाये। पेड़-पौधों की रक्षा करें उन्हें काटे नहीं तभी वातावरण स्वच्छ होगा और 200 पौधों का वितरण किया।इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक ग्रामीण व विद्यालय के बच्चेँ ,प्रधानाध्यापक व हिंडाल्को रेनुसागर डिविजन ग्रामीण विकास की टीम के द्वारा  रैली निकलते हुए लोगों को जागरुक किया गया। अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव,अजय कुमार मिश्रा व गाँव के  सदस्य मोहन खरवार ,सम्पत राम,जय कुमार,राम बदन विद्यालय के प्र 0अ 0 मनोज कुमार सिंह स0 अ 0रविन्द्र कुमार,गैमन प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे।