सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सोनभद्र-मिर्ज़ापुर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम पंचायत जरहा मे मछर दानी बितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

  ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जरहा ।आज ग्राम पंचायत जरहा के टोला हड़वरिया में क्षेत्रीय विधायक माननीय रामदुलार सिंह गोंड के अथक प्रयास से वरिष्ठ समाजसेवी व वनाधिकार समिति के उपाध्यक्ष रोहित सिंह बघेल, शक्तिनगर मंडलमंत्री ईश्वरी प्रसाद,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगमोहन सिंह गोंड, वार्ड सदस्य व बूथ अध्यक्ष जरहा आत्माराम, भाजपा बूथ प्रभारी व संघर्षशील समाजसेवी अनिल कुमार मौर्य, तीरथ प्रसाद के सहयोग से जरूरतमंद लोगों में मच्छरदानी का वितरण किया गया।     ग्राम पंचायत जरहा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विकास खंड म्योरपुर के अंतिम छोर पर स्थित है, जो आदिवासी क्षेत्र होने के साथ ही मलेरिया संक्रमित क्षेत्र भी है। लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही माननीय विधायक जी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त पहल से इस पुनीत कार्य को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्ण करने में योगदान दिया गया। मच्छरदानी पाकर लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व ग्रामीण कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

शराब के नशे में किया जानलेवा हमला

  जयचंद  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी । स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी मे दिनांक 10/6/2022 को प्रथम पक्ष सुनीता पत्नी अत्रीलाल जायसवाल द्धीतीय पक्ष रामजनम जायसवाल पुत्र स्व संतलाला जायसवाल करीबन रात्रि 8.30 बजे रामजनम जायसवाल ने शराब के नसे में सुनीता के घर जाकर माँ बहन की गंन्दी गंन्दी गाली गलोज देने लगा जिससे प्रार्थनी सुनीता ने पूछा क्यो अनाफ सनाफ गाली दे रहे हो उसी पर रामजनम ने लाठी डंण्डे से पिछे वार कर दिया जिससे प्रार्थनी के सिर फट गया और वह बेहोस हो गई गाँव के लोग जोर सोर सुनने सुनकर पहुचे राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए नजदीक गया तो उसे भी मारने लगा जिससे राम अनुज जायसवाल को पैर पर काफी चोट लगा है   सुबह मे पिडिता परिवार ने बीजपुर थाना मे तहरीर दे कर पूरा मामला को गम्भीर रूप लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने उचित कार्यवाही करते हैं पिडिता महिला का मैडिकल किया गया और जो राम अनुज जायसवाल ने छुडाने के लिए गए थे उनका भी मैडिकल किया गया पुलिस ने छान विन करने पर द्धितीय पक्ष रामजनम जायसवाल फरार था किसी ने

ग्राम पंचायत पिण्डारी मे वनाधिकार समिति का हुआ गठन

श्यामा चरण द्विवेदी  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  पिण्डारी बीजपुर सोनभद्र। ग्राम पंचायत पिण्डारी मे ग्राम प्रधान श्री राम सजीवन जी के अध्यक्षता मे खुली बैठक कर वनाधिकार कानून के बारे मे बताया गया इसके बाद वनाधिकार समिति का गठन सर्व सम्मति से किया गया जिसमे श्री सीताराम जी को अध्यक्ष और श्री प्रमोद कुमार जी को सचिव तथा सदस्य बनाया गया बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य जरहा श्री राम विचार गोड़ पूर्व प्रधान पिण्डारी श्री दीनानाथ, गीता सरन, सीता राम, प्रमोद कुमार अरविंद कुमार, संतोष कुमार जी राजनाथ, उदयनारायण, रोजगार सेवक रामचंद्र जी तथा सैकडों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे l

ग्राम पंचायत अंजानी में वनाधिकार समिति का हुआ गठन

  जयचंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र/म्योरपुर/जरहा/अंजानी । स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत अंजानी में पूर्व सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत में वनाधिकार समिति का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित जनमानस व ग्राम प्रधान श्रीमती विजया कुमारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत मित्र संतोष कुमार जायसवाल की उपस्थिति में आरक्षण के क्रम में अध्यक्ष पद हेतु श्री श्याम मोहन जायसवाल,उपाध्यक्ष पद हेतु श्री रामकिसन तथा सचिव पद हेतु श्री सीताराम कनौजिया को तथा आरक्षण के अनुसार 12 अन्य महिला,पुरुष सदस्यों का  सर्व सम्मति से चुनाव किया गया।शासन के निर्देश के क्रम में तथा महामहिम राज्यपाल महोदया के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में वन विभाग की जमींन पर कब्जा अनुसूचित जनजातियों व गैर परम्परागत लोगों को जो कि तीन पुस्त अथवा 75 वर्षों से कब्जा है को भौमिक अधिकार दिलाना है ।ग्राम पंचायत की समितियां राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिल बैठकर सही व निष्पक्ष  रिपोर्ट तैयार कराकर भौमिक अधिकार दिलाने का कार्य करेंगी।बैठक में सभी कोरम पूर्ण रहा।इसी के साथ ग्राम प्रधान की अनुमति से

‘‘ पदार्थ प्रकृति और चेतना’’

  प्रो शैलेंद्र मणि त्रिपाठी  खोना हम कुछ भी नहीं चाहते और पाना सब कुछ चाहते हैं। बिना खोये पाने की आकांक्षा अधूरी है क्योंकि इस जगत में जो भी हम पाना चाहते हैं। उसके लिए कीमत चुकानी पड़ती हैं। वाहय जगत हो या अन्तर्जगत, जब हम मिटते है, स्वयं को मिटाते हैं और बहुत कुछ खोते हैं तब जाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। आज आदमी जो प्राप्त कर लेता हैं उसके खो जाने के डर से भयाक्रान्त हैं। जब वह भय में रहेगा तो जीवन में प्रवेश ही नहीं कर सकेगा।  समग्र जीवन ही खाने और फिर आगे बढ़ने के शाश्वत नियम पर क्रियाशील है। मनुष्य के अलावा प्रकृति के और घटक भी जीव जन्तु, वनस्पतियां, पेड़, पौधे भी जब अपनी यात्रा तय करते हैं तो छोड़ते है, एक पोर से दूसरे पोर की और फिर अंतिम पोर तक की यात्रा छोड़ने की यात्रा है। बच्चा जब जन्म लेता है और जवानी तक पहुंचती ही वह बहुत कुछ छोड़ता है। बहुतो को छोड़ता हैं। इस छोड़ने में नाते, रिश्ते, सगे, सम्बन्धी, मित्र, यार, अच्छाई, बुराई गुणधर्म, सब कुछ शामिल है। प्राकृतिक और नैसर्गिक रूप में प्राप्त अपनी सहजता को भी वह छोड़ने लगता हैं। यह सहजता जीवन की वास्तविक गति है, छनद है

ओबरा में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नगर पंचायत की कार्यवाही हुई शुरू

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा, सोनभद्र ।प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उसे खाली कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।जिसको लेकर आज ओबरा नगर पंचायत में सुबह से ही कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।इसी क्रम में आज हनुमान मंदिर से लेकर वी०आई०पी० रोड तक अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है।जैसा कि रोड की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे कि आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी तथा लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और नालियों के ऊपर भी अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे बरसात के दिनों में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था । जगह जगह नालियां जाम हो जाती थी और पानी की निकासी नहीं हो पाती थी।इन्ही समस्याओं और ऊपर से योगी जी के आदेश को देखते हुए आज यह कार्यवाही की गई।इसके लिए व्यापारियों को पहले ही नोटिस और सूचना दे दी गयी थी।नगर पंचायत की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।व्यापारीगण सुबह से ही अपना अतिक्रमण स्वयं हटाते नजर आए और सहयोग करते दिखाई दिए।अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह जी ने बताया कि आग

जिला कारागार में निशुल्क योग शिविर का हुआ आयोजन

जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने किया योगाभ्यास योग संदेश पत्रिका देकर किया गया सम्मानित प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया गुरमुरा,सोनभद्र।  पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा रविवार को गुरमा स्थित जिला कारागार में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूनम व युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे सहित सैकड़ों बंदियों ने योगा अभ्यास किया। वही जितेंद्र सिंह द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गई तथा पूनम द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से सभी बंदियों को प्रसन्न रहने का उपाय बताया गया। इस अवसर पर योगी संकटमोचन ने बंदियों को बताया कि आप सभी निरंतर अपने शरीर पर एक घंटे देंगे तो आप सभी स्वस्थ्य और निरोग होने के साथ ही तनाव मुक्त होंगे उन्होंने आगे कहा कि आने वाला 21जून 2022 के लिए तैयारी भी करिए क्योंकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है जिसमें आप सभी सहभागिता प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अं

पुलिया निर्माण में मानक की उड़ी धज्जियां

ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जरहा। बीते दिनों ग्राम पंचायत जरहा में हड़वरिया-रजमिलान संपर्क मार्ग में लोकल बालू बोल्डर को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत  को मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास किया था। उक्त शिकायत समबंधितो का भले ही ध्यान आकृष्ट न कर पाया हो, किंतु उसी ठेकेदार के द्वारा इसी सड़क में पुलिया निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज ग्रामीणों से सूचना मिली कि पुलिया की छत ढलाई हो रहा हैं, जिसमें गिट्टी, बालू, सरिया व सीमेंट में मानक की अनदेखी करते हुए ढलाई हो रहा है।   प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि एक ही लेयर में तीन प्रकार की सरिया बिछी हुई है, जिसमें 12,10 व 8 की है, जिसे देख पूछने पर बाध्य होना पड़ा कि प्रति लेयर या तो 10mm या फिर 12mm या 10mm की बिछी होती है, फिर किस इंजीनियर ने ऐसा करने को बोला है। दूसरी तरफ 20mm की गिट्टी 60से 70% व 10mm की 30 से 40% का मिक्चर की जगह 20% 10mm तथा 80% 20mm के मिक्चर का प्रयोग लोकल बालू के साथ किया जा रहा है।और तो और सीमेंट भी not for sell वाला इस्तेमाल हो रहा है, वो भी 50तगाड़ी गिट्टी,

नगर पंचायत ओबरा द्वारा नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ

  नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा,सोनभद्र। नगर पंचायत के द्वारा पूरे नगर में जगह जगह नालियों की सफाई का कार्य जोरो जोरो से कराया जा रहा है जिससे कि बरसात में पानी निकलने की समस्या उत्पन्न ना हो सके। इसी क्रम में आज गजराज नगर में डाला रोड पर नाली की सफाई की गई।  अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह जी ने बताया की पूरे नगर में इसी तरह अभियान चलाकर नाली की सफाई कराई जा रही है क्योंकि बरसात भी शुरू होने वाली है और नालियों में गंदगी होने के कारण पानी का बहाव सही से नहीं हो पाता जिससे कि आसपास के रहवासियों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा यह नाली का गंदा पानी उनके घरों में भी घुस जाता है। सफाई हो जाने से रहवासियों ने राहत की सांस लेते हुए नगर पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा की।

सड़क निर्माण में लोकल बालू बोल्डर की धड़ल्ले से चल रहा खेल

ईश्वरी प्रसाद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया सोनभद्र । ग्राम पंचायत जरहा में पी. डब्लू.  डी. से लगभग 3 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जो हड़वरिया रजमिलान को जोड़ने का कार्य करेगी, जिसमें संबंधित ठेकेदार के द्वारा लोकल बालू बोल्डर का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा हैं जिसमें संबंधित सरकारी मानक के विपरित सरकारी धन को पलीता लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां गलत कार्यों पर अंकुश लगाने के साथ संबंधित अधिकारी/ठेकेदारों पर कार्यवाई करने का काम कर रही है, तो दूसरी तरफ इनके हौसले और बुलंद हो रहे हैं।  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट करने व संबंधितों पर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।

प्राथमिक विद्यालय डूमर चुऑ विद्यालय मे झाड़ू लगाता बचपन, मिड डे मील और गुरुजी लोगों की हाजिरी मे भी हैं केमिकल लोचा

  प्रवीण कुमार  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया   बीजपुर।  बीजपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डूमरचुआ में सरकारी स्कूल के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ने से पहले लगा रहे हैं और झाड़ू लगाने के बाद ही पढ़ाई शुरू होती है। जी हां म्योरपुर क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में झाड़ू लगाते बच्चे दिखे तो दिल दहल गया। मंगलवार को सुबह प्राथमिक विद्यालय डूमर चुऑ में बच्चे झाड़ू लगा रहे थे। वही  मीडियाकर्मी की प्राथमिक विद्यालय में झाड़ू लगाते बच्चों पर नजर पढ़ी। मीडिया कर्मियों ने बच्चों के झाड़ू लगाने को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक से बात किया गया तो उन्होंने बताया अभी मैं छुट्टी पर हूं। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। वही नहीं प्राथमिक विद्यालय में तीन अध्यापक  के देखरेख में विद्यालय है फिर भी एक ही अध्यापिका नजर आई। भले ही सरकारी स्कूल में बच्चों से काम कराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी हो उसके बाद भी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा झाड़ू लगवाने से टीचर भी बाज नहीं आते। आपको बता दें कि इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापिका व एक शिक्षामित्र

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

  रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा, सोनभद्र। आज दिनांक 14 मई दिन शनिवार को हुनमान मंदिल चौराहे पर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरी के नेतृत्व में तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ के पोनमूडी का पुतला फूंका गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी भारथिअर विश्वविद्यालय कोयंबटूर में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते समय भाषा के रूप में हिंदी की तुलना में अंग्रेजी अधिक मूल्यवान है उन्‍होंने हिंदी भाषा का मजाक बनाने की कोशिश करते हुए कहा कि हिंदी बोलने वाले तो पानीपुरी बेच रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने बताया कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री ने हिंदी भाषित प्रान्तों को अपमानित करने लिए ऐसा बयान दिया हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राजभाषा आयोग को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे साथ ही तमिलनाडु के राज्यपाल को पत्र लिख कर डॉ एके पोनमूडी के विधानसभा की सदस्यता को समाप्त करने को मांग करेंगे इस दौरान ओबरा नगर मंत्री शिखर सोनी,नगर सह मंत्री अनिकेत सिंह,प्रियांशु

महुली गाँव में चक्रवाती बवंडर से मकान जमींदोज लाखों की क्षति

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र ।प्राकृतिक प्रकोप का ऐसा कहर कभी नहीं देखा ग्रामीण स्तब्ध और आश्चर्य में हैं। गुरुवार शाम धरती और आसमान के बीच अचानक तूफान की तरह उठे बवंडर ने महुली गाँव के टोला लखार में अंजनी प्रजापति पुत्र नागेश्वर प्रजापति के घर को तवाह कर के जमींदोज कर दिया।  बताया जाता है कि घटना के समय परिवार और बच्चे पुराने वाले घर मे थे कि लगभग पाँच बजे उठा तेज बवंडर ने एक महीने पहले बने नए कच्चे घर पर गोल गोल घूमने लगा और थोड़ी देर में ही घर की दीवार, खपरैल , कंडी, सिउरन , गोल सब कुछ बना बनाया घर भरभरा कर जमीन पर बैठ गया।मजेदार और सोचनीय बात तो यह है कि बवंडर का प्रकोप जहाँ था वहाँ केवल अंजनी प्रजापति का ही घर था जिसके कारण उनका लाखों रुपये लगा कर बनाया गया यह नया कच्चा घर तवाह हो गया। गौरतलब हो कि उर्जान्चल के इस पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में अधिकांश लोग अपना घर अपने अपने खेत मे बना कर रहते हैं जिसके कारण बस्ती और घरो की दूरी काफी हद तक दूर दूर है। टोले के रामशकल, धरमूलाल, रासजीवन, देवनारायण, जयलाल सहित अनेक ने बताया कि ऐसा तूफान का बवंडर हमलोगों ने कभी नही

नायाब सितारा"

कारनामों की भब्य चमक के साथ एक बार फिर सुर्खियों में छाया 'म्योरपुर' भब्य व्यवस्था से शिक्षक समाज हुआ स्तब्ध, 'म्योरपुर के गौरव'का हुआ स्वागत  लग गया मजमा, बढ गया रुतबा... सिर गर्व से हुआ ऊचा, आशा की किरण और व्यवस्था बचाने की दिव्य मुहिम के बीच  निखरने लगी "आभा" मेधा की चमक, शिक्षक सतर्कता के साथ कर्मयोगी का हुआ जय- जयकार!  चमकते सूरज की तरह परीक्षाओं की तपिश में कुन्दन बनकर निकले 'नये खण्ड शिक्षा अधिकारी' निष्ठा फैलाने की ललक, परम्परा,सिद्धांत त्याग,एवं समर्पण के बीच बेसिक शिक्षा म्योरपुर के गौरव बने "विश्वजीत" "साधना द्विवेदी" लोकल न्यूज़ आफ इन्डिया म्योरपुर, सोनभद्र। परिन्दों को मन्ज़िल मिलेगी यकीनन ए फैले हुए उनके पख बोलते है वे लोग रहते हैं खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है...  जैसे मेधा किसी की मोहताज नहीं होती... बड़े सपने कुछ यूँ ही नहीं पूरे होते उसी तरह कुशल प्रशासक का तमगा यूँ ही नहीं मिलता उसके लिए व्यक्तित्व एवं कृतित्व से विभाग के विविध रगों को सयोजने का काम करना पड़ता है, कुछ इन्ही पक्तियो से प्रेरित गजब के रस

बाईक सवार की गाय से टकराने से हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया   म्योरपुर । हवाई पट्टी रोड में  शाम को  बाइक सवार युवक ने गाय से  बाईक जा लड़ी  गाय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार संतोष कन्नौजिया  20 पुत्र रमाशंकर उर्फ गुल्लू निवासी बराईडाड़ व राजू  निवासी अनपरा गंभीर रूप से घायल हो गये।  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के बाद संतोष कन्नौजिया की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया  व अन्य घायल युवक का सीएचसी में इलाज जारी है।

ग्राम प्रधान द्धारा जल प्रबन्ध का हुआ उद्घाटन

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया   पिण्डारी सेवकामोड, सोनभद्र। आज दिनांक 2/5/2022 को ग्राम पंचायत पिण्डारी के ग्राम प्रधान श्री रामसजीवन जी ने सेवकामोड तिराहे पर जल प्रबन्ध का सुगम व्यवस्था किया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत पिण्डारी के ग्राम प्रधान श्री रामसजीवन जी व ग्राम पंचायत झीलो के ग्राम प्रधान श्री सतेन्द्र सिंह व संतोष शर्मा, आनन्द जायसवाल, भगवान, राजू जायसवाल, पूर्व प्रधान संकर दयाल, मनोज जायसवाल, तमाम ग्रामिणो के मौजुदगी मे उदघाटन किया गया।

ग्रामिणो ने कैबिनेट मंत्री माननीय आशीष पटेल जी को ज्ञापन सौपा

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया   लोढ़ी,सोनभद्र ।सोनभद्र दौरे के दौरान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी एवं कैबिनेट मंत्री उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग के मंत्री आशीष सिंह पटेल जी का दौरा हुआ जिसमें मिर्जापुर से सोनभद्र के लोगों ने जमकर स्वागत किया इस दौरान लोरी स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माननीय प्रीति सिंह जी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बभनी से चलकर आए हुए ग्रामीणों ने माननीय आशीष पटेल जी से गुहार लगाई कि हम आदिवासी ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के कारण हमारी जमीनों पर कुछ भूमाफिया ने कब्जा कर बैठा है जिसमें गवर्नमेंट एक्ट की जमीन को भी कुछ अधिकारियों द्वारा मिलीभगत से भूतपूर्व प्रधान बाबूराम के द्वारा गवर्नमेंट एक्ट की जमीन जो दयाशंकर गुप्ता जी के नाम पर थी उसे गलत तरीके से अपने नाम पर रजिस्ट्री करा दिया है जिसकी सूचना जिलाधिकारी महोदय को की गई थी लेकिन करवाई के बाद पीड़ित दया शंकर जी के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना कंप्लेंट वापस ले ले इसी संदर्भ में माननीय आशीष पटेल जी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा एवं बभनी में हो रहे अवैध कब्जा रोकने के लिए

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का सोनभद्र प्रथम आगमन पर करमा में भब्य स्वागत

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  करमा/सोनभद्र ।कैबिनेट मंत्री ऐमलसी माननीय आशीष पटेल के प्रथम आगमन जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण पटेल जी के अध्यक्षता में  जिला उपाध्यक्ष राम'पति पटेल के निज आवास के समीप कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया वही कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रगट करते हुए कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं किसी भी समस्या केलिए कार्यकर्ता किसी भी समय मिल सकतें है समस्या का समाधान किया जायेगा साथ में सांसद पकौड़ी कोल, बिधायक राहुल कोल, अभिशेष चौबे, अरूण सिंह अंजनी तिवारी, भुनेश्वर सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, अशोक पटेल, अनुप सिंह महिला मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिति सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़ तेज रफ्तार ऑटो और बाइक के टक्कर होने से मौके पर हुआ एक की मौत

  अंगद दीवाना लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया सोनभद्र. पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बरईल मोड़ के पास तेज रफ्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से एक महिला की ह मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों में एक अन्य महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना के अनुसार उक्त ऑटो रामगढ़ के आस पास शादी समारोह में गई आर्केस्ट्रा पार्टी के लोगों को लेकर रावर्ट्सगंज की तरफ आ रही थी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई तथा घायलों की चीख पुकार सुन पहुंचे स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची डॉयल 108 नं 0 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया।

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर ।  बि० वि०मं० इ० का० प्रागंण में म्योरपुर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दुद्धी विधायक रामदुलारे गोड़ व म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग  की  टीमों सहित आयुष विभाग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग, युवा कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, महिला बाल विकास विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, नेत्र विभाग, श्रम विभाग समेत कई विभागों के डेस्क लगाऐ गये जिसमें सैकड़ों का ईलाज भी किया गया  विधायक ने सम्बोधन में कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप अन्त्योदय अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सभी विभागों के सरकारी कार्यक्रमों के जानकारी देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है सभी  विभागों ने अपने अपने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जानकारी प्रदान की गई  कार्यक्रम का  आयोजन म्योरपुर  सी० एच० सी० अधिक्षक डा० राजीव रंजन के देखरेख में किया गया मौके पर  डा०शीशीर श्रीवास्तव,डा०