सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हरियाणा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खेलों में हमेशा नंबर-1 रहा हरियाणा: अनुराग ठाकुर

  अरुण कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरूग्राम। 4 जून से पंचकूला में शुरू होने जा रहे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स - 2021 चौथा संस्करण’के लॉन्च कार्यक्रम पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह लॉन्च कार्यक्रम शुभंकर की तरह ही धाकड़ है। उन्होंने कहा कि चाहे खेलों के आयोजन की बात हो, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने या अधिक से अधिक मेडल जीतने की बात हो, इन सभी मामलों में हरियाणा हमेशा देश में नंबर वन रहा है।    उन्होंने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन संस्करणों का आयोजन किया गया है और हरियाणा में यह चौथ संस्करण आयोजित हो रहा है और खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है।    (साथ दिखी भाजपा युवा मोर्चा की पुरानी जोड़ी.पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुर परवेज सिंह संधू "शैले"  और केंद्रीय प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर) उन्होंने कहा कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से भले ही छोटा प्रात है, लेकिन ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के दल में 25 प्रतिशत

चौक चौराहों का नाम बदलने से गुरुग्राम का कितना होगा विकास

  क्या जनता को बताएगी सरकार : पंकज डावर नगर निगम ने 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है पास गीतिका लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया गुड़गांव:  भाजपा की सरकार विकास के मुद्दे से आम जनता को भ्रमित करने के लिए सिर्फ तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं, यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर का, पंकज डावर का कहना है कि एक दिन पहले ही नगर निगम में हुई बैठक में आम जनता को गुमराह करने वाला बजट पास किया गया है, इसमें 1 दर्जन से अधिक चौक चौराहों का नाम बदलने का फरमान जारी कर दिया गया, प्रदेश की सरकार से उनका सवाल है कि क्या सरकार आम जनता को बताएगी कि चौक चौराहों के नाम बदलने से आम जनता का कितना विकास होगा, पंकज डावर ने कहा कि मौजूदा सरकार इस गर्मी में गुरुग्राम वासियों को बिजली पानी तक मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, बिजली के लग रहे कट से आम जनता त्राहिमाम कर रही है, लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है, आम जनता रोजाना नगर निगम के किए जा रहे कार्यों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, बावजूद इसके निगम आम जनता को बिजली पानी मुहैया कराने का काम करें लेकिन

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न।

  अरुण कुमार, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, गुरुग्राम:  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर हनीश बजाज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय गुरु कमल सेक्टर 30 गुरुग्राम में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रही। बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सर्वप्रथम सभी कार्यकारिणी के सदस्यों से व्यक्तिगत पद परिचय किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े हुए हैं बैठक में डॉक्टरों के कई अहम मुद्दों को लेकर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस को मिले। बैठक में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने आश्वासन दिया कि डॉक्टरों की जो भी परेशानी अपने काम के दौरान आती है सरकार में बात कर उसका भी निवारण कराया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, जिला उपाध्यक्ष ‌सोनाली मित्रा, यादराम जोया (पार्षद), डॉ विज