सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पूर्व सभासद मिथलेश अग्रहरि ने किया प्राणमति का पुतला दहन , तीन दिन से पानी को तरस रही ओबरा नगर पंचायत 

पूर्व सभासद मिथलेश अग्रहरि ने किया प्राणमति का पुतला दहन , तीन दिन से पानी को तरस रही ओबरा नगर पंचायत  रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा। नगर पंचायत  अंतर्गत पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आ रहा है इस समस्या को देखते हुए अंबेडकर चौराहे के पास पूर्व सभासद एवं उर्जा धानी विकास मंच के संयोजक  मिथिलेश अग्रहरि  के नेतृत्व में ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा  प्राणमती देवी का पुतला फूंका गया। पूर्व सभासद ने कहा कि जनता 3 दिनों से परेशान है किंतु नगर पंचायत द्वारा कोई सूचना नहीं है कि पानी कब आएगा नगर पंचायत अध्यक्षा की जिम्मेदारी बनती है कि  जनता को बताये  कि पानी कब आएगा यदि नहीं बता सकती है तो अपने पद से इस्तीफा दे।  इस मौके पर व्यापारी राजकुमार चौरसिया, संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, बाबा भूतनाथ सिंह, लालबाबू , शुभम सिंह शिवम सिंह मुस्लिम अंसारी गिरीश कुमार पांडे पूरन कुमार मुन्ना भाई आदि लोग उपस्थित रहे।   नगर पंचायत अध्यक्षा से जुड़ा यह मामला जो अब सुर्खियों में नहीं रहा उसको भी पढ़े :    इसपर भी नजर डाल  सकते हैं क्योकि जांच के खेल में यह भी मामला निपटा दिया गया लगता है :    एक खबर यह

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गाँधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में "गाँधी जी के विचारों की आज के दौर में प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गाँधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में "गाँधी जी के विचारों की आज के दौर में प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन गौरी मंजीत सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गाँधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2020 तक गांधीजी के जीवन दर्शन को दर्शाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे I आज दिनांक 26 सितम्बर 2020 को सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में श्री आर. के. मीणा, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी द्वारा अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड सहित सभी सदस्यों एवं दि.प.ला अधिकारियों / कर्मचारियों की ओर से गाँधी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया I उदघाटन कार्यक्रम के उपरान्त "गाँधी जी के विचारों की आज के दौर में प्रासंगिकता" विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड की अध्यक्षता तथा श

कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में हमारी प्रतिभाएं अग्रणी: नवीन गोयल

कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में हमारी प्रतिभाएं अग्रणी: नवीन गोयल   सेक्टर-12 माधव भवन में हुआ सोलो डांस कंपीटिशन लकी-7 डांसिंग स्टार के साथ मिल हरियाणा कला परिषद ने किया आयोजन शक्तिराज लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   गुरुग्राम। समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने शनिवार को यहां सेक्टर-12 में एवीआर स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर से आयोजित सोलो डांस कंपीटिशन में पहुंचकर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने यहां अपनी प्रतिभा दिखा रहे बच्चों को जीवन में कला और संस्कृति के वाहक बनने का संदेश दिया। नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा और खासकर गुरुग्राम में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां नन्हें बच्चों से लेकर युवाओं में टैलेंट भरा है। शहर के टैलेंट को उभारने में हरियाणा कला परिषद के अध्यक्ष संजय भसीन का अहम योगदान है। पूर्व में भी वे कला को ना केवल जिंदा रखने के लिए बल्कि कला को उच्च स्तर तक ले जाने के लिए उन्होंने काम किया। अब हरियाणा सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को भी वे बखूबी निभा रहे हैं। वे कलाकारों की कला को तराशने के लिए वर्षों से जुटे हैं। टैलेंट को चमका रहे हंै। उन्होंने यहां अ

ओबरा बाजार में बनी पक्की दुकानों को उजाड़े जाने के नोटिस   को लेकर व्यापारियों का विरोध  प्रदर्शन

ओबरा बाजार में बनी पक्की दुकानों को उजाड़े जाने के नोटिस   को लेकर व्यापारियों का विरोध  प्रदर्शन नित्यानंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया ओबरा। उ०प्र०रा०वि०उ०नि०लि० के द्वारा ओबरा नगर में ओबरा सी विद्युत गृह का निर्माण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ओबरा बाजार के किनारे लगभग 40-50  वर्षों से बनी हुई पक्की दुकानों को तोड़े जाने का नोटिस दिनांक 16-09-2020 को दिया गया जिसमें 7 दिन में दुकान न हटाने पर बलपूर्वक दुकानों को तोड़ने की धमकी परियोजना प्रशासन द्वारा दी गयी थी।पूर्व में परियोजना प्रशासन द्वारा अम्बेडकर चौराहे से लेकर हनुमान मंदिर तक ओबरा सी की बाउंड्री वाल सड़क से 15 फ़ीट छोड़ कर बनाने का आश्वासन दिया गया था परन्तु वर्तमान में प्रशासन इससे मुकर रहा है जिसको लेकर व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि इसी से उनकी रोजी रोटी चलती है। यदि उनकी दुकानें तोड़ी जाती हैं तो सैकड़ों परिवार सड़क पर आ जाएंगे।इसको लेकर व्यापारियों ने आज अम्बेडकर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया और बताया कि अगर ऐसा होता है तो वे लोग धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य हो जाएंगे। प्रदर्शन में ओबरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील गो

चार घण्टे तक एम्बुलेंस नही मिला घर पर ही हुआ प्रसव फिर अस्पताल जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम 

चार घण्टे तक एम्बुलेंस नही मिला घर पर ही हुआ प्रसव फिर अस्पताल जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम  एम्बुलेंस न मिलने से घर पर ही कराया गया था प्रसव  मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परनी  के हरिजन बस्ती का मामला सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर ।म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परनी के हरिजन बस्ती के पास स्वास्थ्य विभाग की उस समय पोल खुल गई जब फोन करने के 4 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंच सका । महिला ने बच्चे को घर मे ही जन्म दिया एक ओर सुबे मुखिया योगी आदित्य नाथ जहाँ आम जन मानस को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये विभिन्न योजनाएं चला रहे है पर योजनाएं कागजो पर ही लगता है सीमित हो गया है। जमीन पर हकीकत कुछ और ही है जिसका जीता जागता उदाहरण परनी में देखने को मिला। मृतिका के पति रमाशंकर गोड़ ने बताया कि कल दोपहर मेरे पत्नी को प्रसव पीड़ा बहुत तेज होने लगी।  मैं तुंरन्त 102 एम्बुलेंस पर फोन लगा कर एम्बुलेंस की मांग की फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि 20 मिनट में एम्बुलेंस आपको मिल जाएगी पर एक धण्टे बीतने के बाद भी एम्बुलेंस नही आया तो मैं गांव की आशा रीना को बताया आशा

दीनों के दयाल थे पं. दीनदयाल उपाध्याय -उपाध्याय जी की 104वीं जयंती पर अंत्योदय के उत्थान का संकल्प 

दीनों के दयाल थे पं. दीनदयाल उपाध्याय -उपाध्याय जी की 104वीं जयंती पर अंत्योदय के उत्थान का संकल्प  त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र।एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता और हम सबके पथप्रदर्शक, भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा स्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिन पर ओबरा मंडल के कनहरा सेक्टर के बूथों पर जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के कुशल निर्देश पर सादे समारोह में जयंती मनाई गई।  कनहरा में सेक्टर प्रभारी और अतिथि कन्हैयालाल जायसवाल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी दीनों के दयाल थे। उनकी 104वीं जयंती पर अंत्योदय के उत्थान का संकल्प लिया गया। नर सेवा नारायण सेवा है। सबसे पहले दीनदयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।  कार्यक्रम में सेक्टर संयोजक रामेश्वर पनिका, मंडल महामंत्री पवन मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष शिवनाथ, मंडल उपाध्यक्ष छोटेलाल खरवार, मंडल मंत्री छोटेलाल जायसवाल, धनेश जायसवाल, मोहन लाल जायसवाल, बूथ संख्या 92 अध्यक्ष अमृत लाल, बूथ संख्या 93 अध्यक्ष रामकुमार जायसवाल, बूथ संख्या 94 अध्यक्ष पारसनाथ जायसवाल, बूथ संख्या 95 अध्यक्

सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार हैं पेंशन , कोई कृपा नहीं  : सुप्रीम कोर्ट

सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार हैं पेंशन , कोई कृपा नहीं  : सुप्रीम कोर्ट सोशल काका   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया नई दिल्ली। ना जाने एक सरकारी कर्मचारी के अपनी सेवा के बाद कितनी जिन्दगिया उसके ऊपर निर्भर होती है।  ऐसे में उसकी सेवानिवृत्ति के बाद अगर उसको पेंशन ना मिले तो यह उसकी गरिमा को ठेंस पहुँचाना हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने पेंशन को सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार माना है। शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि पेंशन सेवानिवृत्ति के बाद की अवधि के लिए सहायता है न कि इच्छा होने पर कोई कृपा। यह कर्मचारी के लिए सेवानिवृत्ति के बाद सम्मान बनाए रखने के अधिकार के तौर पर किया गया एक सामाजिक कल्याण उपाय है। केरल के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन में विसंगति दूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा, पेंशन सुविधा सरकारी कर्मचारी को ढलती उम्र में सम्मान के साथ जीने के लिए है और इसलिए किसी कर्मचारी को इस लाभ से अकारण वंचित नहीं किया जा सकता। शीर्ष अदालत ने कहा कि इसमें किसी भी नियम आदि का बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए। कर्मचारी का पक्ष लेते हुए जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने