सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बभनी–खरीदी केंद्र पर बोरा नही,प्रवेश पर दिखाना होगा परिचय पत्र, किसानों में आक्रोश।

बभनी–खरीदी केंद्र पर बोरा नही,प्रवेश पर दिखाना होगा परिचय पत्र, किसानों में आक्रोश। प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बभनी। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत  संचालित  राजकीय गल्ला गोदाम में किसानों की धान खरीदी को लेकर आए दिन एक से एक बड़े मामले  प्रकाश में आते रहे हैं  इसी क्रम में  आज अधिकारियों ने  एक नया दिशा निर्देश  जारी किया है। जिसमें  अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि अब कोई भी किसान बिना परिचय पत्र के गोदाम के अंदर नहीं आ सकेगा। लेकिन बड़ा सवाल देखा जाए तो  धान खरीदी केंद्र पर अनगिनत स्थानीय दलाल मोटी रकम लेकर आये दिन हेराफेरी करते रहते हैं। वही अपना दल सोनभद्र से दुद्धी विधानसभा उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया कि अगर किसानों को बिना परिचय पत्र के गोदाम परिसर में नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा है तो कुछ दलाल किस्म के लोग कैसे प्रवेश कर रहे हैं क्या उनके लिए कोई नियम नही है कि वह बेरोकटोक आना जाना लगा रखे हैं, किसानों के साथ यह बर्बरता पूर्वक व्यवहार की मैं कड़ी निंदा करता हूं। जिसके साथ विपणन अधिकारी रामछबीले ने कहा कि हमारे पास अब किसी भी किसान का हाइब्रिड धान नही खरीदी की ज

यूपी के चावल, चीनी और कालीन की विदेशों में बढ़ी मांग

  मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन का असर हुआ, निर्यातकों ने आपदा को अवसर में बदला   ब्लैक राइस के मुरीद हुए विदेशी, दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में ब्लैक राइस की मांग बढ़ी   रामशंकर अग्रहरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दुनियाभर   में आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई थीं। ऐसे समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले प्रोत्साहन के चलते सूबे के कई निर्यातकों ने आपदा को अवसर में बदलने का कार्य किया। इन निर्यातकों के प्रयासों से ही चावल, खिलौने, दवाई, कालीन, सिल्क, उर्वरक, मछली उत्पाद, चीनी और कृत्रिम फूल जैसे सामानों के विदेशों से खूब आर्डर मिले। और यूपी निर्यात के मामले में देश में अपने पांचवे स्थान को बनाये रखने में सफल रहा। अब प्रदेश सरकार इस स्थान से ऊपर पहुचने की मंशा रखती हैं। ऐसे जल्दी ही सरकार सूबे के निर्यात को बढ़ावा देने संबंधी कई फैसले लेगी। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार उद्यमियों को कई तरह की रियायतें भी दे सकती है। ताकि राज्य के तमाम उत्पादों को विदेशों में आसानी से भेजा जा सके।  केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से हु

वाराणसी में आत्‍म निर्भर भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे योगी

    प्रदर्शनी में लगेंगे 16 जिलों के 50 जीआई उत्‍पादों के स्‍टाल   अपने उत्‍पादों का लाइव डेमो भी देंगे यूपी के हस्‍तशिल्‍पी   हस्‍तशिल्पियों को प्रशिक्षण के साथ टूल किट भी सौंपेगी योगी सरकार बुधवार को सीएम योगी करेंगे प्रदर्शनी का वर्चुअल शुभारंभ   प्रदर्शनी के जरिये ब्रांड यूपी को नई मजबूती देने की तैयारी में योगी सरकार     रामशंकर अग्रहरी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी में आत्‍म निर्भर भरत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का शुभारंभ करने जा रहे हैं । दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में बुधवार से शुरू होने जा रही प्रदर्शनी में 16 जिलों के 50 जीआई उत्‍पादों के स्‍टाल लगाए जाएंगे । प्रदर्शनी में हस्‍त  शिल्पियों के लिए सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उन्‍हें भारत सरकार के सहयोग से मुफ्त टूल किट दिए जाएंगे । फिक्‍की के सहयोग से आयोजित इस  फिज़िकल और वर्चुअल प्रदर्शनी का सीएम योगी बुधवार को वर्चुअल शुभारंभ करेंगे ।   प्रदर्शनी में प्रदेश के जीआई उत्पादों के साथ जीआई उत्पाद होने कि प्रक्रिया में शामिल उत्पाद भी होंगे । प्रदर्शनी के साथ

विशेष वरासत अभियान : वरासत के 4.16 लाख से अधिक प्रकरण निस्तारित

  करीब 23 हजार लेखपाल गांव-गांव जाकर निस्तारित कर रहे वरासत के प्रकरण   सीएम के विशेष वरासत अभियान को ग्रामीण जनता मिला रहा जबर्दस्त समर्थन  रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ । राज्य में भूमि विवादों को पूरी तरह खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरु हुए "विशेष वरासत अभियान" के तहत अब तक 4.16 लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। ये सभी प्रकरण वर्षों से लंबित थे और एक माह के भीतर ही विशेष वरासत अभियान के तहत इन सभी का निस्तारण राजस्व विभाग के अफसरों ने किया है।    राज्य के राजस्व सचिव संजय गोयल के अनुसार, गत 15 दिसंबर से "आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार" के संकल्प से शुरु हुए इस अभियान के तहत गत 17 जनवरी तक वरासत से संबंधित 4,77,014 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 4,16,207 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। ग्रामीणों से प्राप्त शेष बचे आवेदनों को भी निस्तारित करने की प्रक्रिया चल रही है। राज्य में वरासत संबंधी विवादों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बीते 24 दिनों से पांच चरणों में चलाए जाने जा रहे विशेष

कम्युनिटी पुलिसिंग थाना - म्योरपुर के सौजन्य से कम्बल व अन्य आवश्यक सामग्रियों का हुआ वितरण

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  म्योरपुर। बिड़ला विद्या मंदिर इ० कालेज के प्रागंण मे  कम्युनिटी पुलिसिंग म्योरपुर थाना के सौजन्य से क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव व अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर के द्वारा गरीबों व सैकड़ों जरूरत मंदों  को कम्बल व बच्चों को बैग व शिक्षण सामग्री तथा कई बालीबाल टिमों को नेट व बालीबाल वितरण किया गया। क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने  अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं को नशा से दूर रहने की जरूरत है।  अपने काम काज पढा़ई लिखाई के पश्चात बचे समय को खेल - कूद मे देना चाहिए। जिससे शरीर स्वस्थ रहता है ।  तथा खिलाड़ी से बेहतर नशा मुक्त रहने का महत्व कोई नही बता सकता जागरूकता करती इस मौके पर अजय कुमार सिंह  थाना प्रभारी म्योरपुर, दयाशंकर प्रसाद, अमरकेश ,आशीष अग्रहरी, जितेंद्र गुप्ता व थाना म्योरपुर के  कई पुलिस कान्सटेबल उपस्थित रहे ।

बढ़ रहा हैं अपना दल एस का कारवाँ

  प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज आँफ इंडिया  म्योरपुर ।   विधानसभा दुद्धी  म्योरपुर के ग्राम काचन में  विधानसभा अध्यक्ष महिला मंच मीरा सिंह गौड मीटिंग रखी गई । जिसकी मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सिंह जी उपस्थित रही।  जो बहन माननीय अनुप्रिया  की और अपना दल यस की नीतियों को जन-जन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं जिससे महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता  लेकर माननीय अनुप्रिया जी के हाथों को   मजबूत करने का कार्य कर रही हैं। और बहन जी के द्वारा किए गए कार्यों को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और उन्होंने महिलाओं को यह भी कहा कि अपने बच्चों को  शिक्षा से वंचित ना करें और आगे भी ऐसे गांव गांव जाकर जन चौपाल द्वारा महिलाओं को  अनुप्रिया जी की बातों को समाज में रखने का कार्य किया जाएगा  इस दौरान 15 लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की   वहां उपस्थित जिला उपाध्यक्ष बसंती सिंह जी जिला महासचिव संजू तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमिला सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य नीतू सिंह उर्मिला देवी विधानसभा सचिव जिला कार्यकारिणी सदस्य अर्चना श्रीवास्तव उषा दुबे मीटिंग क

हिंदुत्व भारत की पहचान, बृहत्तर भारत का हर नागरिक हिंदू: योगी आदित्यनाथ

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले लोग आज कह रहे हैं कि राम हमारे, ओवैसी जैसे भी आएंगे रास्ते पर उत्तर प्रदेश में दंगों की राजनीति का दौर खत्म, अब नहीं हो रहा पलायन कोविडकाल में यूपी ने दिखाया शानदार टीमवर्क, दुनिया कर रही सराहना भगवान श्री राम राष्ट्रपुरुष, राम के बिना भारत की कल्पना सम्भव नहीं रामशंकर अग्रहरि लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सनातन हिंदू संस्कृति भारत की पहचान है। पूरी दुनिया में भारत को इसी रूप में जाना जाता है। यही कारण है कि जब वृहत्तर भारत का कोई नागरिक हज करने जाता है तो उसकी पहचान पाकिस्तानी या बांग्लादेशी नहीं, बल्कि हिंदू के रूप में होती है। वृहत्तर भारत का प्रत्येक नागरिक हिंदू है और सभी को अपनी इस पहचान और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने हजारों वर्ष पहले उत्तर से दक्षिण तक जो सीमा तय की थी, आज भी वही है। जो व्यक्ति अपनी विरासत और परंपरा पर गर्व नहीं करता, उसका जीवन निरर्थक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह विचार पांचजन्य पत्रिका के साथ साक्षात्कार में व्यक्त किए। "अयोध