सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

असनहर में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  असनहर ,बभनी, सोनभद्र । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असनहर में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अभय नारायण तिवारी प्रभारी निरीक्षक बभनी का आगमन हुआ । जिसमें सर्वप्रथम प्रभारी निरीक्षक ने कार्यक्रम में फीता काटकर बॉलीवाल शुरुआत किया गया,वहीं दूसरी ओर  कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री ईशीका पांडेय  भाजपा नेत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया वही इस कार्यक्रम में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें अंतिम दौर में बखरीहवा और मूर्ता के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया जिसमें मुरता की टीम विजेता घोषित किया गया जिसमें मुरता टीम के खिलाड़ी रामलखन को पदक देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सूर्यकांत दुबे के देख-रेख में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता असनहर ग्राम प्रधान  प्रतिनिधि शफीक अहमद ने  निभाया  इस कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायिका रुबी प्रसाद ने विजेता टीम को पुरस्कृत  किया। इस दौरान लालकेश कुशवाहा,पवन दुबे एडवोकेट, सुखसागर य

अबैध खनन में लिप्त नदी में बालू लोड करने जा रहा ट्रैक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,किया सीज

  राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र । थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा वन रेंज के अजिर नदी में बालू लोड करने जा रहा एक ट्रैक्टर सोमवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया हलाकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने लाकर लावारिश हालत में सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात उप निरीक्षक एनएन सिंह मय हमराहियों के साथ इलाके में गश्त पर निकले थे कि जरहा के गजरीडॉड नदी घाट पर एक ट्रैक्टर दिखाई दिया जब रोक कर चालक से पूछताछ की जा रही थी कि इसी बीच चालक अंधेरे का फायदा उठा कर गायब हो गया। पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर को थाने लाकर लावारिश हालत में सीज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर जरहा गाँव के पौथीपाथर टोले का बताया जा रहा है जो बराबर अवैध खनन में लिप्त रहता था लेकिन सोमवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र में अवैध खनन में पिछले महीने एक ट्रैक्टर को बीजपुर के पास वन बिभाग ने भी पकड़ा था जो थाने में सीज है। क्षेत्र में बालू खनन माफिया पुलिस और वन बिभाग को चकमा देकर रात के अंधेरे में खनन और परिवहन को अंजाम

पीजी कालेज ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी, छात्रसंघ नामांकन 19 फरवरी एवं मतदान 25 फरवरी को

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र । नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में छात्र संघ निर्वाचन 2020-21 की अधिसूचना मंगलवार को छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा जारी कर दी गई।जिसमें 19 फरवरी को नामाँकन पत्र जमा किया जायेगा एवं 25 फरवरी को मतदान एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र संघ संरक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक पद हेतु नामाँकन पत्रों की बिक्री 17 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक, नामाँकन पत्र जमा करने की तिथि 19 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक,नामाँकन पत्र जांच करने की तिथि 20 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक,बैध नामाँकन पत्रों की घोषणा 20 फरवरी को अपराहन 4 बजे के बाद,नामाँकन पत्रों की वापसी 22 फरवरी को पूर्वाहन 10 बजे से 1 बजे तक,प्रत्याशियों के नामो की अंतिम सूची 22 फरवरी अपराहन 4 बजे के बाद,प्रत्याशी योग्यता एवं परिचय सभा 23 फरवरी पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक,मतदान की तिथि 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे से अपराहन के 1 बजे तक एवं मतगणना एवं परिणाम

नैसर्गिक अभिनय के साथ साथ एक बेहतरीन आवाज और संजीदा व्यक्तित्व हैं सावधान इंडिया के अभिनेता दर्शन दवे

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  आज माहौल हैं वेबसीरीज का और अभिनय के नाम पर ज्यादातर ऐसे दृश्यों को दर्शाया जा रहा हैं जो सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ रही हैं और लोग छुप छुप कर फिल्मो को देख रहे हैं।  हैरत की बात तो यह हैं कि  बच्चे भी चोरी छुपे इनकी चपेट में आ रहे हैं जहां ड्रग्स , अश्लील दृश्य और फूहड़ता को ही  लाइ  स्टाइल बना रहे हैं।  ऐसे में कुछ अच्छे किरदार जिनको अभिनय के साथ साथ इस बात का भी एहसास हैं कि उनके द्वारा निभाए गए अब तक के किरदारों को मिले पुरस्कार और समाज ने जो सम्मान उनको दिया हैं उसकी जिम्मेदारी को कैसे निभाना हैं? उनकी मौजूदगी ही किरदार में एक नयी जान डाल देती हैं और अभिनय का  नैसर्गिक होना लोगो का मन मोह लेता हैं और यही वजह होती हैं उस फिल्म का या धारावाहिक का लोगो के जेहन में अपनी खास जगह बना लेने की।  ऐसा ही एक किरदार हैं दर्शन दवे  का, जिनको आप टेलीविज़न में घर एक सपना से लेकर अब सावधान इंडिया में देखते रहे हैं।  हुनर की बात तो ऐसी की मानो अभिनय ने इनको चुना हो ना कि  इन्होने अभिनय को।  दर्शन दवे  आज मुख्यधारा के अभिनेताओं मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी औ

रेंजर सहित वन कर्मियों पर हमले के आरोप में कबाड़ माफिया पर दर्ज संगीन मुकदमे से मचा हड़कंप

राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र । थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम स्थिति बीजपुर रेनुकूट सड़क के उत्तर पटरी पर शनिवार को वनभूमि पर कब्जा अभियान को लेकर वन कर्मियों पर हुई पत्थल बाजी में वन बिभाग की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जरहा वन रेंज के बीजपुर पुनर्वास में एक व्यक्ति द्वारा वन भूमि में कब्जा अभियान कर दीवाल बनाई जा रही थी। इसी बीच सूचना पर पहुँचे वन रेंज अधिकारी मु०जहीर मिर्जा के निर्देश पर निर्माणाधीन दीवाल गिराई जाने लगी जिससे खफा कब्जेदारों ने वन बिभाग की टीम पर हमला करते हुए पत्थल बाजी शुरू कर दी थी। इसी मामले को गम्भीरता से लेते हुए वन अधिकारी के निर्देश पर वन रक्षक अगस्तमुनि तिवारी की तहरीर पर रविवार की देर शाम रामाज्ञा सिंह, चंदन, गोबिंद सिंह निवासी पुनर्वास बीजपुर सहित 05 अज्ञात कुल 08 लोगों पर वन अधिनियम 5/26 , 63 , 504,363 ,338 , 147 भारतीय दंड धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। मुकमा दर्ज होते ही कबाड़ माफिया सहित वन बिभाग की जमीन हड़पने वाले उसके सहयो

तीर्थन घाटी में तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव का समापन

  तीन दिनों तक समुची घाटी में रही फागली उत्सव की धूम, अश्लील गालियाँ देकर भगाई बुरी शक्तियाँ तीर्थन घाटी में सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावनाएं, सैलानियों को आकर्षित कर रहे है यहाँ के मेले और त्यौहार प्राचीनतम सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत- सन्दीप मिन्हास. परस राम भारती लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  तीर्थन घाटी,  गुशैनी बंजार। हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमंडल बंजार के विभिन्न क्षेत्रों समेत समूची तीर्थन घाटी में प्रति वर्ष की भान्ति इस बार भी तीन दिवसीय प्राचीनतम मुखौटा नृत्य फागली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। तीर्थन घाटी के गांव तिंदर, पेखड़ी, नाहीं, डिंगचा, सरची-जमाला फरयाडी, शिल्ली और कलवारी आदि गांव के अलावा बंजार क्षेत्र के थनी-चैड़ा, देउठा, कोठी चेहनी, बाहु और बेहलो आदि गांवों में फागुन सक्रान्ति के दिन 12 फरवरी से ही फागली उत्सव का आगाज हो गया था जिसका पिछले कल रविवार को समापन हो गया है। विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए विख्यात तीर्थन घाटी अब सांस्कृतिक पर्यटन के क्षेत्र में भी अपना नाम दर्ज कर रही है। यहाँ की प्राचीनतम परम्पराएं एवं सं

वनभूमि पर कब्जा अभियान को लेकर चले इट पत्थर ,फ़ारवाचर जख्मी , रेंजर बालबाल बचे बन कालोनी के बगल की घटना

  राजेश कुमार सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र। स्थानीय पुनर्वास स्थिति रेनुकूट बीजपुर मार्ग के उत्तर पटरी पर वन बिभाग के कालोनी के पास वनभूमि पर एक पक्ष द्वारा दीवाल बनाने को लेकर शनिवार को वनकर्मियों पर जम कर इट पत्थल चले । जानकारी के अनुसार पत्थल बाजी में वन बिभाग का एक फारवाचर जख्मी हो गया। गनीमत रही कि मौके पर पहुँचे वन रेंज अधिकारी मु० जहीर मिर्ज़ा इस पत्थल बाजी में बालबॉल बच गए। बाद में पुलिस को दी गयी सूचना पर मामला हाईप्रोफल होने के कारण रफादफा करा कर शांत कराया गया। बताया जाता है कि वर्तमान समय मे वनभूमि पर निर्माण कार्य की महामारी जैसी आपदा चल रही है। हर कोई कब्जा अभियान में नहाना चाहता है। इसी को लेकर पुनर्वास स्थिति एक चर्चित ब्यक्ति की वनभूमि में बढाई जा रही बाउंड्री को वन कर्मी रोकने पहुँचे थे। जहां सूचना पर रेंजर भी पहुँच गए और निर्माण हो रही बाउंड्री को गिराया जाने लगा फिर क्या था इसी बीच वन कर्मियों पर ईंट पत्थल चलने लगे जिसमे दुर्गा प्रसाद वन कर्मी के पैर में एक पत्थल लगने से वह जख्मी हो कर गिर गया। हलाकि बवाल बढ़ता देख कब्जा धारी मौका देख फरार हो गए। इसबा