सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

किसानों ने खाद्य रसद मंत्री उत्तर प्रदेश का पुतला दहन चार धान क्रय केंद्र पर कर जताया आक्रोश

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। धान खरीद पोर्टल बंद होने से परेशान सोनभद्र के किसानों ने आज पूर्वांचल नव निर्माण मंच तथा पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार धान क्रय केंद्र नगवां हाट शाखा, चतरा हाट शाखा, तेलंग हाट शाखा तथा रावर्टसगंज मंडी परिसर मे खाद्य रसद मंत्री का पुतला दहन किया । किसानों ने लखनऊ से बंद धान खरीद पोर्टल खोलने तथा हाइब्रिड धान खरीद किसानों से सुनिश्चित कराते हुए धान खरीद केन्द्र पर खरीद की क्षमता बढ़ाने के लिए कांटा भी बढ़ाने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ममाननी योगी आदित्यनाथ से की । चतरा हाट शाखा पर सबसे पहले  पू0न0नि0मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी के नेतृत्व मे पुतला दहन किसानों ने किया । श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा जब जनपद के वास्तविक किसानों का धान आने लगा तो केन्द्रों पर तभी से लखनऊ से पोर्टल बंद करके किसानों का दोहन बिचौलियों के माध्यम से कराया जा रहा है ।  जनपद के किसानों के हितों के लिए पू0न0नि0मंच के लोग आगे आन्दोलन को तेज करेंगे। इस क्रम श्री त्रिपाठी ने कहा कि यदि सोमवार कल से धान खरीद पोर्टल लखन

कैनविन के शिविर में 400 से अधिक लोगों ने कराई जांच

  गुडग़ांव गांव की सैनी चौपाल में किया गया आयोजन  मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की ओर से रविवार को गुडग़ांव गांव की सैनी चौपाल में फ्री हेल्थ चैकअप कैंप एवं मेम्बरशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल की मौजूदगी में वार्ड-11 के पार्षद दिनेश सैनी एवं समाजसेविका रेखा सैनी ने किया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने जांच करवाई।  इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, समाजसेवी बाली पंडित, जुगल रैना, कृष्ण यादव, विजयपाल यादव कन्हई, सैनी समाज की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सैनी, योगिता सैनी, अशोक सैनी समेत काफी संख्या में मौजिज लोग उपस्थित रहे। कैनविन फाउंडेशन संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बताया कि माता शीतला के आशीर्वाद से कैनविन फाउंडेशन की ओर से नियमित तौर पर समाजसेवा के क्षेत्र में वे कार्य कर रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाने का उन्होंने बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का स्वास्थ्य यही करने को आयुष्मान भारत जैसी योज

6 महीने में हर जनपद का एक ब्‍लाक बनेगा प्रेरक ब्‍लाक, बदलेगी सूरत

प्रेरक विद्यालय बनने के बाद तीसरी संस्‍था जांचेगी बच्‍चों की दक्षता शिक्षकों को मिलेगा प्रेरक शिक्षक का दर्जा, बदलेंगे जनपद की तस्‍वीर   प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी किए निर्देश विभाग की ओर से जारी निर्धारित फार्मेट पर जांचना होगी छात्रों की दक्षता प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए योगी सरकार का प्रेरक  मिशन 6 महीने में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की तस्‍वीर को बदल देगा। प्रदेश के सभी जिलों में पहले एक  प्रेरक विद्यालय बनाया जाएगा। इसी तर्ज पर पूरे जनपद के विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय के रूप में तैयार किया जाएगा। यही नहीं, सरकार की ओर से निर्धारित तीसरी संस्‍था प्ररेक विद्यालयों के बच्‍चों की दक्षता की जांच करेगी। संस्‍था की जांच में खरा उतरने के बाद उसे प्ररेक विद्यालय व जनपद का खिताब दिया जाएगा। इसके अलावा यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्ररेक शिक्षक के रूप में सम्‍मानित किया जाएगा।      प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्‍ध कराने

नारी शक्ति सम्मान "द मोस्ट इंस्पायरिंग वोमेन ऑफ इंडिया" 2021 का आयोजन दिल्ली में 10 मार्च को

  आयोजन में देश की 101 महिलाएं 11 पुरुष व 11 बाल पुरस्कार दिए जायेंगे शामिल 28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेताओं के किये जायेंगे नाम घोषित मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली। स्वर्ण भारत परिवार - महिला शशक्तिकरण कल्याण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन  ऑफ इंडिया ''नारी शक्ति सम्मान'' के सहयोग हेतु कई संस्थाएं एक साथ आईं, जम्मू कश्मीर से सपोर्ट एनजीओ , लखनऊ से दिशा फॉउंडेशन, मुम्बई से असोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल एडुकेटर दिल्ली से आशा प्रतिष्ठा एनजीओ ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की साथ ही लॉन्चिंग पार्टनर के रूप में चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर का आगाज किया जाएगा । कार्यक्रम में आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। वर्ष 2021 के लिए यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च  के अवसर पर आयोजित है लेकिन कार्यक्रम 10 मार्च को नई दिल्ली सम्पन्न  किये जाएगें। '' मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ इंडिया'' स्वर्ण भारत परिवार की एक पहल है जो हर वर्ष आयोजित की जाती है। यह पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा समाज में महिलाओं के

उत्सव ट्रस्ट ने शहादत दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में रक्तदान शिविर "रक्तदान शहीदों के नाम- मुहब्बत देश से" का किया आयोजन

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा । उत्सव ट्रस्ट द्वारा पुलवामा के वीर जवानों के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु जिला संयुक्त ब्लड बैंक रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में रक्तदान शिविर "रक्तदान शहीदों के नाम- मुहब्बत देश से" का आयोजन सम्पन्न।  रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 8 लोगों ने जिसमें प्रज्ञा अग्रहरी, मुनिराज शाह, स्वामी अरविंद सिंह, मंजू जायसवाल, सोनू दुबे, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत अग्रहरी, अजित कुमार ने रक्तदान किया।  पहली बार रक्तदान करने वालों में प्रज्ञा अग्रहरी, नरेंद्र कुमार, प्रशांत अग्रहरी, अजित कुमार रहे। रक्तदान शिविर में नारी शक्ति ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित कर ब्लड बैंक तक ले आईं  । जिसमें दो कपल डोनर भी आये जिनमें उनकी पत्नियां हीमोग्लोबिन व वजन कम होने की वजह से रक्तदान नहीं कर सकीं परंतु आपने-अपने पतियों को प्रेरित कर पहली बार रक्तदान कराया।  इस अवसर पर उत्सव ट्रस्ट की संरक्षिका श्रीमती कलावती देवी, ट्रस्टी आशीष पाठक, उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के सह निदेशक अरविंद सिंह,

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा महिला मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेशकोमल पांडेय जी ने प्रदेश मंत्री सिंधु शुक्ला की पुत्री माही को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

  नीरज देव पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। सिंधु शुक्ला जी ने  सभी उपस्थित लोगों के साथ अपने बेटी माही  का जन्मदिन मनाया। मोहित शुक्ला जी  जिन्हें लोग संगठन में सलाहकार की दृष्टि से देखते हैं, ने जन्मदिन की बधाई पर सभी का आभार जताया है। इस मौके पर  प्रदेश संगठन प्रचारक  देव पांडेय जी ने बताया की सिंधु मोहित शुक्ला जी अपने परिवार और मित्रों को एकजुट बनाकर रखे हुए हैं। उनकी अनुशासित जीवनशैली से युवा पीढ़ी ज्ञान अर्जित कर सकती है। सभी के साथ प्रेमभाव से बात करने और अपने विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करना उनकी खासियत है। कोमल पांडेय जी ने कहा कि सिंधु शुक्ला जी संगठन की एक मजबूत स्तंभ हैं और समाज हित में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की इस अवसर पर जिला महासचिव प्रदुम्न चौबे , नीरज शुक्ला , कृष्ण पंडित नेहा पांडेय , नीतू पांडेय उपस्थित रही

भारत रक्षा मंच की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला में हुई सम्पन्न

  प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । भारत रक्षा मंच की मासिक बैठक सिंचाई डाक बंगला में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता काशी प्रान्त के प्रांत मंत्री सत्यम पांडेय ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रान्त के माननीय  प्रांत संगठन मंत्री अश्विनी शुक्ल जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन का विकास,विस्तार व हिन्दू समाज शारिरिक ,मानसिक ,बौद्धिक ,आर्थिक,आध्यात्मिक उन्नति करने के लिए भारत रक्षा मंच उसी के प्रति कटिबद्ध है । प्रत्येक हिन्दू समाज को हिन्दू समाज के प्रति समर्पित भाव से अपना योगदान करना चाहिए ।जनसँख्या के विषय पर विषय रखते हुए जनसँख्या कानून लाने के लिए सभी समाज को एक हो के सरकार से यह मांग करनी चाहिए । संगठन के विस्तार करते हुए महिला मंच कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मीरा सिंह ,युवा मंच जिला महामंत्री रोशन शुक्ल , युवा मंच नगर अध्यक्ष अंकित मिश्रा ,युवा मंच घोरावल ब्लाक अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ,युवा मंच चतरा ब्लाक  अध्यक्ष सौरभ पटेल को बनाया गया बैठक का संचाल विभाग संगठन मंत्री बृजेश शुक्ल ने किया।  बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता जिला उप