सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कुंभ मेले के लिए सरकार की ओर से जारी एस.ओ.पी पर मचा घमासान तेज

गणेश कुमार वैद   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार की ओर से कुंभ मेले को लेकर जारी की गई एस ओ पी पर घमासान तेज हो गया है । हरिद्वार के व्यापारिक संगठनों से लेकर तीर्थ पुरोहितो में इसको लेकर जबरदस्त रोष है, जबकि कुंभ मेला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है । कोरोना के साए में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन को जंहा एक ओर प्रदेश सरकार व कुंभ मेला प्रशासन मिलकर दिव्य व भव्य स्वरूप में आयोजित करने की तैयारियों में लगे है वहीं साथ ही  प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे की गंभीरता को भी लेकर चल रही है । पिछले माह केंद्र की ओर से कुंभ मेले के लिए भेजी गई एस.ओ. पी पर संशय की स्थिति बनी हुई है हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में राज्य सरकार इसे जारी भी कर दे, जिसमें कुंभ मेले को बेहद सीमित करने के साथ साथ अब बाहरी राज्यो से आने वाले सभी श्रृद्धालुओ के लिए ८२घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने व सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा । लेकिन इन सबके बीच लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया  उनका कहना है कि सरकार

गांव गांव में जा कर किसान आन्दोलन का जाएजा लिया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  बभनी,सोनभद्र । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी माननीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में गांव गांव जाकर किसान आंदोलन व किसानों से मिलकर उनका मौके पर हाल-चाल जानने व चौपाल कार्यक्रम के क्रम में आज बभनी ब्लाक अंतर्गत डुमरहर ग्राम पंचायत भवन पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं को राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला अध्यक्ष माननीय बीके मिश्रा ने ग्रामीणों की जब जुबानी उनकी आपबीती कहानी सुना कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल प्रियंका गांधी सेना के सोशल मीडिया प्रभारी श्री रमेश रोशन जी जिला महासचिव रोशन जहां जी दुद्धी ब्लाक उपाध्यक्ष विनोद कुमार चंद्रवंशी के अलावा डूमर हर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रामप्रताप भारतीय राम जग नित्या नेटिया शाहनवाज खान इरफान खान प्रजापति गॉड गॉड सूरज देव गॉड सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ग्रामीणों की स

यूपी बिहार के बीच चल रहे महिला मैच में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने की शिरकत

रामराज  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।शाहगंज मे जंग बहादुर इंटर कालेज मे खेले जा रहे महिला मैच जो बिहार व यूपी के बीच खेला गया ।  बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री व राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा महिला मोर्चा  प्रदेश संगठन महामंत्री  कोमल पांडेय व प्रदेश संगठन प्रचारक  देव पांडेय,जिला महासचिव प्रद्युम्न चौबे  जिलाध्यक्ष विजय शंकर पांडेय  का जाना हुआ। वहां उपस्थित सभी गणमान्य बंधुओं सहित टुर्नामेंट कमेटी को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा टीम ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। 

अपना दल एस छात्र मंच ने छात्र नेताओ के प्रति मजबूर होकर प्रर्दशन किया गया

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र ।छात्र संघ चुनाव को लेकर के प्रदेश सचिव अपना दल एस रविंद्र सिंह यादव जी ने ओबरा डिग्री कॉलेज के गेट पर किया विशाल प्रदर्शन और बताया कि कालेज प्रशासन ने छात्र नेताओं को चुनाव का आश्वासन देकर के अपने बातों से और अपने वादों से मुकर गए इसलिए छात्र नेता परेशान हुआ मजबूर होकर के किया प्रदर्शन और बताया कि कालेज प्रशासन जल्द से जल्द ओबरा डिग्री कॉलेज में चुनाव करवाए नहीं तो यह प्रदर्शन बहुत बड़ा हो सकता है । इसके जिम्मेदार कालेज प्रशासन व जिलाधिकारी महोदय होंगे प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से  अभिषेक सेठ परविंदर  यादव चंद्रशेखर साहनी रितेश जयसवाल जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित थे

ग्राम पंचायत केसारी में के.पी.एल.टेनिस वाल किक्रेट प्रतियोगिता समापन हुआ

प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  केसारी,बलरामपुर । फाइनल प्रतियोगिता में केसारी एवं साईं बाबा वाड्रफनगर टीम के द्वारा  खेला गया । जिसमें साईं बाबा वाड्रफनगर की टीम विजेता एवं कमेटी केसारी टीम उपविजेता रही।  विजेता टीम को 11111 एवं विजेता को 5001 रुपए के साथ  शील्ड एवं सभी विजेता टीम को मेडल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।  लगभग 14 दिन  के  क्रिकेट टूर्नामेंट में 30 टीम भाग ली! केपीएल टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक  आशीष पांडे  एवं  उनके साथियों के द्वारा  किया गया !  क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि  आदरणीय  अशोक कुमार जायसवाल  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रघुनाथनगर विशिष्ट अतिथि  राजेश जायसवाल  जनपद सदस्य, रामदेव जगते विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनिल कुशवाहा  प्रदेश सचिव  पिछड़ा वर्ग कांग्रेश , उत्तम सिंह, संतोष जायसवाल विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस, अनिल जायसवाल  बीडीसी,  जुगलेस पंथ संभाग संयोजक एनएसयूआई, विष्णु बिहारी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत रघुनाथनगर, भागीरथी सिंह  सरपंच ग्राम पंचायत केसारी, रामसुधार जायसवाल सेक्टर प्रभारी,  लक्की जयसवा

हिमाचल कला अकादमी कला सम्मान घोषित

  सुशील शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  शिमला। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा वर्ष 2017 तथा 2018 के लिए ललित कला और निष्पादन कला सम्मान चयन समिति की स्वीकृति और मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष अकादमी तथा कार्यकारी परिषद् के अनुमोदन के उपरांत घोषित हुए हैं। यह जानकारी हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डाॅ. कर्म सिंह ने आज यहां दी।  शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि अकादमी द्वारा घोषित कला सम्मान और साहित्य पुरस्कार इसी वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी द्वारा भव्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी प्रदेश के साहित्यकारों तथा कलाकारों के प्रोत्साहन तथा सम्मान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर ही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने अकादमी के अनुदान में बढ़ोतरी की है और अब प्रदेश में कला संस्कृति भाषा साहित्य के संरक्षण, प्रकाशन तथा लेखकों और कलाकारों को लाभ देने वाली कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता देते हुए वित्तिय लाभ देने के लिए सफल एवं सार्थक प्रयास किए जा र

पंचायत चुनाव को लेकर शासन ने जारी की आरक्षण नीति

  पिछले चुनावों को ध्‍यान में रख कर जारी की जाएगी आरक्षण सूची एसीएस ने कहा आरक्षण नीति में 2015 चुनाव में हुए आरक्षण को संज्ञान में रखा जाएगा पिछले चुनाव में जो सीट आरक्षित थी वह इस बार अना‍रक्षित हो सकती है अपर मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की पंचायत चुनाव को लेकर प्रेसवार्ता प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  लखनऊ। पंचायती राज द्वारा त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के नवनिर्गत आरक्षण नीति जारी कर दी है। अपर मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में रोटेशन आरक्षण लागू किया है। प्रदेश के 826 ब्‍लाक, 58194 ग्राम पंचायतों का गठन कियाा जा चुका है। आरक्षण नीति में 1995 से 2015 में हुए आरक्षण को संज्ञान में रखा गया है।  मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एससी, ओबीसी, महिला क्रम में पिछले चुनावों को देखते हुए आरक्षण लागू किया जाएगा। जो पद पहले कभी आरक्षित नहीं हुए, उनको व‍रीयता दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 2 जिला पंचायत ऐसी थीं जो आज तक शेड्यूल कास्ट और ओबीसी के लिए नहीं आरक्षित हुईं हैं। वहीं, 7 ऐसी जिला पंचायतें हैं, जो महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं हुईं।  उन्‍होंने क