सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

संतो को आवंटित भूमि पर सभी सुविधाए तत्काल मुहैया कराएंगे : मेलाधिकारी दीपक रावत

  गणेश कुमार वैद हरिद्वार । कुम्भ 2021 अब शुरू होने में बहूत कम ही समय बचा है ऐसे में कुम्भ कार्यो को लेकर बैरागी अखाड़ो की नाराजगी थमने का नाम नही ले रही है। आज भी बैरागियों की तीनों आणियो के संत बैरागी अखाड़ो की जमीन पर अतिक्रमण, पेयजल और शौचालय व्यवस्था से नाराज हो गए। जिसके बाद नाराज वैरागी संतों को मनाने मेलाधिकारी दीपक रावत बैरागी क्षेत्र पहुँचे। जिसके बाद उन्होंने कहा कि 2010 कुम्भ की सेटेलाईट तस्वीरों के आधार पर बैरागी कैम्प में व्यवस्था आश्वासन दिया। बैरागी कैम्प में संतो की नाराजगी की सूचना मिलते ही मेलाधिकारी दीपक रावत ने रविवार को कनखल के बैरागी कैंप में अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास, सचिव गौरीशंकर दास, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़़े के श्री महंत कृष्णदास, विष्णु दास महाराज, श्री पंच निर्वाणी अखाड़़े के श्री महंत धर्मदास आदि साधु संतों से मुलाकात की। अखाड़़ों के संतों ने मेलाधिकारी से साधु संतों को आवंटित भूमि पर सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय का प्रबंध अभी तक पूरे न होने की बात कही। संतों ने भूमि के समतलीकरण कराकर सुविधाओं को विकसित

बिजली विभाग से त्रस्त आकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,बिजली विभाग के विरोध मे हुई नारेबाजी

    सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया  सोनभद्र। भाठ क्षेत्र में भाजपा सरकार की सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के नाम बिजली विभाग   की दुर्व्यवस्था को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पिपरी पर विरोध प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा गया । जिसमे कुलडोमरी के मेरड़दह हरिपुर ,लोझरा ,खजुरा ग्राम रणहोर जोगेन्द्रा, पनारी, सागरदह, असनहर, पाटी सहित म्योरपुर,डढ़ीहरा तक के ग्रामीण मौजूद रहे , ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा सरकार में सौभाग्य योजना के तहत गरीबो को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना के नाम आधारकार्ड लेकर मीटर लगा दिया गया । दो -तीन वर्ष बाद भी खंबे नही गड़े तथा बिजली नही गई लेकिन सिर्फ मीटर लगने से बिल चालू हो गये वही कुछ ग्रामीणों जिन्हें सात- आठ महीने पहले बिजली मिली भी उन्हें बिन बिजली मीले जब से मीटर लगा तबसे बिल भेज दिया गया । जिसे लेकर ग्रामीण महीनों से तनावग्रस्त व परेशान है जिससे अवगत कराते हुएअधिशासी अभियन्ता से मुलाकात कर ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या समाधान और भाठ क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में बिजली विभाग द्वारा चौपाल लगाकर बिजली समस्या समाधान

वैदिक रीति रिवाज से बद्रीनाथ की धर्म ध्वजा हुई स्थापित

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से महाकुंभ मेले के दौरान शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री हनुमान जी की पवित्र धर्म ध्वजा की स्थापना समारोह का आयोजन श्री प्रेम नगर आश्रम में किया गया। ध्वजा स्थापना के मुख्य यजमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत रहे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने ध्वजा स्थापना के लिए वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की। आयोजन में स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।

महिला कांग्रेस नेत्री पूनम भगत गिरफ्तार, बेटा अभी भी पकड़ से बाहर

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज ज्वालापुर को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दहेज को लेकर अपनी पुत्रवधू की हत्या के मामले में कांग्रेस की पूर्व महासचिव पूनम भगत कई दिनों से फरार चल रही थी । बताते चले कि विगत माह ज्वालापुर के मौहल्ला देवताओं में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद युवती के मायके पक्ष के लोगों ने अपने दामाद व लड़की की सास (कांग्रेस की पूर्व महासचिव) सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था ,तभी से युक्त महिला नेता व उसका पुत्र फरार चल रहे थे । जबकि मृतका के पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । ज्वालापुर पुलिस ने पूनम भगत को रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया जबकि उसका बेटा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है , पुलिस दावा कर रही है कि उसके पुत्र को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।

कांग्रेस के बाद आप ने भी घेरा भाजपा को ,मनाया काला दिवस

प. विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया जिस कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार की असफलताओं को लेकर भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक मार्च निकाला । इस रैली में आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार व उसके शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा हवा में बाते ज्यादा करती है जबकि काम कम ,इस सरकार के राज में जनता अपने को पीड़ित व अपेक्षित महसूस कर रही है । भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों है और जिसको लेकर आज आप पूरे प्रदेश में काला दिवस मना रही है । आप के पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि भाजपा चेहरा बदलकर अपने पाप छिपाने का काम कर रहीं है जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है और आने वाले वक्त में भाजपा को सबक सीखने के लिए तैयार बैठी है ।भाजपा जिला प्राधिकरण को यह कहकर भंग कर रही है कि ये अधिकारियों व नेताओ के खाने का जरिया बन चुका था जबकि जीरो टालरेंस की बाते करने वाली भाजपा सरकार का वर्क परफार्मेंस भी जीरो ही है ।

पूर्व मुखमंट्री हरीश रावत ने जनाक्रोश रैली निकाल भाजपा को दिया कड़ा संदेश

गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल लक्सर पहुंचे जन्हा उन्होंने भाजपा की सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाली । रैली में उनके साथ कांग्रेस की प्रेश महासचिव अनुपमा रावत व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुशील राठी भी मौजूद रहे । रैली में हुंकार भरते हुए हरीश रावत ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा मोदी जी कहते थे कि किसान भाइयों की आमदनी दुगनी होगी पर हुए इसका उल्टा ,किसान भाई आज सवा सौ दिन से सबको पर संघर्ष कर रहे है । महगाई पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल,डीजल व खाद्य तेलों के दामों में आज आम व्यक्ति का जीना दूभर कर दिया क्या यही अच्छे दिन है ? रैली में प्रदेश महासचिव अनुपमा रावत ने भी अपनी बात रखते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज जो देश व प्रदेश की हालत हैं उसकी जिम्मेदार भाजपा है । आज बेरोजगारी v मंहगाई चरम पर पहुंच चुकी है लोगो का घर चलाना मुश्किल हो गया है । अब जनता समझ चुकी है और आगामी चुनावों में ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने का में बना च

आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय अतिथि गृह हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, नगर आयुक्त जयभारत सिंह और अन्य विभागीय अधिकारियों से कुंभ के कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए निकले।   आयुक्त गढ़वाल ने अपने निरीक्षण की शुरूआत पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर पहुंचकर अखाड़े के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज से मुलाकात करके की। वहां उनसे कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके बाद मंडलायुक्त ने जस्साराम रोड, बन्नू बिरादरी भवन ट्रस्ट और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला भवन वाली सड़क तथा आसपास की आंतरिक सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों की खराब हालत पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र की टूटी सभी सड़कों के निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त जयभारत सिंह को सभी प्रमुख धर्मशाला और होटलों के आसपास डस्टबिन रखवाने के निर्देश