सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सुपर स्टार दुद्धी ने 35 रनों से जीता फाइनल मैच

मुख्य अतिथि रही शुभा प्रेम ने विजेता टीम को ट्रॉफी और अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित सन्तोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इंडिया   म्योरपुर ।ब्लॉक क्षेत्र म्योरपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के ग्राउंड में चल रहे डॉ रागिनी प्रेम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बी एस ए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब और सुपर स्टार दुद्धी के बीच खेला गया।चल रहे फाइनल मुकाबले में सुपर स्टार दुद्धी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।और पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 132 रन बनाए।सुपर स्टार की तरफ से खेलते हुए रवि 42 रन,रंजीत ने 34 रनों का योगदान दिया वही बी एस ए स्पोर्टिंग की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्सन करते हु बाबू लाल शर्मा ने3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए वही जयंत ने 3 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए।जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी बी एस ए स्पोर्टिंग की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर97 रन ही बना सकी।बी एस ए स्पोर्टिंग की तरफ से संदीप सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और तीन चौके की मदद से 42 रन बनाए वही पी के सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया।वही सुपर स्टार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गोलू

किसी ने भी घटतोली की तो बक्शे नहीं जाएंगे : स्वामी यतीश्वरानंद

गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । विधायक (हरिद्वार ग्रामीण) स्वामी यतीश्वरानंद को राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद आज उन्हें उनका विभाग (भाषा,गन्ना, व चीनी उधोग) भी मिल गया । अपने पोर्टफोलियो के साथ हरिद्वार पहुंचे स्वामी यतीश्वरानंद ने शंकर आश्रम स्थित अपने कैंप कार्यालय पर रुककर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ विचार विमर्श किया ।फिर वहा आए पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया । लोकल न्यूज आफ़ इंडिया को दिए एक साक्षातकार में उन्होंने कहा कि वह पार्टी के जुझारू सिपाही है पार्टी नेतृत्व ने उन्हें को जिम्मेदारी दी है वह उसको पूरी निष्ठा व लग्न के साथ निभाएंगे ।  राज्य मंत्री के तौर पर उनकी प्राथमिकता संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि हर छोटे बड़े अधिकारी कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाएगी और किसी को भी अनुशासन तोड़ने या अनियमितता बरतने पर बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने गन्ना किसानों के दर्द व उनकी परेशानियों से संबंधित सवाल पर कहा कि किसी को भी घटातोली जैसा पाप नहीं करने दिया जाएगा यदि कोई ऐसा करते पाया गया उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी क्योंकि वह भी एक किसान रहे

मुद्दा सोशल हैं : नेहरू प्लेस में एक महिला के ठीहे पर पुलिस की मुस्तैदी का राज आखिर है क्या ?

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  महिला सशक्तिकरण का महीना अभी बीता भी नहीं हैं पर एक मामला नेहरू प्लेस की महिला का ऐसा आया हैं जिसको देखकर तो पहली नजर में हर कोई यही कहेगा कि  यह सरासर नाइंसाफी हैं।  बाजार के यूनियन या संगठन बनते हैं लोगो की देख रेख के लिए पर क्या कोई मार्केट एसोसिएशन  का प्रतिनिधि इतना बड़ा हो सकता कि  वो एक महिला के खिलाफ खड़ा हो जाय? और क्या आदेशों और प्रतियो की कॉपी लेकर घूमती इस महिला के लिए कोई महिला संगठन या कोई महिला आयोग या कोई किरण बेदी सरीखी महिला पुलिस अधिकारी नहीं खड़ी होगी ? यह सब सवाल  शायद  इस महिला के जेहन में रोजाना गूंजते होंगे  और जबाब में उसके ठीहे पर बैठी पुलिस की टीम रोजाना होती हैं जिनका परम कर्तव्य उसके ठीहे पर रखे सामान को उठाकर फेकना और उसको दूकान ना लगाने देना होता हैं।  पर ऐसा क्यों ?  क्या यह महिला कोई संगीन अपराध कर रही हैं या सिस्टम से इसने बैर मोल ले लिया हैं ? जो भी हो इसका पूरा मामला समझने और समझाने की जरूरत बाजार एसोसिएशन को होनी चाहिए ना की अपने मन की बात के सहारे इसका उत्पीड़न हो।  अब आगे आपको अखबार  में आपको रोजाना इस महि

ब्रेकिंग न्यूज़ कृष्णा मंदिर के सामने ट्रक का टायर फटने से लगा रहा घंटो जाम जाम में फंसी रही स्कूल बस और एंबुलेंस

प्रेम प्रकाश गुप्ता  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र । जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र मुर्धवा राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर से गुजर रहे 12 चक्का ट्रक का टायर फटने की वजह से भीषण जाम लग गई जिसमें एंबुलेंस और स्कूली बस जैसे कई वाहनों का लंबी कतार लग लग गई।  आपको बताते चलें कि इस जगहों पर साल भर से हो रहे रोड का अधूरा निर्माण पूर्ण ना होने के कारण इस तरह से  इस जगहों पर आए दिन जाम लगते रहते हैं जिससे दूरदराज या इमरजेंसी में वाराणसी के लिए हॉस्पिटल आने जाने वालों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

योगेश राघव स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों के अधिकार सीमित के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने सभी सामाजिक संगठनों की सहमति से वरिष्ठ समाज सेवी योगेश राघव को एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया । नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने शीर्ष नेतृत्व का हदय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह विगत कई वर्षों से अभिभावकों एंव छात्रों के हित के लिए संघर्ष करते आ रहे है और भविष्य में भी पूरी लगन निष्ठा व समर्पित भाव से जनमानस और एसोसिएशन के साथ मिलकर संघर्ष करते रहेंगे  भानियवाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव की इस नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों ने भी खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी व कहा कि राघव सदैव छात्र छात्रों एवं अभिवाभको के हित के लिए संघर्षरत रहते है । इस मौके पर सुनील नेगी, राजेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र भंडारी, रेखा नेगी, ममता, पूजा, रीना देवी,पूनम, रंजनी, लक्ष्मी ,बबली देवी ,नरेन्द्र उनियाल , प्रमोद गाराकोटी, शैलेन्द्र नेगी,अर्जुन शर्मा, उदय सिंह, सुशान्त अग्रवाल, बलवीर सिंह ,आदित्य राघव,सचिन अग्रवाल,आदर्श राघ

आई.जी कुंभ मेला ने किया "शिक्षक से संत का सफ़र" पुस्तक का विमोचन

  प. विनय शर्मा हरिद्वार ।कुम्भ क्षेत्र हरिपुर में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हिमालयन योगी स्वामी वीरेंद्रानंद के आश्रम में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज की आत्म कथा पर इंजीनियर ललित शौर्य द्वारा लिखी पुस्तक शिक्षक से सन्यासी तक का सफरनामा का विमोचन कुम्भ आईजी संजय गुंज्याल द्वारा किया गया। इससे पहले भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू-कश्मीर के जम्मू से आये सीआईएसएफ के जवान और भजन गायक रियाज मलिक ने अपनी प्रस्तुति दी। रियाज ने अपनी प्रस्तुति में सरस्वती वंदना, भगवान शिव ओर गढ़वाली के भजन गा कर कार्यक्रम में आये श्रोताओं का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित कुम्भ आईजी ने कहा कि उन्हें बहूत खुशी है कि वे एक ऐसे व्यक्ति की पुस्तक के विमोचन पर आए है जिन्होंने आध्यत्म ओर धर्म के क्षेत्र में कार्य करने के साथ साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाई है। वही भजन गायक रियाज ने इस मौके पर कहा कि वे आभारी है कि उन्हें हरिद्वार जैसी पवित्र जगह आने का मौका मिला जहाँ कुम्भ में देश के कौन कौन से लोग आते है और

पूर्व मुख्यमंत्री की सलाह संत समाज को नागवारा गुजरी , बताया अनुभवहीन

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ को दिव्य व भव्य बनाने के साथ ही उसे सुरक्षित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ही केंद्र सरकार ने एस.ओ.पी जारी की थी जो कुंभ में लाखो करोड़ो की आने वाली भीड़ के दृष्टिगत लिया जाने वाला निर्णय था जिसे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी किया जाना शेष था जिसका हरिद्वार के व्यापारियों के साथ साधू संत समाज विरोध करता रहा,परन्तु प्रदेश में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह ने इसकी बाध्यता को समाप्त करते हुए कहा दिया था कि अब हरिद्वार में किसी को भी कुंभ में आने से कोई रोक नहीं सकता । परन्तु जिस प्रकार से महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों ने यकायक सभी की चिन्ता बढ़ा दी है उसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री को इस तरह के निर्णय लेने के लिए चेताया था जो अब उन्हीं साधू संत समाज को नागवारा गुर रही है । साधू संत समाज पूर्व मुख्यमंत्री की दी हुई नसीहत पर पलटवार करते हुए उन्हें अनुभवहीन बता डाला और इसके साथ ही उन्हें भजन कीर्तन करने क