सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कुम्भ संदेश यात्रा सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास : एम.श्रीनिर्वासन रेड्डी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कन्या कुमारी से भ्रमण करते हुए हरिद्वार पहुंची कुम्भ संदेश यात्रा को लेकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए मिशन इक्यावन-इक्यावन के कार्यकारी अध्यक्ष एम श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि ग्रामोदय संस्था के तत्वावधान में कुम्भ संदेश यात्रा का आयोजन भारत की प्राचीन संस्कृति, मान्यताओं और व्यवस्थाआंे के पुनर्जागरण का अभियान हैं। जिसके अन्तर्गत हम कन्याकुमारी से सात हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे। वहां से हरिद्वार पद यात्रा करके पहुंचे हैं। उन्होने कहा कि हमे आजाद हुए 72 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन हम आज भी अग्रेजी कलैंडर के अनुसार चल रहे है। जबकि हमारा भारतीय पंचांग हजारों वर्ष प्राचीन है। कुम्भ संदेश यात्रा इसी प्रकार की सामाजिक, शैक्षिक विसंगतियों की ओर जनजागरण का प्रयास है। ए मधुसूदन और डी वसंत ने कहा कि भारत की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था आत्मनिर्भर भारत की सशक्त तस्वीर पेश करती थी। जिसका दो सौ वर्षो की गुलामी में पतन हो गया है। हम उसी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं। कुम्भ संदेश यात्र

महामंडलेश्वर बनने जा रहे विधायक जी पेशवाई में दिखे पत्नी संग

  रविदास आचार्य सुरेश राठौर की निकली पेशवाई पत्नी संग दिखे रथ पर सवार पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ में महामंडलेश्वर बनने जा रहे विधायक से रविदास आचार्य सुरेश राठौर का अभी भी गृहस्थी से मोह नहीं छूट पा रहा इसकी एक झलक तब देखने को मिली आज जब वह पेशवाई लेकर निकले तो रथ में उनके बगल में उनकी धर्मपत्नी भी साथ थी । इससे एक गृहस्थी का सन्यास मार्ग पर कितना पालन होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । कुंभ में जिस प्रकार महामंडलेश्वर पद बांटे जा रहे है उनको लेकर जगह जगह चर्चाओं का बाजार गर्म है इसी क्रम में कुछ दिनों से एक विधायक को महामंडलेश्वर के पद पर बिढ़ाए जाने की चर्चा जोरों पर थी जिसको लेकर खुद संत समाज के ही कई वर्गो में विरोध भी हो रहा है । अब उसी विधायक के पट्टा भिशेख की तैयारिया चल रही है । लेकिन उससे पूर्व आज उनकी पेशवाई निकाली गई जिसमे वो एक रथ पर अपनी पत्नी संग सवार दिखे ।

कनखल की एक ही कालोनी में मिले 14 कोरोना संक्रमित

एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग हिला गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। हरिद्वार की उपनगरी कनखल में कोराना के एक साथ चौदह मरीज मिलने से  बम फटने से स्वास्थ्य विभाग भौचक्का रह गया है। बता दें कि कनखल स्थित गणेशपुरम् कालोनी में आज करीब 14 कोरोना संक्रमित लोगो के मिलने से हडकंप मच गया। चूंकि प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातर बढ़ता जा रहा है ऐसे में  कुंभ के दौरान ये खबर शासन-प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाली है। करीब 14 मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।

पूजा अर्चना के साथ श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित

  प. विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अणि अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अणि अखाड़ा की ओर से आयोजित धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मेलाधिकारी दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल  भी शामिल हुए, जहां उन्होंने धर्मध्वजा स्थापना के दौरान साधु-संतों के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास जी, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़े के श्री महंत रामजी दास, श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के श्री महंत कृष्णदास जी, बाबा हठयोगी, श्री महंत धर्मदास जी, श्री महंत मोहनदास जी आदि उपस्थित थे।

श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण की धर्मध्वजा स्थापित

  प.विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण के धर्मध्वजा स्थापना में मेलाधिकारी दीपक रावत आईं जी संजय गुंज्याल सहित कई बड़े अधिकारी उपस्थित थे जहा उन्होंने पूजा-अर्चना की तथा महंत महेश्वरदास जी, महंत दुर्गादास जी, महंत दामोदर दास जी, महंत प्रेमदास जी आदि संतों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद संतों व मेलाधिकारी ने धर्म ध्वजा का विधि-विधान से मोरपंख, रूद्राक्ष की माला, तिलक, चंदन, रोली आदि से पूजा-अर्चना की तथा हर हर महादेव के जयघोष और बैंडबाजों की धुन पर धर्म ध्वजा स्थापित की गई। इस दौरान धर्म ध्वजा स्थापना स्थल पर हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की गई। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण राजघाट, कनखल के महंत दामोदर दास, प्रेमदास व प्रमुख संतों ने मेलाधिकारी दीपक रावत का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महंत कैवल्यानंद जी, महंत रघुमुनि जी, महंत अद्वैतानंद जी, कोठारी जयेन्द्र मुनि जी, महंत निर्मलदास जी, कोठारी निरंजन दास जी, कोठारी दर्शनदास जी, महंत दुर्वेशदास जी, महंत मुरलीदास जी, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, वर

आजादी का अमृत महोत्सव में शामिल ना करना स्वतंत्रता सेनानी के परिवारो का अपमान

  प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने आजादी का अमृत महोत्सव में किसी भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों को शामिल ना करने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इससे स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाएं आहत हुई है जबकि फिल्मी एक्टर, खिलाड़ी एवं अन्य नामचीन हस्तियों को शामिल किया गया है जिन्हें स्वतंत्रता के बारे में कुछ भी नहीं पता है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा गठित वर्तमान स्वतंत्रता सेनानियों की एमिनेंण्ट कमेटी में सेनानी परिवारों के लिए संघर्षरत किसी भी संगठन को कमेटी में सम्मिलित ना करके सरकार ने सैनानी परिवारों का अपमान किया है। इस उपेक्षा, अपमान से देशभर के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद संगठन आक्रोशित है।। शुक्रवार को प्रेस क्लब (हरिद्वार) में पत्रकार वार्ता करते हुए जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से मांगों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा गया है । जिसमें स्वतंत्रता सेनानी संग्रह स्मारक की स्थापना, संवैधानिक संस्थाओं में मनोनयन, स्वतंत्रता सेनानी परिवार आयोग क

बैरागियों संतो की भीड़ ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह से की धक्कामुक्की

  व्यवस्थाओं से नाराज़ बताए जा रहे है बैरागी संत गणेश कुमार वैद/ प.विनय शर्मा लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । अभी अभी वैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही आणि अखाड़े में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ बैरागी संतो की भीड़ ने धक्कामुकी की जिसमे हरबीर सिंह जमीन पर गिर गए जिसमे उनके चश्मे का ग्लास टूट गया जिससे उनकी आंखे से खून निकलने लगा । वहीं मौजूद पी आर डी का जवान पनीराम बेहोश हो गया । घटना के बाद मेला दीपक रावत व आईं जी संजय गुंज्याल मौके पुलिस बल के साथ मौके पार पहुंच गए । विदित हो कि कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर बरागी संत मेला प्रशासन से नाराज चल रहे थे। जिसके तहत बीती रात मेलाधिकारी दीपक रावत,आईं जी गुंज्याल व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित तमाम अधिकारियों से बैरागी अखाड़ों के प्रतिनिधि दुर्गादास व बाबा हठयोगी सहित तमाम संतो से वार्ता भी हुई थी जिसमे व्यवस्थाओं को ठीक कराने का भरोसा भी दिया गया था । लेकिन शांत स्वभाव के हरबीर सिंह के साथ आज ये घटना घटित हो गई  हालांकि आईं जी गुंज्याल कह रहे है कि हमला बाहरी लोगो द्वारा हुआ संतो ने नहीं कि