सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

गुरुग्राम का गौरव बढ़ाने को लगे गुरू द्रोण की प्रतिमा, बने द्वार या चौक

भाजपा नेता नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजा पत्र मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। ऐतिहासिक शहर गुरुग्राम वैसे तो विश्व पटल पर अपना नाम कमा चुका है, लेकिन जिस नाम पर यह शहर बना है, उसके नाम से यहां कोई विशेष पहचान नहीं है। यानी गुरू द्रोणाचार्य के इस शहर में उनके नाम से कोई स्मारक, चौक, प्रतिमा, द्वार या फिर उनकी प्रतिमा नहीं है। इन कार्यों में से कोई कार्य सिरे चढ़ाकर शहर का गौरव बढ़ाने की मांग उठ रही है।   बता दें कि हरियाणा सरकार ने सितम्बर 2016 में गुडग़ांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रखा था। क्योंकि यहां पर महाभारत कालीन समय में गुरू द्रोणाचार्य ने कौरवों-पांडवों को शस्त्र दीक्षा दी थी। इसलिए गुरुग्राम गुरू द्रोण की नगरी से प्रसिद्ध है। इसके बावजूद भी आज गुरू द्रोणाचार्य के नाम से यहां कुछ विशेष निशानी नहीं है। गुरू द्रोणाचार्य के नाम से कोई स्मारक नहीं है। एक स्मारक राजीव चौक के पास हुआ करता था, जो अंडरपास बनाने के दौरान हटा दिया गया। उसके बाद उस स्मारक में लगी गुरू द्रोणाचार्य और पांडवों की प्रतिमाओं का कोई अता-पता नहीं है। यहां पर पहले गुरू द्रोणाचार्य की निशानी

असली व नकली के फेर में उलझा शंकराचार्य पद पर धर्म संसद करेगी विचार

  हरिद्वार कुंभ से सीधे भेजी जा रही खबरे प.विनय शर्मा /गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । चतुष्पद की मांग : शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने हरिद्वार कुंभ में धर्म संसद आयोजित करके उसमें चतुष्पद बनाए जाने की मांग कर रखी है। उनका मानना है कि इसमें चार शंकराचार्यो को बसाया जाए जिससे लोगों को यह जानकारी हो सके कि कौन शंकराचार्य असली हैं और कौन नकली हालांकि उनकी इस मांग पर बखेड़ा भी हो चुका है । इस बात को लेकर आज गंगा पार मीडिया सेंटर के पास स्थित शंकराचार्य जी के शिविर में पहुंचे जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने बताया कि आज लोगो को पता होना चाहिए कि असली शंकराचार्य कौन है और नकली कौन । साथ ही रेवड़ियों की तरह से बांटे जाने वाले महामंडलेश्वर पदों को लेकर भी कोई नियम स्पष्ट नही है ऐसे विषयों पर भी जब धर्म संसद होगी तो निश्चित इस विषय पर भी चर्चा होगी । सुनिए

कुंभ में श्रृद्धालुओ को रोकने का पाप बंद करे : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

  धार्मिक उत्सवों पर पाबन्दियां तो राजनीतिक जलसो पर रोक क्यों नहीं ? प.विनय शर्मा / गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद जी आज गंगा पार मीडिया सेंटर के पास स्थित शंकराचार्य जी एकके शिविर में पहुंचे । जहा उनके साथ उनके कई शिष्य व भक्तजन भी पहुंचे । अविमुक्तेश्वरानंद जी ने शिविर में पहुंचे पत्रकारों से वार्ता करते हुए वर्तमान में चल रहे कुंभ मेले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ मेला प्रशासन के द्वारा केंद्र व राज्य सरकार कुंभ पर्व को तहस नहस करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कुंभ पर्व को लूट का पर्व बताते हुए कहा कि   कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आड़ में रोकने का पाप किया जा रहा है उन्होंने सख्त लहजो में कहा कि आप लोगो को हरिद्वार आने से तन से रोक सकते है मन से नहीं ,वर्तमान में जिस प्रकार से कुंभ आयोजित हो रहा है उसमे सिर्फ तीर्थ श्रृद्धालुओ को हरिद्वार में आने से रोकने का काम किया जा रहा है और ऐसा करके ये बहुत बड़ा पाप कर रहे है । उन्होंने कोरोना को लेकर जारी एस.ओ.पी की बाध्यता पर तंज क

कुंभ मेले के सफलता को मां गंगा के तट पर पहुंचा मेला प्रशासन,साथ ही मां मनसा और चंडी देवी के भी किए दर्शन

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए मेलाधिकारी दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल मां गंगा के तट पर पहुंचे , जहा उन्होंने पूजा अर्चना की तथा मां गंगा से कुंभ मेले की सफलता का आशीर्वाद मांगा । आज सुबह कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत व आईं जी कुंभ मिला संजय गुंज्याल सबसे पहले हर की पौड़ी पहुंचे जहा उन्होंने मा गंगा की पूजा अर्चना कर कुंभ मेले की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा उसके पश्चात वह मां मनसा देवी और चंडी देवी भी गए । इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह एक बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन है साथ ही चुनौतीपूर्ण काम भी है जिसमे श्रृद्धालुओ ,स्थानीय लोगों के साथ साथ मीडिया का भी सहयोग जरूरी है हम मिलकर ही इसको सफल आयोजित कर पाएंगे । इस अवसर पर गंगा सभा की ओर से आचार्य अमित शास्त्री ने मेलाधिकारी,आईं जी व एस एस पी को प्रसाद व गंगाजलि भेंट की ,मौके पर उनके साथ अन्य कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे ।

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके गए-योगेश राघव

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  नैशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चो के रिपोर्ट कार्ड रोके ।  राघव ने बताया स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था जिसमे जब अभिभावक जब पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावको को बच्चो के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहने लगे आपकी फीस जमा नही है इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नही मिलेंगे इसके लिए आप स्कूल की प्रिसिंपल से बात करे बच्चो के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस मे है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस मे गये तो प्रिसिंपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया और कहा पहले आप फीस जमा करे उसके बाद ही आपको बच्चो के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे तो भी सभी अभिभावको की एकजुटता और हंगामा कर दिया यह हंगामा लगभग तीन घन्टे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद मे स्कूल की प्रिसिंपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावको को रिपोर्ट कार्ड  दिये । योगेश राघव ने बताया हद तो तक हो गई जब  बड़ी मशक्कत के बाद जब मरे बेटे

संघ प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4अप्रैल को

  प.विनय शर्मा/गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस) प्रमुख मोहन भागवत का संभावित हरिद्वार दौरा 4 अप्रैल का है जिसमे वह अमरापुर घाट, सनातन साक्षी घाट और स्वामी सर्वानंद घाट का लोकार्पण करेंगे । संघ प्रमुख के आगमन की सूचना पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है । कल से विधिवत रूप से कुंभ प्रारंभ होने जा रहा है ऐसे में कई वी.आईं व वी.वी.आईं.पी की मूमेंट बढ़ सकती है हालांकि पूर्व में भी कई बड़े वी.वी.आईं.पी के दौरे रद्द भी हो चुके है जिनमे महामहिम राष्ट्रपति का हरिद्वार दौरा भी शामिल था । चूंकि कोरोना संक्रमण के मामले पुनः बढ़ रहे है उसे देखते इन बड़े नेताओं के हरिद्वार आगमन के कार्यक्रम रद्द किए जा रहे है ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा यदि होता है तो यह निश्चित ही किसी नेता का बड़ा दौरा होगा । अभी तक की को सूचना है उसके अनुसार मोहन भागवत 4 और 5 अप्रैल को हरिद्वार प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वह अमरापुर घाट और स्वामी सर्वानंद घाट जैसे कुछ अन्य घाटों का भी लोकार्पण करेंगे।

भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का हुआ लोकार्पण ; हरिद्वार व उत्तराखंड के लिए गौरव की बात

  बनारस के बाद हरिद्वार बना दूसरा शहर गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  भारत सरकार द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत हरिद्वार नगर के कुम्भ क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को भूमिगत किये जाने के कार्य परियोजना वर्ष 2018 में स्वीकृत योजना का आज उद्घाटन मा. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत तथा हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने किया। मुख्यमंत्री, मुख्य केंद्रीय राज्य मंत्री उर्जा श्री आर0 के0 सिंह, मुख्य सचिव उत्तरखण्ड श्री ओमप्रकाश, सीएमडी पीएफसी भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से ऋषिकुल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम जुडे़। श्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कुम्भ क्षेत्र में पूर्ण हुए भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण अवसर है। बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जिसे भारत सरकार द्वार अंडरग्राउंड के