सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पंचायती उदासीन बडा अखाडा की पेशवाई में कोरोना के प्रति जागरूक करते रेडक्रास के स्वयंसेवक

  गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । आज निकाली गयी श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा की पेशवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया। पेशवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलश्वरों, साधु-संतो, उपस्थित जनमानस तथा पेशवाई देख रहे दर्शकों को बीस हजार मास्क वितरित किये। सभी को सेनेटाइजर भी वितरित किये। पेशवाई में सबसे आगे रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियां चल रही थी। जिसमें सभी रेडक्रास स्वयं सेवक कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर स्लोगन को प्रदर्शित करने के साथ जनसमाज को विशेष रूप से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी ने बताया कि कुम्भ मेला तभी सकुशल सम्पन्न हो पायेगा जबकि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से दवाई भी कडाई भी का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार-बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर

अव्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है कुंभ : किशोर उपाध्याय

  गणेश कुमार वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर कहा कि हरिद्वार कुंभ पूरी तरह अव्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है । कुंभ में लगने वाले धन का दुरुपयोग हो रहा है अतः वह इसकी मांग करते है कि हाईकोर्ट के न्यायधीश की निगरानी वाली कमेटी बने जो कुंभ में हो रहे कार्यों की जांच करे । किशोर उपाध्याय ने भाजपा सरकार पर ये आरोप लगाया कि सरकार कुंभ के बजट को ठिकाने लगाने में लगी हुई है। इसके साथ उन्होंने राज्य सरकार से अखाड़ों को दिए जाने वाले धन का भी खुलासा करने की मांग की ; साथ ही यहां आने वाले साधू संतो को भी उचित सुविधाए दिलाने में नाकाम रही है उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश की तीरथ सरकार को घेरते हुए कहा कि ये खुद को साधू संतो की पार्टी कहते है आज भी साधू सन्यासी सबसे ज्यादा व्यथित है । उन्होंने कहा कि काम ये ग़लत कर रहे है और पीटे अधिकारी जा रहे है विदित हो की दो दिन पूर्व ही अप्र मेलाधिकारी हरबीर सिंह बैरागी संतो के गुस्से का शिकार हुए थे। उन्होंने कहा कि कुंभ में ऐसे कोई बड़े स्थाई काम नहीं हुए ज

पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने शुरू की सन्यास दीक्षा

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में आज से सन्यास दीक्षा का बृहद आयोजन शुरू हो गया है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव व कुंभ मेला प्रभारी महंत महेशपुरी के मुताबिक संन्यास दीक्षा के लिए सभी चारों मढ़ियों, जिसमें चार, सोलह, तेरह और चैदह मढ़ी शामिल हैं, उन नागा संन्यासियों का पंजीकरण किया गया। आवेदकों की बारीकी से जांच के बाद दीक्षा के लिए केवल योग्य एवं पात्र साधुओं का ही चयन किया गया। उन्होंने बताया कि नागा संन्यासी बनने के लिए कई कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। इसके लिए सबसे पहले नागा संन्यासी को महापुरुष के रूप में दीक्षित कर अखाड़े में शामिल किया जाता है। तीन सालों तक महापुरुष के रूप में दीक्षित संन्यासी को संन्यास के कड़े नियमों का पालन करते हुए गुरु सेवा के साथ-साथ अखाड़े में विभिन्न कार्य करने पड़ते हैं। तीन साल की कठिन साधना में खरा उतरने के बाद कुंभ पर्व पर उन्हें नागा बनाया जाता है। दीक्षा प्रक्रिया आचार्य महामंडलेश्वर के दिशा-निर्देशन में चल रही है।

"जो समाप्त ही नहीं हुआ वहीं सनातन है" स्वामी सोमेशवरानंद गिरी जी महाराज

  मनुष्य को उसका अस्तित्व पता चल जाए तो सारे झगड़े समाप्त हो जाए गणेश वैद लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । महाकुंभ पर्व में देश के कोने कोने से आए संतो के बीच निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेशवरानंद जी ने अपने कनखल स्थित आश्रम पर मानव जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण विषय "मानव का अस्तित्व व उसकी खोज " को छुआ । जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मनुष्य को पता ही नहीं की वो है कौन उसका अस्तित्व क्या है और यदि ये पता चल जाए तो सारे झगड़े ही समाप्त हो जाए । उन्होंने चार प्रकार की योनियों का जिक्र किया जिसमे जरायुज (गर्भ से जन्म लेने वाले),अंडज(अंडों से उत्पन्न होने वाले प्राणी) स्वदेज(मल-मूत्र, पसीने आदि से उत्पन्न) व उदि्भज़(पृथ्वी से उत्पन्न)  उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव के लिए ईश्वर को पाने का  रास्ता भी एक है और वह रास्ता सबके अंदर है। संसार में मनुष्य का जन्म एक विशेष उद्देश्य के तहत हुआ है। इस संसार में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसके अंदर सोचने, समझने और पूर्वानुमान की शक्ति है वरना मनुष्य और जानवर में ज्यादा फर्क नहीं है उक्त बातें स्वामी  सोमेशवरानंद

बजरंग दल जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता को जिला सहसंयोजक से जिला संयोजक पर पदोन्नति से कार्यकर्ताओं में हर्ष

राजेश सिंह  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र ।  प्रयागराज के एल डी सी कालेज में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रान्त बैठक 3 व 4 अप्रैल 2021 को हुई। जिसमें पूर्वी क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय अंबरीश जी भाई साहब के सानिध्य में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश जी, विमल जी, काशी प्रांत संयोजक  सत्य प्रताप सिंह जी भाई साहब के साथ काशी प्रांत के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे बैठक में अहम बिंदुओं के साथ कार्य क्षेत्र विस्तार की योजना बनी।  जिसमें रेणुकूट जिले के बजरंग दल जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता जी को संगठन में उनके कार्य को देखते हुए माननीय अंबरीश जी ने जिला सहसंयोजक से  जिला संयोजक पर पदोन्नति कर दिया गया। जिला रेणुकूट के  जिला संयोजक  संदीप गुप्ता  को बनाए जाने पर समस्त कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है  जिले के समस्त पदाधिकारियों ने  जिला संयोजक को बधाई दी।

श्री खाटू श्याम नगरी जाने को फिर से शुरू होगी रोडवेज बस

भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने परिवहन मंत्री को सौंपा मांग पत्र लॉकडाउन के चलते बंद कर दी गई थी यह बस सेवा मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम। श्री श्याम बाबा के दर्शनों को श्री खाटू श्याम नगरी जाने के लिए बंद की गई रोडवेज बस सेवा फिर से शुरू होगी। यह आश्वासन हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दिया है। गुरुग्राम से हर माह हजारों की संख्या में इस धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों की मांग पर भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने इस दिशा में पहल करते हए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को मांग पत्र सौंपा है।  पटौदी स्थित महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के आश्रम हरि मंदिर के प्रांगण में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी पहुंचे। इस मौके पर भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने परिवहन मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि राजस्थान के सीकर जिला में खाटू नगरी में श्री श्याम बाबा के दर्शनों को गुरुग्राम से हजारों लोग जाते हैं। निजी वाहनों में जाने वालों को तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती। जो लोग सार्वजनिक यातायात पर आश्रित हैं, उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। लोग

असली नकली के फेर में फंसा शंकराचार्य पद ; होगी धर्म संसद में चर्चा

  गणेश वैद/ पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से उनके कनखल स्थित आश्रम में लोकल न्यूज ऑफ इंडिया की खास मुलाकात -  जिसमे शंकराचार्य जी से हमारे उत्तराखंड ब्यूरो गणेश वैद द्वारा धर्म संसद ,असली नकली शंकराचार्य में भेद ,महामंडलेश्वर जैसे पदों पर अयोग्य व्यक्तियों की न्युक्तियो और सनातन धर्म सम्बंधी पूछे गए प्रश्नों पर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का जवाब सुनिए - आदि शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म को पुनः स्थापित करने के पश्चात आगे भी कोई बाधा ना आए इसके लिए चारो पीठ की स्थापना की,उन्होंने बताया कि महाअनुशास्न में ये व्यवस्था दी गई की प्रत्येक युग में एक जगत गुरु होगा । जिसमे सतयुग में ब्रह्मा जगतगुरू थे ,त्रेता में गुरु वशिष्ठ ,जब द्वापर आया तो व्यास जी हुए और कलयुग में आदि शंकराचार्य जी ने कहा कि में स्वयं हू । अब प्रश्न ये उठता है कि कलयुग की आयु लंबी है  अतः आदिशंकराचार्य केवल  32 वर्षों तक ही इस धरा धाम में रहे । अतः ये जो चार पीठ मै बना रहा हू उनमें जो भी योग्य सन्यासी बैंठे उन्हें मेरा स्वरूप समझा जाए । इसलिए उन्होंने