सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

"जहा कम वहां हम" के संकल्प के साथ सेवा कार्य मे जुटे है आरएसएस कार्यकर्ता

संघ के सेवा कार्यों को पूरा करने में दिन रात लगे है कार्यकर्ता गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (हरिद्वार) द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में।समाज के बीच रहकर समाज के लिए काम किया जा रहा है।।हरिद्वार,रुड़की,ऋषिकेश में आरएसएस के सेवा प्रकल्प चल रहे है। जिसमें 250 से अधिक स्वंयसेवक सेवा कार्य मे लगे है।  आरएसएस के विभाग सेवा प्रमुख अरविंद कुमार ने बताया कि हरिद्वार,रुड़की व ऋषिकेश में दो आइसोलेशन सेंटर बनाये गए है। जिनमे हरिद्वार में 35 बेड तथा रुड़की में 25 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमे अभी तक 50 लोग लाभान्वित भी हुए है। समाज के हर जरूरतमंद तक सहायता पहुँचे इसके लिए संघ कठिबध्द है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में एम्स में एडमिट मरीजो के तीमारदारों के लिए सेंटर बनाया गया है। अब तक 84 लोग इस सुविधा का लाभ ले चूके है। जिसमे तिमारदारों को रहने के साथ, भोजन, जलपान की भी व्यवस्था की गई है। अब तक 33 स्वयंसेवको ने प्लाजा डोनेट किया है। तो वही जरूरतमंदों के लिए 42 यूनिट रक्तदान भी किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों को सुविधा मिले इसलिए सेवा भारती के माध्यम से हरिद्वार में

कोरोना काल:जनता का दुखदर्द भूल मौन व्रत में उलझी भाजपा कांग्रेस

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया    देहरादून ।"तू डाल डाल, मै पात पात" वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की दो प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के प्रदेशाध्यक्ष एक दूसरे को कमतर साबित करने में लगे हुए है। जहा एक ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में पर कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए मौन व्रत रखेंगे,तो वहीं उसका माकूल जवाब देने की तैयारी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी कल राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में व्रत रखेंगे। एक ओर प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर से खुद को बचाने की जद्दोजहद में लगी है तो दूसरी ओर राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस जनता की चिंताओं को छोड़ एक दूसरे की बुद्धि शुद्धी के लिए में व्रत की नौटंकियां करने में लगे हुए है।दुर्भाग्य की बात है कि महामारी के दौर में एक दूसरे को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज की सेवा करने की नसीहत देने वाले हमारे माननीय खुद ओछी राजनीति में उलझे हुए है।अब इन माननीयों से पूछा जाए कि ऐसा मौन व्रत रखने से अगर बुद्धि शुद्ध हो सकती है तो लगे हाथ कोरोना संक्रमण

आन लाइन रिकार्ड, कम्प्यूटर शिक्षक की अनिवार्य हो सरकारी तैनाती

गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को करें मुक्त त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। यूपी बोर्ड के प्रत्येक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक की तैनाती अनिवार्य रूप से सरकार करें, वहीं साथ में प्रत्येक विषयों के शिक्षकों की नई तैनाती में भी कम्प्यूटर की जरूरी जानकारी को शामिल किया जाना चाहिए। उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद चौबे ने पीएम, पीएमओ, यूपी हुकूमत, सीएम, उच्च शिक्षा मंत्री आदि को ट्वीट कर अपेक्षा की है।  पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि कम्प्यूटर युग में कम्प्यूटर साक्षरता के अभाव में किसी भी व्यवस्था को सकुशल संचालित कर पाना न तो सम्भव है और न ही उचित है। जीवन के प्रत्येक कार्य डिजटल प्रणाली से जुड़े हुए हैं। कम्प्यूटर के प्रति सरकारी उदासीनता विद्यार्थियों को पंगु बनाना है। विद्यार्थियों के समस्त रिकार्ड आन लाइन रखें जाए, जिससे कभी भी कहीं से उसे सत्यापन या डाउन लोड किया जा सके। विद्यार्थियों के नवीन प्रवेश, शुल्क, अध्यापन, परीक्षा, अंक पत्र, पंजीयन, पंजीकरण, परीक्षा परिणाम, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आदि विद्यालय की प्रत्येक

छत पर सो रहे नवयुवक पर पङोसी ने किया प्राण घाट हमला नवयुवक घायल

  राहुल तिवारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जरहा/सोनभद्र । बीजपुर थाना क्षेत्र के बकरिहवा में घर के छत पर सो रहे नवयुवक पर कुल्हाङी से  प्राण घातक हमला कर  अधमरा कर दिया। जानकारी के अनुसार आशीष चौरसिया पुत्र शशि प्रकाश चौरसिया 15 वर्ष निवासी बकरिहवा अंजानी शनिवार की रात को खाना खाकर अपने घर के छत पर सोने चला गया ।रात्रि में लगभग 2 बजे उसी का पङोसी अजय मौर्य पुर प्रमोद मौर्य 17 वर्ष बगल में रखे गिट्टी के वोरी के सहारे छत पर चढ़ गया और आशीष पर कुल्हाङी से तीन बार  सिर पर हमला कर खून से लथपथ कर दिया। रात के युवक के सोर सराबा सुन अगल बगल के लोग जब इकट्ठा हुए तो देखे की युवक  घायल अवस्था मे खून से लथपथ है।   परिजनों तत्काल मामले की जानकारी 112 पर दी सूचना पर पहुची पुलिस से घायल युवक को तत्काल एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरि में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि अजय मौर्य व उसके पिता प्रमोद मौर्य गिरफ्तार कर लिया गया है। और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अभी यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि हमला किस नियत से की गई है,

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधायक निधि से जारी किए 1 करोड़

  चिकित्सीय उपकरणों,वाहनो व स्प्रे मशीनों की खरीद हेतु जारी की गई धनराशि गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कोविड सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए जारी किए। विधायक निधि से जारी उक्त धनराशि में से 70लाख रुपए विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए दी जा रही है जिसमें ओक्सीजन सिलेंडर,सेमी ऑटो एनेलाइजर,बिपेप मशीन,इनक्यूबेटर,पल्स ऑक्सीमीटर,बेड व ए सी आदि उपकरण शामिल है ।तथा शेष 30लाख की धनराशि से बहादराबाद,सलेमपुर,अन्नेकी,रावली महदुद,औरंगाबाद व खाला टिहरा ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण तथा सेनेटाइजेशन हेतु वाहन और स्प्रे मशीनें खरीदी जाएंगी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना महामारी के चलते जनहित में कोई भी फैसले लेने में पीछे नहीं हटती और ना ही किसी तरह की कोताही बरत रही है।उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा प्रदेश की जनता के हित में खड़ी है व आगे भी खड़ी रहेगी।जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए समय समय पर कोविड19 के दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है तथा रानीपुर विधानसभा में जगह जगह

उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया,जारी हुए आदेश

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । कोरोना संक्रमण अभी कम भी नहीं हुआ कि ब्लैक फंगस के मामलों एकाएक बढ़ने लगे। किसे पता था कि कोरोना महामारी के बीच ही एक ओर महामारी जन्म लेगी और जिसे बकायदा सरकारी तौर भी महामारी घोषित किया जाएगा।किन्तु जिस तरह से ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या देश के अन्य हिस्सों के साथ साथ अब प्रदेश में भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अब इसे महामारी का दर्जा दे दिया है ।इस आशय के तहत एक आदेश जारी कर प्रदेश की तीरथ सरकार ने स्वास्थ्य  विभाग को उचित दिशानिर्देश भी जारी किए । प्रदेश में लगातार बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया। स्वास्थ सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं ।गौरतलब है कि 21 मई तक एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के कुल 61 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 10 नए मरीजे मिले, जिनका इलाज किया जा रहा है। अभी एम्स में ब्लैक फंगस के 56 रोगी भर्ती हैं।

देशवासियों से मितरो तक वाला भारत

आज सत्तर साल पार बुढ़ापे वाले भारत में मैंने 38  साल वाले भारत को सुना। लगा मानो हमने मध्यमवर्गीय भारत से आज गरीब भारत की दहलीज तक आने का सफर तय कर लिया हो।  विकास की बयार के झूठे सपनो के बीच हमने अपना अस्तित्व खोने की एक युवा यात्रा का साक्षी बनने का गौरव नहीं दंश झेला हो।  यह तो सच हैं कि  नानी के घर ले जाने वाली इक्के तांगे  और बैलगाड़ी वाली दुनिया से कार तक आ गए पर हकीकत तो यह हैं कि  अब नानी के साथ मानो नानी के अपनेपन वाली दुनिया का वो समाज भी हमने खो दिया इन बयालीस सालो में।  राजीव के भाषण में किसान मजदूर , गरीब आदिवासी माँओ के देश या विदेश में रह रहे मर्द और बच्चे शब्द बहुत कुछ कह रहे हो या हमको बताना चाह रहे हो कि  एक समय था जब दस महीनो का सफर पंजाब से असम  तक को जोड़ने के साथ साथ शिक्षा नीति और देश नीति में बदलाव की घोषणाओं का था।  वो अलग बात हैं तब भाषण में पंडित जी और इंदिरा का होना लाजमी  था अब जैसे अटल जी का होना होता हैं।  पर पंडित जी से अटल तक का अपना एक सफर था।  शायद तब तक मध्यवर्गीय वालो का भारत ज़िंदा था और उनकी वजह से भारत के सपनो का देखा जाना भी।  आज के भारत को जब मैं अ