सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देशवासियों से मितरो तक वाला भारत




आज सत्तर साल पार बुढ़ापे वाले भारत में मैंने 38  साल वाले भारत को सुना। लगा मानो हमने मध्यमवर्गीय भारत से आज गरीब भारत की दहलीज तक आने का सफर तय कर लिया हो।  विकास की बयार के झूठे सपनो के बीच हमने अपना अस्तित्व खोने की एक युवा यात्रा का साक्षी बनने का गौरव नहीं दंश झेला हो।  यह तो सच हैं कि  नानी के घर ले जाने वाली इक्के तांगे  और बैलगाड़ी वाली दुनिया से कार तक आ गए पर हकीकत तो यह हैं कि  अब नानी के साथ मानो नानी के अपनेपन वाली दुनिया का वो समाज भी हमने खो दिया इन बयालीस सालो में। 

राजीव के भाषण में किसान मजदूर , गरीब आदिवासी माँओ के देश या विदेश में रह रहे मर्द और बच्चे शब्द बहुत कुछ कह रहे हो या हमको बताना चाह रहे हो कि  एक समय था जब दस महीनो का सफर पंजाब से असम  तक को जोड़ने के साथ साथ शिक्षा नीति और देश नीति में बदलाव की घोषणाओं का था।  वो अलग बात हैं तब भाषण में पंडित जी और इंदिरा का होना लाजमी  था अब जैसे अटल जी का होना होता हैं।  पर पंडित जी से अटल तक का अपना एक सफर था।  शायद तब तक मध्यवर्गीय वालो का भारत ज़िंदा था और उनकी वजह से भारत के सपनो का देखा जाना भी।  आज के भारत को जब मैं अपनी इन बयालीस सालो के गांव की गलियों की बादशाहत से शहर की गलियों की गुमनामी तक के सफर को देखता हूँ तो बस यही पाता हूँ कि आज की जॉकी से तो बड़ा अच्छा था वो बाबूजी वाला हम सबको महीने में दिया जाने वाला नाड़े वाला कच्छा।  हालांकि तब भी हमें पायजामे की बजाय निक्कर की चाहत अपनी तरफ खींचा करती थी पर उस समय अपने बड़ो की वो आँखों की बंदिशों से बाहर झाँक पाना हमारी सीमा से बाहर था।  और आज हमारे उन अपनों की ना हमारे आँखों में कही पैमाइश हैं ना जीवन में।  वो हमें नहीं शायद हम उन सबको खो चुके हैं।  क्योकि बयालीस साल मेरे बढ़ने के सफर में बयालीस साल वो सब भी तो बढे हैं अपनी भारत की इस यात्रा में। 

राजीव गांधी  के उस सन  पचासी वाले भाषण के देशवासियो और आज के मोदी जी के मितरो में बस यही बयालीस साल का सफर हैं . जहां आज हम अपने वजूद और अपनी जमीन को खोकर गांव के बादशाहत से शहर की तंग बेजान गलियों की हुकूमत का दम्भ भरते हैं। कहाँ नीम के पेड़ के नीचे खुले आसमान में सोने की उस आजादी से, आज  बंद खिड़कियों से ऐसी कमरों में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके डर की गुलामी में सोने का प्रयास करते हैं। तब हमारे चारो ओर  वो आम का टिकोरा और नीम का निमकौर  खाने और खेलने का साधन जो होता था, आज बस व्हाट्सप्प और फेसबुक में झूठी दुनिया का खिलौना खुद ही बन तमाशा देख रहे हैं। आज ना जाने क्यूँ  मेरे पीएम के आसूं देखकर भी गुस्से का एहसास हो रहा हैं जिस पर हम बिलख बिलख कर रो सकते थे।  और मानो वो शब्द मितरो भाइयो और बहनो  का डंक दिल में महसूस हो रहा हैं और मेरा आज का मितरो वाला पीएम शायद उस देशवासियो वाले पीएम के सामने बौना नजर आ रहा हैं क्योकि आज मध्यमवर्गीय वालो का वो भारत मजदूर और किसानो को दो हजार की लाइन में खड़ा करने वाले इस विश्वगुरु की चाहत वाले अमीरो का भारत नजर आ रहा हैं। 

मैंने आजादी नहीं देखी क्योकि मैं सिर्फ तीन साल का था यह बोलकर मानो राजीव गाँधी ने सब कुछ कह दिया हो कि उनका भारत की आजादी की जंग से वास्ता तो नहीं था।  पर आज के हमारे पीएम जब खुद अपने आपको गोरखनाथ , गुरुनानक और कबीर की पंचायत का सरपंच बताकर, बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के लिए जेल जाने की बात बता ,अपने शरीक होने की अनसुनी अनकही दास्तान सुनाते हैं तो 38 साल वाले उस भारत के वो शब्द बड़े लगते हैं आज के पचहत्तर पार वाले भारत के।  मानो हमारे बयालीस आते आते हमारी सोच को बुढ़ापा आ गया हैं तजुर्बे का नहीं अंधभक्ति का।  कैद का। अपने परायो की तंग दुनिया वाली गलियों का। 

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
बहुत ही शानदार .. एक एक शब्द सही लिखा है आपने. Title is exellent. We need such comparative articles to open the eyes of public

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...