सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नेपाली फार्म पर बनने वाले टोल प्लाजा को लेकर अब सर्वदलीय समिति का नया फरमान

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य अब क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड के घेराव की तैयारी कर् रहे हैं। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने मौखिक तौर पर टोल प्लाज़ा के निरस्तीकरण की सूचना प्रेस वार्ता के माध्यम से दी थी, यहां तक कि किसी ज़िम्मेदार व्यक्ति के धरना स्थल पर पहुंचे बिना ही धरना समाप्त करने की घोषणा भी प्रेस वार्ता के माध्यम से कर दी गई, किन्तु टोल प्लाज़ा के निरस्त होने का अभी तक कोई लिखित आदेश प्राप्त नही हुआ है। जिससे संघर्ष समिति के सदस्यों में खासा रोष देखने को मिल रहा है, सदस्यों के अनुसार एक ज़िम्मेदार पद पर होने के बावज़ूद ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत विधायक जी को शोभा नही देती। अतएव समिति के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैम्प कार्यालय के घेराव की योजना बना रहे हैं। संघर्ष समिति का यह भी कहना है की यदि 9जून तक नेपाली फार्म टोल प्लाजा के निरस्त होने का आदेश यदि लिखित रूप में प्राप्त नही हुआ तो सर्वदलीय संघर्ष समिति विधा

वैक्सीन का प्रोडक्शन बढाने को आईडीपीएल की उपयोगिता को लेकर आप ने केंद्र को लिखा पत्र

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश   । देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र माने जाने वाली वैक्सीन को लेकर मारामारी के बीच आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार को पत्र प्रेषित कर वैक्सीन का प्रोडक्शन बढाने के लिए ऋषिकेश की आई डी पी एल फेक्ट्री को उपयोग में लाये जाने की मांग की है। 'आप’ के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने वैक्सीन के कम उत्पादन की वजह से देश भर के विभिन्न राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है। कई राज्यों में तो इसको लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिल रही है। वैक्सीन का उत्पादन अधिक से अधिक हो सके इसके लिए आईडीपीएल जैसे संस्थानो के उपयोग पर सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक जमाने में जीवन रक्षक औषधियों के लिए देश भर की सबसे प्रमुख औद्योगिक इकाई रही आईडीपीएल संस्थान ने प्लैग बीमारी के दौरान उसकी दवा के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मोजूदा कोरोना संकटकाल में डायलिसिस पर पड़ी इस औधोगिक इकाई का उपयोग किया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिस सुस्त रफ्तार से देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है उसे

व्यापारियों ने फूंका सरकार का पुतला फूंक किया सरकार की नीतियों का विरोध

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश। राज्य में कोरोना कर्फ्यू से छुटकारा पाने की आस लगाए बैठे प्रदेश के लाखो व्यापारियों को आज मायूसी हाथ लगी।शासन स्तर से जारी ताजा आदेश के तहत कोरोना कर्फ्यू की मियाद 15जून तक बढ़ा दी गई।इस आदेश के बाद अब प्रदेश का व्यापारी अपने को ठगा व दबा महसूस करने लगा,जिसकी बानगी अभी से दिखाई देने लगी। प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन में व्यापारियों की लगातार की जा रही, अनदेखी के विरोध में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश ने घाट चौक पर राज्य सरकार का विरोध किया। सोमवार को घाट चौक पर उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि व्यापारियों के प्रति सरकार आंख मूंदकर बैठी है । जिससे व्यापारीयों की सहनशक्ति जवाब दे गई है। और वह सहन करने की स्थिति में नहीं है।उन्होंने कहा कि अब यदि शीघ्र ही बाजार नहीं खुला ,तो व्यापारियों को बाजार स्वयं ही खोलना पड़ेगा। जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी प्रशासन की होगी । उन्होने कहा कि सरकार अपनी कमाई में किसी भी प्रकार से कोई छूट देने को तैयार नहीं है। सरकार का राजस्व आ रहा है। सरकारी दफ्तर खुलने से को

व्यापार संगठन का चढ़ा पारा,कोरोना कर्फ्यू की बढ़ी मियाद पर

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।राज्य में कोरोना कर्फ्यू से छुटकारा पाने की आस लगाए बैठे प्रदेश के लाखो व्यापारियों को आज मायूसी हाथ लगी।शासन स्तर से जारी ताजा आदेश के तहत कोरोना कर्फ्यू की मियाद 15जून तक बढ़ा दी गई।इस आदेश के बाद अब प्रदेश का व्यापारी अपने को ठगा व दबा महसूस करने लगा,जिसकी बानगी अभी से दिखाई देने लगी।  कोरोना कर्फ्यू की बढी मियाद का आदेश आते ही दून उधोग व्यापार मंडल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश की तीरथ सरकार के खिलाफ अग्र आंदोलन की रूपरेखा भी बनानी शुरू कर दी। ताज़ा जानकारी के आधार पर दून उधोग एवं व्यापार मंडल ने एक बैठक कर सरकार के इस कदम को व्यापारियों के दमन की नीति करार देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की व्यपारी दमन नीति के खिलाफ उग्र आंदोलन हेतु सभी व्यपारी संगठन द्वारा लामबद्ध होकर पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल फूँका जाएगा । बैठक में कहा गया कि प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में भारी कमी आ चुकी है लेकिन सरकार अपनी हटधर्मिता छोड़ने का नाम नहीं ले रही, वहीं आस पास के प्रदेशों चाहे हरियाणा हो, चाहे उत्तरप्रदेश हो , चाहे दिल्ली हो स

कुछ रियायतों के साथ कोरोना कर्फ्यू की मियाद एक बार फिर से बढी; पढ़े पूरी खबर

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। अब नए आदेश के तहत राज्य में कोरोना कर्फ्यू की मियाद कुछ रियायतों के साथ 15जून तक बढ़ा दी गई। राज्य में जिलाधिकारी अपने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के संक्रमण की परिस्थिति का आकलन करते हुए आवश्यकतानुसार आदेश जारी करेंगे। पहले की तरह कोरोना 8 जून सुबह 6 बजे से 15 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। ग्रामीण इलाकों पर कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए डीएम फैसला कर सकते हैं। राज्य में राशन की दुकानें सिर्फ नौ और 14 जून को सुबह आठ से एक बजे दोपहर तक खुलेंगी। इसके अलावा सेनेटरी व किताबों की दुकानें भी नौ और 14 जून को खुलेंगी। इसके अलावा खाद्य पैकेजिंग, रेडिमेड एकल रूप में, दर्जी की दुकानें, चश्में की दुकानें, साइकिल स्टोर, मोटर Parts, की दुकानें 11 जून को ही खुलेंगी। फोटो कांपी और टिंबर मर्चेंट की दुकानें नौ जून को ही खुलेंगी। शराब की दुकानें नौ जून, 11 और 14जून को खुलेंगी। रोजाना की तरह आपत वस्तुओं की दुकाने 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी।

लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर कीह गोम्पा में की पूजा

  मांगी दीर्घआयु व स्वास्थ्य दुरूस्त और राजनीति जीत के का आशिर्वाद   करतार कौशल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  केलांग ।लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की स्वास्थ्य लाभ और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कीह गोंपा में बौद्ध लामाओं प्रार्थना की। कीह गोंपा के मुख्य लामा रामसिंह ने बताया कि रवि ठाकुर कोरोना से पॉजिटिव हुय थे।  पॉजिटिव होने के बाबजूद उन्होंने स्पीति के प्रत्येक गोंपा में मास्क, सेनिटाईज़र, पल्स ऑक्सी मीटर, स्टीमर, थर्मल स्क्रीनिंग किट सहित विटामिन सी और डी की गोलियां भेजी है। उन्होंने बताया कि बीते दो साल से रवि ठाकुर स्पीति वासियों का  विशेष तौर पर गोम्पाओं के बौद्ध लामाओं का विशेष ध्यान रखा है।  इसलिये कीह गोम्पा में उनकी स्वास्थ्य व दीर्घआयु  राजनीति जीत के लिये पूजा कर रहे है। कीह गोंपा के एक्सिक्यूटिव सदस्य तंजिन रिगजिन ने कहा कि गत वर्ष भी कोरोना काल मे रवि ठाकुर ने लामाओं की सहायता की और एक पूजा के लिए वाद्ययंत्र दुजेन भेंट की। इसके साथ उन्होंने मास्क सेनिटाईज़र और दवा भी बांटे। उधर काजा गोंपा के लामा तनपा ने भी सभी लामाओं की ओर से रवि का शुक्रिया अदा किया। वहीं स्पी

रुड़की में बाज़ारो को खोलने को लेकर व्यापारियों ने रखा मौन व्रत

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार ।आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चंद्रशेखर चौक,सिविल लाइन,रुडकी में पूरे उत्तराखंड प्रदेश एवं जनपद हरिद्वार के शीघ्र बाजार खुलवाने को लेकर मौन व्रत किया. पिछले 50 दिनों से उत्तराखंड प्रदेश में बाजार पूर्णतया बंद है बंद पड़े हुए प्रतिष्ठानों में नुकसान हो रहा है जबकि इस समय कोविड-19 महामारी के केस भी कम आ रहे हैं। व्यापारियों ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार, शासन प्रशासन से अनुरोध भी किया है चरणबद्ध ढंग से बाजारों को खोल दिया जाए परंतु सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के नेतृत्व में व्यापारियों ने मौन व्रत रखकर शासन प्रशासन और सरकार को अपनी बात मुक रूप से कहने का प्रयास किया है आज व्यापारी का व्यापार का नुकसान हो रहा है उत्पीड़न हो रहा है। व्यापारी इस समय कठिन परीक्षा के दौर से गुजर रहा है महानगर रुड़की के अध्यक्ष धीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए. अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, नितिन शर्मा, रामगोपाल कंसल, दीपक अरोड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और व