सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राम नाम की लूट हैं लूट सके तो लूट

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   रामलला को टाट से ठाठ में लाने की आड़ में क्या चम्पत जी ने बड़ी चपत लगा दी? जैसा आरोपों में लगाया जा रहा हैं या भक्तो की माने कि  यह सब पोलिटिकल ड्रामा हैं जैसा दिल्ली में शीला दीक्षित और नितिन गडकरी के ऊपर लगाया गया था पेपर उछाल-उछाल  कर।  पर अब चम्पत जी ने यह बता ही दिया कि  मंदिर बनने के बाद अयोध्या में जमीन के भाव में आग लग गयी थी और मंदिर के नाम पर प्राइम लोकेशन वाली जमीन का बयाना और बैनामा कराने में जो खर्च हुआ हैं उसकी गड़बड़ी अगर कही है तो जांच की जाएगी। इसका साफ़ मतलब हैं कि  कुछ तो चपत लगायी गयी हैं आस्था के नाम पर। कितनी और किसने किसने लगाई हैं यह शायद ही कभी निकल पाए पर खेल हुआ हैं भले ही दो करोड़ से अठारह करोड़ का फासला हो या कुछ और।   अब  तो ऐसा लग रहा हैं कि  मानो  राम नाम की लूट हैं, लूट सके तो लूट।  अब इस पर संबित पात्रा जी का ज्ञान पेलना भी कोई असर जब तक डालेगा तब तक राम निधि के पैसे की मलाई काटते श्री चम्पत राय जी के शब्दों में समाज गुमराह हो चुका होगा।  यह बात अलग हैं कि  इस पर अब टीवी डिबेट के जरिये से मीडिया इसको सुलझाते हुए विप

फोरलेन प्रबंधन की लापरवाही बन सकती आम जनता के लिए जानलेवा.

फोरलेन निर्माण से आजकल धूल का साम्राज्य बना है फोरलेन प्रबंधन सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है 6 करतार कौशल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  औट(मंडी) ।नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाया  जा रहा है फोरलेन लाइन पंडोह से टकोली  के बीच आजकल धूल का साम्राज्य बना हुआ है नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा फोरलेन निर्माण के लिए अनुबंधित कंपनी सभी नियमों के अनदेखी करके  फोरलेन  निर्माण का कार्य कर रही है जिससे आम जनता का जीना दूभर हो गया है हाईवे अथॉरिटी द्वारा चिन्हित फोरलेन संख्या 221 से 242 के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन के कार्यों से उड़ रही धूल लोगों के घरों . खेतों में .पशुशाला में तथा बेडरूम के अलावा रसोईघर मे  भी पहुंच रही है जो ना केवल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है साथ ही किसी गंभीर बीमारी को नयोताव   अंदेशा को भी जता रहे हैं फोरलेन निर्माण संख्या 221 से 242 के मध्य      पंडोह से टकोली के सहित  नगवाई  बनाला  पनारसा औट थलोट हनोगी  के साथ-साथ पनारसा ढकोली  में भी फोरलेन सिंह उड़ने वाली धूल लोगों के परेशानी का कारण बन गया है फोरलेन निर्माण से उड़ने वाली धूल पर्यावरण फसलों पशुओं की सेहत व छोटे-छोटे ब

पार्षद हिमांशु चौधरी ने दिया कबड्डी खिलाड़ियों को मूल मंत्र

  जोंटी को शादी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया जोंटी चौधरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया मयंक शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  साहिबाबाद।  वार्ड 40 के अंतर्गत आने वाले खेल मैदान में हुआ कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, इस मैच में साहिबाबाद की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी ने शिरकत करी। इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन ऋषि, ऋषभ, सूरज झा और रोहन उर्फ मंगलू ने किया। टूर्नामेंट में जोंटी चौधरी की टीम ने जीत हासिल की, पार्षद हिमांशु चौधरी द्वारा जीती हुई टीम को शील्ड और पुरुस्कार दिया गया। पार्षद ने कहा कि हमारे देश का युवा आज जिस तरह खेल में अपनी रुचि दिखा रहा है, इससे साफ है कि आने वाले वक्त में हमारा भारत देश विश्व मे होने वाले बड़े-बड़े टूर्नामेंट में एक नया मुकाम हासिल करेगा। पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि वह इन युवाओं को हर सम्भव सहयोग देंगे, ताकि ये युवा खिलाड़ी आगे चल कर अपने देश का नाम रोशन कर सके।   वही इस टूर्नामेंट में विशाल झा, सचिन राघव, जैकी, राजेश कुमार, योगेश चौधरी, रवि भाटी और सुरेश जाटव आदि उपस्थित

बोल्डर की चपेट में आए मैक्स वाहन चालक की मौत ;4अन्य सवारी जख्मी

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।घनसाली के रास्ते पहाड़ से गिरे भारी भरकम बोल्डर की चपेट में आने से मैक्स चालक की मौत चार अन्य सवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सोमवार सुबह 7ः50 बजे, तहसील नरेन्द्र नगर से एक मैक्स वाहन (संख्या यूके 07 टीए 3244) रायवाला से कुछ सवारी लेकर घनसाली के लिए निकला।रास्ते में कुंजापुरी के समीप पहाड़ से गिरे एक बड़े बोल्डर ने गिरने वाहन को अपनी चपेट में के लिए। जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हे 108 सेवा द्वारा सुमन चिकित्सा, नरेंद्रनगर ले जाया गया।  घायलों में नीलम देवी पत्नी विजय प्रसाद, उम्र 30 वर्ष,अनुष्का पुत्री विजय प्रसाद, उम्र 9 वर्ष,आरुषि पुत्री विजय प्रसाद, उम्र 10 वर्ष,आरव पुत्र विजय प्रसाद, उम्र 5 वर्ष है।सभी घायलों को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।मृतक वाहन चालक का नाम सुनील भट्ट पुत्र चैतराम, उम्र 40 वर्ष, मेहड़, नैलचामी, घनसाली है।

नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई;पंचतत्व में विलीन हुई इंदिरा हृदयेश

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून ।उत्तराखण्ड कांग्रेस की आयरन लेडी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पंचतत्व में विलीन ही गयी हैं। हल्द्वानी में रानीबाग के चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।  सुमित हृदयेश ने अपनी माँ को मुखाग्नि दी। इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने इंदिरा को श्रद्धांजलि दी।  कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी चित्रशिला घाट पर मौजूद रहे। वहीं तमाम छोटे बड़े नेताओं ने घाट पर पहुंचकर इंदिरा को नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी।इंदिरा के बेटे संजीव, सौरव और सुमित तीनों ने मां का अंतिम संस्कार किया। इससे पहले पुलिस के विशेष दस्ते ने नेता प्रतिपक्ष को सलामी दी। राजकीय सम्मान के साथ नेता प्रतिपक्ष का अंतिम संस्कार किया गया।

खन्ता पिकनिक स्पॉट का विकास करने की माँग

सन्तोष दयाल  लोकल न्यूज़ आफ  पड़री म्योरपुर ।हवाई पट्टी रोड म्योरपुर से पश्चिम लगभग 12 किमी० दूर रिहन्द के तट पर बसा ग्राम- पड़री के खन्ता का प्राकृतिक मनोरम दृश्य हर किसी  का भी मनमोह लेता है । खन्ता का मनोरम दृश्य गोवा का याद दिलाता है रिहन्द की लहरों का नजारा देखकर हर कोई लुभा जाता है वहाँ  जनपद -सोनभद्र के अलावा सटे प्रदेशों से लोग घूमने आते हैं इस समय सोसलमिडिया पर खन्ता पिकनिक स्पॉट की तस्वीरें खूब देखने को मिल जाती है  अतः यह जगह अब सेल्फी सेन्टर होता जा रहा है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुऐ कहा कि खन्ता पिकनिक स्पॉट विकास की बहुत जरुरत है जिससे सुन्दरता और बढ़ जाती भी खंता छोर तक लोगों को आवागमन के लिए सुन्दर मार्ग का तत्काल निर्माण कराऐ जाने की मांग की। मौके पर सुभाष चंद्र यादव, कपिल देव यादव, सोनू, मुरली, बृजेश, विकास, संत कुमार, अक्षय,कृष्णा इत्यादि मौजूद थे।

कुछ अतिरिक्त छूट के साथ कोविड कर्फ्यू 22जून तक खिसका

  गणेश वैद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून । प्रदेश में कोरोना के लगातार गिरते मामलों के बावजूद तीरथ सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को आगामी 22जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है । इसके इतर सरकार ने 15 जून से चमोली,रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले के निवासियों के लिए चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया है।हालांकि यात्रा पर जाने वाली के लिए आर टी पी सी आर निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता यथावत रखी गई।जिसमे देवस्थानम बोर्ड इसके लिए विस्तृत एस ओ पी जारी करेगा। मिली जानकारी के आधार पर इस बार सरकार कोविड कर्फ्यू में अतिरिक्त ढील देने जा रही है जिसमे अब सभी तरह के प्रतिष्ठान सप्ताह में तीन दिन खुलेंगे।जबकि मिष्ठान की दुकानें सप्ताह में 5दिन खुल सकेंगी।वहीं विक्रम ऑटो के संचालन के साथ ही न्यायालयों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। शासकीय प्रवक्ता एवं मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सरकार का पहला उद्देश्य रहा है अतः सरकार जो भी निर्णय लेगी वो जनहित को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।