सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

धड़ा पंचायत फिराहेडियां गुघाल मेला ज्वालापुर हरिद्वार अध्यक्ष और मंत्री पद का चुनाव कल

अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशिकांत वशिष्ठ और मंत्री पद प्रत्याशी गोपाल प्रधान के भविष्य का फैसला करेंगे ४६ सदस्य        (अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशिकांत वशिष्ठ ) शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  धड़ा पंचायत फिराहेडियां गुघाल मेला ज्वालापुर हरिद्वार के अध्यक्ष पद और मंत्री पद का चुनाव कल यानी १५ जुलाई २०२१ को होना तय हुआ हैं।                 (महामंत्री पद प्रत्याशी गोपाल प्रधान )  आपको बता दे कि प्रत्येक चार साल में होने वाले अध्यक्ष और मंत्री के  चुनाव का फैसला ४६ सदस्य करते हैं और इस बार अध्यक्ष पद के लिए शशिकांत वशिष्ठ और मंत्री पद के गोपाल प्रधान उम्मीदवार  हैं। इसकी जानकारी प्रचार मंत्री नीरज वशिष्ठ जी ने दी और बताया कि  कल सदस्यों द्वारा चुनाव की प्रक्रिया कराई जायेगी और सभी सदस्यों से उन्होंने अपना अनमोल मत देकर इन उम्मीदवारों को चयन करने की प्रक्रिया में साथ देने की अपील की। . 

टीचर नहीं करेंगे गैर शैक्षणिक काम बस आपदा-जनगणना और चुनाव में करेगें मदद -इलाहाबाद हाई कोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा टीचर्स से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाए जाएंगे कोर्ट ने संबंधित अथॉरिटी, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए टीचर्स  से अब मिड डे मील बंटवाना, भवन और बाउंड्री वॉल का निर्माण, रंगाई पुताई, स्कूल के खातों का संचालन, आधार कार्ड बनवाने में मदद जैसे बहुत से गैर शैक्षणिक काम नहीं करवा पायेगे अधिकारी  गौरव शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   प्रयागराज ।टीचर्स से करवाए जा रहे गैर शैक्षणिक कामों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट  ने बड़ा आदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि टीचर्स से गैर शैक्षणिक कार्य  नहीं करवाए जाएंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का जिक्र करते हुए आदेश जारी किया है. कोर्ट ने सभी डीएम को इससे जुड़ा निर्देश जारी कर दिया है. कोर्ट ने संबंधित अथॉरिटी, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. मिड डे मील और रंगाई पुताई से लेकर शौचालय साफ़ करवाते थे टीचर  बता दें कि टीचर्स से अब तक मिड डे मील बंटवाना, भवन और बाउंड्री वॉल का निर्माण, रंगा

जेसीबी मशीनों के आवागमन से महुली संपर्क मार्ग हुआ ध्वस्त लोगों का आवागमन हुआ बाधित

  राहुल तिवारी लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर,सोनभद्र ।पूरा मामला ग्राम सभा महुली का है जहां कई जेसीबी मशीन के प्रतिदिन आते जाते रहने से ग्रामीणों का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया है जिसके कारण आम आदमी को भी दुर्घटनाओ का सामना करना पड सकता है। जेसबी के महीनों आते जाते रहने से हजारों की संख्या में निवास कर रहे आदिवासियों  का  प्रतिदिन घर से मेन रोड जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।  उच्चाधिकारियों और प्रशासन का इस पर कोई भी ध्यान नही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोई बीमार भी हो जाए तो चार पहिया वाहन भी अब घर तक नही आ सकता है। सरकार एक ओर गड्ढा मुक्त सड़क  कराने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर सड़क खंडहर बनती जा रही है  और सरकार व उसके अधिकारी मौन हैं।

महुली गाँव मे मजदूर की जगह मशीनों से बंधी निर्माण कार्य से आक्रोश

  राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर , सोनभद्र  ।थाना क्षेत्र के महुली गाँव मे भूमि संरक्षण बिभाग द्वारा लाखों की लागत से हो रहा बंधी निर्माण कार्य मजदूरों की जगह जेसीबी मशीनों द्वारा कराए जाने से स्थानीय मजदूरों में आक्रोश ब्याप्त है।  बताया जाता है कि गाँव के महुली और जलजलिया टोले में सहदेव पुत्र मेहीलाल, शिवबहादुर पुत्र सरयू ,मंगला प्रसाद पुत्र सरजू , रामनाथ पुत्र भुनेश्वर , छोटेलाल पुत्र चरकु के खेत मे भूमि संरक्षण बिभाग की तरफ से ठेकेदार द्वारा लगभग 40 लाख की लागत से बंधी निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार गुडवक्ता विहीन कार्य को जल्दबाजी में मशीनों से करा कर धन का बंदर बाँट करने में लगा हुआ है। उधर गाँव के श्रमिकों का आरोप है कि लाकडाउन तथा कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से मजदूर घर मे बैठे हैं बताया जाता है कि गाँव मे काम न मिलने के कारण तमामं लोग काम धंधे की तलाश में गाँव से पलायन कर चुके हैं। ऐसे में घर और गाँव मे हो रहे सरकारी कार्य मे स्थानीय मजदूरों को काम देने की बजाय मशीनों से करना सीधे श्रमिको के पेट पर लात मारना है। उधर इसबाबत भूम

देवी भगवती व ब्रह्मा के हूम मेले में दिखी देव परम्परा की अनूठी मिसाल

70 फुट लंबी जलती मशाल  को कंधे पर उठा कर की गांव की परिक्रमा प्राकृतिक आपदा को टालने के लिए देवी महामाई ने लिया ज्वाला का रूप  निखिल कौशल  कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में हर एक मेला देव परंपरा के साथ जुड़ा है और मेलों का इतिहास  किसी न किसी देवता के साथ जुड़ा है। लेकिन सैंज घाटी की उप तहसील सैंज की ग्राम पंचायत कनौन में हूंम मेले में देव परंपरा की अनूठी  मिसाल देखने को मिली। देवता ब्रह्मा  व देवी भगवती के होम मेले में देव हारियानों द्वारा लगभग 70 फुट लंबी लकड़ी की जलती मशाल को कंधे पर उठाकर देव कार्य विधि अनुसार गांव की परिक्रमा कर देब कार्य को निभाया। इस परम्परा को देखने के लिए कनौन में देवी भगवती व ब्रह्मा  के मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। मान्यता है कि इस दिन देवी भगवती ज्वाला रूप धारण कर सभी की मनोकामना पूरी करती है ।काबिले गौर है कि हर वर्ष आषाढ़ महीने में देवी भगवती लक्ष्मी अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए हूम जगराते पर्व का आयोजन करती है। देवी के गुर रोशन लाल ,झावे राम ने बताया कि क्षेत्र में घटने वाली प्राकृतिक आपदा या बुरी आत्मा तथा भूत पिशाच की नजरों से बच

विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा रानीपुर की ग्राम पंचायतों को कूड़ा निस्तारण के लिए ई रिक्शा और सैनिटाइजर स्प्रे टैंकर मशीन विधायक निधि की भेंट

  विधानसभा रानीपुर की 6 ग्राम पंचायतों को कूड़ा निस्तारण के लिए 12 ई रिक्शा विधानसभा रानीपुर की 6 ग्राम पंचायतों को  6 सैनिटाइजर स्प्रे टैंकर मशीन  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।  आज विकासखंड बहादराबाद परिसर में रानीपुर के  विधायक आदेश चौहान  ने विधानसभा रानीपुर की 6 ग्राम पंचायतों  को कूड़ा निस्तारण के लिए 12 ई रिक्शा और 6 सैनिटाइजर स्प्रे टैंकर मशीन  अपनी 36 लाख  की विधायक निधि से ये सामान ग्राम पंचायतों को भेंट किया ।

ऋषिकेश पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में योगी प्रियव्रत अनिमेष उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा को किया गिरफतार

पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऋषिकेश ।ऋषिकेश पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप पर रॉबिन खलीफा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है जो ऋषिकेश में योगाचार्य बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। मूल रूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला यह योगी खास तौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था और उनको मानसिक अवसाद से निकालने के नाम पर ठगने का काम करता था। ऋषिकेश पुलिस का दावा है आरोपी रोबिन खलीफा के खिलाफ हरियाणा में भी मुकदमे दर्ज हैं।थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हितेंद्र पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश ने बताया कि मेरी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला विल नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दी, व सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर 2019 से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की 04 अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। 2( दो) जुलाई 2021 को दुकान का सामान मिलाने पर मुझे उक्