सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शोकाकुल पुलिस परिवार द्वारा कल हुई सड़क दुर्घटना में स्वर्गीय कॉन्स्टेबल धीर सिंह को सती घाट कनखल में दी गई सम्मान अन्तिम विदाई, भावुक पल

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । कल दिनांक 16.07.2021 की प्रातः कोतवाली मंगलौर में तैनात 2002 बैच के सिपाही श्री धीर सिंह की रात्रि ड्यूटी के पश्चात पुलिस लाइन रोशनाबाद  स्थित अपने सरकारी आवास को लौटते समय वाहन के कोर इंजीनियरिंग कालेज, रुड़की के सामने हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप असमय मृत्यु हो गई। मूल रूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले स्वर्गीय धीर सिंह जी के माता-पिता देहरादून स्थित अपने मकान मे रहते हैं। स्व0 धीर सिंह अपने पीछे पत्नी, एक दिव्यांग बेटा और एक बेटी व बुर्जुग माता-पिता को छोड़ गये हैं। स्वर्गीय धीर सिंह अपने दोस्ताना व्यवहार और सकारात्मक कार्यशैली के लिए आम जनता एवं पुलिस विभाग में जाने जाते थे। अभी कुछ समय पहले सतीघाट कनखल में एसएसपी हरिद्वार श्रीमान सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ बुग्गावाला राकेश रावत, सीओ श्यामपुर बिजेंद्र दत्त डोभाल एंव अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण की उपस्थिति में सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी व पुष्प च

रानीपुर विधायक ने विधानसभा में अनेको स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार. रानीपुर चौक बाजार मंडल व युवा मोर्चा तथा वार्ड 47 पाण्डेवाला ज्वालापुर हरिद्वार के स्थानीय पार्षद नेगी जी के द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी ने सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के साथ गुघाल मंदिर व हाईडिल कालोनी के शिव मंदिर में तथा बी एच ई एल के बैरियर नंबर 5 धीरवाली ज्वालापुर के पास वृक्षारोपण कर के हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक ने सभी क्षेत्रवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी व आग्रह किया कि सभी व्यक्ति एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं जिससे कि वायुमंडल साफ रहे व सभी को स्वच्छ हवा मिले तथा वायुमंडल में आक्सीजन की कमी न हो व हम सभी स्वस्थ रहेंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी रानीपुर चौक बाजार मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री आशुतोष चक्रपाणि जी, महामंत्री आलोक चौहान जी व प्रिंस लोहट जी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष ड़ा नीरज पंत जी व युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष भाई अभिनव चौहान जी, पार्षद प्रतिनिधि आनंद सिंह नेगी जी, पार्षद प्रमोद सैनी जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता किरन वर्मा जी, ब

घाट पहुँच गए DIOS औरैया, डीएम और सरकारी नियम को रखते हैं यह अपनी जूते की नोक पर, क्या अब प्रयागराज में रचेंगे भ्रष्ट राज निर्माण का इतिहास

  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  औरैया , दिल्ली।   जिला कलेक्टर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर स्कूलों/ कॉलेजों के प्रबंधकों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर रौब ग़ालिब करने वाले DIOS औरैया MP Singh को शासन ने जिले से हटा दिया हैं।  आपको बता दे कि  अपने घूस के चक्कर में इस अधिकारी MP Singh के कार्यकाल में समय से वेतन के लिए  शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी तरस गए थे पर यह और इनके खासमखास बाबू मानो खुद ही सरकार बन बैठे थे। औरैया जिले में इन्होने इतिहास रच दिया वो भी भ्रष्टाचार का। बहरहाल अब उच्चाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले DIOS औरैया की शासन से शिकायत की तैयारी से इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं और कही इन पर वो कहावत ना फिट हो जाय की यह ना घर के रहे न घाट  के।  इस महामारी में वेतन ना मिलने के कारण शिक्षक इलाज और रसोई के खर्च के लिए तरस गए पर मजाल था कि  बिना घूस के यह साहब पिघल गए हो। अब इनकी विदाई के बाद से औरैया जिले के शिक्षकों में ख़ुशी की लहर हैं. स्कूल प्रबंधनों को यह एक मकड़जाल में उलझाकर घूसखोरी के लिए पूरा माहौल बनाते थे पर शायद यह भूल गए थे कि  यह रामराज हैं पर

आम आदमी पार्टी रानीपुर ने प्रदर्शन कर बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर देवभूमि की जनता से इस्तीफे मांगने की माँग

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा  बीजेपी के प्रवक्ता के बयान की कड़ी निंदा करते हुए रानीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने रानीपुर विधानसभा के सुभाषनगर  क्षेत्र के ऑटो रिक्शा स्टैंड  पर एकत्रित होकर पुतला दहन किया और  उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने पर मुख्यमंत्री से माफी  मांग इस्तीफा देने की मांग की ।इस अवसर पर पार्टी के संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता  ने कहा कि बीजेपी के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और अनाप शनाप बोल रहे है ।  वरिष्ठ नेता राकेश लोहट ने कहा अरविंद केजरीवाल के 300 यूनिट फ्री की गारंटी के बाद बीजेपी और कांग्रेस बौखला गयी है । अपना खोता जनाधार देखते हुए अब बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को भिखमंगा तक कहने लगे है। बीजेपी प्रवक्ता द्वारा दिये गए बयान की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हुए  मुख्यमंत्री और बीजेपी से सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता से माफी की मांग करते है । सर्किल इंचार्ज संजय मेहता ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता द्वारा प्रदेश की जनता को भिखमंगा कहना देवभूमि उत्तराखंड का अपमान है। इनके नेता सत्ता में  इतने चूर है कि अपना मानसिक संतुलन

घूसखोर लिपिक बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र की साख पर लगा रहा बट्टा

पीड़ित अनुदेशक 6 साल से सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय का लगा रहा चक्कर राहुल तिवारी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र।  मामला सन 2014-15 में म्योरपुर ब्लाक के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के 2 अनुदेशकों के मानदेय का है। लिपिकीय त्रुटि के कारण इनका मानदेय नहीं मिल पाया। बड़ी जद्दोजहद के बाद तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक पत्र बनाकर सर्व शिक्षा अभियान को प्रेषित किया गया किंतु वहां पर बैठे भ्रष्टाचार रूपी अजगर ने अपना खेल शुरू कर दिया। पहले कई बार दौड़ाना ,आश्वासन देना और फिर 1 साल बीतने के बाद पैसे की मांग करना। लेकिन कमाल की बात यह है कि पैसा पा लेने के बाद भी लगभग 5 साल तक यह लिपिक हमेशा झूठ ही बोलता रहा और नाच नचाता रहा। विद्यालय और ऑफिस के बीच लगभग 135 किलोमीटर दूरी होने के कारण या खेल लंबे समय तक चला।  लेकिन पीडित द्वारा लगातार फोन करने के बाद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इस लिपिक ने बताया कि वह पिछले 10 दिन से पंजाब नेशनल बैंक रावर्टसगंज में स्वयं बैठकर उसका मानदेय उसके खाते में अंतरित करवा रहा है। लिपिक पहले भी इस तरह के कार्यों के कारण चर्चा में रहा है। पीड़ित द्वारा अब आखिरी उम्म

समाजवादी नेताओं ने पूरे तहसीलों में सौपा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

समाजवादी नेताओं को बनाया गया नजरबंद संतोष दयाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया म्योरपुर सोनभद्र ।उ०प्र०में व्याप्त जंगलराज, बेतहाशा।महँगाई, जिला पंचायत अध्यक्ष/ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गयी धांधली से लोकतंत्र की हत्या, सत्ता संरक्षित दबंगों द्वारा विपक्ष के प्रत्याशियों के पर्चे फाड़ना, सपा कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों के साथ मारपीट व उनपर फ़र्ज़ी मुक़दमें, बेरोज़गारी दर में वृद्धि, बिगड़ती कानून व्यवस्था, काले कृषि कानून, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व अभद्रता जैसी निंदनीय घटनाओं के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी सोनभद्र के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सौपा गया आयोजित धरना-प्रदर्शन जा रहे समाजवादी नेताओं को पुलिस के द्वारा निकटतम थानों में नजरबंद भी किया गया जिसे समाजवादी नेताओं ने लोकतंत्र का हत्या बताया म्योरपुर थाना में प्रेमचंद यादव , जन विजय, शरफुद्दीन सिद्दीकी, बुद्धि नारायण को पुलिस के  घेरे में रहे।  दुद्धी गोड़वाना भवन  विधानसभा कार्यालय से ही समाजवादी प

नव निर्वाचित व्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने किया दिव्यांग जनो के लिए नि‌शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

  कन्हैयालाल यादव  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  वैनी नगवाँ सोनभद्र ।कौशल परिषद के अधिकृत दिव्यांग जनो के नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु उत्साह कम्प्यूटर सेंटर में उद्घाटन कार्यक्रम किया गया l विकास खंड नगवां के पौनी में दिव्यागों के लिए नि‌शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नव निर्वाचित व्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया।  उत्साह कम्प्यूटर सेंटर के प्रबन्धक अरविंद कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सिंडा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि कौशल विकास के जरिए दिव्यागों नयी ज़िन्दगी मिलेगी जिससे अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकते हैं। कम्प्यूटर शिक्षा एक ऐसी बिधा है जो सबके लिए जरूरी है। आज़ हर क्षेत्र में कम्प्यूटर बेहद जरूरी है।इस अवसर पर रायपुर थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय ने अपने बिचार ब्यक्त करते हुए बताए कि दिव्यागों को कौशल विकास के जरिए कम्प्यूटर शिक्षा देना बहुत ही पुनीत कार्य है। इनके जीवन को धन्य करना इससे बढ़कर कोई पूनीत कार्य हो ही नहीं सकता।  उक्त कार्यक्रम में विश्व ज्योति राय थाना रायपुर , आशीष पा