सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

प्रदेश में सख्त भू कानून की मांग पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर का बड़ा कदम

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। प्रदेश में सख्त भू कानून को लेकर लगातार प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा होता दिखाई दे रहा है सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो राज्य सरकार से हिमाचल की तर्ज पर मजबूत भू कानून की बात भी की जा रही है वहीं प्रदेश के युवा इस आंदोलन से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसे में सत्ताधारी भाजपा भी इस मुद्दे को लेकर नरम दिखाई दे रही है प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी पहले ही कह चुके हैं की जमीनों से जुड़े हुए मुद्दे जल्द से जल्द सुलझाने की हमारी कोशिश है वही अब प्रदेश सरकार भू कानून को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है जहां मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में वह कानून नजूल लेती वर्ग 4 की भूमि को लेकर कई तरह की दिक्कतें हैं इन सभी के लिए एक कमेटी बना रहे हैं मुख्य सचिव के जिम्मा सौंपा गया है सीएम के अनुसार मुख्य सचिव बहुत अनुभवी हैं एनएचआई के प्रमुख रहते हुए उन्होंने भूमि संबंधी कई मामले सुलझाए हैं वैसे मामले के विशेषज्ञ माने जाते हैं इसलिए उनको यह जिम्मेदारी दी जाएगी।

झगड़े के दौरान भाई से हुई भाई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्त

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत ओणी गांव में एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या का प्रकरण प्रकाश में आया है। जिसमें श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण में दिनांक 29 /7/ 2021 को थाना नरेन्द्रनगर पर वादी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि दिनांक 23/07/2021 को रमेश के बड़े भाई राजपाल ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी. जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है। इस आधार पर एसएसपी महोदया के निर्देशन में थाना नरेंद्र नगर पर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था। विवरण अभियुक्त राजपाल पुत्र जोतीराम निवासी ग्राम ओणी,

दरवाजे पर खड़ी बोलेरो उठा ले गए चोर

सूर्य प्रकाश त्रिपाठी  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  खरौंधी। कोन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौंधी के झारखंड बॉर्डर  से सटे बोदार गांव से हौसला बुलंद चोरों ने गत रात्रि को चार पहिया बोलरो वाहन उठा ले गए।       पीड़ित राजा पुत्र रामनाथ यादव के मुताबिक उन्होंने अपनी बोलेरो( वाहन नंबरCG11E0279)हमेशा की तरह गत रात्रि को भी घर के बाहर खड़ी किए थे परंतु रात में ही अज्ञात चोर उठा ले गए। सुबह अप्रत्याशित खबर की भनक लगते ही खलबली मच गई। मामले की जानकारी पीड़ित द्वारा कोन थाना में दे दी गई है।पुलिस के अनुसार खोजबीन जारी है।

बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भी डीएवी के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

मंसूर आलम  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर  ।डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ सभी 60%से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विज्ञान वर्ग का छात्र मनीष कुमार--97•2 %, नवनीत गुप्ता--95•8% , वर्तिका सिंह-95•6% अंक एवं वाणिज्य वर्ग में आयुष गर्ग --97%, प्रार्थना तिवारी--96•6%, आकृति यादव --93•8%अंक  प्राप्त किया है। चौदह बच्चों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने इस कोविड काल में शिक्षकों के द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन एवं अभिभावकों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में एनटीपीसी मैनेजमेंट के द्वारा विद्यालय को   लगातार प्रोत्साहन मिलता रहा है, जिसके कारण विद्यालय बेहतरीन परिणाम देने में सफल हुआ है।   आज विद्यालय परिवार उमंग और उल्लास से सराबोर है।  प्राचार्य श्री राजकुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि

मुफ्त में दवाई न देना एक मेडिकल संचालक को महंगा पड़ गया

अमित कुमार  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  गुरुग्राम ।दरअसल  मनोज वर्मा सेक्टर 22 नॉबेल एन्क्लेव गुरुग्राम में संसार मेडिकल के नाम से एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे पीजी में किराये  पर रहने वाले एक युवक ने मुफ्त में बड़े रोब से मेडिकल स्टोर के मालिक से दवाई मांगी, जिस पर दवाई न देने पर मेडिकल स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं उक्त व्यक्ति मोहित कुमार के बीच में कहा सुनी हो गई। शोर सुनकर आस पास के दुकानदार और अन्य लोग जमा हो गए। बाद में दोनों पक्षों को शांत कराया गया।  स्टोर संचालक मनोज वर्मा ने बताया कि उसी दिन देर रात्रि करीब 10 बजे मोहित ने अपने आधा दर्जन से भी अधिक अज्ञात दोस्तों और मकान मालिक के साथ मिलकर स्टोर संचालक मनोज वर्मा एवं पुत्र शुभम  वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके सिर पर सरिया, लाठी-डंडे, तेजधार हथियारों से हमलाकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों को लहूलुहान की  अवस्था में शहर के एक निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर थाना पालम विहार को मामले की जानकारी दी गई। इ

जिला प्रशासन ने पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में शहर व्यापार मंडल के सहयोग से लगाया वैक्सिनेशन कैंप

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार। आज दिनांक 28 July 2021 को जिला प्रशासन के द्वारा पंजाबी धर्मशाला  ज्वालापुर में शहर व्यापार मंडल के सहयोग से 1 वैक्सिनेशन कैंप 45+  सेकेंड डोज (कोविशील्ड्ड)का लगाया गया, जिसमें आज 265 लोगों ने वैक्सीन लगवाई । शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विकी तनेजा ने कहा कि शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर निरंतर वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से कर रहा है । आज के शिविर में पूर्ण व्यवस्थित तरीके से एवम कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पूरा पालन करते हुए 45+ की दूसरी डोज लगवाई गई । बरसात होने के बाद भी लोगों में वैक्सीन लगवाने का उत्साह देखा गया । भविष्य में वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर जल्दी ही 18+ का वैक्सीन शिविर भी लगवाया जायेगा । शिविर में सहयोग करने वालों में ब्लड वोलेंटियर्स के संयोजक शेखर सतीजा, तुषार गाबा, मुदित, लोकेश तनेजा, नारायण आहूजा, गौरव गोयल, राजकुमार अरोड़ा, सचिन कुमार,लक्की शर्मा उपस्थित रहे ।

उत्तराखंड सरकार की मदद से हो सकेगा पहाड़ की बेटी का इलाज, सीएम ने सौपा 5 लाख का चेक

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़ित अनु धामी के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपए का चेक उनके पति  मदन धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनु धामी के ईलाज के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को श्रीमती अनु धामी की बीमारी का पता चलते ही उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून  आर राजेश कुमार को उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अनु धामी के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार मौजूद थे।