सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरशद अली लकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड l थाना गैरसैण पर फ़ोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति जो शराब के नशे में थाना क्षेत्रान्त्रर्गत गाली-गलौज कर हंगामा कर रहे है, सूचना पर थाने से शांति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा जब तीनों व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया तो तीनों व्यक्तियों के अत्यधिक नशे में होने के कारण उनके द्वारा पुलिस कर्मियों से ही बदतमीजी की गयी। जिसके पश्चात पुलिस कर्मी तीनों व्यक्तियों को घटनास्थल से काबू कर थाने लाये, उक्त तीनों व्यक्तियों का सीएचसी गैरसैण से मेडिकल परीक्षण कराया गया, मेडिकल में तीनों व्यक्तियों  1- नितेश पवांर पुत्र श्री योगम्बर सिंह, निवासी-ग्राम कोलियाना गैरसैण, उम्र-24 वर्ष,  2- कुलदीप सिंह पुत्र श्री आनंद सिंह, निवासी- गैरसैण चमोली, उम्र-30 वर्ष  3-दर्शन सिंह पुत्र श्री बालम सिंह, निवासी-ग्राम-हरिद्वार सारिन्ग ग्वाड़, उम्र-25 वर्ष के अत्यधिक नशे में होने की पुष्टि हुई। सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने पर तीनों व्यक्तियों का धारा 151/107/116 CRPC के अन्तर्गत चालान कर माननीय न्यायालय उप-जिलाधिकारी महोदय

आगामी 31 अक्टूबर को स्टारडम होटल जनकपुरी बनेगा मिस्टर & मिस सिटी दिल्ली का गवाह

  16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को होगा प्रतिभागियों का ऑडिशन  mrmisscity.com पर ऑनलाइन आवेदन कर युवक युवतियां आजमा सकते हैं अपना भविष्य  आयोजकों में शुमार हैं फ़िल्मी दुनिया के सबसे चर्चित और नामी फोटोग्राफर संगीत कौशिक, धर्मेंद्र तोमर , अरुण यादव और ओमी सिंह   मॉडल्स को रैंप वॉक की ट्रेनिंग का जिम्मा निभाएंगे फैशन कोरियोग्राफर हेमंत काइला  मशहूर सूफी गायिका ओशीन भाटिया,फैशन आइकन एन्का वर्मा ,योगगुरु आचार्य सुरेश दत्त , फिटनेस एक्सपर्ट्स सोनिया और पर्सनालिटी ट्रेनर कविता पारकर बनाएगी इस इवेंट को ख़ास    यह महज प्रतियोगिता नहीं हैं यह इस बात की परीक्षा हैं कि दिल्ली के हुस्न और हुनर में कितना दम हैं ? हम तो प्रतिभागियों को रैम्प पर नए सितारे के रूप में लांच करना चाहते हैं पर क्या सितारों में वो जज्बा बाकी हैं।  दिल्ली कितनी सर्द या हॉट हैं इसका फैसला तो दिल्ली के युवक और युवतिया ही करेंगे - आयोजक     विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   जहां एक ओर महामारी ने पूरी दुनिया को कैद में कर  रखा हैं वही Mr & Miss CITY LLP  दिल्ली में स्टारडम होटल, जनकपुरी  में मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली क

सिडकुल पुलिस ने मोबाईल झपटमार को गिरफ्तार किया

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार, 12 अक्टूबर । सिडकुल पुलिस ने मोबाईल फोन छीनने के मामले में एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोमवार को जुबिलेंट कंपनी भगवानपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ सिडकुल क्षेत्र में उनका मोबाईल फोन छीनने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले की विवेचना कर रहे कोर्ट चौकी प्रभारी एसआई रघुवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सनी कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को महिन्द्रा चैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम धामी, चौकी इंचार्ज एसआई रघुवीर सिंह कांस्टेबल योगेंद्र पुंडीर शामिल रहे।

कूड़े के ढ़ेर में मिली नवजात बच्ची

अरशद अली लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार | नवरात्रि के महापर्व पर जहां पूरा देश इस समय दिन और रात मां को अपने पास बुलाने हेतु प्रार्थना/भजन/गरबा/कीर्तनादि में डूबा है  थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत गश्त कर रहे चेतक को सुचना मिली कि दोनों नहरों के बीच कूड़े के पास कोई नवजात बच्ची रो रही है | बिना देरी किए चेतक के कर्मचारी रविंद्र बालियान द्वारा वाहन उस स्थान की ओर दौड़ाया गया इतने में साथी होमगार्ड अम्बरीष कुमार ने SO धर्मेंद्र राठी को फोन घुमाया। मौके की नजाकत समझते हुए धर्मेंद्र राठी द्वारा नाइट ऑफिसर Si शिवानी नेगी को मौके पर जाने हेतु कहा | जिन्होंने रो रही नवजात बच्ची को रात के अंधेरे में सावधानीपूर्वक बीच कूड़े के ढेर से उठाकर चैक किया | स्नेहपूर्ण तरीके से बच्ची को चुप कराया और आजकल रात में होने वाली ठंड से न सिर्फ पूरी तरह से बच्ची को सुरक्षित किया बल्कि संयुक्त चिकित्सालय रुड़की जाकर तुरंत ही पूरा चेकअप भी करवाया, जहां अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्ची को 1 या 2 दिवस का होना बताया।  इस बीच SO धर्मेंद्र राठी द्वारा रात में ही प्रयास पर CWC सदस्य श्री गोपाल अग्रवाल के समक्ष नवजात को पेश

सेलाकुई में डंपर और कंटेनर में हुई भयंकर टक्कर दो छात्रों की मौत

अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड | देहरादून सेलाकुई में रात को हुआ बड़ा हादसा | कंटेनर और डंपर के बीच भयंकर टक्कर हो गई | टक्कर इतनी खतरनाक थी कि घर में पड़े हुए लोग भी घबरा कर बाहर आ गए | और पैदल चल रहे तीन छात्र भी इनकी चपेट में आ गए दो छात्रों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया | कंटेनर और डंपर भिड़ने के बाद दोनों पेड़ से टकराए जिससे पेड़ भी गिर गया | बताया जा रहा है कि डंपर खनन से भरा हुआ जा रहा था जो खड़े हुए कंटेनर से टकराया | इसी दौरान पैदल जा रहे स्कूल के 3 छात्र भी इनकी चपेट में आ गए छात्र मनीष निवासी लखनऊ की इलाज के दौरान मौत हो गई | विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर की कंटेनर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई | प्रियांश निवासी टिहरी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया | जिसमें से दो की मृत्यु हो गई और एक का इलाज चल रहा है |

फैलते डेंगू से हुई मौत के लिए नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार - सुनील सेठी

शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में खड़खड़ी में व्यापारोयो ने डेंगू से हुई मौत पर आक्रोश जताते हुए नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की लाचार प्रणाली को जिम्मेदार बताया। सुनील सेठी ने कहा कि नगर निगम डेंगू की रोकथाम को सिर्फ फ़ोटो सेशन तक ही सीमित है समय रहते धरातल पर कोई ठोस कार्य निगम द्वारा नही किये गए निगम सिर्फ जनता पर अतिरिक्त कर लगाने एवं अवस्थाओं तक ही सीमित रह गया जिसके कारण आज शहर भर में डेंगू फैल रहा है निगम के स्वयं स्थल पर खाली पड़े कूड़ेदान निगम की कार्यप्रणाली को बता रहे है जिसमे बारिशों में पानी जमा रहता जो निगम अपने प्रांगण की सफाई व्यवस्था में फेल हो वो डेंगू से निपटने के लिए कितना कार्य कर रहा होगा जनता को बताने की जरूरत नही । सेठी ने कहा कि वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है जो डेंगू के डंक को रोकने के लिए शहर जिले में कोई जागरूकता अभियान कोई डोर टू डोर अभियान चलाने में असफल रहा एवं हरिद्वार में अस्पतालों में जो

डीएम सेंट्रल दिल्ली के नेतृत्व में हुई टीबी फोरम की बैठक

प्रिया  पटवाल  लोकल न्यूज  ऑफ इंडिया  दिल्ली।  पीएम मोदी के टीबी के सम्पूर्ण खात्मे के लिए उठाये गए अभियान के तहत दिल्ली  में पहली टीबी फोरम की  बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सेंट्रल दिल्ली के नेतृत्व में किया गया। जिसमे  जिलाधिकारी प्रतिनिधि , जिला टीबी ऑफिसर, लोकनायक अस्पताल  डॉक्टर विशाल खन्ना, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर नंदिनी शर्मा, सदस्य टीबी फोरम , अधिवक्ता प्रवीण वर्मा , समाजसेवी, सदस्य टीबी फोरम और टीबी चैंपियन  साहिल, स्टेट आईईसी अजरा जमाल  , सदस्य विजय शुक्ल ,  जीत समाजसेवी संगठन , और जिले के अंदर के सभी टीबी ऑफिसर्स ने हिस्सा लिया।  इस बैठक में टीबी का इलाज , मरीजों को सुगमता से इलाज के लिए प्रेरित करना , समाज में जागरूकता फैलाकर टीबी के मरीजों को चिकित्सा के लिए चलाई जा रहे  इस मिशन का हिस्सा बनाने से लेकर उनके खिलाफ हो रहे भेदभाव को मिटाने के लिए जरूरी कदम उठाने पर चर्चा हुई।  टीबी मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य में सेंट्रल दिल्ली जिला स्तरीय यह बैठक सभी के लिए एक नजीर साबित हो सकती हैं क्योकि ना सिर्फ यह भारत की पहली ऐसी बैठक हैं जो टीबी उन्मूलन के लिए की गयी ह