सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बीएसएफ के सहारे पंजाब की बागडोर हथियाने की फिराक में भाजपा

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  चुनावी रणनीतिकार और धुरंधर खिलाड़ियों का ध्याना जब तक किसान आंदोलन के खामियाजे को समझने में और कैप्टेन के जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का आकलन करने में जाता तब तक भाजपा के चाणक्य ने अपना काम कर लिया। बीएसएफ की सीमा में बढ़ोत्तरी जाहिर सी बात हैं अफगानिस्तान में बढ़ रहे तालिबानियो और कश्मीर में चल रहे आतंकी मौत के तांडव को रोकने के लिए जरूरी था ही पर इसके अलावा यह जरूरी था पंजाब में भाजपा का सत्ता में स्थापित होने का सपना पूरा करने के लिए। कैप्टन अमरिंदर और भाजपा का गठजोड़ नयी सत्ता का पंजाबा में जनक होगा यह लगभग तय होता दिख रहा हैं। ऐसा नहीं हैं कि  यह महज एक कयास हैं।  क्योकि जिस तरह से अकाली अकेला हुआ हैं और बसपा के साथ आगे आकर चुनावी बिसात बना रहा हैं और ऐन मौके पर बसपा के नाता तोड़ने के बाद वो पूरा का पूरा चौसर ही चौपट होना भी तय हैं।  ऐसी स्तिथि में आगामी चुनाव में संभावित इकाई के अंक से महज दो चार अंक ऊपर जीत दर्ज कराने वाली आम आदमी पार्टी , कैप्टन के जुदा  होने के बाद राष्ट्र के लिए खतरा बताये गए सिद्धू कांग्रेस के लिए खतरा कितना बनेगे इसके आकलन की

बैंक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह

  अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया  हरिद्वार | पिरान कलियर के करीब धनौरी भगवानपुर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज रविवार की सुबह अचानक आग लग गई | जिसको देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना दी | समय पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया | आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है | बताया गया है आग लगने से बैंक में काफी नुकसान हुआ है |

हां मैं बागी हूं क्योंकि मैं शिक्षा चिकित्सा नौकरी व्यापार की बात करता हूं -मनोज राणा

   शिवम गोयल  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार। उत्तराखंड पूर्ण गठन के बाद पूरे उत्तराखंड में स्वास्थ्य संबंधित व्यापार से संबंधित नौकरी से संबंधित शिक्षा से संबंधित कोई ऐसा कार्य नहीं हुआ जिससे प्रदेश की जनता को लाभ हुआ हो आज भी प्रदेश की जनता मौलिक सुविधाओं से दूर है ऐसा क्यों पूर्ण बहुमत की सरकार उत्तराखंड में डबल  सरकार को लोगों का दुख नहीं दिखाई दिया क्यों अस्पतालों में रोते बिलखते बच्चे अपने परिवार वालों को खोने का दर्द क्यों नेताओं को दिखाई नहीं दिया इतने धरने प्रदर्शन होने के बावजूद भी पूर्ण बहुमत की सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगीक्यों मुझ जैसे बीजेपी समर्पित कार्यकर्ता मनोज राणा को विरोध प्रदर्शन करने पड़े क्यों इमानदार बीजेपी कार्यकर्ताओं को बर्फ में लगा दिया गया वरिष्ठ समाजसेवी मनीष गुप्ता जो कि सालों से जिला चिकित्सालय मेला अस्पताल की लड़ाई लड़ते आ रहेजिला अस्पताल जिला अस्पताल अरबों खरबों रुपए आने के बाद भी खुद ही वेंटिलेटर पर पड़ा है हैं सिडकुल में युवाओं को नौकरी मिले इसकी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं हमारे सहयोगियों द्वारा हरिद्वार की जनहित की लड़ाई जारी रहेगी प्रवीण शर्मा व

मेयर ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाट्न, सफल हुआ यशवंत सैनी का प्रयास

  शिवम गोयल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार । मेयर अनिता शर्मा ने ज्वालापुर के वार्ड 46 नीलखुदना में सड़क निर्माण कार्य का उद्धाटन किया। नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का सर्वागींण विकास करना ही उनका लक्ष्य है। बिना भेदभाव के सभी वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कांग्रेस के ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी के प्रस्ताव पर नीलखुदाना में सड़क निर्माण शुरू करा दिया गया है। सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के सभी वार्डो में विकास कार्य व नागरकि सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कांगे्रस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी ने मेयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नीलखुदाना के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। यशवंत सैनी ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के सहयोग से ज्वालापुर क्षेत्र के सभी वार्डो की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रे

माँ शेरावाली का मूर्ति विर्जन धुम धाम से सम्पन्न किया गया

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया  सोनभद्र पिण्डारी ( बुण्डा़)। सोनभद्र पिण्डारी बुण्डा़ आज माँ शेरावाली का मूर्ति विर्जन धुम धाम से किया गया सभी भक्तो ने माँ दुर्गा का नौ दिन तक सेवा किया आज माँ दुर्गा का अन्तिम विदाई समारोह में गाजे बाजे के साथ कुशल पूर्वक कार्यक्रम सम्पन हुआ इस मौके पर गांव के सम्मानित व्यक्ति पूर्व ग्राम प्रधान पिण्डारी दीनानाथ जायसवाल ग्राम पंचायत पिण्डारी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामसजीवन जी न्याय पंचायत जरहाँ के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामविचार गौड हरसु राम जायसवाल, समयलाल, रामदुलार, रामबाबू ,गीताशरण,  श्री श्री दुर्गा पूजा समिति (बुण्डा) समिति के (अध्यक्ष) श्री श्यामसुन्दर जायसवाल, (उपाध्यक्ष) प्रवीण कुमार (कोषाध्यक्ष)गुलाब चंन्द (उपकोषाध्यक्ष) प्रदीप कुमार (मंत्री) अरविन्द कुमार (महामंत्री) संदीप कुमार, (संचालक मंत्री) भुनेश्वर प्रसाद (संगठन मंत्री) संजय शर्मा (उपसंगठन मंत्री) विशुन दयाल (व्यवस्थापक मंत्री) व्यास जी (उपव्यस्थापक मंत्री) दीपक कुमार वरिष्ठ सदस्य अश्वीन कुमार जायसवाल (कार्यकारिणी सदस्य ) संदीप जायसवाल , कप्तान, विजय बहादुर

शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरशद अली लकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  उत्तराखंड l थाना गैरसैण पर फ़ोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति जो शराब के नशे में थाना क्षेत्रान्त्रर्गत गाली-गलौज कर हंगामा कर रहे है, सूचना पर थाने से शांति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा जब तीनों व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया तो तीनों व्यक्तियों के अत्यधिक नशे में होने के कारण उनके द्वारा पुलिस कर्मियों से ही बदतमीजी की गयी। जिसके पश्चात पुलिस कर्मी तीनों व्यक्तियों को घटनास्थल से काबू कर थाने लाये, उक्त तीनों व्यक्तियों का सीएचसी गैरसैण से मेडिकल परीक्षण कराया गया, मेडिकल में तीनों व्यक्तियों  1- नितेश पवांर पुत्र श्री योगम्बर सिंह, निवासी-ग्राम कोलियाना गैरसैण, उम्र-24 वर्ष,  2- कुलदीप सिंह पुत्र श्री आनंद सिंह, निवासी- गैरसैण चमोली, उम्र-30 वर्ष  3-दर्शन सिंह पुत्र श्री बालम सिंह, निवासी-ग्राम-हरिद्वार सारिन्ग ग्वाड़, उम्र-25 वर्ष के अत्यधिक नशे में होने की पुष्टि हुई। सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने पर तीनों व्यक्तियों का धारा 151/107/116 CRPC के अन्तर्गत चालान कर माननीय न्यायालय उप-जिलाधिकारी महोदय

आगामी 31 अक्टूबर को स्टारडम होटल जनकपुरी बनेगा मिस्टर & मिस सिटी दिल्ली का गवाह

  16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को होगा प्रतिभागियों का ऑडिशन  mrmisscity.com पर ऑनलाइन आवेदन कर युवक युवतियां आजमा सकते हैं अपना भविष्य  आयोजकों में शुमार हैं फ़िल्मी दुनिया के सबसे चर्चित और नामी फोटोग्राफर संगीत कौशिक, धर्मेंद्र तोमर , अरुण यादव और ओमी सिंह   मॉडल्स को रैंप वॉक की ट्रेनिंग का जिम्मा निभाएंगे फैशन कोरियोग्राफर हेमंत काइला  मशहूर सूफी गायिका ओशीन भाटिया,फैशन आइकन एन्का वर्मा ,योगगुरु आचार्य सुरेश दत्त , फिटनेस एक्सपर्ट्स सोनिया और पर्सनालिटी ट्रेनर कविता पारकर बनाएगी इस इवेंट को ख़ास    यह महज प्रतियोगिता नहीं हैं यह इस बात की परीक्षा हैं कि दिल्ली के हुस्न और हुनर में कितना दम हैं ? हम तो प्रतिभागियों को रैम्प पर नए सितारे के रूप में लांच करना चाहते हैं पर क्या सितारों में वो जज्बा बाकी हैं।  दिल्ली कितनी सर्द या हॉट हैं इसका फैसला तो दिल्ली के युवक और युवतिया ही करेंगे - आयोजक     विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   जहां एक ओर महामारी ने पूरी दुनिया को कैद में कर  रखा हैं वही Mr & Miss CITY LLP  दिल्ली में स्टारडम होटल, जनकपुरी  में मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली क