सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

पर्यावरण बचाने की मुहिम में 250 टैंकर से छिड़काव

  -नये व पुराने गुरुग्राम में लगातार जारी है काम -पर्यावरण में सुधार तक छिड़काव रखा जाएगा जारी नवीन गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम । पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से शहर में पर्यावरण में सुधार को लेकर किए जा रहे छिड़काव का काम लगातार जारी है। विभाग की ओर से 250 टैंकर से नये व पुराने गुरुग्राम में छिड़काव किया जा रहा है। विभाग प्रमुख नवीन गोयल के मुताबिक जब तक पर्यावरण में सुधार की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक यह काम जारी रहेगा।  नवीन गोयल के मुताबिक 18 नवम्बर को इस कार्य की शुरुआत 10 टैंकर के साथ की गई थी। शहर को दो जोन में बांटकर छिड़काव का कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही सबसे पहले शहर की बड़ी सड़कों, उसके बाद छोटी सड़कों पर छिड़काव का काम किया गया। जरूरत के अनुसार टैंकर्स की संख्या भी बढ़ाई गई। शहर को प्रदूषण मुक्त करने में यहां उडऩे वाली धूल-मिट्टी को खत्म करना जरूरी है। इसके लिए पानी का छिड़काव ही कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए पहले शहर की 24 सड़कों को चिन्हित किया गया। इसमें 12 पुराने गुरुग्राम में और 12 नए गुरुग्राम की सड़कें शामिल हैं। एक सप्ताह के

BJP नेता नीतू चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

  प्रिया पटवाल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया दिल्ली: भाजपा रानीपुर चौक बाजार मंडल मंत्री नीतू चौहान ने रानीपुर विधानसभा के वार्ड 48 में घर घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान मैं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संपर्क अभियान में हिस्सा लिया सभी महिला कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और युवा सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी की सरकार के अनेकों कार्य के बारे में बताएं मंडल मंत्री नीतू चौहान ने क्षेत्र की महिलाओं को बताया माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी ने रानीपुर विधानसभा में बहुत तेजी से कार्य करवा रहे हैं और अनेकों कार्य करवा चुके हैं और बहुत सारी नई नई योजनाएं आने वाली है माननीय मुख्यमंत्री व विधायक श्री आदेश चौहान जी द्वारा लगातार आर्थिक सहायता का चेक वितरण करवा रहे हैं रानीपुर की सभी माताएं वह बहनों ने उत्साहित होकर अपने घरों पर स्टीकर झंडे लगवाए सभी माताओं बहनों ने कहा हर हर मोदी घर घर मोदी जय भाजपा तय भाजपा विधायक आदेश चौहान जिंदाबाद इस बार विधायक फिर से आदेश चौहान  सरिता पांडे नेहा कश्यप उर्मिला चौहान आदि शामिल रहे

मंगलवार शाम कलियर विधानसभा क्षेत्र मरगूब पुर मुस्तफाबाद AIMIM कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजन

आस मोहम्मद  लोकल न्यूज आफ इंडिया  हरिद्वार मंगलवार को शाम को 7:00 बजे ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तराखंड की जानिब से क्लियर विधानसभा क्षेत्र मरगूब पुर मुस्तफाबाद मैं बड़ी मस्जिद के पास एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सदर डॉ नय्यर काज़मी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एव कलियर विधानसभा अध्यक्ष बाबर राव एव हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मुंतजीर अंसारी एव जिला सचिव निजाम अंसारी एव विधानसभा मीडिया प्रभारी आस मोहम्मद एव विधानसभा संगठन मंत्री आवेश अंसारी एव विधानसभा सचिव बाबर एव ब्लॉक सचिव अलीशान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे मीटिंग मोहम्मद शहजाद युवा मंडल अध्यक्ष एव नवाब मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में हुई

यूपी के सोनभद्र में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  श्यामा चरण द्विवेदी,           लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,           नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत खेल कूद एवम शैक्षिक संवर्धन प्रतियोगिता बाबा अजीरेश्वर धाम जरहा के  प्रांगण में आयोजीत हुआ। जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय जी के द्वारा फीता काट कर एवम् अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की बंदना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे न्याय पंचायत जरहा के 64 प्रा विद्यालय व 25 पूर्व मा विद्यालय ने प्रति भाग लिया जिसमे लगभग 1500 बच्चो ने खेल कूद एवम् शैक्षिक संवर्धन में प्रति भाग किये। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रताप सहाय ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहाँ कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चो में अपार  क्षमताओं का भंडार भरा हुआ है उन क्षमताओं को सही दिशा देना ही हम सभी का कर्तव्य है जिससे बच्चे ब्लाक, जिला, मण्डल व प्रदेश तक पहुँच सकते है।   कार्यक्रम में प्रा विद्यालय के बालक और बालिकाओं का 50 मी, 100 मी, 200 मी तथा पूर्व मा विद्यालय के बालक और बालि

यूपी में मतदान के लिए आवश्यक तैयारी विषय पर महाविद्यालय मे हुई निबन्ध प्रतियोगिता

  त्रिरत्न शुक्लेश,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,   नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ओबारा क्षेत्र के   नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत "मतदान के लिये आवश्यक तैयारी" विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमे महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।निबन्ध के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारा भारत लोकतांत्रिक देश है। यहाँ पर हर व्यक्ति जो अपनी 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है,उसे मतदान करने का अधिकार है।निबन्ध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर भी निबन्ध लिखें। जिसमे शिवानी सिंह बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, प्रज्ञा मिश्रा बीए द्वितीय वर्ष व नीलिमा सिंह बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं विशाखा पाण्डेय बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी ने कहा कि प्रजातंत्र में हर नागरिक को मतदान का अधिकार है।   कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोआर्डिनेटर सोनभद्र व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ

ग्राम पंचायत नधिरा में 200 ग्रामीणों को कोविशिल्ड का लगा पहला और दूसरा डोज का टीका

जय चंद  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  नधिरा,बीजपुर,सोनभद्र ।देश व प्रदेश में आम जनमानस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार औऱ उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद कोरोना टीकाकरण अभियान  के क्रम में आज  स्थानीय थाना बभनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में प्राथमिक विद्यालय पर  200 ग्रामीणों को  कोविशिल्ड का    प्रथम व द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में आशा संगिनी इन्दु शर्मा तथा ए एन एम मन्जु मैडम के द्वारा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नधिरा के ग्राम प्रधान तथा कुछ समाजसेवियों की भूमिका सराहनीय रहा तथा ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।तथा इस मौके पर पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।

मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली सेमी फाइनल राउंड में मेरठ के रॉबिन सरन और दिल्ली की अवंतिका बूरा बनी विजेता

वीएलसीसी की खुलकर प्रतिभागियों ने की तारीफ  हेमंत कैला की कोरियोग्राफी और दमांते की खुशबू ने शमा ही बांध दिया  आयोजक धरम तोमर , संगीत कौशिक और ओमी सिंह की सबने की सराहना , बताया स्किल डेवलपमेंट और  महामारी में युवक युवतियों को मुफ्त अवसर देने की  सबसे नेक पहल स्टारडम होटल बना हुस्न और हुनर का गवाह , आयोजकों का बेहतरीन प्रबंधन और निर्णय का हर प्रतिभागी कायल  विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली।   इस महामारी में जहां कोई मुफ्त राशन बाँट रहा हैं तो कोई खाना।  वही महामारी में कैद हुस्न और हुनर की दुनिया को मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी ने एक नया आयाम दे दिया हो वो भी मुफ्त की ग्रूमिंग , ड्रेसिंग एंड सौंदर्य प्रसाधनों के साथ साथ एक बेहतरीन आयोजन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाने का मौक़ा देकर।  हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस सिटी दिल्ली एडिशन की प्रतिस्पर्धा में दिल्ली के युवा और युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  स्टारडम बैंकेट हाल  सेमि फाइनल राउंड में दिल्ली की अवंतिका बूरा विजेता बनी वही लड़को में बाजी मारा मेरठ के रॉबिन सरन ने।   लड़कियों में फर्स्ट रनर अप सुरभि सिंह और सेकं