सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बाल बाल बची राहगीरों की जान

   अरशद अली  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया हरिद्वार:  आज सुबह-सुबह तड़क के समय हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक जिसका नंबर  HR 38 V 0934 है रानीपुर झाल के पुल पर पहुंचकर अचानक ट्रक के आगे वाले दोनों पहिए कमानी सहित टूटकर पीछे जाने के कारण ट्रक हाईवे पर पलट गया । जिस कारण ट्रक के आसपास से निकलती हुई गाड़ी बाल बाल ट्रक की चपेट में आने से बची ।

नेपाल में सचिन पांचाल ने टूर्नामेंट में जीता 1गोल्ड व 4 सिल्वर

  गीतीका  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम: आप सभी हरियाणा वासियों को जानकर अति प्रसन्नता होगी कि सचिन पांचाल पुत्र सुनील कुमार गांव रूखी सोनीपत निवासी है, जो गुड़गांव सामान्य हॉस्पिटल सेक्टर 10 में रहते हैं, उनका बेटा इसी महीने कबड्डी में नेपाल के पोखरा में एयर ब्रिज स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट में एक गोल्ड वा  4 सिल्वर मेडल जीत कर आया है, सचिन पांचाल ने बताया कि वहां पर इंडिया की तरफ से 52 बच्चे थे जिसमें इंडिया के किस बाईस वी पोजीशन आई है और उन्होंने बताया कि वे आगे भी और मेहनत करेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे और सचिन पांचाल मैच कबड्डी खेलने वाले बच्चों को भी साथ में यह संदेश दिया कि उनको भी खेलना चाहिए और मेहनत करके अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए इसी ऐतिहासिक दिन पर इनके बेटे को आज पांचाल समाज की तरफ से मान सम्मान व गुरुग्राम में फूलों से जोर शोर से स्वागत किया गया जिस में उपस्थित लक्ष्मण पांचाल,हरीकृष्ण पांचाल,श्री कृष्ण पांचाल, गोपीचंद पांचाल, बिजेंद्र पांचाल,ओमप्रकाश पांचाल (पटवारी), दीपक पांचाल,अनुज पांचाल समस्त पांचाल समाज के लोगों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया सचिन पांचा

मेयर अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर AAP ने उठाया सवाल

शिवम गोयल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया हरिद्वार: आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार पार्टी कार्यालय धनपुरा में एक प्रेस वार्ता कर हाल में ही मेयर पति अशोक शर्मा के वीडियो वायरल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया। आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा ने इस पर चुटकी लेते हुए इसे शर्मसार बताते हुए इसकी निंदा की । हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा में कहा कि मेयर की शह पर मेयर पति ने फूलो का काम करने वाले एक आदमी से फूलो का टेंडर दिलवाने के नाम से 1 लाख रुपये की रिश्वत ली, जब टेंडर किसी और को मिल गया तो अंबाला वाले आदमी को धमका कर पैसे देने से मना कर रहे है। ऐसा पहला मामला नही है इससे पूर्व भी मेयर पति पर निगम के कार्यो में दखल के आरोप लगते रहे है । नगर आयुक्त द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है । मेयर पति का दखल इस कदर है कि कोई भी काम उनकी स्वीकृति के बिना मेयर हस्ताक्षर नही करती । विवादों से मेयर पति का पुराना नाता रहा है।जिस तरह मेयर पति का ऑडियो वायरल हुआ है । इसकी जांच होनी चाहिए निच्छित तौर पर कई और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे पूरे शहर को दलाली का अड्डा बनाने वाले मेयर प्रतिनिधि व म

बीएमएस की मांग को खारिज कर यूनियंस के साथ किया समझौता

प्रभा पांडेय लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र:  भारतीय मजदूर संघ एनटीपीसी रिहंद के महामंत्री एस.एन. पाठक एवं अध्यक्ष राकेश राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन विगत 3 दिसंबर को एनबीसी की मीटिंग में एक तरफा एवं अलोकतांत्रिक फैसला लेते हुए बीएमएस के किसी भी मांग को ना मानते हुए अपनी चहेती यूनियंस के साथ समझौता करके इसग्रेसिया का पैसा कर्मचारियों के खाते में डाल दिया और किसी भी मुद्दे पर कोई वार्ता नहीं की। जबकि एनबीसी के 55 सदस्यों में से केवल 19 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे।  मजदूर संघ अपनी मांग पर आज भी अडिग है, जैसे पीआरपी, फास्टट्रेक कैरियर ग्रोथ, डीपीसी 2019 से रुका हुआ है ।उसको दोबारा चालू करना, 2018 बैच डीटी/ एटी का वेतन का पुनः निर्धारण करना इत्यादि। कर्मचारियों के विभिन्न लंबित मुद्दों के उचित समाधान ना होने की स्थिति में मजदूर संघ में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन का ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा है। उसी कड़ी में आज प्रेस से वार्ता कियाा।

डीएवी रिंहदनगर बेस्ट स्कूल एवार्ड से सम्मानित

प्रभा पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  बीजपुर ।एन टी पी सी रिंहदनगर के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवव्रत पाल ने डीएवी स्कूल को "फाइव- एस" के तहत बेस्ट स्कूल एवार्ड का ट्राफी प्राचार्य श्री राजकुमार को प्रदान कर प्रशासनिक भवन के संकल्प हाल में सम्मानित किया। इस अवसर पर  श्री ए के चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक , श्री ए के पपनेजा, महाप्रबंधक, श्री एस कृष्णा महाप्रबंधक, श्रीमती रेणु सक्सेना सीएमओ, श्री हरेराम सिंह,श्री आर के सिंह के साथ अनेक विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  ज्ञातव्य हो कि लगातार दूसरी बार डीएवी स्कूल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।  एन टी पी सी के बिजनेस एक्सलेंस विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बेस्ट स्कूल एवार्ड की घोषणा फाइव-एस के मानदंडों के आधार पर किया जाता है। डीएवी स्कूल परिवार हर्ष और उल्लास का अहसास करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति कृत संकल्प है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने एन टी पी सी प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया है। लगातार दूसरी बार बेस्ट स्कूल एवार्ड मिलना डीएवी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का गुरुग्राम में हुआ स्वागत

-ट्रेन को डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने स्टेशन अधीक्षक की मौजूदगी में दिखाई झंडी -रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कार्यकर्ताओं सहित किया स्वागत प्रिया पटवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया गुरुग्राम  रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं में अब एक और पैसेंजर ट्रेन का नाम जुड़ गया है। इस ट्रेन के संचालन के साथ ही दिल्ली-रेवाड़ी रेल रूट पर हजारों यात्रियों की यात्रा संबंधी परेशानी दूर हुई है। मंगलवार को रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा की मौजूदगी में इस पैसेंजर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।  दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी रूट पर ट्रेनों के संचालन की बहाली के लिए डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का धन्यवाद किया है, जिन्होंने इस मांग का समर्थन करके अपना योगदान दिया है। मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन संख्या-04990 सुबह 07:05 बजे रेवाड़ी जंक्शन से चलकर 08:15 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर पहुंचने के दौरान डा

22 मे सपा सरकार बनाने का लिया संकल्प

प्रिया पटवाल लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया  म्योरपुर -म्योरपुर ब्लाक के डडि़हरा, परनी, किरवानी गांव मे रविवार को सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव व पूर्व प्रत्याशी रवि गोड़ "बड़कू,"ने दौरा कर कार्यकर्ताओ मे जोश भरा और समाजवादी सरकार की नितियो ,योजनाओ को विस्तार से बताया लोगो मे जबरदस्त उत्साह दिखा और 2022 मे पुनः सपा सरकार बनाने का समर्थन किया विजय यादव ने वर्तमान सरकार के विफलताओं को गिनाते हुऐ बताया कि आज सरसों तेल,पेट्रोल, डीजल का मूल्य आसमान पर है प्रदेश का गरीब वर्ग का जीवन बदहाल हैइनके पास चुनाव का मुद्दा विकास, बेरोजगारी नहीं होगा ऐ सिर्फ धर्म जाति के नाम पर गुमराह करके वोट माँगेंगे आपको जागरूक होने की जरूरत है इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष युवजन सभा संत कुमार यादव,अमित भारती, लोहिया वाहिनी के युवा नेता अजीत कनौजिया, अजय यादव ,निसार अहमद, प्रधान अयोध्या यादव, अशोक यादव समेत सैकड़ो लोग रहे संचालन संत कुमार यादव ने किया।