सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अब रायपुर में भी जन संस्कृति मंच गठित...पहले अध्यक्ष बने आनंद बहादुर

सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे मोहित जायसवाल. अरविंद जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रायपुर. देश में लेखकों और संस्कृतिकर्मियों के सबसे महत्वपूर्ण संगठन जन संस्कृति मंच ( जसम ) की रायपुर ईकाई का गठन 3 मई मंगलवार को शंकर नगर स्थित अपना मोर्चा कार्यालय में किया गया. रायपुर ईकाई के पहले अध्यक्ष प्रसिद्ध लेखक एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुल सचिव आनंद बहादुर बनाए गए हैं.जबकि सचिव पद की जिम्मेदारी मार्क्सवादी विचारक मोहित जायसवाल को सौंपी गई है. अंचल की प्रसिद्ध लेखिका कल्पना मिश्रा उपाध्यक्ष एवं अजुल्का सक्सेना कोषाध्यक्ष बनाई गई हैं. सुप्रसिद्ध  समीक्षक इंद्रकुमार राठौर सह-सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. कार्यकारिणी में लेखक भुवाल सिंह ठाकुर, अमित चौहान, आलोक कुमार, दीक्षित भीमगढ़े, नरोत्तम शर्मा, वसु गंधर्व, अखिलेश एडगर, वंदना कुमार और तत्पुरुष सोनी को शामिल किया गया है. ईकाई के गठन अवसर पर जसम की राष्ट्रीय ईकाई के सदस्य और प्रखर आलोचक प्रोफेसर सियाराम शर्मा ने कहा कि जब देश भयावह संकट से नहीं गुजर रहा था तब साहित्यिक और सांस्कृतिक संगठन जबरदस्त ढंग से सक्रिय थे, लेकिन

04 मई की राशिफल : जाने क्या हो सकता है आपके राशि मे

अंजलि पासवान  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली . कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय  मेष राशि शुभ रंग: भूरा भाग्य: 91% आज भौतिक सुख सुविधा पर पैसा खर्च होगा, वाहन प्रॉपर्टीज संबंधित भी कुछ परेशानी आ सकती है पैसा खर्च हो सकता है, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा संभव है, कोई धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, विदेश से संबंधी व्यवस्था वाले एवं विदेश कंपनी मैं नौकरी वाले जातक आज लाभान्वित होंगे. उपाय: काले तिल शनि मंदिर में चढ़ाएं. वृषभ राशि शुभ रंग: आसमानी रंग भाग्य: 40% दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, अविवाहित का विवाह संबंध पक्का हो सकता है, व्यापार अच्छा रहेगा, मुनाफा अच्छा होगा, सरकारी ठेके लेने वाले आज प्रयास करें, कॉन्ट्रेक्ट मिल सकता है, नौकरी का प्रयास कर रहे एवं नौकरी से संबंधित जातक लाभान्वित होंगे, नए कार्य की रूपरेखा बन सकती है. उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें. मिथुन राशि शुभ रंग: गुलाबी रंग भाग्य: 45% आज अचानक किसी कार्य में पैसा

अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उपलक्ष पर धड़ा पंचायत फिराहेडियान रजिस्टर्ड पर किया सामुहिक यज्ञोपवित संस्कार

  पंडित विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  हरिद्वार।   अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उपलक्ष पर धड़ा पंचायत फिराहेडियान रजिस्टर्ड के द्वारा पांडे वाला प्राचीन श्री रघुनाथ मंदिर  पर बच्चों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया गया इसमें की काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के बच्चों ने यज्ञोपवीत धारण किया काफी संख्या में तीर्थ पुरोहित समाज उपस्थित रहा सभी बच्चों को गुरु मंत्र दीक्षा दी गई जोकि आचार्य वासु देव दास जी मिश्रा भागवताचार्य ज्योतिषाचार्य के द्वारा के द्वारा दिया गया और पंडित यज्ञदत्त चक्रपाणि के सानिध्य में हुआऔर इसी उपलक्ष में वेद विद्यालय की शुरुआत भी की गई   घड़ा पंचायत की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्य होते रहते हैं जिसमें की करोना काल  में भी  असहाय परिवारों को भोजन की व्यवस्था की  और भी सामाजिक कार्य में बड़ा पंचायत फिराहेडियान धार्मिक आयोजन करते रहते हैं  आज परशुराम जन्मोत्सव पर यज्ञोपवीत संस्कार के बाद में शस्त्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया इस मौके पर समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनका स्वागत जरा पंचायत की ओर से किया गया बड़ा पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ

उपखंड अधिकारी ओबरा जवारीडाँड़ उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, चोपन:  बिजली व्यवस्था  दुरुस्त करने को लेकर पीसीएल ओबरा उपखंड अधिकारी ने सोमवार की शाम विद्युत सब स्टेशनो का औचक निरीक्षण किया। देर शाम विद्युत उपकेंद्रों पर उपखंड अधिकारी को देख कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही जवारीडाॅंड़ उपकेंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान  उन्होने ड्यूटी  व रोस्टिंग रजिस्टर चेक किया उपखंड अधिकारी इं विमलेश सिंह ने बताया कि सब स्टेशन पर तैनात विद्युत कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर औचक निरीक्षण किया गया है रोस्टिंग की सूचना सभी उपभोक्ताओं को देने के लिए कर्मचारियों  को दिशा निर्देश भी दिया गया है उन्होंने बताया सब स्टेशन पर कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

ग्राम प्रधान द्धारा जल प्रबन्ध का हुआ उद्घाटन

  प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज आँफ इंडिया   पिण्डारी सेवकामोड, सोनभद्र। आज दिनांक 2/5/2022 को ग्राम पंचायत पिण्डारी के ग्राम प्रधान श्री रामसजीवन जी ने सेवकामोड तिराहे पर जल प्रबन्ध का सुगम व्यवस्था किया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत पिण्डारी के ग्राम प्रधान श्री रामसजीवन जी व ग्राम पंचायत झीलो के ग्राम प्रधान श्री सतेन्द्र सिंह व संतोष शर्मा, आनन्द जायसवाल, भगवान, राजू जायसवाल, पूर्व प्रधान संकर दयाल, मनोज जायसवाल, तमाम ग्रामिणो के मौजुदगी मे उदघाटन किया गया।

रानी प्रतिभा सिंह ने सोलन के तीनों विधायकों सहित कार्यकर्ताओं को पिलाई एकता की घुटी

  कहा इस बार कांग्रेश  50  से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कार्य करेगी  विवेक अग्रवाल  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  ऊना । प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्षा  रानी प्रतिभा सिंह का सोलन जिला के तीनों काग्रेसी विधायकों , पूर्व विधायकों ने एकजुटता के साथ कार्यकर्ताओं  संग हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू  में जोरदार ढंग से  स्वागत किया ।इस दौरान रानी प्रतिभा ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बोलते कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना रहेगा ।उन्होंने कांग्रेश आलाकमान द्वारा दी गई नमी जिम्मेदारी के लिए आभार भी प्रकट किया ।उन्होंने जिला सोलन के तीनो विधायकों सहित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुटता की घुटी भी पिलाई। उन्होंने दोहराया कि जिस प्रकार अभी हाल ही में हुए 4 उपचुनावों में एकजुटता से कार्य करते हुए भाजपा को चारों खाने चित किया इसी प्रकार काम करते हुए इस बार कांग्रेस को सत्ता में वापसी लाने का हमें प्रयास करना होगा । उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार  कई पार्टियों के लोग   कांग्रेस कार्यकर्ताओं को   प्रलोभन देकर  विधायक बनने के हसीन सपने दिखा रही हैं । उन

वैक्सीन लगवाने के लिए कोई बाध्य नहीं - सुप्रीम कोर्ट

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली. मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के प्रति सुप्रीम कोर्ट हमेशा से सजगता से और मुखरता से अपने न्यायिक फैसला करता हैं और शायद न्यायपालिका के प्रति आस्था की आम जन की यही एकमात्र कड़ी हैं।  आजकल बड़े बड़े मालो में और होटलो में बिना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट के एंट्री मान्य नहीं हैं और गजब की बात यह हैं कि  यह साफ़ साफ़ पोस्टरों में वो लिखकर और बाउंसर और सुरक्षा गार्डो के तहत धमकाकर आम आदमी को यह जताते हैं कि  बिना वैक्सीन आप सबसे बड़े गुनहगार हैं।  जबकि वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बार बारे झटका खाते लोग भी मिल जायेगे और बिना वैक्सीन के स्वस्थ और मस्त दिख रहे लोग भी।  मतलब सरकार और स्वास्थ्य महकमा सिवाय टीके की मार्केटिंग करने के अलावा आज तक इसमें शायद फेल हैं कि  टीके के साइड इफ़ेक्ट , क्लिनिकल ट्रायल और बिना वैक्सीन के लोगो का कोरोना फैलाव में योगदान की पूरी जानकारी या आकड़े क्या हैं और यही कोर्ट ने माँगा हैं।  आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत किसी भी व्यक्ति को टीका लगाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर