सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वैक्सीन लगवाने के लिए कोई बाध्य नहीं - सुप्रीम कोर्ट




लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 
दिल्ली. मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के प्रति सुप्रीम कोर्ट हमेशा से सजगता से और मुखरता से अपने न्यायिक फैसला करता हैं और शायद न्यायपालिका के प्रति आस्था की आम जन की यही एकमात्र कड़ी हैं।  आजकल बड़े बड़े मालो में और होटलो में बिना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट के एंट्री मान्य नहीं हैं और गजब की बात यह हैं कि  यह साफ़ साफ़ पोस्टरों में वो लिखकर और बाउंसर और सुरक्षा गार्डो के तहत धमकाकर आम आदमी को यह जताते हैं कि  बिना वैक्सीन आप सबसे बड़े गुनहगार हैं।  जबकि वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बार बारे झटका खाते लोग भी मिल जायेगे और बिना वैक्सीन के स्वस्थ और मस्त दिख रहे लोग भी।  मतलब सरकार और स्वास्थ्य महकमा सिवाय टीके की मार्केटिंग करने के अलावा आज तक इसमें शायद फेल हैं कि  टीके के साइड इफ़ेक्ट , क्लिनिकल ट्रायल और बिना वैक्सीन के लोगो का कोरोना फैलाव में योगदान की पूरी जानकारी या आकड़े क्या हैं और यही कोर्ट ने माँगा हैं। 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत किसी भी व्यक्ति को टीका लगाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव के नेतृत्व वाली पीठ ने वैक्सीन ट्रायल के आंकड़ों का खुलासा करने और देश के विभिन्न हिस्सों में अधिकारियों की ओर से जारी “वैक्सीन मैंडेट” पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “कोर्ट के सामने जो तथ्‍य पेश किए गए हैं, उनके आधार अदालत टीकाकरण के लाभों पर विशेषज्ञों के लगभग सर्वसम्मत विचारों को दर्शाती है.  यह अदालत संतुष्ट है कि भारत की वर्तमान टीकाकरण नीति को प्रासंगिक है और गैर जरूरी नहीं कही  जा सकती हैं। पर यह व्यक्तिगत स्वेच्छा हैं न कि  जबरदस्ती। 

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना का टीका लगवाने के बाद किस प्रकार के दुष्‍प्रभाव सामने आ रहे हैं, इसका डेटा भी सार्वजनिक करने को कहा है। साथ ही क्लीनिकल ट्रायल का डेटा भी सरकार को जारी करने का आदेश दिया गया है। आपको बता दे कि जनवरी में दाखिल हलफनामे में केंद्र अपना रुख साफ़ साफ कर चुका है आपको बता दे कि  केंद्र सरकार ने 17 जनवरी 2022 को कोरोना वैक्सीनेशन पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। केंद्र ने अपने हलफनामा में कहा था कि देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं है और न ही किसी पर वैक्सीन लगवाने का कोई दबाव है।सुप्रीम कोर्ट ने निजी संस्‍थाओं के साथ ही सभी अथॉरिटीज को निर्देश दिया है कि वैक्‍सीन नहीं लगाए जाने पर रखे गए प्रतिबंधों की समीक्षा करनी चाहिए। कोर्ट ने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि उसका यह निर्देश केवल कोरोना से जुड़ी स्थिति के लिए है। कोर्ट ने और गहराई से अपने निर्देश को स्‍पष्‍ट कर कहा कि कोविड 19 बर्ताव से जुड़ी गाइडलाइन, जो अथॉरिटीज ने जारी की हैं, उनसे इसका कोई लेना-देना नहीं है।

इतना यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने ऐसा कोई डेटा कोर्ट के सामने पेश नहीं किया है, जिससे यह पता चलता हो कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है, उनमें संक्रमण का खतरा ज्‍यादा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वैक्सीन की अनिवार्यता तब तक आनुपातिक तौर पर नहीं मानी जा सकती है जब तक कि इन्फेक्शन रेट बेहद कम होने का दावा करने वाला डेटा उपलब्‍ध न हो।
यह पूरा का पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाते हुए अनुच्छेद 21 का जिक्र किया। आपको पता ही होगा कि संविधान के अनुच्छेद 21 में कहा गया है कि “कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जाएगा।” मतलब अनुच्छेद 21 इन दोनों अधिकारों की सुरक्षा प्रदान करता है। अनुच्‍छेद 21 को भारत सरकार के अधिनियम 1935 में अनुच्‍छेद 21 का प्रावधान किया गया है। यह सुनिश्वित करता है कि कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जाएगा। अनुच्छेद 21 भारतीय संविधान के भाग III के अंतर्गत आता है और भारत के सभी नागरिकों को दिए जाने वाले मौलिक अधिकारों में से है।

यह अलग बात हैं कि कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी जैसे नियमो का पालन सबको करना चाहिए और इससे बचाव व इसके फैलाव से रोकथाम वास्ते जरूरी सभी नियम कायदे भी मानना सबकी सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रामपुर पुलिस ने धरा नकली सीबीआई ऑफिसर, पंचायतों में खंगालता था रिकॉर्ड

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया रामपुर बुशहर में एक बड़ा ही रोचक मामला देखना को मिला है। यहाँ एक काशपाट निवासी व्यक्ति नकली सीबीआई ऑफिसर बन पंचायतों में जाकर रिकॉर्ड खंगाल खूब धौंस जमाता। बीती रात मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उक्त तथाकथित नकली सीबीआई अफसर को गिरफ्तार कर दिया, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह नकली सीबीआई अधिकारी काफी लंबे समय से रामपुर और निरमंड क्षेत्र में सक्रिय था। उक्त व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय चरणदास गांव काशपाट तहसील रामपुर के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज निरमंड क्षेत्र के अरसू पंचायत के उपप्रधान उमेश कुमार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर चरणदास पंचायत कार्यालय आया और उनसे पंचायत रिकॉर्ड मांगा। इसके पश्चात बीते रोज चरणदास ने पंचायत उपप्रधान उमेश कुमार को रामपुर स्थित सर्किट हाउस अपने पंचायत रिकार्ड के साथ बुलाया था। जिसपर उमेश को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की। बताते चले कि चरणदास अपने गले मे सीबीआई का आईकार्ड लटकाकर रामपुर व निरमंड क्षेत्र की पं

चार दिन से लापता महिला का अभी तक नही मिला कोई सुराग

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  रामपुर के साथ लगते क्षेत्र तुनन में एक महिला के गायब होने का समाचार है। ब्रौ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला 17 फ़रवरी को अपने घर से स्कूल में ड्यूटी देने निकली थी लेकिन न तो महिला स्कूल पहुंची और न ही वापस घर लौटी है।महिला की सूचना स्कूल स्टाफ ने महिला के परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन कहीं न मिली। दो दिनों तक गांववालों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ करने के बाद थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाना ब्रौ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक 56 वर्षीय सेवती देवी पोशना गांव की रहने वाली है जो तुनन स्कूल में जलवाहक के पद पर तैनात है। 17 फरवरी को वह घर से स्कूल में डयूटी के लिए निकली है लेकिन इस दौरान न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी है। ऐसे में परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है और उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे