सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

योगी रामराज्य सरकार में नदारद है सहायक अध्यापक अपना राज्य बना लिए है अध्यापक

  प्रदीप कुमार जायसवाल, लोकल न्यूज आँफ इंडिया, सोनभद्र बीजपुर पिण्डारी (बुण्डा़ ):  शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर लगातार लापता है अध्यापक बच्चों का भविष्य अन्धकार में डाल रहे हैं अध्यापक  न्याय पंचायत जरहाँ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला बुण्डा़ मे सहायक अध्यापक लापता है बच्चे गेम खेल रहे हैं कुछ बच्चे गोटी व लूडू खेल कर टाईम पास कर रहे हैं बता चले कि प्राथमिक विघालय (बुण्डा़ )में 30/8/2022 को सहायक अध्यापक लापता थे तो कल खबर चला और इसका असर नहीं पड़ा क्या बेसिक शिक्षा अधिकारी नीद का गोली खा कर सो रहे है सायद उनको यह पता नहीं है कि 3 दिन से विघालय बंन्द पडा हुआ है बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे है न ही बच्चे पढाई कर पा रहे हैं और न ही मीनू के हिसाब से खाना नही मिल रहा है यह है सायद अब शिक्षा मंत्री को पत्र देकर अवगत कराना पडेगा आनलाईन कब तक चलेगा अध्यापको का राज ए तो जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी जबाब देगे

ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग व्यक्ति ने कोर्ट में दी अर्जी,लगाई सुरक्षा की गुहार

  शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगते हुए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने होने वाले बच्चे की जान को हिफाजत की गुहार लगाई। साथ ही अपने साथ हो रही ज्यादितियो को लेकर सुसरालियो पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की। थाना पथरी अन्तर्गत गांव भगतनपुर, आबिदपर उर्फ इब्राहिमपुर निवासी शाहनजर पुत्र नवाब ने प्रार्थना पत्र देते हुए कोर्ट को बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 में जैदी पुत्री जमील के साथ हुआ। शादी बिना किसी दहेज के हुई। बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी पत्नी अपने मायके वालों के प्रभाव मेे आकर उसके विरूद्ध चली आ रही है। आरोप है कि मायके वालों के बहकाने में आकर आये दिन झूठे तथ्यों के आधार पर प्रार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करती रहती है। जिसमे उसके परिवार वालों ने प्रार्थी को कानूनी कार्यवाही का भय दिखाकर उससे नगद राशि, भूखंड व एक मकान भी अपने नाम करा लिए। इन सबके बावजूद भी उसकी पत्नी व उसके परिवार वाले प्रार्थी को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहते है। कई बार प्रार्थी के मनाने के बावजूद अब उ

अश्लील हरकते व राह चलते लोगो से इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया

    शिवम गोयल,  लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार:  राह चलते लोगो से अश्लील हरकते व इशारे करती चार महिलाओ को शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर से हिरासत मेे लिया। सभी आरोपी महिलाओ का पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया हरिद्वार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ महिलाएं हरिद्वार रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर आते जाते लोगो से अश्लील हरकतें कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त महिलाओ को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आईं। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं, इससे पहले भी कई बार इस तरह की महिलाओ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिलाओ मेे एक मूल रूप से कोलकत्ता व पंजाब की है जबकि दो स्थानीय है। चारों महिलाओ का पुलिस ने धारा 294 के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।

सेब आढ़तियों को 2 करोड़ का चूना लगाकर फरार हुए व्यापारी

गब्बर सिंह वैदिक  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी,  हिमाचल । इन दिनों सेब सीजन का कार्य चरम पर है। ऐसे में सेब बागवानों के साथ ठगी होने में मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला आनी की खेगसू मंडी में सामने आया है जहां बिना पैसा दिए दो करोड़ रुपये का सेब खरीदकर तेलंगाना का एक व्यापारी फरार हो गया है। आरोपी व्यापारी आनी की खेगसू मंडी में डेढ़ महीने से रुका हुआ था। पैसे बाद में देने की बात कर हर रोज आढ़तियों से खरीदारी के बाद यह सेब को बाहर भिजवाता रहा। रविवार रात को आरोपी किसी आढ़ती के साथ कमरे में रुका हुआ था। मौका देखकर यह कमरे की खिड़की से भाग निकला।  अब आढ़तियों के साथ बागवानों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। शिकायतकर्ता आढ़ती कुमार सिंह, सुरेश कुमार और राजेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह आरोपी व्यापारी नहीं दिखा तो आढ़तियों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस चौकी लूहरी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक आरोपी का नाम ईशाक इब्राहिम अतनूकर है। यह तेलंगाना के महबूबनगर का रहने वाला है। खेगसू सेब मंडी एसोसिएशन के अध

सावधान हिमाचल! आज 196 सरकारी बस मुख्यमंत्री जी की चाकरी पर हैं, खास दौरा हैं आज आनी और रामपुर विधानसभा का

वेद जोशी   लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  आनी,हिमाचल ।मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर साहेब आज आनी विधानसभा ब रामपुर विधानसभा के दौरे पर हैं और  उनके दौरे में विधानसभा में घरों में बैठी जनता को 196 सरकारी बसों में भरकर लाने की तैयारी में जुटे हैं स्थानीय नेता। इस दौरे से आनी विधानसभा और रामपुर विधानसभा के लोगों को कितना फायदा होगा और कितना नुकसान इसका आंकड़ा तो शायद बाद में पता चलेगा लेकिन फिलहाल सूचना के मुताबिक पता चला है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साहब की सभा में लोगों को लाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 196 से भिन्न-भिन्न जगह से लगाई है। रामपुर यूनिटों के पास पर्याप्त बसे ना होने के कारण अन्य डिपो से जैसे करसोग, सोलन, तारा देवी ,रोहड़ू, रिकांग पिओ व ग्रामीण क्षेत्र शिमला से मंगवाई गई है । मुख्यमंत्री का प्रोग्राम पहले रामपुर बुशहर में होगा इसके लिए रामपुर ब्लाक में 73 स्पेशल बसें लोगों को सीएम साहब के पंडाल तक लाएगी। दोपहर बाद साहब का प्रोग्राम मेला ग्राउंड आनी में है ।  (रैली को जाती जनता) आनी ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों से जनता को मेला ग्राउंड आनी में लाने के लिए निगम ने 123 बसों

जिला शिमला रामपुर बुशहर में सत्यनारायण मंदिर में संच सराहन एकल अभियान वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का मुख्य अतिथि राम कृष्ण ने किया समापन

  महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  जिला शिमला रामपुर बुशहर।  रामपुर सत्यनारायण मंदिर में चल रहे संच सराहन के एकल अभियान के वार्षिक आचार्य अभ्य्यास वर्ग का समापन सोमवार मुख्य अतिथि राम कृष्ण प्रदेश सचिव अनुसीचित जाती मोर्चा द्वारा हुआ। पिछले 8 दिनों से सत्यनारायण मंदिर में एकल अभ्य्यास वर्ग चल रहा था। इस वर्ग में संच सराहन की लगभग 50 आचार्य बहनों ने हिस्सा लिया। रामकृष्ण ने बहनों का मार्गदर्शन करते हुए संगठन में उनके दायित्व और समाज मे एकल की सशक्त भूमिका के बारे में बताया। साथ ही मुख्य अतिथि ने भविष्य में एकल के सहयोग की बात कही।   इस अवसर पर उमा दत्त शर्मा उपाध्यक्ष सत्यनारायण मंदिर समिति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एकल की ओर से महेंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा, रविंदर शर्मा, राजेश मेहता, अमोलक चंद, विनोद नेगी, मान सिंह, कुमारी सुनीता, कुमारी कमलेश आदि उपस्थित रहे।

पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल पर 158 लोगों को नियमों को ताक पर रख नियुक्ति देने के लगे गंभीर आरोप

   त्रिलोक रावत, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, उत्तराखण्ड:  विधानसभा में अपनों अपनों के लिए नौकरी का जुगाड़  जो  कुंजवाल  नें किया वही प्रेमचंद   अग्रवाल कर गए....   स्पीकर रहते गोविंद सिंह कुंजवाल पर 158 लोगों को नियुक्ति देने के लिए  नियमों को ताक पर रख  गंभीर आरोप लगे... थे ओर तो ओर गोविंद सिंह कुंजवाल की पुत्रवधू स्वाति का नाम भी इन 158 नियुक्तियों की सूची में शुमार था... उस दौरान  कुंजवाल पर आरोप लगे कि  उन्होंने  पहले 131 लोगों को उपनल के माध्यम से विधानसभा सचिवालय में तैनाती दिलवाई, फिर चुनाव आचार संहिता से पहले 16 दिसंबर को इन सभी 131 कर्मियों का उपनल से सामूहिक इस्तीफा कराया और जल्द ही सभी को विधानसभा में तदर्थ नियुक्ति दे दी।  उपनल से सामूहिक इस्तीफे हुए 131 कर्मियों के और तदर्थ नियुक्तियां करा दी गई 158 लोगों की। ओर उस दौरान ये 27 खिलाड़ी उनके थे जिनको कुंजवाल के जंगलराज की हवा  लग चुकी  थी. तब तत्कालीन स्पीकर कुजवाल  ने बाते बाहर  ना आये  इस  फेर मे अन्य 27 लोगो के  सगे-संबंधी भी  नौकरियां पा  गए  कुजवाल  के समय भी  तत्कालीन वित्त सचिव अमित नेगी ने इन 158 तदर्थ नियुक्ति वाले कर्मिय