सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सनातन धर्म का सूर्य अस्त

  पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ब्रह्मलीन 99 वर्ष की आयु में हुए ब्रह्मलीन सनातन धर्म, देश और समाज के लिए किया अतुल्य योगदान हृदयगति के रुक जाने से अपराह्न 3.21 पर हुए ब्रह्मलीन करोडों भक्तों की जुडी हुई है आस्था पंडित विनय शर्मा,  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, हरिद्वार:  स्वतन्त्रता सेनानी, रामसेतु रक्षक, गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करवाने वाले तथा रामजन्मभूमि के लिए लम्बा संघर्ष करने वाले, गौरक्षा आन्दोलन के प्रथम सत्याग्रही, रामराज्य परिषद् के प्रथम अध्यक्ष, पाखण्डवाद के प्रबल विरोधी रहे थे। उक्त सूचना पूज्यपाद ब्रह्मीभूत शंकराचार्य जी के तीनों प्रमुख शिष्यों स्वामी सदानन्द सरस्वती, स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती एवं ब्रह्मचारी सुबुद्धानन्द जी द्वारा दी गयी है।

जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत पंचायत धार गौरा में महिला मंडल द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया

  महेंद्र सिंह पटेल, लोकल न्यूज ऑफ इंडिया, शिमला:  जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत के  ग्राम पंचायत धार गौरा के  गौरा 1 गाँव मे आज ग्रामबासियों ने  सफाई अभियान चलाया गया l एस अभियान मैं  गांव की महिलाओ ने मिलकर रास्ते,  नलिया और बावड़ी की सफाई की l एस मौके पर  विशेष तौर से प्रधान ग्राम पंचायत अजय राणा भी मौजूद रहे  l इस मौके पर  अजय राणा ने महिलाओं को सफाई के प्रति जागरूक करवावाते हुऐ ऐसे  अभियान पंचायत के सभी गांव मे चलाने को भी जागरूक किया l फैसला लिया गया की ऐसे  अभियान हर महीने औऱ हर गाँव की महिलाओं के द्वारा  अपने अपने गांव मे सफाई अभियान चलाए जाएंगे जिस से गाँव  का बतावरण शुद्ध रहे l प्रधान अजय राणा  ने कहा की महिला मंडल की महिलाओं मे सें जो भी महिलामंडल  अपने वार्ड मे सब से अच्छा कार्य करेगी उनको आने वाले समय मे पंचायत के द्वारा सम्मानित किया जाएगा l एस मौके पर  महिला मंडल गौरा की सभी महिलाएं उपस्थित रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मंडल की प्रधान पंचायत प्रधान अजय राणा जी ने सभी महिलाओं ग्रामीणों का धन्यवाद किया!

दक्षिणांचल के विकास में प्रेम भाई की सोच और कर्म अनुकरणीय

प्रिया बिष्ट, लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया, म्योरपुर: बनवासी सेवा आश्रम  में शनिवार को  प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री ,भारत रत्न गोविंद बल्लभ पन्त,कर्म योगी  स्वर्गीय प्रेम भाई,और खादी तथा ग्रामोधोग के प्रेरणता धीरेंद्र मजूमदार  के  जन्म दिन पर प्रेरणा स्थल पर  सर्व धर्म प्रार्थना के साथ उनके समाधि पर  पुष्पअर्पित कर उन्हे  श्रद्धांजलि दी।इसके बाद आश्रम के अध्यक्ष साहित्यकार अजय शेखर  के अध्यक्षता में गोष्टी का आयोजन कर तीनो महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला गया। श्री शेखर ने कार्यकर्ताओं,छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करना है तो खुद को पहचानो और विकास का पैमाना उन जहर उगलती चिमनियो से मत करो जिसमे रोजगार कम और प्रकृति का दोहन,स्वास्थ्य, की खराबी  ज्यादा ही नही जानलेवा है।उन्होंने ग्रामोधोग को बढ़ावा देने भाई चारा बढ़ाने की बात कही।प्रदीप सिंह ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि इस क्षेत्र में और देश की आजादी में उनका योगदान क्या रहा। शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्या इंदुबाला और प्रदीप सिंह जूनियर ने प्रेम भाई के साठ के दशक से

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्त नगर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ विधिवत आगाज।

  गब्बर सिंह वैदिक लोकल न्यूज ऑफ इंडिया शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्त नगर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत आगाज हुआ। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 20 ब्लॉक के लगभग 1000 छात्र भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल आर एल प्रधान उपस्थित रहे प्रबंधक सचिव एवं प्रधानाचार्य भीम सिंह वर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता का शुभारंभ वंदे मातरम ,सरस्वती वंदना से किया गया तत्पश्चात मार्च पास्ट हुआ मार्च पास्ट में प्रथम स्थान संसार ब्लॉक और द्वितीय स्थान मशोबरा ब्लॉक ने हासिल किया इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र का ब्यौरा व खेलकूद प्रतियोगिता की रूपरेखा एडीपीओ सुभाष नेगी ने पड़ी विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य पुष्पा गुप्ता खेलकूद प्रतियोगिता पर्यवेक्षक सुरेश कुमार कुलदीप ठाकुर प्रबंधक दुग्ध उत्पादक केंद्र धर्मपाल शर्मा जी व जिला मंच संचालक नंदलाल शर्मा उपस्थित रहे ।      कार्यक्रम में धर्मेंद्र नेगी, मनीषा सैनी ,चंद्रकला, गोपी, संजय नेगी ,बृजलाल ठाकुर ,

16 श्राद्ध क्या है?

पं विनय शर्मा  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया   हरिद्वार। श्राद्ध की 16 तिथियां होती हैं, पूर्णिमा, प्रतिपदा, द्वि‍तीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी और अमावस्या। उक्त किसी भी एक तिथि में व्यक्ति की मृत्यु होती है चाहे वह कृष्ण पक्ष की तिथि हो या शुक्ल पक्ष की।                                                     पितरों को क्या दान करते हैं? शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पितरों के पहनने योग्य वस्त्र जैसे धोती, कुर्ता और गमच्छा आदि का दान करना चाहिए. इस दौरान वस्त्रों का भी विशेष महत्व है. इस दौरान जूते, चप्पल, छाते का भी दान भी किया जा सकता है, और पितृपक्ष के दौरान इनका दान शुभ माना जाता        पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या करें? Pitru Paksha 2022 शास्त्रों में पितृ पक्ष के दौरान तर्पण श्राद्ध कर्म और पिंडदान का विधान है। पितरों को तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इस मौके पर पितृ अपने परिजनों को आशीर्वाद देते हैं। -अगर सपने में पितृ हंसते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब यह है कि पितृ आपसे प्रसन्न हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन में मोबाईल टार्च के सहारे किया गया डिलीवरी,लापरवाही क्षम्य नही

सरकार की छवि धूमिल करने वालो की सावित्री देवी ने डीएम, सीएमओ से की शिकायत त्रिरत्न शुक्लेश  सोनभद्र ।प्रदेश की योगी सरकार जहा एक तरफ स्वास्थ सुविधा को बेहतर करने में लगी है उप मुख्यमंत्री लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर कार्यवाही कर रहे है, वही दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन जो विकास खण्ड चोपन अंतर्गत लगभग 50 ज्यादा गांवों को कवर करता है लेकिन इसकी स्थिति बेपटरी बनी हुई है  अस्पताल में शौचालय की साफ सफाई की स्थिति नदारत है।दिनांक 08/09/2022 को रात लगभग 8:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चोपन में एक महिला की डिलीवरी होना जो दर्द से कराह रही थी अस्पताल में डिलीवरी वार्ड पूरे तरीके से अंधेरे में था उसके बाद अस्पताल मौजूद जिम्मेदार द्वारा किसी तरह मोबाईल के टार्च के भरोसे महिला की डिलीवरी कराया गया। अंधेरे में डिलीवरी कराना बहुत बड़ा रिस्की है।बात तो यह है की यह हाल एक दिन का नहीं प्रतिदिन का है घंटो से कमरे में लाईट भी नही थी सोलर भी महीनों से खराब पड़ा है जरनेटर भी बंद था।  संज्ञान में आने के बाद लगभग 1 घंटे बाद विभाग के लोगों के द्वारा जनरेटर चालू करवा दिया गया।बिजली के अभाव में

आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं का कार्यक्रम किया गया

महेंद्र सिंह पटेल लोकल न्यूज ऑफ इंडिया जिला शिमला के उपायुक्त शिमला एवं अन्य विभागों के अधिकारी के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया! चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन अधिकारी विभाग ने अपनी पूरी तैयारी के साथ मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाता की शत-सप्रतिशतक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों को सक्रियता के साथ लागू करने का कार्य करें। यह निर्देश आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक नाम सम्मिलित करने के लिए फाॅर्म-6 के तहत 12522, नामों को हटाने के लिए फाॅर्म-7 के तहत 3878 तथा संशोधन व शुद्धि के लिए फाॅर्म-8 के तहत 1578 फाॅर्म प्राप्त हुए है।   उन्होंने कहा कि 01 अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें। उ