सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की जैविक विविधता पर हो रहा है शोध कार्य


  • तीर्थन घाटी में स्कुली छात्रों के लिए स्पाइडर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन।
  • भारतीय वन एवं अनुसन्धान केन्द्र देहरादून की शोध्यार्थी इरिना दास सरकार ने "स्पाइडर्स ऑफ द वर्ल्ड" के बारे दी जानकारी।
  • विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर स्कुली छात्रों को बताया पेड़पौधों, वन्यजीवों और पर्यटन का महत्व।



परस राम भारती

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार  ।हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में स्थित विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क क्षेत्र में जैविक विविधता का अनमोल खजाना छिपा पड़ा है। इस पार्क क्षेत्र में प्रतिवर्ष सैंकड़ों देशी विदेशी पर्यटक, अनुसन्धानकर्ता, पर्वतारोही और ट्रैकर भर्मण करते हैं। आजकल तीर्थन घाटी में भारतीय वन एवं अनुसंधान केन्द्र देहरादून की शोध छात्रा इरिना दास सरकार अपने शोध कार्य के लिए तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के क्षेत्रों का भर्मण कर रही है जो आने वाले दो वर्षों तक यहां पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मकड़ियों पर अपना शोध कार्य करेगी। इरिना दास सरकार ने बतलाया कि इस शोध का मुख्य उदेश्य ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में विभिन्न प्रकार की मकड़ियों को खोजना तथा उनका अध्ययन करना रहेगा। इन्होंने बताया कि जी.एच.एन.पी. में यह पहला शोध कार्य होगा जिसमे सभी प्रकार की मकड़ियों के बारे में सटीक एवं सम्पुर्ण जानकारी आने वाले समय में मिलेगी।



इसी विषय पर भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून द्वारा ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाई रोपा के अधिकारियों के सहयोग  से तीर्थन घाटी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुशैनी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजपाल ठाकुर, वीओ नरोत्तम श्लाट और इको-पर्यटन फेसिलिटेटर गोविन्द ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इन्होंने स्कुली छात्र छात्राओं को जीएचएनपीसीए की जैव विविधता, पारिस्थितिकी तंत्र और उत्कृष्ट सार्वभौमिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी है। इन्होने छात्रों को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क क्षेत्र में पाए जाने वाले पेड़ पौधों, वनस्पतियों, जीव जन्तुओं, पक्षियों तथा इनके संरक्षण एवं सम्बर्धन के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। 


जी.एच.एन.पी. शाईरोपा में इको पर्यटन विंग से जुड़े गोविन्द ठाकुर सोनु ने बतलाया कि आज विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर राजकिय प्राथमिक विद्यालय गहिधार के छात्रों को दुनिया भर में विलुप्त हो रही वन्यजीवों, पक्षियों और वनस्पतियों की प्रजातियों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। इन्होंने स्कुली छात्रों को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में होने वाली इको पर्यटन गतिविधियों से भी अवगत करवाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले वी.पी. उनियाल, वैज्ञानिक  भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भी पाँच वर्षों तक ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में शोध कार्य कर चुके है। उन्होंने अपने शोध कार्य में प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में मकड़ियों के महत्व और संतुलन बनाए रखने में उनकी कार्यात्मक भूमिका और कृषि पर अनुसंधान पर विस्तृत जानकारी दी है। इस क्षेत्र में रहने वाली सामान्य मकड़ियों के साथ छात्रों को परिचित करने और उनकी पहचान करने के लिए चल रहे शोध का एक सामान्य परिचय प्रस्तुत किया गया। छात्रों को लिखित में जानकारी प्रदान करने के लिए एक पत्रिका भी दी गई जिसमें भारतीय प्रजातियों की हर प्रकार की मकड़ियों के फोटो व अन्य जानकारियां प्रकाशित है।


शोध्यार्थी इरिना दास सरकार ने बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए प्लैटनिक की पुस्तक "स्पाइडर ऑफ द वर्ल्ड" से भी छात्रों को परिचित कराया गया है। इनका कहना है कि मकड़ियां हमारे मित्र कीटों की श्रेणी में आती है जो मनुष्य को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है। कृषि क्षेत्र में ये प्राकृतिक किट नाशक का कार्य करके किसानों के लिए उपयोगी साबित होती है। इन्होंने बतलाया कि मकड़ी के जहर को कई प्रकार की औषधियों में भी उपयोग किया जाता है। इन्होंने बतलाया कि गत 25 फरवरी को इस विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैनी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था और भविष्य तीर्थन घाटी के अन्य स्कुलों में भी अपने शोध कार्य से सम्वन्धित जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।


प्रधानाचार्य राजपाल ठाकुर ने इस कार्यशाला का आयोजन करने के लिए धन्यावाद किया और कहा कि इससे छात्रों को जैविक विविधता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई है और इस दौरान बच्चों में काफी अच्छा उत्साह देखने को मिला है।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
बहुत अच्छा ! मकड़ियों के बारे में जानकारी और उनसे जुड़ी भ्रांत धारणाओं के निराकरण का पाथेय बने यह शोध कार्य।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे