सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने रामलीला कलाकारों, निर्देशकों और बाल कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित


शिवम गोयल 

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया 



हरिद्वार। बी०एच०ई०एल०, शिवालिक नगर क्षेत्र की सभी प्रमुख रामलीलाओं के कलाकारों, निर्देशकों व बाल कलाकारों को बीती रात एक भव्य समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बी० एच० ई० एल सेक्टर 1, सेक्टर 3 ,सेक्टर 4 व सेक्टर 5 की रामलीला समितियों के सभी कलाकारों, समिति पदाधिकारियों व निर्देशकों के साथ ही शिवालिक नगर के विभिन्न नवरात्र महोत्सवों के प्रतिभागी बच्चों आदि लगभग 250 से ज्यादा मंचीय कलाकारों को राजीव शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दीपावली व छठ मैया पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र में संपन्न सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर श्रद्धेय कैलाशानंद गिरी जी ने कहा किराम हमारे आराध्य हैं, ये राष्ट्र राम का है और राम हमारे हैं उन्होंने कहा कि रामलीला के कलाकारों का उत्साहवर्धन करना उन्हें सम्मानित करना यह एक उत्कृष्ट पहल नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा की गई है, निश्चित ही भविष्य में बहुत सारी संस्थाएं इनसे प्रेरित होकर ऐसे कार्यक्रम करेंगी।

कैलाशानंद जी ने कहा बाबा केदारनाथ ज्योतिर्लिंग क्षेत्र का आपदा के बाद जिर्णोद्धार, सौंदर्य करण व आदि शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक बहुत विशाल व पुनीत कार्य किया गया है राम मंदिर का निर्माण तथा काशी में भव्य मंदिर परिसर का निर्माण यह सब मोदी जी के साथ ही संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि धर्म व अध्यात्म के साधको की सरकार व ऐसा वातावरण बड़ी मुश्किल से प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष व संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि राम लीलाएं भी हमारे आराध्य भगवान राम की भक्ति का ही एक प्रकार है, और इस विधा को अपने अथक परिश्रम, लगन व भक्ति भाव से जीवित रखने वाले यह कलाकार व रामलीला समितियां इसके लिए बधाई व साधुवाद की पात्र हैं।

राजीव शर्मा ने कहा धर्म व हमारी संस्कृति व ईश्वरीय कार्य करने वाले सभी लोग हमारे लिए आदरणीय हैं तथा इनके लिए जो भी संभव होगा वो हम करेंगे। राजीव शर्मा ने कहा युगपुरुष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जहां लोकतंत्र के मंदिर में प्रवेश से पूर्व शीश नवाकर इस देश में पुनः सच्चे व जनोपकारी मानवीय आस्थाओं के अनुरूप कार्य किया, देश को विकास के मार्ग पर लेकर गये। आदि दुनिया को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराकर भारत का मान बढ़ाया वही राम मंदिर निर्माण सभी ज्योतिर्लिंगों का पूजन कर हर भारतीयों के सपनों को पूरा किया है। राजीव शर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों को मंगल पर्वों, दीपावली एवं आने वाले छठ पूजन पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान , रानीपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी आशुतोष शर्मा व अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किये।

सुधीर धस्माना, विजय कुमार चावला, मुकुल कौशिक ,सृष्टि बुडोला, अंजलि, निर्मल कांत, अवधेश सिंह, प्रदीप सैनी, सुशील त्रिपाठी, अमरीश प्रजापति, महेश सैनी, एसपी सेमवाल, इक्षा शुक्ला, राधेश्याम सिंह, गौरव ओझा, राम कुमार, अनुज, महेंद्र पटेल ,विकास, अनिल मांझी, काशीनाथ, एसबी शुक्ला, के पी सिंह, चंद्रशेखर ,रंजन अनुराग ,राजीव शर्मा ,स्वतंत्र कुमार खरे, अंकुर कुमार ,पवन कुमार, रिंकू कुमार, विकास राजपूत, रोहित सिंह उमाशंकर, शोर्य कांत झां, डॉ हिमांशु द्विवेदी, अतुल चौहान, दीपक कुमार, वीरेंद्र नेगी, अंजलि, गायत्री, दिव्या सैनी,विद्याभूषण, नरेंद्र शर्मा, प्रवीण कपिल, कैलाश भंडारी, अंकित कृष्णा, दिव्यांश ,आदित्य, अश्वनी कुमार सिंह, मोहित कुमार ,माधव, कनक शुक्ला,मुदीत त्रिपाठी, शांतनु प्रजापति, राजेंद्र ,विकास आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रविकांत गुप्ता,सभासद पंकज चौहान , हरिओम चौहान , अजय मलिक, बबीता चौधरी, रीना तोमर ,सुमन देवी, मोनिका देवी, अंकुर यादव, राधेश्याम कुशवाहा,  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, भाजयुमो अध्यक्ष गौरव रौतेला ,महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, मंत्री पुरुषोत्तम भारती, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बोरी, वृंदावन बिहारी, शशि भूषण पांडे,अवधेश राय, साहिब वालिया , अमित भट्ट, गौरव रस्तोगी, विशाल सिंह, सौरभ सक्सेना ,सोनू सैनी, कुशाल सिंह , अंकित चौहान , अनन्या शर्मा , रोहित चौहान , गौतम , सुरेश मोहन , शशि भूषण पांडे , सचिन राणा, सुभाष चौधरी, पवन शर्मा, प्रहलाद, सुधांशु शेखर, अनुज गुर्जर, आरव सिंह , दीपक चौधरी, बिल्लू कुमार , नीरज नेगी, शुभम कुमार, सपना शर्मा, देविका शर्मा स्थानीय मंदिर समितियों के पदाधिकारी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे