सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गर्मियों के रोजो में ऐसे रखें अपनी डाइट का ख्याल, इम्‍युनिटी के साथ मानसिक स्वास्थ्य में मिलेगा फ़ायदा

 


प्रिया पटवाल

लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया



भोपाल: रमज़ान का पाक महीना शुरू हों चुका है इसका मुस्लिम समाज में खास महत्‍व है, जिसको लेकर हाउस वाइफ और समाज सेविका निदा अल्वी द्वारा बताया कि रमज़ान के पवित्र महीने में पूरे माह रोजे रखे जाते हैं और अल्‍लाह की इबादत की जाती है, रोज़ा रखने के लिए सुबह सूरज निकलने से पहले सहरी की जाती है और शाम को अजान के वक्क इफ़्तार कर रोज़ा खोला जाता है। हालांकि ईस समय गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है इसलिए रोज़ा रखने के दौरान सहरी और इफ्तार में अपनी डाइट में खान-पान के साथ ही इम्‍युनिटी और मानसिक स्वास्थ्य का पूरा ख्‍याल रखना बहुत जरूरी है, जिससे कि रोज़ा आसानी से रखा जा सके और शरीर में पानी की कमी भी न हो वरना डिहाइड्रेशन आदि अन्य समस्याएं सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। रोजे में भी आपके शरीर में एजर्नी बनी रहे इसके लिए अपनी डाइट जल पान में कुछ खास चीजें शामिल कर सकते हैं, वहीं किसी भी तरह से नींद या फिर आराम के साथ कोई कंजूसी नहीं करें।


इफ्तार और सहरी में इन चीज़ों का करें सेवन


आधी रात को रोज़ा रखते समय सहरी में अपनी डाइट में ऐसी कई तरह कि चीजों को शामिल करें जो आपको दिन भर तरोताजा बनाए रखने के साथ शरीर को हाइड्रेटेड रखें, खाने के साथ एक गिलास ठंडा दूध दही या छाछ को जरूर शामिल करें। इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी वही ज्यादा नमक मिर्ची वाली चीजों से बचें, वहीं गर्मियों के मौसमी फलों का भी सेवन किया जा सकता है जिससे कि आप दिनभर तरो ताज़ा मेहसूस करें। रमज़ान में रोज़ा खोलते समय इफ्तार में दही लस्सी जूस शर्बत को शामिल करें साथ ही मौसमी फलों से इफ्तारी करें वहीं ज्‍यादा तला-भुना खाने से बचें इससे पाचन बिगड़ सकता है, सा‍थ ही ऐसा आहार लें जो जल्‍दी पच जाए इसके अलावा इफ्तार या सहरी में ज्‍यादा नमक मिर्च वाली चीजें खाने से परहेज करें ज्‍यादा नमक और मिर्च प्यास बढ़ा सकती है। वहीं अपनी डाइट खान-पान में गर्मियों के फल जैसे तरबूज, नारियल पानी, खरबूजा, अनानास और आम को शामिल करें साथ ही भरपूर नींद लें ताकि आपको कमजोरी न लगें।


बेहतर नींद इम्‍युनिटी के लिए बहुत जरूरी


वहीं श्रीमती अल्वी ने कहा रोज़दार को हर हाल में 7 से 8 घंटे की नींद लेनी जरूरी है बेहतर नींद बेहतर इम्‍युनिटी के लिए बहुत जरूरी होती है एक अच्‍छी नींद आपके शरीर में सारे पोषक तत्‍वों को बरकरार रखती है, साथ ही अच्‍छी नींद की वजह से आपका मस्तिष्‍क भी बेहतर तरीके से काम करता है कम नींद या अधूरी नींद का सीधा असर आपके इम्‍युनिटी सिस्‍टम पर पड़ता है। वहीं एक्सपर्ट बताते हैं कि रमजान के महीने में रोजे के दौरान इंटरमिटेंट फास्टिंग से न केवल आपका फैट कम होता है बल्कि शरीर भी उन हानिकारक विषाक्त पदार्थों से मुक्त हो जाता है जो शरीर में फैट जमा करते हैं, दरअसल इस 1 महीने के लंबे समय के दौरान आपकी बॉडी नेचुरल रूप से डिटॉक्सीफाई हो जाती है जिससे आपको रमज़ान के बाद भी एक स्वस्थ जीवन शैली जारी रखने का मौका मिलता है।


बीमारियों को रोकने में मदद के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।


रमज़ान में उपवास रोजे के दौरान भोजन और पानी के बिना 15 से 16 घंटे के अधिक समय तक कुछ नहीं खाते जो एक तरह की इंटरमिटेंट फास्टिंग ही है, रोजे के दौरान दिन में खाना ना खाने से उच्च कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मोटापा जैसी पुरानी बीमारियों को रोकने में मदद मिल सकती है, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग का फायदा उठाने के लिए सहरी और इफ्तार के समय हेल्दी फूड और हल्के खाने को चुनें, इस दौरान ऐसे फूड्स का सेवन करना चाहिए जो लंबे समय तक पेट को भरा रखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिससे गरी

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों को किताबें पढ़ने नहीं आती   लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के दबा

प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी 24 यात्री घायल

  मिठाई लाल यादव लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश:  मध्य प्रदेश शहडोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस शनिवार सुबह पलट गई हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है बस डिंडोरी जिले के धनवा सागर से शहडोल आ रही थी अनूपपुर जिले के पथरूआ घाट में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस मैं सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे